Top100 Gk Questions Answers In Hindi ।। सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर ।।

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।Top100 Gk Questions Answers In Hindi ।। सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर ।।

सामान्य ज्ञान  Gk Question Answer| General Knowledge In Hindi

Q.ISO प्रमाणन हासिल करने वाला भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा बना है ?

(A) मदुरै रेलवे स्टेशन
(B) गुवाहाटी रेलवे स्टेशन
(C) मडगांव रेलवे स्टेशन
(D) भोपाल रेलवे स्टेशन

आपका सही जवाब है
(B) गुवाहाटी रेलवे स्टेशन

Q.देश का पहला एआई सुपर कंप्यूटर राजस्थान में कहां पर लगाया जा रहा है ?

(A) आईआईटी जयपुर
(B) आईआईटी जोधपुर
(C) आईआईटी नागौर
(D) आईआईटी कोटा

आपका सही जवाब है
(B) आईआईटी जोधपुर

Q.भारत और किस देश के बीच ‘बोल्ड कुरुक्षेत्र 2019’ युद्ध अभ्यास आयोजित किया गया ?

(A) नेपाल
(B) सिंगापुर
(C) मालदीव
(D) बांग्लादेश

आपका सही जवाब है
(B) सिंगापुर

Q.हाल ही में भारत के किस राज्य में हैब्रोस्टेम प्रजाति की मकड़ी की खोज की गई है ?

(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) असम
(D) उतराखंड

आपका सही जवाब है
(B) केरल

Q.भारतीय पर्यटन दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है ?

(A) 25 जनवरी
(B) 25 मार्च
(C) 27 सितम्बर
(D) 27 जून

आपका सही जवाब है
(A) 25 जनवरी

Q.कौन सी भारतीय कंपनी गूगल से साझेदारी करके आवाज-आधारित वित्तीय लेनदेन शुरू करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है ?

(A) बजाज म्यूचुअल फंड
(B) रिलायंस म्यूचुअल फंड
(C) एलआईसी म्यूचुअल फंड
(D) टाटा म्यूचुअल फंड

आपका सही जवाब है
(B) रिलायंस म्यूचुअल फंड

Q.इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में किस बैंक का विलय किया जा रहा है ?

(A) अजंता बैंक
(B) लक्ष्मी विलास बैंक
(C) जनधन बैंक
(D) बैंक ऑफ़ बड़ोदा

आपका सही जवाब है
(B) लक्ष्मी विलास बैंक

Q.फीफा परिषद का सदस्‍य बनने वाले पहले भारतीय कौन बने है ?

(A) रमेश पोवार
(B) बाइचुंग भूटिया
(C) अजीज मोदी
(D) प्रफुल्ल पटेल

आपका सही जवाब है
(D) प्रफुल्ल पटेल

Q.प्रवासी भारतीय दिवस हर साल कब मनाया जाता है ?

(A) 5 जनवरी
(B) 11 जनवरी
(C) 9 जनवरी
(D) 1 जनवरी

आपका सही जवाब है
C) 9 जनवरी

Q.कौन भारतवंशी अमेरिका की शक्तिशाली अदालत की जज बनी है ?

(A) पूजा रिचर्डसन
(B) निक्की हेल्ली
(C) सुश्री कुमारी लता
(D) नेओमी जहांगीर राव

आपका सही जवाब है
(D) नेओमी जहांगीर राव

Q.घोडाजारी वन्यजीव अभयारण्य को किस राज्य सरकार ने मंजूरी प्रदान की है ?

(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) मिजोरम
(D) केरल

आपका सही जवाब है
(A) महाराष्ट्र

Q.भारत में मिशन इन्द्रधनुष अभियान संबंधित है?

(A) मधुमेह के प्रति जागरूकता से
(B) बच्चों के टीकाकरण से
(C) अंधापन निवारण से
(D) गर्भवती महिलाओं के पोषण से

आपका सही जवाब है
(B) बच्चों के टीकाकरण से

Q.भारत सरकार की संपदा योजना किस से संबंधित है ?

(A) सिंचाई क्षेत्र
(B) ग्रामीण बैंकिंग
(C) खाद्य प्रसंस्करण
(D) बीपीएल परिवारों के लिए बीमा

आपका सही जवाब है
(C) खाद्य प्रसंस्करण

Q.भारतीय नेपोलियन की उपाधि कि से दी गई हैं?

(A) चन्द्रगुप्तमौर्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्तप्रथम
(D) हर्षवर्धन

आपका सही जवाब है
(B) समुद्रगुप्त

Q.निम्न लिखित में से कौन भारत का पहला परमाणु रिएक्टर है?

(A) अप्सारा
(B) एक्तारा
(C) भरत
(D) स्वरूप

आपका सही जवाब है
(A) अप्सारा

Q.निम्नलिखित भारतीयों में से कौन भारत का पहला पायलट लाइसेंस प्रदान करता है?

(A) रट्टनबाई पेटिट
(B) रतनजी दादाभाय टाटा
(C) जे.आर.डी टाटा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) जे.आर.डी टाटा

Q.भारत की पहली महिला कार चालक कौन थी?

(A) थीम्मा वीकाजी टाटा
(B) जॉनसन डे सैली
(C) सुज़ैन ब्रियर
(D) रतनबाई पेटिट

आपका सही जवाब है
(C) सुज़ैन ब्रियर

Q.भारतीय विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन सत्र के पहले राष्ट्रपति कौन थे?

(A) होमी जे भाभा
(B) आशुतोष मुखर्जी
(C) सी.वी रमन
(D) सर जे.सी बोस

आपका सही जवाब है
(B) आशुतोष मुखर्जी

Q.निम्नलिखित में से कौन सा देश का पहला कंप्यूटर है?

(A) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(B) टीआईएफआरएसी
(C) भरत कम्प्यूटर
(D) माइक्रो कंप्यूटर

आपका सही जवाब है
(B) टीआईएफआरएसी

Q.निम्नलिखित में से कौन भारत का पहला टेस्ट-ट्यूब (परखनली) बच्चा था?

(A) स्वर्ण स्वरूप
(B) दुर्गा अग्रवाल
(C) मेघना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) दुर्गा अग्रवाल

Q.कार्यालय में मरने वाले पहले मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) श्री कृष्ण सिंह
(B) सी एन.अन्नदुराई
(C) गोविंद बल्लभ पंत
(D) मोहम्मद यूनुस

आपका सही जवाब है
(B) सी एन.अन्नदुराई

Q.मालदीव में पानी के नीचे किस पहली भारतीय फिल्म की शूटिंग की गयी थी?

(A) आलम आरा
(B) ओन्दु मटिना कैथे
(C) राजा हरिश्चंद्र
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) ओन्दु मटिना कैथे

Q.प्रथम भारतीय जिसे मिस्टर यूनिवर्स से सम्मानित किया गया था?

(A) आर्यन वैद
(B) रोहित खाडवाल
(C) एच एच एस यदु
(D) मनोहर एईच

आपका सही जवाब है
D) मनोहर एईच

Q निम्नलिखित भारतीयों में से किसने मोटर साइकिल पर विश्वभ्रमण किया था?

(A) कर्नल जतिंदर कुमार बजाज
(B) शिबनाथ मजुमदार
(C) जगन्नाथन श्रीनिवासरघवन
(D) भारद्वाज दयाला

आपका सही जवाब है
(D) भारद्वाज दयाला

Q.भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन है ?

(A) स्टाफ का संयुक्त अध्यक्ष
(B) सेना स्टाफ का मुखिया
(C) भारत का राष्ट्रपति
(D) भारत का राष्ट्रपति

आपका सही जवाब है
(D) भारत का राष्ट्रपति

Q.दक्षिण भारत के पठारी प्रदेश को कौन-सी नदी दो भागों में विभाजित करती है ?

(A) तापी
(B) साबरमती
(C) माही
(D) नर्मदा

आपका सही जवाब है
(D) नर्मदा

Q.दक्षिण भारत की नदियों में सबसे लम्बी नदी है ?

(A) गोदावरी
(B) नर्मदा
(C) कावेरी
(D) कृष्णा

आपका सही जवाब है
(A) गोदावरी

Q.गोदावरी नदी का उद्गम स्थल है ?

(A) त्र्यंबक गाँव
(B) मुल्ताई नगर
(C) ब्रह्रागिरि पहाड़ी
(D) जनापाव पहाड़ी

आपका सही जवाब है
(A) त्र्यंबक गाँव

Q.निम्नलिखित में से किस नदी को वृद्ध गंगा के नाम से जाना जाता है ?

(A) गोदावरी
(B) कावेरी
(C) कृष्णा
(D) महानदी

आपका सही जवाब है
(A) गोदावरी

Q.निम्नलिखित में से किस नदी के मुहाने पर डेल्टा नहीं बनता है ?

(A) कावेरी
(B) तापी
(C) गोदावरी
(D) महानदी

आपका सही जवाब है
(B) तापी

Q.भारत की लवण नदी के नाम से जानी जाती है ?

(A) माही
(B) साबरमती
(C) बनास
(D) लूनी

आपका सही जवाब है
(D) लूनी

Q.निम्न में से किस नदी को उसकी पवित्रता के कारण दक्षिणी भारत की गंगा कहा जाता है ?

(A) महानदी
(B) कावेरी
(C) कृष्णा
(D) गोदावरी

आपका सही जवाब है
(B) कावेरी

Q.भारत में प्रभावित होने वाली सबसे बड़ी नदी है ?

(A) गंगा
(B) गोदावरी
(C) कृष्णा
(D) ब्रह्पुत्र

आपका सही जवाब है
(A) गंगा

Q.गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है ?

(A) पद्मा
(B) सांगपो
(C) मेघना
(D) जमुना

आपका सही जवाब है
(A) पद्मा

Q.सुंदर वन का डेल्टा कौन-सी नदी बनाती है ?

(A) गंगा
(B) नर्मदा-तापी
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) गंगा-ब्रह्मपुत्र

आपका सही जवाब है
(D) गंगा-ब्रह्मपुत्र

Q.जोजिला दर्रा किस राज्य में स्थित है ?

(A) हिमालय प्रदेश
(B) सिक्किम
(C) उत्तराखंड
(D) जम्मू-कश्मीर

आपका सही जवाब है
(D) जम्मू-कश्मीर

Q.जम्मू से श्रीनगर का मार्ग किस दर्रे से होकर गुजरता है ?

(A) जोजिला
(B) पीरपंजाल
(C) बनिहाल
(D) बुर्जिल

आपका सही जवाब है
(C) बनिहाल

कौन-सी नदी अपने मुहानों पर डेल्टा का निर्माण नहीं करती है ?

(A) गोदावरी
(B) कावेरी
(C) महानदी
(D) तापी

आपका सही जवाब है
(D) तापी

Q.दामोदर नदी निकलती है ?

(A) छोटानागपुर पठार से
(B) तिब्बत से
(C) सोमेश्वर पहाड़ी से
(D) नैनीताल के पास से

आपका सही जवाब है
(A) छोटानागपुर पठार से

Q.कृष्णा नदी का उद्गम स्थल किसके समीप है ?

(A) महाबलेश्वर
(B) पंचमढ़ी
(C) खण्डाला
(D) उदगमंडलम

आपका सही जवाब है
(A) महाबलेश्वर

Q.निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रारम्भ में अरुणा नदी के नाम से जानी जाती है ?

(A) सोन
(B) यमुना
(C) चंबल
(D) कोसी

आपका सही जवाब है ii
(D) कोसी

Q.नीचे दिये गए निम्नलिखित जोड़ों में से कौन-सा जोड़ा गलत है?

(A) कारनेलिया सोराबजी – प्रथम महिला खिलाड़ी
(B) सुचेता कृपलानी – प्रथम महिला मुख्यमंत्री
(C) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल – हिन्दी गद्य के प्रथम लेखक
(D) श्रीमती सरोजनी नायडू – प्रथम महिला राज्यपाल

आपका सही जवाब है
(A) कारनेलिया सोराबजी – प्रथम महिला खिलाड़ी

Q.व्यास नदी के उद्गम स्थान का नाम क्या है ?

(A) पार्वती
(B) पिज
(C) गाजा
(D) व्यास कुंड

आपका सही जवाब है
(D) व्यास कुंड

Q.पार्वती किस नदी की गौण नदी है ?

(A) व्यास
(B) सतलज
(C) चिनाब
(D) यमुना

आपका सही जवाब है
(A) व्यास

Q.गिरी नदी का उद्गम स्थान किस जिले में है ?

(A) सिरमौर
(B) शिमला
(C) बिलासपुर
(D) किन्नौर

आपका सही जवाब है
(B) शिमला

Q.नूरपुर का कौन-सा शासक सिकंदर लोदी का समकालीन था ?

(A) तख्तपाल
(B) नागपाल
(C) वासदेव
(D) भीलमाल

आपका सही जवाब है
(D) भीलमाल

Q.प्रसिद्ध चैडविक झरना कहाँ पर स्थित है ?

(A) सोलन
(B) शिमला
(C) चम्बा
(D) कुल्लू

आपका सही जवाब है
(B) शिमला

Q.रली पूजन प्रथा का संबंध काँगड़ा में किससे है ?

(A) जन्म से
(B) शुद्धिकरण से
(C) विवाह से
(D) मृत्यु से

आपका सही जवाब है
(C) विवाह से

Q.बडू साहिब गुरुद्वार कहाँ स्थित है ?

(A) ऊना
(B) सिरमौर
(C) सोलन
(D) शिमला

आपका सही जवाब है
(B) सिरमौर

Q.मनु का प्राचीनतम मंदिर कहाँ अवस्थित है ?

(A) मनाली
(B) मंडी
(C) रेणुकाजी
(D) रिवालसर

आपका सही जवाब है
(A) मनाली

Q.भारत की श्वेत क्रांति के लिए किसे अग्रेसर माना जाता है ?

(A) वर्ग़िज कुरियन
(B) एस. के. बिर्ला
(C) स्वामिनाथन
(D) धिरु भाई अंबानी

आपका सही जवाब है
(A) वर्ग़िज कुरियन

Q.भारत का 29वां राज्य है ?

(A) आंध्रप्रदेश
(B) झारखंड
(C) ओडिशा
(D) तेलंगाना

आपका सही जवाब है
(D) तेलंगाना

Q.भारत का राष्ट्रीय गान किसने लिखा है ?

(A) बी. जी. वर्गीस
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) अरविंद अडिगा
(D) बंकिम चंद्र चटर्जी

आपका सही जवाब है
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर

Q.भारतीय वन्य जीव के संदर्भ में फ्लाई फॉक्स निम्न में से कौन है ?

(A) चमगादड़
(B) गिद्ध
(C) सारस
(D) चील

आपका सही जवाब है
(A) चमगादड़

Q.भारत में पुर्तग़ालिन संस्कृति कहाँ पाई जाती है ?

(A) कोझीकोड
(B) गोवा
(C) कोच्ची
(D) कन्नूर

आपका सही जवाब है
(B) गोवा

Q.भारत के कितने राज्य समुद्र तटीय हैं ?

(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 10

आपका सही जवाब है
(C) 9

Q.भारत के साथ किस देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा नहीं है ?

(A) श्रीलंका
(B) बांग्लादेश
(C) म्यांमार
(D) भूटान

आपका सही जवाब है
(A) श्रीलंका

Q.भारतीय संविधान की कौन-सी अनुसूची भारतीय भाषाओं की मान्यता से संबंधित है ?

(A) सातवीं
(B) आठवीं
(C) छठवीं
(D) पांचवीं

आपका सही जवाब है
(B) आठवीं

भारत के संविधान में विनिर्दिष्ट लोकसभा सदस्यों की अधिकतम संख्या है ?

(A) 542
(B) 530
(C) 552
(D) 545

आपका सही जवाब है
(C) 552

Q.बाबा बड़भाग सिंह का मेला किस जिले में आयोजित होता है ?

(A) सोलन
(B) हमीरपुर
(C) ऊना
(D) कांगड़ा

आपका सही जवाब है
(C) ऊना

सिखों ने कुल्लू के पाल वंश से राजगद्दी कब छीन ली थी ?

(A) 1940 ई. में
(B) 1840 ई. में
(C) 1740 ई. में
(D) 1640 ई. में

आपका सही जवाब है
(B) 1840 ई. में

Q.हिमाचल प्रदेश में के निम्न में से किस जिले में कत्था उद्योग केंद्रित है ?

(A) कांगड़ा
(B) बछी
(C) डरला
(D) शिमला

आपका सही जवाब है
(A) कांगड़ा

Q.तैमूरलंग ने किस वर्ष कांगड़ा पर आक्रमण किया था ?

(A) 1375 A.D
(B) 1398 A.D
(C) 1401 A.D
(D) 1450 A.D

आपका सही जवाब है
(B) 1398 A.D

Q.किस रियासत के शासक ने मुग़ल सम्राट जहांगीर की कांगड़ा का किला हस्तगत करने में मदद की ?

(A) नूरपुर
(B) गुलेर
(C) चम्बा
(D) नालागढ़

आपका सही जवाब है
(A) नूरपुर

Q.शाहजहां ने 1645 ईसवी में नूरपुर रियासत के किस नरेश को बलख के उजबेकों को नियंत्रित करने के लिए भेजा ?

(A) बसदेव
(B) जगत सिंह
(C) पृथ्वी सिंह
(D) राजरूप सिंह

आपका सही जवाब है
(B) जगत सिंह

Q.दाराशिकोह की पत्नी ने किस रियासत के राजा को अपने बेटे की तरह माना ?

(A) सिरमौर
(B) कांगड़ा
(C) गुलेर
(D) नूरपुर

आपका सही जवाब है
(D) नूरपुर

Q.मुग़ल सम्राट अकबर ने जागीर के रूप में कांगड़ा किसे प्रदान किया था ?

(A) टोडरमल को
(B) मानसिंह को
(C) भगवानदास को
(D) बीरबल को

आपका सही जवाब है
(D) बीरबल को

Q.हिमाचल के किस राजा को औरंगवाद ने छत्रपति का खिताव दिया था ?

(A) पदम सिंह
(B) पहाड़ चंद
(C) केहरी सिंह
(D) सुमेर चंद

आपका सही जवाब है
(C) केहरी सिंह

Q.कांगड़ा के शासक जयचंद को किस मुग़ल बादशाह ने कैद कर लिया था ?

(A) औरंगवाद
(B) शाहजहां
(C) जहांगीर
(D) अकबर

आपका सही जवाब है
(D) अकबर

Q.नागरकोट के किले के भीतर किस मुस्लिम शासक ने मस्जिद का निर्माण करवाया था ?

(A) फिरोजशाह तुगलक
(B) अकबर
(C) औरंगजेब
(D) जहांगीर

आपका सही जवाब है
(D) जहांगीर

Q.मुग़ल साम्राज्य के विघटन के बाद किस शासक ने अपने राज्य का विस्तार किया ?

(A) राजा घमंडचंद
(B) राजा रूपचंद
(C) राजा विधिचंद
(D) महाराज रणजीत सिंह

आपका सही जवाब है
(A) राजा घमंडचंद

Q.महलमोरिया नामक ऐतिहासिक स्थल जहाँ राजा संसारचन्द्र एवं गोरखों के बीच युद्ध हुआ था, कहाँ स्थित है ?

(A) चम्बा
(B) हमीरपुर
(C) कांगड़ा
(D) शिमला

आपका सही जवाब है
(B) हमीरपुर

Q.डलहौजी नामक पर्वतीय पर्यटन केंद्र निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?

(A) जम्मू-कश्मीर
(B) गोवा
(C) केरल
(D) हिमाचल प्रदेश

आपका सही जवाब है
(D) हिमाचल प्रदेश

Q.किसने राजा घमण्डचंद को अपने साम्राज्य का आगे विस्तार करने से रोका ?

(A) जयसिंह
(B) अहमदशाह अब्दाली
(C) जस्सा सिंह
(D) अमरसिंह थापा

आपका सही जवाब है
C) जस्सा सिंह

Leave a Comment