विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।
विश्व जीके | विश्व सामान्य ज्ञान | World GK Quiz GK Questions Answer
Q.विश्व की सबसे लंबी नदी कौन सी है ?
(A) टेम्स
(B) नील
(C) गंगा
(D) इनमे से कोई नही
आपका सही जवाब है
(B) नील
Q.सबसे बड़ा लौंग उत्पादक देश विश्व का कौन सा है ?
(A) ग्वाटेमाला
(B) कनाडा
(C) इण्डोनेशिया
(D) जंजीबार
आपका सही जवाब है
(D) जंजीबार
Q.इनमें से किस को वान डाईमेंस लैंड कहां जाता है ?
(A) तस्मानिया
(B) एरिज़ोना
(C) ग्रीनलैंड
(D) पेरू
आपका सही जवाब है
(A) तस्मानिया
Q.कौन से दिन को विश्व महासागर दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
(A) 23 मई
(B) 8 जून
(C) 2 फरवरी
(D) 10 मार्च
आपका सही जवाब है
(B) 8 जून
Q.कौन से दिन को विश्व मरुस्थलीय रोकथाम दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
(A) 17 जून
(B) 8 सितम्बर
(C) 13 जनवरी
(D) 28 मार्च
आपका सही जवाब है
(A) 17 जून
Q. हैमिलटन इनमें से कौनसी ब्रिटिश विदेशी क्षेत्र की राजधानी है ?
(A) जिब्राल्टर
(B) बरमूडा
(C) केमैन द्वीप
(D) एंगुइल्ला
आपका सही जवाब है
(B) बरमूडा
Q.संसार में मोटे अनाज का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है ?
(A) ब्राजील
(B) गुयाना
(C) भारत
(D) इनमें से कोई नहीं
आपका सही जवाब है
(C) भारत
Q.संसार में सबसे अधिक चाय का उत्पादक इनमें से कौन सा देश करता है ?
(A) रूस
(B) भारत
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) ब्राजील
आपका सही जवाब है
(B) भारत
Q.संसार में सबसे अधिक यहां सबसे बड़ा केले का उत्पादक इनमें से कौन सा देश करता है ?
(A) भारत
(B) स्पेन
(C) टर्की
(D) नीदरलैंड
आपका सही जवाब है
(A) भारत
Q.विश्व में जैतून विस्तृत क्षेत्र में उगाया जाता है ?
(A) रूस में
(B) पोलैंड में
(C) फ्रांस में
(D) चीन में
आपका सही जवाब है
(C) फ्रांस में
Q.किस दिन को ‘विश्व विकलांगता दिवस’ मनाया जाता है ?
(A) 20 मार्च
(B) 23 जनवरी
(C) 14 फरवरी
(D) इनमें से कोई नहीं
आपका सही जवाब है
(A) 20 मार्च
Knowledge with Answer समान्य ज्ञान
Q.संसार में कपास का सबसे बड़ा निर्यातक देश इनमें से कौन है ?
(A) नीदरलैंड
(B) आस्ट्रेलिया
(C) पाकिस्तान
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
आपका सही जवाब है
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Q.किस दिशा की ओर कपास की सुई संकेत करती है ?
(A) भू-चुम्बकीय उत्तरी ध्रुव
(B) चुम्बकीय उत्तरी ध्रुव
(C) भौगोलिक उत्तरी
(D) चुम्बकीय दक्षिणी ध्रुव
आपका सही जवाब है
(D) चुम्बकीय दक्षिणी ध्रुव
Q.अर्जेंटीना और ब्रिटेन के बीच में इनमें से किस द्वीप को को लेकर विवाद चल रहा है ?
(A) क्वींसलैंड
(B) अब्रुका
(C) सेशेल्स
(D) फाकलैंड
आपका सही जवाब है
(D) फाकलैंड
Q.निम्नलिखित में से कौन सी जैव-भौगोलिक सीमा इंडोमलय एकोज़ोंन को ऑस्ट्रलएशिया वनस्पति क्षेत्र से अलग करती है ?
(A) लम्बोक जलडमरूमध्य
(B) सुंडा जलडमरूमध्य
(C) मकस्सर जलडमरूमध्य
(D) मलाक्का जलडमरूमध्य
आपका सही जवाब है
(A) लम्बोक जलडमरूमध्य
Q.पूरे दुनिया में अफीम का सबसे अधिक उत्पादक कौन सा देश करता है ?
(A) अफगानिस्तान
(B) भारत
(C) आस्ट्रेलिया
(D) पाकिस्तान
आपका सही जवाब है
(A) अफगानिस्तान
Q.विश्व के सबसे बड़े डेल्टा का नाम क्या है ?
(A) नील नदी का डेल्टा
(B) गंगा नदी का डेल्टा
(C) सुंदरबन का डेल्टा
(D) अन्य
आपका सही जवाब है
(C) सुंदरबन का डेल्टा
Q.विश्व के सबसे बड़े देश का नाम क्या है ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) रूस
(C) जर्मनी
(D) इंडोनेशिया
आपका सही जवाब है
(B) रूस
Q.संसार में सबसे अधिक अंगूर का उत्पादन करने वाले देश का नाम क्या है ?
(A) रूस
(B) पोलैंड
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) फ्रांस
आपका सही जवाब है
(A) रूस
Q.तेगुसिगल्पा इनमें से कौन से देश की राजधानी है ?
(A) गुआटेमाला
(B) निकारगुआ
(C) एल साल्वाडोर
(D) होंडुरास
आपका सही जवाब है
(D) होंडुरास
Q.लाई जनजाति का निवास क्षेत्र इनमें से कौन सी जगह पर है ?
(A) थाईलैंड
(B) म्यांमार
(C) द. कोरिया
(D) जापान
आपका सही जवाब है
(B) म्यांमार
Q.ब्रिटेन नामक पर्वतीय जनजाति इनमें से कौन से स्थान पर पाई जाती है ?
(A) फिलीपींस
(B) ग्रेट-ब्रिटेन
(C) फ़्रांस
(D) सं. रा. अ.
आपका सही जवाब है
(C) फ़्रांस
Q.संसार के कौन से महाद्वीप में जल विद्युत शक्ति की सबसे अधिक संभावना है ?
(A) अफ्रीका
(B) यूरोप
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) एशिया
आपका सही जवाब है
(A) अफ्रीका
Q.कैतिमोर निम्नलिखित में से किस फसल की संकर वैरायटी है ?
(A) पटसन
(B) कपास
(C) मिर्च
(D) कॉफ़ी
आपका सही जवाब है
(D) कॉफ़ी
GK Questions Answer in Hindi
Q.संसार में लिग्नाइट कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक देश इनमें से कौन है ?
(A) जर्मनी
(B) भारत
(C) चीन
(D) फ्रांस
आपका सही जवाब है
(A) जर्मनी
Q.और क्षेत्रों की तुलना में इनमें से कौन से क्षेत्र में, दिन और रात के तापमान में सबसे ज्यादा अंतर किस क्षेत्र में होता है ?
(A) भूमध्य सागर
(B) टुन्ड्रा
(C) उष्णकटिबंधीय मरुस्थल
(D) भूमध्य रेखीय क्षेत्र
आपका सही जवाब है
(C) उष्णकटिबंधीय मरुस्थल
Q.दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश कौन सा है ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) रूस
(C) चीन
(D) भारत
आपका सही जवाब है
(C) चीन
Q.इनमें से विश्व की उच्चतम झरना कौन सा है ?
(A) टुगेला फॉल्स
(B) थ्री सिस्टर्स फॉल्स
(C) वेनेजुएला
(D) युम्बिल्ला फॉल्स
आपका सही जवाब है
(C) वेनेजुएला
Q.जिब्राल्टर जलडमरूमध्य इनमें से कौन से दो देशों को अलग अलग करने का कार्य करता है ?
(A) मोरक्को और स्पेन
(B) अल्जीरिया और पुर्तगाल
(C) अल्जीरिया और स्पेन
(D) पुर्तगाल और मोरक्को
आपका सही जवाब है
(A) मोरक्को और स्पेन
Q.कौन से दिन को विश्व थैलेसीमिया दिवस मनाया जाता है ?
(A) 8 मई
(B) 8 मार्च
(C) 8 अप्रैल
(D) 8 जून
आपका सही जवाब है
(A) 8 मई
Q.इनमें से कौन से देश के राजा ने अपने बॉडीगार्ड से शादी की है ?
(A) मलेशिया
(B) घाना
(C) वियतनाम
(D) थाईलैंड
आपका सही जवाब है
(D) थाईलैंड
Q.गुआनो नामक प्राकृतिक उर्वरक कइनमें से कौन से क्षेत्र के अंदर पाई जाती है ?
(A) ब्राज़ील का मीनास गेरिअस
(B) पेरू का तटीय क्षेत्र
(C) अटाकामा मरुस्थल
(D) तिएरा देल फयूगो
आपका सही जवाब है
(B) पेरू का तटीय क्षेत्र
Q.कौन सा राष्ट्र कुख्यात “सोनी हैक (Sony Hack) ” मामले में शामिल था ?
(A) चीन
(B) दक्षिण कोरिया
(C) इजराइल
(D) उत्तर कोरिया
आपका सही जवाब है
(D) उत्तर कोरिया
Q.रॉयल पॅलेस ऑफ मॅड्रिड कहाँ पर स्थित है ?
(A) उक्रैने
(B) बुल्गरिआ
(C) स्पेन
(D) सिडनी
आपका सही जवाब है
(C) स्पेन
Q.किस राष्ट्र को “लेबनान में तेल रिसाव से नुकसान के कारण” संयुक्त राष्ट्र द्वारा दंडित किया गया है ?
(A) इराक
(B) सीरिया
(C) ईरान
(D) इजराइल
आपका सही जवाब है
(D) इजराइल
Q.विश्व बौद्धिक संपदा दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 26 अप्रैल
(B) 28 अप्रैल
(C) 22 अप्रैल
(D) 27 अप्रैल
आपका सही जवाब है
(A) 26 अप्रैल
Q.इनमें से कौन सा भारतीय पहलवान 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल भारवर्ग में विश्व रैंकिंग में पहले स्थान है ?
(A) दीपक राणा
(B) योगेश्वर दत्त
(C) सुशिल मलिक
(D) बजरंग पूनिया
आपका सही जवाब है
(D) बजरंग पूनिया
Q.संसार का कुल गन्ना उत्पादन का कितना हिस्सा केवल ब्राजील के द्वारा उत्पादित किया जाता है ?
(A) 1/2
(B) 1/3
(C) 1/4
(D) 3/4
आपका सही जवाब है
(B) 1/3
Q.राष्ट्रमंडल समूह में इनमें से कुल कितने स्वतंत्र देश शामिल हैं ?
(A) 53
(B) 54
(C) 56
(D) 57
आपका सही जवाब है
(A) 53
Q.डेथ वैली (मौत की घाटी) इनमें से किस मरुस्थल में स्थित है ?
(A) तक्लामकान मरुस्थल
(B) मोजावे मरुस्थल
(C) कोलोराडो मरुस्थल
(D) अमर्गोसा मरुस्थल
आपका सही जवाब है
(B) मोजावे मरुस्थल
Q.विश्व का सबसे बड़ा भू-तापीय उर्जा प्लांट कौन से देश के अंदर उपस्थित है ?
(A) चीन
(B) केन्या
(C) कनाडा
(D) अमेरिका
आपका सही जवाब है
(D) अमेरिका
Q.संसार में सबसे अधिक टिन का उत्पादन करने वाला देश कौन सा है ?
(A) मलेशिया
(B) थाईलैंड
(C) अमेरिका
(D) इण्डोनेशिया
आपका सही जवाब है
(A) मलेशिया
Q.पूरे दुनिया में स्वच्छ जल की मछली का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ?
(A) बांग्लादेश
(B) चीन
(C) इण्डोनेशिया
(D) भारत
आपका सही जवाब है
(B) चीन
Q.इनमें से कौन से देश का प्राचीन नाम पार्शिया है ?
(A) ईरान
(B) इराक
(C) ताइवन
(D) मलेशिया
आपका सही जवाब है
(A) ईरान
Q.किस नाम से पहले इण्डोनेशिया, को जाना जाता था ?
(A) डच ईस्ट इण्डीज
(B) इण्डियन ईस्ट इण्डीज
(C) सैण्डविच द्वीप
(D) न्यू कॉलोनी ऑफ़ ब्रिटेन
आपका सही जवाब है
(A) डच ईस्ट इण्डीज
Q.सबसे बड़ा महाद्वीप विश्व का कौन सा है ?
(A) अफ्रीका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) एशिया
(D) दक्षिण अमेरिका
आपका सही जवाब है
(C) एशिया