GK Questionspdf – India Gk Hindi Answer – Bharat GK

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, Upsc Exam, Ias Exam, IPS Question with Answer भारत से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल (Questions) भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल । भारत से संबन्धित प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सभी सबाल उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।GK Questionspdf - India Gk Hindi Answer - Bharat GK

भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge In Hindi

Q.भारत का प्रथम निगमीकृत मुख्य बंदरगाह है ?

(A) न्हावाशेवा
(B) पारादीप
(C) एन्नौर
(D) दाहेज

आपका सही जवाब है
(C) एन्नौर

Q.भारत का सबसे गहरा तथा स्थलबद्ध सुरक्षित बंदरगाह कौन-सा है ?

(A) विशाखापतनम
(B) पारादीप
(C) मुम्बई
(D) कांडला

आपका सही जवाब है
(A) विशाखापतनम

Q.भारत में कितने जलमार्ग राष्ट्रीय जलमार्ग के रूप में अधिसूचित किये जा चुके हैं ?

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 6

आपका सही जवाब है
(C) 4

Q.विश्व की विशालतम सड़क प्रणालियों में भारत ला स्थान है ?

(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

आपका सही जवाब है
(B) द्वितीय

Q.भारत के किस नगर को ‘इलेक्ट्रॉनिक उद्योग की राजधानी’ कहा जाता है ?

(A) बंगलौर
(B) झारखण्ड
(C) कानपुर
(D) चेन्नई

आपका सही जवाब है
(A) बंगलौर

Q.भारत में कुल यात्री परिवहन में सड़क परिवहन का योगदान कितना है ?

(A) 20%
(B) 45%
(C) 75%
(D) 80%

आपका सही जवाब है
(D) 80%

Q.का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है ?

(A) NH-1
(B) NH-7
(C) NH-16
(D) NH-24

आपका सही जवाब है
(B) NH-7

Q.भारत में सबसे बड़ी तेलशोधनशाला कहाँ स्थित है ?

(A) बरौनी
(B) जामनगर
(C) कोयली
(D) मुंबई

आपका सही जवाब है
(B) जामनगर

Q.पवन ऊर्जा के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?

(A) दूसरा
(B) पाँचवाँ
(C) चौथा
(D) तीसरा

आपका सही जवाब है
(B) पाँचवाँ

General Knowledge हिन्दी सामान्य ज्ञान

Q.भारत में जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल है ?

(A) मेघालय राज्य में
(B) असम राज्य में
(C) पश्चिम बंगाल राज्य में
(D) बिहार राज्य में

आपका सही जवाब है
(C) पश्चिम बंगाल राज्य में

Q.बुक्सा बाघ परियोजना भारत के किस राज्य में स्थित है ?

(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) पश्चिम बंगाल
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) पश्चिम बंगाल

Q.भारत के उत्तरी मैदान में किस मिट्टी का विस्तार अधिकतम है ?

(A) काली मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) लैटेराइट मिट्टी

आपका सही जवाब है
(B) जलोढ़ मिट्टी

Q.वह प्रथम राष्ट्रीय पार्क कौन-सा है जिसे भारत में सर्वप्रथम स्थापित किया गया ?

(A) कॉर्बेट नेशनल पार्क
(B) बांदीपुर नेशनल पार्क
(C) पेरियार नेशनल पार्क
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) कॉर्बेट नेशनल पार्क

Q.भारतीय गेंडे कहाँ पाये जाते हैं ?

(A) कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(B) गिर वन अभयारण्य
(C) कन्हा राष्ट्रीय उद्यान
(D) काजीरंगा अभयारण्य

आपका सही जवाब है
(D) काजीरंगा अभयारण्य

Q.राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई-चौड़ाई का अनुपात कितना है ?

(A) 2:2
(B) 2:3
(C) 3:2
(D) 1:2

आपका सही जवाब है
(C) 3:2

Q.राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का सफेद पट्टी किस बात का संकेत है ?

(A) विकास और सत्य का
(B) साहस और विकास
(C) शांति और सत्य का
(D) अन्य

आपका सही जवाब है
(C) शांति और सत्य का

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का हरा रंग क्या दर्शाता है ?

(A) विकास और सत्य का
(B) विकास और उर्वरता को
(C) शांति और सत्य का
(D) अन्य

आपका सही जवाब है
(B) विकास और उर्वरता को

Q.राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के चक्र में कितनी तीलियां है ?

(A) 22
(B) 12
(C) 24
(D) 25

आपका सही जवाब है
(C) 24

Q.भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रारूप कब अपनाया था ?

(A) 22 जुलाई 1947 को
(B) 28 जुलाई 1947 को
(C) 17 जुलाई 1947 को
(D) 22 जुलाई 1948 को

आपका सही जवाब है
(A) 22 जुलाई 1947 को

Q.भारत का राष्‍ट्रीय पक्षी है ?

(A) तोता
(B) मोर
(C) हंस
(D) बुलबुल

आपका सही जवाब है
(B) मोर

Q.भारत का राष्‍ट्रीय पुष्‍प है ?

(A) कमल
(B) गुलाब
(C) चमेली
(D) गेंदा

आपका सही जवाब है
(A) कमल

Q.भारत का राष्‍ट्रीय पेड़ है ?

(A) नीम
(B) चन्दन
(C) बरगद
(D) अशोक

आपका सही जवाब है
(C) बरगद

Q.भारत का राष्‍ट्र–गान है ?

(A) वंदे मातरम्
(B) जन गण मन
(C) सारे जहाँ से अच्छा
(D) (A) और (B)

आपका सही जवाब है
(B) जन गण मन

Q.भारत का राष्‍ट्रीय नदी है ?

(A) कोशी
(B) यमुना
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) गंगा

आपका सही जवाब है
(D) गंगा

Q.भारत का राष्‍ट्रीय जलीय जीव है ?

(A) मछली
(B) कछुआ
(C) डॉलफिन
(D) मगरमच्छ

आपका सही जवाब है
(C) डॉलफिन

Q.भारत का राष्‍ट्रीय पशु है ?

(A) घोड़ा‎
(B) बाघ
(C) हाथी‎
(D) गाय‎

आपका सही जवाब है
(B) बाघ

यहाँ भी पढ़े बालिका शब्द रूप

Q.भारत का राष्‍ट्रीय गीत है ?

(A) वंदे मातरम्
(B) जन गण मन
(C) हम होंगे कामयाब
(D) (A) और (B)

आपका सही जवाब है
(A) वंदे मातरम्

Q.भारत का राष्‍ट्रीय फल है ?

(A) सेब
(B) आम
(C) अनानास
(D) नारियल

आपका सही जवाब है
(B) आम

Q.भारत का राष्‍ट्रीय खेल है ?

(A) शतरंज
(B) कबड्डी
(C) फुटबॉल
(D) हॉकी

आपका सही जवाब है
(D) हॉकी

Q.भारत में सबसे अधिक कहाँ सौर ऊर्जा उत्पादन होता है ?

(A) राजस्‍थान
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) तमिल नाडु

आपका सही जवाब है
(A) राजस्‍थान

Q.भारत में पवन ऊर्जा का सबसे उत्पादक राज्य कौन सा है ?

(A) पंजाब
(B) तमिल नाडु
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखण्ड

आपका सही जवाब है
(B) तमिल नाडु

Q.भारत में स्थापित कुल ऊर्जा क्षमता का कितना % पवन ऊर्जा से प्राप्त होता है ?

(A) 10 %
(B) 4.5 %
(C) 6 %
(D) 6.9 %

आपका सही जवाब है
(C) 6 %

Q.भारत में पवन ऊर्जा का विकास कब से प्रांरभ हुआ था ?

(A) 1998
(B) 1990
(C) 2000
(D) 1995

आपका सही जवाब है
(B) 1990

एलायंस एयर निम्नलिखित में से किसके पूर्ण स्वामित्व वाली कम्पनी है ?

(A) इण्डियन एयरलाइन्स
(B) सहारा एयरवेज
(C) जेट एयरवेज
(D) एयर इण्डिया

आपका सही जवाब है
(A) इण्डियन एयरलाइन्स

निजी क्षेत्र में देश का पहला अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ निर्माणाधीन है ?

(A) कोच्चि
(B) गुवाहाटी
(C) मोपा
(D) हैदराबाद

आपका सही जवाब है
(A) कोच्चि

भारत की अन्तर्राष्ट्रीय विमान सेवा है ?

(A) सहारा एयर
(B) इण्डियन एयरलाइन्स
(C) एयर इण्डिया
(D) एलायंस एयर

आपका सही जवाब है
(C) एयर इण्डिया

ग्रांड ट्रंक रोड किसने बनबायी ?

(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) शेरशाह

आपका सही जवाब है
(D) शेरशाह

स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना किससे सम्बन्धित है ?

(A) सड़क परिवहन
(B) वायु परिवहन
(C) जल परिवहन
(D) रेल परिवहन

आपका सही जवाब है
(A) सड़क परिवहन

पूर्व – पश्चिम एवं उत्तर दक्षिण एक्सप्रेस राजमार्ग एक-दूसरे को काटते हैं ?

(A) ग्वालियर
(B) सागर
(C) भोपाल
(D) झांसी

आपका सही जवाब है
(D) झांसी

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या – 7 कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?

(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7

आपका सही जवाब है
(C) 6

निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा के गैर परम्परागत स्त्रोत की श्रेणी में आता है ?

(A) कोयला
(B) बायो गैस
(C) प्राकृतिक गैस
(D) पेट्रोलियम

आपका सही जवाब है
(B) बायो गैस

निम्नलिखित में से कौन ऊर्जा का परम्परागत स्त्रोत नहीं है ?

(A) प्राकृतिक गैस
(B) खनिज तेल
(C) भूतापीय ऊर्जा
(D) कोयला

आपका सही जवाब है
(C) भूतापीय ऊर्जा

निम्नलिखित में से किस प्रकार की ऊर्जा से सबसे कम वायु प्रदूषण होता है ?

(A) जलीय ऊर्जा
(B) तापीय ऊर्जा
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) सौर ऊर्जा

आपका सही जवाब है
(D) सौर ऊर्जा

मूंगफली में दाने का औसत प्रतिशत होता है ?

(A) 50
(B) 65
(C) 70
(D) 85

आपका सही जवाब है
(C) 70

हिन्दी सामान्य ज्ञान यहाँ भी पढ़े

Leave a Comment