विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।
सामान्य ज्ञान Gk Question Answer| General Knowledge In Hindi
Q.शेक्सपियर बीच किस देश में स्थित है?
(A) कनाडा
(B) इटली
(C) इंग्लैंड
(D) फ्रांस
आपका सही जवाब है
(C) इंग्लैंड
Q.चिली में स्थित चुकीमाता स्थान किस अयस्क के लिए प्रसिद्ध है?
(A) जिंक
(B) यूरेनियम
(C) ताम्बा
(D) लोहा
आपका सही जवाब है
(C) ताम्बा
Q.निम्नलिखित में से किस देश में कॉफ़ी के पौधे की उत्पत्ति हुई थी?
(A) वियतनाम
(B) इथियोपिया
(C) पेरू
(D) ब्राज़ील
आपका सही जवाब है
(B) इथियोपिया
Q.निम्नलिखित में से किस सागर की तटरेखा नहीं है?
(A) श्वेत सागर
(B) तस्मानियन सागर
(C) जापान सागर
(D) सर्गास्सो सागर
आपका सही जवाब है
(D) सर्गास्सो सागर
Q.निम्नलिखित में से किस समयकाल के दौरान महाद्वीपीय विस्थापन की प्रक्रिया लगभग रुक गयी थी?
(A) नियोजीन काल
(B) क्वार्टरनरी काल
(C) सेनोज़ोइक काल
(D) पेलियोजीन काल
आपका सही जवाब है
(B) क्वार्टरनरी काल
Q.विश्व के सबसे बड़े सोलर हीटर के लिए प्रसिद्ध सोलर वैली किस देश में स्थित है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) जर्मनी
(C) चीन
(D) जापान
आपका सही जवाब है
(C) चीन
Q.निम्नलिखित में से कौन सा महाद्वीप औसत ऊंचाई के आधार पर विश्व का सबसे ऊँचा महाद्वीप है?
(A) एशिया
(B) उत्तरी अमेरिका
(C) अंटार्कटिका
(D) दक्षिण अमेरिका
आपका सही जवाब है
(C) अंटार्कटिका
Q.अकास्ता नीस किस देश में पायी जाती है?
(A) चिली
(B) ब्राज़ील
(C) पेरू
(D) कनाडा
आपका सही जवाब है
(D) कनाडा
Q.निम्नलिखित में से किसे विश्व का कॉफ़ी बंदरगाह कहा जाता है?
(A) बूएनोस एरेस
(B) सांतोस
(C) सेंटिआगो
(D) रियो डी जनेरो
आपका सही जवाब है
(B) सांतोस
Q.मोहोरोविसिच दरार किसके बीच में सीमा बनाती है?
(A) सियाल व सीमा
(B) पृथ्वी की भू-पर्पटी और मेंटल
(C) स्थलमंडल व बाह्यमंडल
(D) मेंटल और पृथ्वी का कोर
आपका सही जवाब है
(B) पृथ्वी की भू-पर्पटी और मेंटल
Q.निम्नलिखित में से किस देश का जनसँख्या घनत्व सबसे कम है?
(A) मॉरिशस
(B) मालदीव
(C) नेपाल
(D) भूटान
आपका सही जवाब है
(D) भूटान
Q.निम्नलिखित में से कौन सा देश यूरेनियम का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(A) कनाडा
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) फ्रांस
(D) कजाखस्तान
आपका सही जवाब है
(A) कनाडा
Q.थाईलैंड की खाड़ी कंबोडिया की किस सीमा की निर्माण करती है?
(A) पूर्वी
(B) दक्षिणी
(C) उत्तरी
(D) पश्चिमी
आपका सही जवाब है
(B) दक्षिणी
Q.निम्नलिखित में से कौन से टीले सबसे दुर्लभ होते हैं?
(A) रेखीय टीले
(B) क्रेस्सन्टिक टीले
(C) गुम्बंदनुमा टीले
(D) सितारानुमा टीले
आपका सही जवाब है
(C) गुम्बंदनुमा टीले
Q.अंतर्राष्ट्रीय स्ट्रेटिटोग्राफी आयोग का नवीनतम टाइम स्केल कौन सा है?
(A) क्वार्टरनरी पीरियड
(B) तृतीय समयकाल
(C) क्रेटेशियस युग
(D) ओलिगोसीन
आपका सही जवाब है
(A) क्वार्टरनरी पीरियड
Q.निम्नलिखित में से कौन सी सुरंग इटली और फ्रांस को जोड़ती है?
(A) क्वींस वे सुरंग
(B) मोंट ब्लांक सुरंग
(C) ऑरेंज फिश रिवर सुरंग
(D) सैंट गोथार्ड सुरंग
आपका सही जवाब है
(B) मोंट ब्लांक सुरंग
Q.निम्नलिखित में से किस ज्वार की ऊंचाई सबसे कम होती है?
(A) निम्न ज्वार
(B) बसंत ज्वार
(C) ज्वार भाटा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
आपका सही जवाब है
(A) निम्न ज्वार
Q.निम्नलिखित में से किस वायु के कारण मध्य यूरोप में तापमान अपेक्षाकृत गर्म रहता है?
(A) जोंडा
(B) फोएह्न
(C) चिनूक
(D) बर्गविंड
आपका सही जवाब है
(B) फोएह्न
Q.मिलवाकी गर्त कहाँ पर स्थित है?
(A) केमैन गर्त
(B) पुएर्तो रिको ट्रेंच
(C) हिकुरंगी ट्रेंच
(D) मनिला ट्रेंच
आपका सही जवाब है
(B) पुएर्तो रिको ट्रेंच
Q.पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र की सही स्थिति क्या है?
(A) आयनमंडल से नीच
(B) पृथ्वी के केंद्र के पास
(C) पृथ्वी की सतह के 12 से 16 किलोमीटर के अन्दर
(D) आयनमंडल से ऊपर
आपका सही जवाब है
(D) आयनमंडल से ऊपर
Q.निम्नलिखित में से कौन सा वर्तमान देश अरियाना में शामिल था?
(A) अफ़ग़ानिस्तान
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) कनाडा
(D) इजराइल
आपका सही जवाब है
(A) अफ़ग़ानिस्तान
Q.इक्वेडोर की राजधानी कहाँ है?
(A) असुन्सिओं
(B) बोगोटा
(C) क्विटो
(D) लिमा
आपका सही जवाब है
(C) क्विटो
Q.निम्नलिखित में से विश्व की सबसे बड़ी उष्णकटिबंधीय झील कौन सी है?
(A) मलावी
(B) विक्टोरिया
(C) तुरकाना झील
(D) किवू झील
आपका सही जवाब है
(B) विक्टोरिया
Q.अफ्रीका का सर्वाधिक आबादी वाला देश कौन सा है?
(A) नाइजीरिया
(B) नाइजर
(C) अल्जीरिया
(D) मिस्र
आपका सही जवाब है
(A) नाइजीरिया
Q.विश्व की सबसे बड़ी सी वाल (समुद्री दीवार) कहाँ पर स्थित है?
(A) दक्षिण कोरिया
(B) चीन
(C) जापान
(D) उत्तर कोरिया
आपका सही जवाब है
(A) दक्षिण कोरिया
Q.एज्यफ़जालाजोकुल ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?
(A) आइसलैंड
(B) आयरलैंड
(C) इटली
(D) स्विट्ज़रलैंड
आपका सही जवाब है
(A) आइसलैंड
Q रूस में कुल कितने समय खंड हैं?
(A) 9
(B) 10
(C) 11
(D) 12
आपका सही जवाब है
(C) 11
Q.आर्कटिक सागर में स्थित बेरेंट्स सागर को लेकर किन दो देशों में विवाद है?
(A) नॉर्वे और फ़िनलैंड
(B) रूस व नॉर्वे
(C) रूस और डेनमार्क
(D) फ़िनलैंड और रूस
आपका सही जवाब है
(B) रूस व नॉर्वे
Q.विश्व मौसम दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 24 अप्रैल
(B) 23 मार्च
(C) 24 मार्च
(D) 23 अप्रैल
आपका सही जवाब है
(B) 23 मार्च
Q.नेशनल कैडेट कोर डे कब मनाया जाता है?
(A) 31 जनवरी
(B) 21 अक्टूबर
(C) 23 नवंबर
(D) 25 दिसंबर
आपका सही जवाब है
(C) 23 नवंबर
Q.बिकिनी डे किस देश में मनाया जाता है?
(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) फ्रांस
(D) कनाडा
आपका सही जवाब है
(B) जापान
Q.अंतरराष्ट्रीय स्वतंत्र प्रेस दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 1 मई
(B) 3 मई
(C) 11 मई
(D) 22 मई
आपका सही जवाब है
(B) 3 मई
Q.आलू अकाल किस देश में हुआ था ?
(A) अफ़ग़ानिस्तान में
(B) आयरलैंड में
(C) इटली में
(D) इनमें से कोई नहीं
आपका सही जवाब है
(B) आयरलैंड में
Q.विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 1 जून
(B) 20 जून
(C) 10 जून
(D) 29 जून
आपका सही जवाब है
(B) 20 जून
Q.विश्व मरुस्थलीकरण रोकथाम दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 28 मार्च
(B) 17 जून
(C) 8 सितम्बर
(D) 13 जनवरी
आपका सही जवाब है
(B) 17 जून
Q.विश्व महासागर दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 10 मार्च
(B) 23 मई
(C) 8 जून
(D) 2 फरवरी
आपका सही जवाब है
(C) 8 जून
Q.दुनिया में कौन सा देश इंटरनेट का सबसे बड़ा उपयोगकर्ता है ?
(A) चीन
(B) जापान
(C) अमेरिका
(D) भारत
आपका सही जवाब है
(A) चीन
Q.विश्व रक्तदान दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 1 जून
(B) 14 जून
(C) 30 जून
(D) 5 जुलाई
आपका सही जवाब है
(B) 14 जून
Q.विश्व तम्बाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 21 मई
(B) 31 मई
(C) 11 जून
(D) 1 अप्रैल
आपका सही जवाब है
(B) 31 मई
Q.विश्व कछुआ दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 1 मई
(B) 14 मई
(C) 23 मई
(D) 30 मई
आपका सही जवाब है
(C) 23 मई
Q.विश्व थायराइड दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 28 अप्रैल
(B) 25 मई
(C) 18 मई
(D) 12 अप्रैल
आपका सही जवाब है
(B) 25 मई
Q.किस देश के कामी रीता शेरपा ने रिकॉर्ड 24वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की ?
(A) भूटान
(B) भारत
(C) चीन
(D) नेपाल
आपका सही जवाब है
(D) नेपाल
Q.चीन के शान्शी व शेन्शी प्रांत निम्नलिखित में किस खनिज पदार्थ के लिए प्रसिद्ध हैं?
(A) कोयला
(B) लोहा
(C) पेट्रोलियम
(D) हीरा
आपका सही जवाब है
(A) कोयला
Q.हेगिया सोफ़िया किस देश में स्थित है?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) रूस
(D) तुर्की
आपका सही जवाब है
(D) तुर्की
Q.निम्नलिखित में से किसे वान डाईमेंस लैंड कहा जाता है?
(A) ग्रीनलैंड
(B) तस्मानिया
(C) पेरू
(D) एरिज़ोना
आपका सही जवाब है
(B) तस्मानिया
Q. ब्रिटिश विदेशी क्षेत्र की कुल संख्या कितनी है?
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 16
आपका सही जवाब है
(C) 14
Q. हैमिलटन निम्नलिखित में से किस ब्रिटिश विदेशी क्षेत्र की राजधानी है?
(A) एंगुइल्ला
(B) जिब्राल्टर
(C) बरमूडा
(D) केमैन द्वीप
आपका सही जवाब है
(C) बरमूडा
Q.औगादौगु निम्नलिखित में से किस देश की राजधानी है?
(A) बुर्किना फासो
(B) बेनिन
(C) नाइजर
(D) माली
आपका सही जवाब है
(A) बुर्किना फासो
Q.मोल्डाविया व वालाचिया के संयुक्त क्षेत्र को वर्तमान में किस नाम से जाना जाता है?
(A) हंगरी
(B) बुल्गारिया
(C) रोमानिया
(D) सर्बिया
आपका सही जवाब है
(C) रोमानिया
Q.अफ्रीका की मुख्य खाद्य फसलें किस प्रकार की हैं?
(A) जड़युक्त फसलें
(B) अन्न फसलें
(C) तेल से सम्बंधित फसलें
(D) नकदी फसलें
आपका सही जवाब है
(A) जड़युक्त फसलें
Q.निम्नलिखित में से कौन सा जलडमरूमध्य प्रशांत महासागर को हिन्द महासागर से जोड़ता है?
(A) मलाक्का जलडमरूमध्य
(B) लोम्बोक जलडमरूमध्य
(C) बांडुंग जलडमरूमध्य
(D) बाली जलडमरूमध्य
आपका सही जवाब है
A) मलाक्का जलडमरूमध्य
Q.निम्नलिखित में से एल्युमीनियम प्रगालक देश कौन सा है?
(A) चीन
(B) भारत
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) अमेरिका
आपका सही जवाब है
(A) चीन
Q.संश्लेषित औद्योगिक हीरों का सबसे बड़ा उत्पादक कौन सा देश है?
(A) कांगो
(B) अमेरिका
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) चीन
आपका सही जवाब है
(D) चीन
Q.निम्नलिखित में से कौन सा जलडमरूमध्य अमेरिका को रूस से अलग करता है?
(A) मैकल्योर जलडमरूमध्य
(B) फ्रेम जलडमरूमध्य
(C) बेरिंग जलडमरूमध्य
(D) सीमियोसत्रोव्सकी रीड
आपका सही जवाब है
(C) बेरिंग जलडमरूमध्य
Q.विश्व मौसम विज्ञान संगठन कब अस्तित्व में आया?
(A) 1948
(B) 1950
(C) 1955
(D) 1952
आपका सही जवाब है
(B) 1950
Q.ग्रीनलैंड निम्नलिखित में से किस देश के क्षेत्राधिकार में आता है?
(A) नॉर्वे
(B) नीदरलैंड
(C) डेनमार्क
(D) अमेरिका
आपका सही जवाब है
(C) डेनमार्क
Q.निम्नलिखित में से किस अफ्रीकी देश को पहले न्यासालैंड के नाम से जाना जाता था?
(A) तंज़ानिया
(B) बोत्सवाना
(C) मोजाम्बिक
(D) मलावी
आपका सही जवाब है
(D) मलावी
Q.तेगुसिगल्पा निम्नलिखित में से किस देश की राजधानी है?
(A) होंडुरास
(B) गुआटेमाला
(C) निकारगुआ
(D) एल साल्वाडोर
आपका सही जवाब है
(A) होंडुरास
Q.मैगलन जलडमरूमध्य निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?
(A) दक्षिण अमेरिका के दक्षिण में
(B) प्रशांत महासागर और दक्षिण अटलांटिक महासागर
(C) उत्तरी अमेरिका और जापान
(D) उत्तरी अफ्रीका और एशिया
आपका सही जवाब है
(B) प्रशांत महासागर और दक्षिण अटलांटिक महासागर
Q.निम्नलिखित में से कौन सा स्थान अमेरिका का आश्रित है?
(A) पुएर्तो रिको
(B) क्लिपरटन
(C) मोंटसेरात
(D) अरुबा
आपका सही जवाब है
(A) पुएर्तो रिको
Q.निम्नलिखित में से किस देश को केरीबियाई सागर का मोती कहा जाता है?
(A) एंगुइल्ला
(B) क्यूबा
(C) जमैका
(D) बहमास
आपका सही जवाब है
(B) क्यूबा
Q.क्षेत्रफल के आधार पर ब्राज़ील के बाद दक्षिण अमेरिका महाद्वीप का दूसरा सबसे बड़ा देश कौन सा है?
(A) अर्जेंटीना
(B) कोलंबिया
(C) चिली
(D) पेरू
आपका सही जवाब है
(A) अर्जेंटीना
Q.गुआतेनामो खाड़ी किस देश में स्थित है?
(A) क्यूबा
(B) त्रिनिदाद व टोबागो
(C) बहमास
(D) हैती
आपका सही जवाब है
(A) क्यूबा
Q.निम्नलिखित में से अमेरिका का सबसे बड़ा नदी प्रवाह तंत्र कौन सा है?
(A) कोलोराडो
(B) पोटोमैक
(C) कोलंबिया
(D) मिस्सीसिप्पी
आपका सही जवाब है
(D) मिस्सीसिप्पी
Q.नियामे निम्नलिखित में से किस अफ्रीकी देश की राजधानी है?
(A) बुर्किना फासो
(B) नाइजर
(C) अल्जीरिया
(D) चाड
आपका सही जवाब है
(B) नाइजर
Q.प्राचीन मनुष्य से सम्बंधित पिल्टडाउन मन निम्नलिखित में से किस देश में पाया गया था?
(A) इंग्लैंड
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) ऑस्ट्रेलिया
आपका सही जवाब है
(A) इंग्लैंड
Q.विश्व का सबसे बड़ा भू-तापीय उर्जा प्लांट किस देश में स्थित है?
(A) कनाडा
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) केन्या
आपका सही जवाब है
(C) अमेरिका
Q.डेथ वैली (मौत की घाटी) निम्नलिखित में से किस मरुस्थल में स्थित है?
(A) मोजावे मरुस्थल
(B) तक्लामकान मरुस्थल
(C) अमर्गोसा मरुस्थल
(D) कोलोराडो मरुस्थल
आपका सही जवाब है
(A) मोजावे मरुस्थल
Q.निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले पृथ्वी के चारो ओर की दूरी को मापा था?
(A) यूक्लिड
(B) इराटोस्थनीज़
(C) गेलिलियो
(D) हप्परकस
आपका सही जवाब है
(A) यूक्लिड
Q.भ्रंश के बीच में भूमि के ऊपर उठने से किस किस प्रकार के पर्वतों का निर्माण होता है?
(A) नवीन पर्वत
(B) ब्लॉक पर्वत
(C) फोल्ड पर्वत
(D) रेजिड्यूल पर्वत
आपका सही जवाब है
(B) ब्लॉक पर्वत
Q.विश्व के कुल गन्ना उत्पादन का कितना हिस्सा केवल ब्राज़ील द्वारा उत्पादित किया जाता है?
(A) 1/2
(B) 1/3
(C) 1/4
(D) 3/4
आपका सही जवाब है
(B) 1/3
Q.राष्ट्रमंडल समूह में कुल कितने स्वतंत्र देश शामिल हैं?
(A) 52 hu
(B) 53
(C) 54
(D) 55
आपका सही जवाब है
(B) 53
Q.विश्व जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 22 मार्च
(B) 22 मई
(C) 22 जून
(D) 22 अप्रैल
आपका सही जवाब है
(B) 22 मई
Q.विश्व गौरैया दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 18 मार्च
(B) 20 मार्च
(C) 19 मार्च
(D) 22 मार्च
आपका सही जवाब है
(B) 20 मार्च