विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।
सामान्य ज्ञान Gk Question Answer| General Knowledge In Hindi
Q.भारत में किस राज्य में सर्वाधिक निर्यात उन्मुख इकाईयाँ हैैं?
(A) कर्नाटक
(B) पश्चिम बंगाल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
आपका सही जवाब है
(A) कर्नाटक
Q.बीज फसल बीमा योजना किस वित्तीय वर्ष में शुरू की गई थी?
(A) 1999-2000
(B) 2000-2001
(C) 2001-2002
(D) 2002-2003
आपका सही जवाब है
(A) 1999-2000
Q.निम्नलिखित निकाय में से कौन सा राष्ट्रीय सहकारी विपणन संघ को क्रेडिट सीमा अधिकृत करता है?
(A) कृषि मंत्रालय
(B) रिजर्व बैंक
(C) वित्त विभाग
(D) NABARD
आपका सही जवाब है
(D) NABARD
Q.भारत में तेल की कीमतों का निर्धारण कौन करता है?
(A) पेट्रोलियम मंत्रालय
(B) तेल कंपनियों
(C) राज्य सरकारें
(D) भारत सरकार
आपका सही जवाब है
(B) तेल कंपनियों
Q.भारत के व्यापार का कितना प्रतिशत समुद्र द्वारा होता है?
(A) 75%
(B) 80%
(C) 90%
(D) 95%
आपका सही जवाब है
(D) 95%
Q.राष्ट्रीय बागवानी मिशन कितने राज्यों में है?
(A) 15
(B) 17
(C) 18
(D) 20
आपका सही जवाब है
(C) 18
Q.भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा निवेश बैंक की सबसे अधिक जोखिम मुक्त संपत्ति है?
(A) सरकारी स्वीकृत सुरक्षाएं
(B) होम लोन
(C) सरकारी सुरक्षाएं
(D) इनमें से कोई नहीं
आपका सही जवाब है
(C) सरकारी सुरक्षाएं
Q.शिवरामन समिति की सिफारिशों के आधार पर निम्नलिखित में से किसकी स्थापना की गई?
(A) NEFT
(B) SIDBI
(C) CBDT
(D) NABARD
आपका सही जवाब है
(D) NABARD
Q.भारतीय स्टेट बैंक की सहायक कंपनियों का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
(A) 1956
(B) 1959
(C) 1961
(D) 1967
आपका सही जवाब है
(B) 1959
Q.समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (MPEDA) की स्थापना कब हुई?
(A) 1972
(B) 1978
(C) 1976
(D) 1970
आपका सही जवाब है
(D) 1970
Q.सुनहरी क्रांति निम्नलिखित में किससे सर्वाधिक संबंधित है?
(A) राष्ट्रीय बागवानी मिशन
(B) स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकियों पर राष्ट्रीय मिशन
(C) राष्ट्रीय बांस मिशन
(D) राष्ट्रीय सोलर मिशन
आपका सही जवाब है
(A) राष्ट्रीय बागवानी मिशन
Q.भारत में किस औद्योगिक नीति वक्तव्य में पहली बार छोटी इकाइयों को परिभाषित किया गया?
(A) औद्योगिक नीति वक्तव्य 1973
(B) औद्योगिक नीति वक्तव्य 1977
(C) औद्योगिक नीति वक्तव्य 1970
(D) नई औद्योगिक लाइसेंस नीति 1970
आपका सही जवाब है
(B) औद्योगिक नीति वक्तव्य 1977
Q.भारत में औद्योगिक लाइसेंसिंग आखिरकार कब खत्म की गई?
(A) 1975 [B] [C] [D]
(B) 1980
(C) 1986
(D) 1991
आपका सही जवाब है
(D) 1991
General Knowledge
Q.निम्नलिखित में किस उद्योग को “चाइल्ड ऑफ प्रोटेक्शन” कहा जाता है?
(A) सीमेंट उद्योग
(B) टेक्सटाइल उद्योग
(C) पेट्रोलियम उद्योग
(D) चीनी उद्योग
आपका सही जवाब है
(D) चीनी उद्योग
Q.निम्नलिखित में से कौन सा भारत में “आर्थिक खुफिया परिषद” की अध्यक्षता करते हैं?
(A) गवर्नर
(B) प्रधानमंत्री
(C) उपराष्ट्रपति
(D) वित्त मंत्री
आपका सही जवाब है
(D) वित्त मंत्री
Q.भारत में माइक्रो क्रेडिट किस श्रेणी के अंतर्गत आता है?
(A) सहकारी बैंकिंग
(B) प्राइवेट बैंकिंग
(C) गैर बैंकिंग वित्त
(D) वाणिज्यिक बैंकिंग
आपका सही जवाब है
(C) गैर बैंकिंग वित्त
Q.भारत में सर्वाधिक उधार लेने वाला कौन है?
(A) राज्य सरकार
(B) भारतीय रेलवे
(C) रिजर्व बैंक
(D) भारत सरकार
आपका सही जवाब है
(D) भारत सरकार
Q.निम्नलिखित में से किस बायोम में पेड़ नहीं है?
(A) टैगा
(B) सवाना
(C) टुन्ड्रा
(D) चपरल
आपका सही जवाब है
(C) टुन्ड्रा
Q.भारत का सबसे बड़ा नमक उत्पादक राज्य कौन सा है?
(A) गुजरात
(B) तमिलनाडु
(C) ओडिशा
(D) राजस्थान
आपका सही जवाब है
(A) गुजरात
Q.निम्नलिखित में कौन सी जगह RBI की नोट छपाई की है?
(A) देवास
(B) मैसूर
(C) चेन्नई
(D) नासिक
आपका सही जवाब है
(D) नासिक
Q.भारचुक्की प्रपात भारत के किस राज्य में स्थित हैं?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) तेलंगाना
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
आपका सही जवाब है
(D) कर्नाटक
Q.भारत में अधिकतर किस प्रकार के वन पाए जाते हैं?
(A) सवाना व मरुस्थलीय वनस्पति
(B) भूमध्य रेखीय सदाबहार
(C) उष्णकटिबंधीय वर्षावन
(D) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन
आपका सही जवाब है
(D) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन
Q.भारत भूमध्य रेखा के उत्तर में किस अक्षांश के बीच में स्थित है?
(A) 7°4 से 39°6
(B) 8°7 से 36°6
(C) 7°4 से 40°6
(D) 8°4 से 37°6
आपका सही जवाब है
(D) 8°4 से 37°6
Q.निम्नलिखित में से भारत में ही उत्पन्न होने वाली सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) यमुना
(D) गोदावरी
आपका सही जवाब है
(A) गंगा
Q.काचिन पहाड़ियां भारत की किस देश के साथ सीमा का निर्माण करती हैं?
(A) म्यांमार
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) भूटान
आपका सही जवाब है
(A) म्यांमार
Q.भारत ओमान रिफाइनरीज लिमिटेड निम्नलिखित में से किस रिफाइनरी का कार्य करती है?
(A) बिना रिफाइनरी
(B) हल्दिया रिफाइनरी
(C) नुमालीगढ़ रिफाइनरी
(D) बोंगाईगाँव रिफाइनरी
आपका सही जवाब है
(A) बिना रिफाइनरी
Q.निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य की सीमा म्यांमार से नहीं लगती?
(A) मणिपुर
(B) नागालैंड
(C) असम
(D) अरुणाचल प्रदेश
आपका सही जवाब है
(C) असम
Q.मालवा पठार किस राज्य का हिस्सा नहीं है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान
आपका सही जवाब है
(B) महाराष्ट्र
Q.भारत के स्थलाकृतिक मानचित्र किस संगठन के द्वारा बनाये जाते हैं?
(A) भारतीय सर्वेक्षण
(B) भारतीय भौगोलिक सर्वेक्षण
(C) भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
आपका सही जवाब है
(A) भारतीय सर्वेक्षण
Q.भारत में बॉक्साइट का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य द्वारा किया जाता है?
(A) बेंगलुरु
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) ओडिशा
आपका सही जवाब है
D) ओडिशा
Q.भारत की पहली यूरेनियम खदान किस स्थान पर स्थित है?
(A) तुम्मालापल्ले
(B) पिचली
(C) दलभूम
(D) जादूगौड़ा
आपका सही जवाब है
(D) जादूगौड़ा
Q.ताबो मठ किस राज्य में स्थित है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) सिक्किम
(D) अरुणाचल प्रदेश
आपका सही जवाब है
(A) हिमाचल प्रदेश
Q.शरवती परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(A) कर्नाटक
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) मध्य प्रदेश
आपका सही जवाब है
(A) कर्नाटक
Q.भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है?
(A) NH-1
(B) NH-10
(C) NH-2
(D) NH-44
आपका सही जवाब है
(D) NH-44
Q.भारत का सबसे बड़ा कॉफ़ी उत्पादक राज्य कौन सा है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
आपका सही जवाब है
(B) कर्नाटक
Q.भारत में एकमात्र मटमैला ज्वालामुखी किस स्थान पर स्थित है?
(A) बेरेन द्वीप
(B) कार निकोबार
(C) हेवलॉक द्वीप
(D) बाराटांग द्वीप
आपका सही जवाब है
(D) बाराटांग द्वीप
Q.भारत की सर्वाधिक सीमा किस देश के साथ लगती है?
(A) चीन
(B) बांग्लादेश
(C) नेपालB) बांग्लादेश
(D) पाकिस्तान
आपका सही जवाब है
(B) बांग्लादेश
Q.कायाल नामक भौगोलिक सरंचना भारत में किस राज्य में पायी जाती है?
(A) महाराष्ट्र
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
आपका सही जवाब है
(B) केरल
Q.भारत में नूनमति नामक स्थान किसलिए प्रसिद्ध है?
(A) पेट्रोलियम उद्योग
(B) कागज़ उद्योग
(C) कपडा उद्योग
(D) नमक उद्योग
आपका सही जवाब है
(A) पेट्रोलियम उद्योग
Q.भारत का 60% नमक किस राज्य द्वारा उत्पादित किया जाता है?
(A) ओडिशा
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान
आपका सही जवाब है
(B) गुजरात
Q.मणिकर्ण गर्म जल स्त्रोत किस राज्य में स्थित है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) गुजरात
आपका सही जवाब है
(A) हिमाचल प्रदेश
Q.बनिहाल दर्रा भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) सिक्किम
(D) जम्मू-कश्मीर
आपका सही जवाब है
(D) जम्मू-कश्मीर
Q.अरुणाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा कब मिला?
(A) 1986
(B) 1987
(C) 1988
(D) 1985
आपका सही जवाब है
(B) 1987
Q.भारत में कोयर उद्योग मुख्य रूप से किस राज्य में केन्द्रित है?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक
आपका सही जवाब है
(B) केरल
Q.राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उधमशीलता एवं प्रबंधन संस्थान किस राज्य में स्थित है?
(A) राजस्थान
(B) हरियाणा
(C) आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक
आपका सही जवाब है
(B) हरियाणा
Q.2010 में किस बंदरगाह को भारत का 13 प्रमुख बंदरगाह घोषित किया गया था?
(A) मोर्मोगाओ
(B) तूतीकोरिन
(C) पोर्ट ब्लेयर
(D) एन्नोर
आपका सही जवाब है
(C) पोर्ट ब्लेयर
Q.गुरुशिखर चोटी किस राज्य में स्थित है?
(A) केरल
(B) हरियाणा
(C) बिहार
(D) राजस्थान
आपका सही जवाब है
(D) राजस्थान
Q.भारत-म्यांमार फ्रेंडशिप रोड भारत के किस राज्य को म्यांमार से जोडती है?
(A) मणिपुर
(B) मेघालय
(C) नागालैंड
(D) असम
आपका सही जवाब है
(A) मणिपुर
Q.अमरावती जलाशय भारत के किस राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है?
(A) पम्पदुम शोला राष्ट्रीय उद्यान
(B) मुदुमलाई राष्ट्रीय उद्यान
(C) इंदिरा गाँधी वन्यजीव अभ्यारण्य
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
आपका सही जवाब है
(C) इंदिरा गाँधी वन्यजीव अभ्यारण्य
Q.भारतीय वन अनुसन्धान संस्थान किस स्थान पर स्थित है?
(A) दिल्ली
(B) देहरादून
(C) लखनऊ
(D) गाजियाबाद
आपका सही जवाब है
(B) देहरादून
Q.भारत के किन दो राज्यों में थोरियम पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है?
(A) केरल व तमिलनाडु
(B) केरल व राजस्थान
(C) केरल व ओडिशा
(D) केरल व आंध्र प्रदेश
आपका सही जवाब है
(B) केरल व राजस्थान
Q.निम्नलिखित में भारत में कौन सा स्थान केसर के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(A) असम
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) मेघालय
(D) सिक्किम
आपका सही जवाब है
(B) जम्मू-कश्मीर
Q.भारत में ज्वारीय उर्जा उत्पादन की सर्वाधिक क्षमता निम्नलिखित में से किस स्थान पर विद्यमान है?
(A) कच्छ की खाड़ी
(B) सुंदरबन
(C) पल्क स्ट्रेट
(D) खम्बात की खाड़ी
आपका सही जवाब है
(C) पल्क स्ट्रेट
Q.भारत के 90% हीरे किस शहर में प्रसंस्कृत किये जाते हैं?
(A) मुंबई
(B) सूरत
(C) जयपुर
(D) बड़ोदा
आपका सही जवाब है
(B) सूरत
Q.भारतीय मानक समय किस अक्षांश पर निश्चित किया गया है?
(A) 82.5° E
(B) 83.5° E
(C) 84.5° E
(D) 85.5° E
आपका सही जवाब है
(A) 82.5° E
Q.भारत के अंदमान व निकोबार द्वीप की समुद्री सीमा किसके साथ लगती है?
(A) थाईलैंड और इंडोनेशिया
(B) थाईलैंड, श्रीलंका और इंडोनेशिया
(C) थाईलैंड और श्रीलंका
(D) थाईलैंड
आपका सही जवाब है
(A) थाईलैंड और इंडोनेशिया
Q.भारत का पहला बहु-उद्देशीय नदी घाटी प्रोजेक्ट कब लांच किया गया?
(A) 1948
(B) 1951
(C) 1953
(D) 1956
आपका सही जवाब है
(A) 1948
Q.भारत सरकार ने पहली राष्ट्रीय वन नीति कब जारी की थी?
(A) 1948
(B) 1952
(C) 1962
(D) 1968
आपका सही जवाब है
(B) 1952
Q.भारतीय रेलवे को कितने जोन में बांटा गया है?
(A) 14
(B) 16
(C) 17
(D) 20
आपका सही जवाब है
(C) 17