विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।
सामान्य ज्ञान Gk Question Answer| General Knowledge In Hindi
Q.भारत में कुल वार्षिक वर्षा का सर्वाधिक भाग लगभग 90% किस ऋतु में प्राप्त होता है ?
(A) भूमध्यसागरीय चक्रवातों
(B) दक्षिण पश्चिम मानसून
(C) उत्तरी पूर्वी मानसून
(D) इनमें से कोई नहीं
आपका सही जवाब है
(B) दक्षिण पश्चिम मानसून
Q.मानसून का प्रत्यावर्तन काल कोनसा है ?
(A) मध्य सितंबर से दिसंबर तक
(B) मार्च से मध्य जून तक
(C) दिसंबर से फरवरी तक
(D) मध्य जून से मध्य सितंबर तक
आपका सही जवाब है
(A) मध्य सितंबर से दिसंबर तक
Q.भारत में वार्षिक वर्षा का औसत कितना है ?
(A) 90 centimetre
(B) 100 सेंटीमीटर
(C) 110 सेंटीमीटर
(D) 115 सेंटीमीटर
आपका सही जवाब है
(C) 110 सेंटीमीटर
Q.एक ही अक्षांश पर स्थित होते हुए भी ऊंचाई में भिन्नता का कारण है ?
(A) पर्वतों की स्थिति
(B) बसमुद्र से दूरी
(C) समुद्र तल से ऊंचाई
(D) भूमध्य रेखा से दूरी
आपका सही जवाब है
C) समुद्र तल से ऊंचाई
Q.यदि भूमध्य रेखा भारत के मध्य से गुजरती तो भारत की जलवायु होती ?
(A) उष्ण एवं आर्द्र
(B) उष्ण व शुष्क
(C) शीत एवं आर्द्र
(D) शीत एवं शुष्क
आपका सही जवाब है
(A) उष्ण एवं आर्द्र
Q.दक्षिणी भारत को किस प्रदेश में सम्मिलित किया जाता है ?
(A) शीतोष्ण प्रदेश
(B) उपोष्ण प्रदेश
(C) आर्द्र प्रदेश
(D) उष्ण प्रदेश
आपका सही जवाब है
(D) उष्ण प्रदेश
Q.पश्चिमी घाट की स्थिति प्रायद्वीपीय भारत के किस तट के निकट है ?
(A) पूर्वी तट
(B) दक्षिणी तट
(C) पश्चिमी तट
(D) उत्तरी तट
आपका सही जवाब है
(C) पश्चिमी तट
Q.पश्चिमी राजस्थान में शुष्कता का कारण है ?
(A) अरावली का वृष्टि छाया क्षेत्र
(B) पवन की दिशा
(C) समुद्र तल से दूरी
(D) अरावली श्रेणी की दिक स्थिति
आपका सही जवाब है
(A) अरावली का वृष्टि छाया क्षेत्र
Q.भारत में वर्षा के दिनों की संख्या सर्वाधिक किस क्षेत्र रहती हे ?
(A) चेन्नई
(B) मुम्बई
(C) कानपुर
(D) कोलकाता
आपका सही जवाब है
(D) कोलकाता
Q.भारत की जलवायु को प्रभावित करने वाले कारकों में से कौन सा एक नहीं है ?
(A) समुद्र तल से ऊंचाई
(B) पवनों की दिशा
(C) ऋतु परिवर्तन
(D) समुद्र से दूरी
आपका सही जवाब है
(C) ऋतु परिवर्तन
Q.हिमालय के दक्षिणी ढालो पर हिम रेखा की ऊंचाई अधिक होने का कारण क्या है ?
(A) पवन की दिशा
(B) समुद्र तल से ऊंचाई
(C) भूमध्य रेखा से दूरी
(D) समुद्र से दूरी
आपका सही जवाब है
(C) भूमध्य रेखा से दूरी
Q.प्रायद्वीपीय भारत की पश्चिमी घाट के पश्चिमी ढालो पर दक्षिण पश्चिम मानसून के द्वारा प्रचुर मात्रा में वर्षा होती है इसका क्या कारण है ?
(A) पवनों की दिशा
(B) समुद्र से दूरी
(C) पर्वतों की स्थिति
(D) पर्वतों की दिशा
आपका सही जवाब है
(C) पर्वतों की स्थिति
Q.शीत ऋतु में भारत में सर्वाधिक वायुदाब कहां पर होता है ?
(A) उत्तरी पश्चिमी राजस्थान
(B) केरल
(C) बिहार
(D) उड़ीसा
आपका सही जवाब है
(A) उत्तरी पश्चिमी राजस्थान
Q.भारत में उत्तरी पूर्वी मानसून की दिशा होती है ?
(A) दक्षिण से उत्तर की ओर
(B) स्थल से जल की ओर
(C) जल से स्थल की ओर
(D) पश्चिम से पूर्व की ओर
आपका सही जवाब है
(B) स्थल से जल की ओर
Q.निम्नलिखित में कौन सा पठार उत्तर और पूर्व से रॉकी पर्वत से, पश्चिम में ग्रेट बेसिन और दक्षिण से सोनोरन रेगिस्तान से घिरा हुआ है ?
(A) कोलोराडो पठार
(B) तिब्बती पठार
(C) कोलंबिया का पठार
(D) डेक्कन पठार
आपका सही जवाब है
(A) कोलोराडो पठार
Q.निम्नलिखित में से किस पठार को ‘ कनाडियन शील्ड’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) मस्कारेन पठार
(B) पटगोनियन पठार
(C) कटंगा पठार
(D) लौरेंटियन पठार
आपका सही जवाब है
(D) लौरेंटियन पठार
Q.निम्नलिखित में से कौन सा पठार टिन के खानों के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) मैसिफ़ सेंट्रल
(B) स्पेन का पठार या इबेरियन पठार
(C) ऑल्टीप्लानों पठार या बेलीविया का पठार
(D) अनातोलियन पठार
आपका सही जवाब है
(C) ऑल्टीप्लानों पठार या बेलीविया का पठार
Q.संपूर्ण भारत के भौगोलिक क्षेत्रफल में सर्वाधिक योगदान किसका है ?
(A) पठार
(B) नदी घाटी
(C) पर्वतो का
(D) मैदान
आपका सही जवाब है
(D) मैदान
Q. 1964 के भारत सरकार के राजपत्र के अनुसार भारत के भौतिक प्रदेशों का वर्गीकरण किसके शोध पर आधारित हैं ?
(A) sp सिन्हा
(B) sp माहेश्वरी
(C) sp मिश्रा
(D) sp चटर्जी
आपका सही जवाब है
(D) sp चटर्जी
Q.भारत के उत्तर में स्थित हिमालय पर्वतमाला किस पर्वतीय युग से संबंधित हैं ?
(A) हर्सिनियन
(B) प्रै कैम्ब्रियन
(C) अल्पाइन
(D) केलिडोनीयन
आपका सही जवाब है
(C) अल्पाइन
Q.हिमालय की उत्पत्ति से संबंधित भूसन्नति सिद्धांत किसने दिया था ?
(A) कोबर
(B) पेंक
(C) प्रैट
(D) हेरीहेस
आपका सही जवाब है
(A) कोबर
Q.भारत की सर्वोच्च चोटी किस हिमालय में स्थित है ?
(A) ट्रांस हिमालय
(B) शिवालिक हिमालय
(C) महान हिमालय
(D) लघु हिमालय
आपका सही जवाब है
(A) ट्रांस हिमालय
Q.अरावली पर्वतमाला तथा विंध्य श्रेणी को प्रथक करने वाला भ्रंश कौन सा है ?
(A) MBC
(B) HFF
(C) MBT
(D) GBT
आपका सही जवाब है
(D) GBT
Q.भारत का सबसे शुष्क स्थान कौन सा है ?
(A) बाड़मेर
(B) चुरू
(C) जैसेलमेर
(D) लेह
आपका सही जवाब है
(D) लेह
Q.निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा श्रीनगर को लेह से जोड़ता है ?
(A) ज़ोजीला दर्रा
(B) नाथुला दर्रा
(C) रोहतास दर्रा
(D) माना पास
आपका सही जवाब है
(A) ज़ोजीला दर्रा
Q.निम्नलिखित में से किस केंद्र शासित प्रदेश में मंत्रिपरिषद का चुनाव होता है ?
(A) चंडीगढ़
(B) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
(C) दमन और दीव
(D) दिल्ली
आपका सही जवाब है
(D) दिल्ली
Q.निम्नलिखित में से किस केंद्र शासित प्रदेश के विधायक भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में भाग नहीं लेते हैं ?
(A) लक्षद्वीप
(B) चंडीगढ़
(C) पुडुचेरी
(D) A और B दोनों
आपका सही जवाब है
(D) A और B दोनों
Q.केंद्र शासित प्रदेश “दमन और दीव” पर कौन शासन करता है ?
(A) उप राज्यपाल
(B) प्रशासक
(C) मुख्यमंत्री
(D) गुजरात उच्च न्यायालय
आपका सही जवाब है
(B) प्रशासक
Q.हरिद्वार व देहरादून किस हिमालय में स्थित हैं ?
(A) लघु
(B) ट्रांस
(C) शिवालिक
(D) महान
आपका सही जवाब है
(C) शिवालिक
Q.हाल ही में चर्चित एक दर्रा जिसके अंदर जवाहर सुरंग स्थित हैं जिसका हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था वह है ?
(A) नाथुला
(B) बनिहाल
(C) जोजिल
(D) शिपकिला
आपका सही जवाब है
(B) बनिहाल
Q.भारत में सर्वाधिक विस्तृत प्रादेशिक हिमालय कौन सा है ?
(A) कुमायूं
(B) नेपाल
(C) असम
(D) कश्मीर
आपका सही जवाब है
(C) असम
Q.भारत के विशाल मैदान के भाबर प्रदेश में किस प्रकार की चट्टाने पाई जाती हैं ?
(A) कांग्लोमेरेट्स
(B) चुनामय
(C) ग्रेबो
(D) आग्नेय
आपका सही जवाब है
(A) कांग्लोमेरेट्स
Q.तराई प्रदेश के उत्तर में पाया जाता है ?
(A) खादर
(B) भाबर
(C) रह कल्लर
(D) बांगर
आपका सही जवाब है
(B) भाबर
Q.पूर्वी घाट का सर्वोच्च शिखर कौन सा है ?
(A) विशाखापटनम
(B) डोडोबेट
(C) अनैमुदि
(D) महेन्द्रगिरी
आपका सही जवाब है
(A) विशाखापटनम
Q.नीलगिरी पहाड़ियों की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है ?
(A) दोदाबेटा
(B) कार्डोमम
(C) अनैमुदि
(D) महेन्द्रगिरी
आपका सही जवाब है
(A) दोदाबेटा
Q.Nilgiri Hills एक प्रकार के ब्लॉक पर्वत है जिस पर एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल स्थित हैं उसका नाम है ?
(A) ऊटी
(B) अजंता
(C) ओणम
(D) गोआ
आपका सही जवाब है
(A) ऊटी
Q.प्रायद्वीपीय भारत की सबसे ऊंची चोटी कौन सी हैं ?
(A) अनाईमुङी
(B) दोदबेट
(C) इलायची
(D) कार्डोमम
आपका सही जवाब है
(A) अनाईमुङी
Q.गारो खासी जयंतिया पहाड़ियां कहां पर स्थित है ?
(A) मेघालय
(B) दिसपुर
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) असम
आपका सही जवाब है
(A) मेघालय
Q. A P J Abdul Kalam दीप कहां पर स्थित है ?
(A) श्रीहरिकोटा पर
(B) उड़ीसा तट पर
(C) पुलिकट झील पर
(D) आंध्रप्रदेश तटपर
आपका सही जवाब है
(B) उड़ीसा तट पर
Q.प्रायद्वीपीय पठारी भाग का कौन सा तट अधिक चौड़ा है ?
(A) पूर्वी
(B) कोंकण
(C) मालाबार
(D) पश्चिमी
आपका सही जवाब है
(A) पूर्वी
Q.गंगा ब्रह्मपुत्र का डेल्टा किस प्रकार का है ?
(A) चापाकार
(B) रेखीय
(C) शाखित
(D) पंजाकर
आपका सही जवाब है
(A) चापाकार
Q.हिमालय पर्वतमाला ( Himalaya Mountains) की लंबाई लगभग कितनी है ?
(A) 2000km
(B) 2100km
(C) 2400km
(D) 3000km
आपका सही जवाब है
(C) 2400km
Q.कश्मीर घाटी में पाए जाने वाले घास के मैदानों को क्या कहते हैं ?
(A) पयार
(B) बुग्याल
(C) दून
(D) मर्ग
आपका सही जवाब है
(D) मर्ग
Q.भारत के पश्चिमी तटीय मैदान का दक्षिणी भाग कहलाता है ?
(A) कोरोमंडल
(B) उत्तरी सरकार
(C) मालाबार
(D) कोंकण
आपका सही जवाब है
(C) मालाबार
Q.निम्न में से कौन सा दर्रा सहयाद्री में नहीं पाया जाता है ?
(A) थल घट
(B) पल घट
(C) भोर घट
(D) इनमें से कोई नहीं
आपका सही जवाब है
(D) इनमें से कोई नहीं
Q.निम्न में से कौन सा प्रवाल द्वीप हैं ?
(A) मिनिकॉय
(B) कवरत्ती
(C) लक्ष द्वीप
(D) उपरोक्त सभी
आपका सही जवाब है
(D) उपरोक्त सभी
Q.सूरत से गोवा तक के तट को क्या कहा जाता है ?
(A) सौराष्ट
(B) कोंकण
(C) गोआ तट
(D) मालाबार
आपका सही जवाब है
(B) कोंकण
Q.कन्याकुमारी से भूमध्य रेखा कितने किलोमीटर दूर है ?
(A) 876
(B) 867
(C) 776
(D) 768
आपका सही जवाब है
(A) 876
Q.निम्न में से कौन एक मूल स्थलरूप है ?
(A) अवशिष्ट पर्वत
(B) मोनाडनॉक
(C) अपरदनात्मक जलप्रपात
(D) ज्वालामुखी शंकु
आपका सही जवाब है
(D) ज्वालामुखी शंकु
Q.नंगा पर्वत’ अवस्थित है ?
(A) हिमाचल प्रदेश में
(B) जम्मू एवं कश्मीर में
(C) मेघालय में
(D) उत्तराखंड में
आपका सही जवाब है
(B) जम्मू एवं कश्मीर में
Q.निम्नांकित नगरों में कर्क रेखा से निकटतम दूरी पर स्थित है ?
(A) उज्जैन
(B) जबलपुर
(C) गाँधीनगर
(D) अगरतला
आपका सही जवाब है
(C) गाँधीनगर
Q.अरावली एवं विंध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौनसा पठार स्थित है ?
(A) छोटा नागपुर का पठार
(B) दक्कन का पठार
(C) प्रायद्वीपीय पठार
(D) मालवा का पठार
आपका सही जवाब है
(D) मालवा का पठार
Q.निम्नलिखित में से कौन सी पर्वतीय चोटी पूर्वी घाट में अवस्थित नहीं है ?
(A) सलहेर
(B) सिंकराम गट्टा
(C) मादुगुला कौंडा
(D) गली कौंडा
आपका सही जवाब है
(A) सलहेर
Q.निम्नलिखित में से कौन सा भौगोलिक शब्द ‘उपमहाद्वीपीय भूमि का टुकड़ा जो पानी से घिरा हुआ है’ से संबंधित है ?
(A) खाड़ी
(B) जलडमरूमध्य
(C) द्वीप
(D) प्रायद्वीप
आपका सही जवाब है
(C) द्वीप
Q.निम्नलिखित में से कौन सा भौगोलिक शब्द तीन तरफ से पानी से घिरे भूमि के शरीर से संबंधित है ?
(A) खाड़ी
(B) जलडमरूमध्य
(C) द्वीप
(D) प्रायद्वीप
आपका सही जवाब है
(D) प्रायद्वीप
Q.निम्नलिखित में से कौन सा भौगोलिक शब्द स्वाभाविक रूप से निर्मित, संकीर्ण, आमतौर पर नौगम्य जलमार्ग से संबंधित है जो पानी के दो बड़े निकायों को जोड़ता है ?
(A) खाड़ी
(B) जलडमरूमध्य
(C) द्वीप
(D) प्रायद्वीप
आपका सही जवाब है
(B) जलडमरूमध्य
Q.निम्नलिखित में से कौन सा विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप है ?
(A) भारत
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) अरब
(D) A और B दोनों
आपका सही जवाब है
(C) अरब
Q.निम्नलिखित में से कौन सा विश्व का सबसे बड़ा द्वीपसमूह है ?
(A) मलेशिया
(B) इंडोनेशिया
(C) मालदीव
(D) अंडमान और निकोबार द्वीप
आपका सही जवाब है
(B) इंडोनेशिया
Q.कैलाश और मानसरोवर के बीच स्थल मार्ग को कौन-सा मार्ग मार्ग बनाता है ?
(A) माना पास
(B) रोहतास दर्रा
(C) नाथुला दर्रा
(D) बरलाचला दर्रा
आपका सही जवाब है
(A) माना पास
Q.निम्नलिखित में से कौन सा दर्रा पीर पंजाल रेंज से होकर गुजरता है और मनाली और लेह को सड़क मार्ग से जोड़ता है ?
(A) रोहतास दर्रा
(B) माना पास
(C) नीति पास
(D) नाथुला दर्रा
आपका सही जवाब है
(A) रोहतास दर्रा