General knowledge |GK Question |GK Question and Answer Hindi

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, Upsc Exam, Ias Exam, IPS Question with Answer भारत से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल (Questions) भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल । भारत से संबन्धित प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सभी सबाल उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।General knowledge |GK Question |GK Question and Answer Hindi

भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge In Hindi

Q.भारत में दूध उत्पादन में अग्रणी राज्य है ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पंजाब
(D) हरियाणा

आपका सही जवाब है
(B) उत्तर प्रदेश

Q.भारत में ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम का प्रारम्भ कब हुआ था ?

(A) 1952 ई.
(B) 1973 ई.
(C) 1970 ई.
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) 1970 ई.

Q.भारत का सर्वाधिक पटसन उत्पादक राज्य है ?

(A) पसचिम बंगाल
(B) बिहार
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) पसचिम बंगाल

Q.भारत में सर्वाधिक कॉफी उत्पादक राज्य कौन-सा है ?

(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र

आपका सही जवाब है
(B) कर्नाटक

Q.भारत में ऊर्जा उत्पादन में सर्वाधिक भागीदारी है ?

(A) जल-विद्युत्
(B) ताप-विद्युत्
(C) सौर-ऊर्जा
(D) परमाणु-विद्युत्

आपका सही जवाब है
(B) ताप-विद्युत्

Q.भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा उत्पादन केन्द्र है ?

(A) नरौरा
(B) काकरापार
(C) तारापुर
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) तारापुर

Q.भारत में विद्युत् आपूर्ति सबसे पहले कहाँ शुरू हुई ?

(A) मुम्बई
(B) कोलकाता
(C) चेन्नई
(D) दार्जिलिंग

आपका सही जवाब है
(D) दार्जिलिंग

भारत के वाणिज्यिक ऊर्जा की कितना प्रतिशत पूर्ति कोयले से होती है ?

(A) 65 %
(B) 56 %
(C) 53 %
(D) 67 %

आपका सही जवाब है
(D) 67 %

Q.भारत में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक राज्य कौन-सा है ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) पंजाब
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तर प्रदेश

आपका सही जवाब है
(D) उत्तर प्रदेश

Q.भारत में सर्वाधिक लोहा पैदा करने वाला राज्य है ?

(A) उड़ीसा
(B) छत्तीसगढ़
(C) झारखण्ड
(D) चेन्नई

आपका सही जवाब है
(B) छत्तीसगढ़

Q.भारत का सर्वाधिक जस्ता उत्पादक राज्य है ?

(A) राजस्थान
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) सिक्किम
(D) महाराष्ट्र

आपका सही जवाब है
(A) राजस्थान

Q.निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में वाणिज्यिक ऊर्जा का प्रधान स्त्रोत है ?

(A) कोयला
(B) प्राकृतिक गैस
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) खनिज तेल

आपका सही जवाब है
(A) कोयला

Q.भारत में सर्वाधिक हीरा निम्न में से किस स्थान से निकाला जाता है ?

(A) गोलकुण्डा
(B) क्विलोन
(C) पन्ना
(D) जयपुर

आपका सही जवाब है
(C) पन्ना

Q.भारत में बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है ?

(A) भोपाल
(B) नागपुर
(C) उड़ीसा
(D) झारखण्ड

आपका सही जवाब है
(C) उड़ीसा

Q.भारत में सर्वाधिक कोयला भण्डार पाए जाते हैं ?

(A) झारखण्ड
(B) छत्तीसगढ़
(C) उड़ीसा
(D) पसचिम बंगाल

आपका सही जवाब है
(A) झारखण्ड

Q.भारत में खनिज तेल के भण्डार मुख्यतः किस प्रकार की चट्टानों में पाये जाते हैं ?

(A) अवसादी
(B) कायान्तरित
(C) आग्नेय
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) अवसादी

Q.भारत में खनिज तेल का उत्पादन सर्वप्रथम प्रारम्भ किया गया था ?

(A) डिग्बोई में
(B) नहरकटिया में
(C) अंकलेश्वर में
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) डिग्बोई में

Q.निम्नलिखित में से भारत का वह राज्य कौन-सा है जो गंधक के उत्पादन में आगे हैं ?

(A) असम
(B) महाराष्ट्र
(C) पंजाब
(D) तमिलनाडु

आपका सही जवाब है
(B) महाराष्ट्र

Q.भारत में अंकलेश्वर किसके उत्पादन के लिए जाना जाता है ?

(A) कोयला
(B) यूरेनियम
(C) पेट्रोलियम
(D) ये सभी

आपका सही जवाब है
(C) पेट्रोलियम

General Knowledge हिन्दी सामान्य ज्ञान

Q.भारत डाइनामाइट लिमिटेड केन्द्र कहाँ स्थित है ?

(A) हैदराबाद
(B) कोलकाता
(C) चेन्नई
(D) छत्तीसगढ़

आपका सही जवाब है
(A) हैदराबाद

Q.भारत की सबसे महत्वपूर्ण यूरेनियम खान कहाँ स्थित है ?

(A) वाशी
(B) जादूगोड़ा
(C) गोरिविदनूर
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) जादूगोड़ा

Q.भारत में नगरीय केन्द्रों की वर्गीकृत संख्या है ?

(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10

आपका सही जवाब है
(B) 6

Q.भारत में निम्नलिखित उद्योगों में से किस उद्योगों में सार्वजनिक क्षेत्र में सबसे अधिक पूँजी निवेश हुआ है ?

(A) उर्वरक उद्योग
(B) रंग-रोगन उद्योग
(C) लौह-इस्पात उद्योग
(D) दवा व रसायन उद्योग

आपका सही जवाब है
(C) लौह-इस्पात उद्योग

Q.भारत में किस उद्योग में सर्वाधिक लोग कार्यरत हैं ?

(A) जूट उद्योग में
(B) कपड़ा उद्योग में
(C) चीनी उद्योग में
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) कपड़ा उद्योग में

Q.भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड की स्थापना कब की गई थी ?

(A) 1961 ई.
(B) 1974 ई.
(C) 1988 ई.
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) 1974 ई.

Q.भारत में सीमेण्ट उत्पादन में अग्रणी राज्य है ?

(A) राजस्थान
(B) तमिलनाडु
(C) मध्य प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) राजस्थान

Q.भारत के किस नगर को ‘इलेक्ट्रॉनिक उद्योग की राजधानी’ कहा जाता है ?

(A) बंगलौर
(B) झारखण्ड
(C) कानपुर
(D) चेन्नई

आपका सही जवाब है
(A) बंगलौर

Q.भारत में कागज उद्योग का प्रथम सफल कारखाना सन् 1879 में निम्न में से किस स्थान पर लगाया गया ?

(A) सिरामपुर
(B) बालीगंज
(C) लखनऊ
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) लखनऊ

Q.भारत का प्रथम स्टील प्रोजेक्ट शहर स्थापित किया गया ?

(A) भिलाई
(B) जमशेदपुर
(C) बोकारो
(D) कोलकाता

आपका सही जवाब है
(B) जमशेदपुर

Q.भारत में कितने प्रकार के रेल मार्ग है ?

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

आपका सही जवाब है
(B) 3

Q.भारत में बड़े बन्दरगाहों की संख्या कितनी है ?

(A) 8
(B) 12
(C) 15
(D) 17

आपका सही जवाब है
(B) 12

Q.भारत में पहली बार जनगणना कब हुई थी ?

(A) 1861 ई.
(B) 1872 ई.
(C) 1886 ई.
(D) 1899 ई.

आपका सही जवाब है
(B) 1872 ई.

Q.जनसंख्या की दृष्टि से विश्व के बड़े देशों में भारत का कौन-सा स्थान है ?

(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

आपका सही जवाब है
(B) द्वितीय

Q.भारत का सर्वाधिक नगरीकरण वाला राज्य है ?

(A) महाराष्ट्र
(B) गोवा
(C) गुजरात
(D) पसचिम बंगाल

आपका सही जवाब है
(B) गोवा

Q.भारत में सबसे कब लिंगानुपात वाला राज्य है ?

(A) नीलगिरि
(B) हरियाणा
(C) मिजोरम
(D) राजस्थान

आपका सही जवाब है
(C) मिजोरम

Q.भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक का जनसंख्या घनत्व सबसे कम है ?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) मेघालय
(D) सिक्किम

आपका सही जवाब है
(B) अरुणाचल प्रदेश

Q.भारत की सर्वाधिक बड़ी जनजाति है ?

(A) गोंड
(B) भील
(C) संथाल
(D) थारू

आपका सही जवाब है
(A) गोंड

Q.भारत के किस राज्य में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है ?

(A) बिहार
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक

आपका सही जवाब है
(B) केरल

Q.भारत के राज्यों का निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सबसे पूर्वी और सबसे पश्चिमी राज्य को इंगित करते हैं ?

(A) अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान
(B) असम और गुजरात
(C) असम और राजस्थान
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान

Q.भारत की सर्वाधिक प्राचीन लिपि है ?

(A) सिन्धी
(B) खरोष्ठी
(C) ब्राह्मी
(D) प्राकृत

आपका सही जवाब है
(C) ब्राह्मी


Q.भारत में STD सेवा की शुरुआत किस वर्ष हुई ?

(A) 1950 में
(B) 1954 में
(C) 1960 में
(D) 1972 में

आपका सही जवाब है
(C) 1960 में

Q.भारत एशिया के किस भाग का हिस्सा है ?

(A) पूर्वोत्तर एशिया
(B) उत्तरी एशिया
(C) मध्य एशिया
(D) दक्षिण एशिया

आपका सही जवाब है
(D) दक्षिण एशिया

Q.भारत का सबसे गहरा तथा स्थलबद्ध सुरक्षित बंदरगाह कौन-सा है ?

(A) विशाखापतनम
(B) पारादीप
(C) मुम्बई
(D) कांडला

आपका सही जवाब है
(A) विशाखापतनम

और यंहा पढ़े कृ धातु रूप संस्कृत 

Q.भारत में कितने जलमार्ग राष्ट्रीय जलमार्ग के रूप में अधिसूचित किये जा चुके हैं ?

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 6

आपका सही जवाब है
(C) 4

Q.भारत का प्रथम निगमीकृत मुख्य बंदरगाह है ?

(A) न्हावाशेवा
(B) पारादीप
(C) एन्नौर
(D) दाहेज

आपका सही जवाब है
(C) एन्नौर

Q.विश्व की विशालतम सड़क प्रणालियों में भारत ला स्थान है ?

(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ

आपका सही जवाब है
(B) द्वितीय

Q.भारत में कुल यात्री परिवहन में सड़क परिवहन का योगदान कितना है ?

(A) 20%
(B) 45%
(C) 75%
(D) 80%

आपका सही जवाब है
(D) 80%

Q.भारत में सबसे बड़ी तेलशोधनशाला कहाँ स्थित है ?

(A) बरौनी
(B) जामनगर
(C) कोयली
(D) मुंबई

आपका सही जवाब है
(B) जामनगर

Q.भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है ?

(A) NH-1
(B) NH-7
(C) NH-16
(D) NH-24

आपका सही जवाब है
(B) NH-7

Q.भारत में जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल है ?

(A) मेघालय राज्य में
(B) असम राज्य में
(C) पश्चिम बंगाल राज्य में
(D) बिहार राज्य में

आपका सही जवाब है
(C) पश्चिम बंगाल राज्य में

Q.पवन ऊर्जा के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?

(A) दूसरा
(B) पाँचवाँ
(C) चौथा
(D) तीसरा

आपका सही जवाब है
(B) पाँचवाँ

Q.भारत के उत्तरी मैदान में किस मिट्टी का विस्तार अधिकतम है ?

(A) काली मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) लैटेराइट मिट्टी

आपका सही जवाब है
(B) जलोढ़ मिट्टी

Q.बुक्सा बाघ परियोजना भारत के किस राज्य में स्थित है ?

(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) पश्चिम बंगाल
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) पश्चिम बंगाल

Q.वह प्रथम राष्ट्रीय पार्क कौन-सा है जिसे भारत में सर्वप्रथम स्थापित किया गया ?

(A) कॉर्बेट नेशनल पार्क
(B) बांदीपुर नेशनल पार्क
(C) पेरियार नेशनल पार्क
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) कॉर्बेट नेशनल पार्क

Q.भारतीय गेंडे कहाँ पाये जाते हैं ?

(A) कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(B) गिर वन अभयारण्य
(C) कन्हा राष्ट्रीय उद्यान
(D) काजीरंगा अभयारण्य

आपका सही जवाब है
(D) काजीरंगा अभयारण्य

Q.भारत का सर्वाधिक नगरीकरण वाला राज्य है ?

(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) गोवा
(D) पसचिम बंगाल

आपका सही जवाब है
(C) गोवा

Q.भारत में किस शिलाश्रय से सर्वाधिक चित्र प्राप्त हुए हैं ?

(A) लेखाहिया
(B) भीमबेटका
(C) घघरिया
(D) आदमगढ़

आपका सही जवाब है
(B) भीमबेटका

Q.भारत के निम्नलिखित किस राज्य की सीमा नेपाल से मिलती है ?

(A) अरुणाचल प्रदेश की
(B) सिक्किम की
(C) मणिपुर की
(D) पंजाब की

आपका सही जवाब है
(B) सिक्किम की

Q.जून से सितंबर के बीच भारत में कौन-सी ऋतु रहती है ?

(A) शरद
(B) शीत
(C) वर्षा
(D) ग्रीष्म

आपका सही जवाब है
(C) वर्षा

हिन्दी सामान्य ज्ञान और यंहा पढ़े

Q.भारत का सबसे प्राचीन भूखंड है ?

(A) तटीय भाग
(B) उत्तर का पर्वतीय भाग
(C) प्रायद्वीप पठार
(D) गंगा का मैदान

आपका सही जवाब है
(C) प्रायद्वीप पठार

Q.निम्नलिखित में कौन-सी चोटी भारत में स्थित नहीं है ?

(A) के2
(B) कंचनजंघा
(C) माउन्ट एवरेस्ट
(D) नंदा देवी

आपका सही जवाब है
(C) माउन्ट एवरेस्ट

Q.इनमें कौन केरल को तमिलनाडु से मिलता है ?

(A) थालघाट
(B) शिपकी-ला
(C) पालघाट
(D) भोरघाट

आपका सही जवाब है

(C) पालघाट

Q.भारत के अक्षांशीय विस्तार में लगभग कितने डिग्री का अंतर है ?

(A) 20 डिग्री
(B) 30 डिग्री
(C) 35 डिग्री
(D) 40 डिग्री

आपका सही जवाब है
(B) 30 डिग्री

Q.भारतीय रंगमंच में यवनिका पर्दा का आरम्भ किन्होंने किया?

(A) पार्थियनों ने
(B) शकों ने
(C) यूनानियों ने
(D) कुषाणों ने

आपका सही जवाब है
(C) यूनानियों ने

Q.भारत में स्वर्ण मुद्राएँ किसने चलाईं?

(A) शक
(B) कुषाण
(C) यूनानी
(D) पार्थियन

आपका सही जवाब है
(C) यूनानी

Leave a Comment