Computer Top 50 Important Questions With Answer In Hindi

कई प्रतियोगी परीक्षाओं में तथा विभिन्न कक्षाओं के सामान्य ज्ञान के विषय में GK Questions Hindi के प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए हम आपके ज्ञान को मनोरंजन के साथ जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए Quez लेकर आए हैं। GK Questions Hindi अपने आप में इतना विस्तृत विषय है जो उस अथाह सागर की तरह बढ़ता जा रहा है जिसका अंत नज़र नहीं आता है। इस ब्लॉग में सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स, General Knowledge Questions in Hindi, राज्य पर आधारित जनरल नॉलेज और भी बहुत कुछ दिया गया है।Computer Top 50 Important Questions With Answer In Hindi

भारत समान्य ज्ञान लिए | India General Knowledge In Hidi

कम्प्यूटर में प्रोसेसिंग किसमें होती है ?
Ans – CPU में

  1. कम्प्यूटर के वृहद अनुप्रयोग के कारण आधुनिक युग को क्या कहा जाता है ?
    Ans – कम्प्यूटर युग
  2. सी.पी.यू. की गति को प्रभावित करने वाले कारक को क्या कहते हैं ?
    Ans – शब्द परास, कम्प्यूटरी घड़ी एवं कैश मेमोरी

4.  शब्द परास (World Length) अधिक होने से कम्प्यूटर की गति क्या होती है ?
Ans – बढ़ जाती है

  1. कण्ट्रोल, मेमोरी, अरिथमैटिक एवं लॉजिक यूनिट किसमें होते हैं ?
    Ans – CPU में
  2. टेलीप्रोसेसिंग तथा टाइमशेयरिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर में हुआ ?
    Ans – तृतीय पीढ़ी
  3. पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं ?
    Ans – वार्म बूटिंग
  4. इंटरनेट में प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज कौन-सा है ?
    Ans – जावा
  5. CRAY क्या है ?
    Ans – सुपर कंप्यूटर
  6. कंप्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का संक्षिप्त रूप क्या है ?
    Ans – यू . पी . एस .
  7. फाइल एक्सटेंशन किसलिए इस्तेमाल होते हैं ?
    Ans – फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के लिए
  8. की बोर्ड में ‘फक्शन-की’ की संख्या कितनी होती है ?
    Ans – 12
  9. कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं ?
    Ans – दो प्रकार के
  10. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ?
    Ans – चतुर्थ
  11. कंप्यूटर से पढ़े जाने वाले अलग-अलग लंबाई-चौड़ाई की लाइनों वाले कोड को क्या कहते हैं ?
    Ans – बार कोड
  12. मॉड्यूलेटर-डी-मॉड्यूलेटर का सामान्य नाम क्या है ?
    Ans – मोडेम
  13. GK Quiz GK Questions Answer
  14. एक्सेल वर्कबुक संग्रह किसका है ?
    Ans – वर्कशीट का
  15. ओरेकल क्या है ?
    Ans – डाटाबेस सॉफ्टवेयर
  16. पास्कल क्या है ?
    Ans – कंप्यूटर की एक भाषा
  17. वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता या निकलता है, उसे क्या कहते हैं ?
    Ans – टर्मिनल
  18. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है ?
    Ans – फ्लैश
  19. सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है, तो हार्ड कॉपी क्या है ?
    Ans – प्रिंटेड आउटपुट
  20. E.D.P. क्या है ?
    Ans – इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
  21. वे वड्र्स जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ने अपने स्वंय के उपयोग हेतु अलग रखा है, उसे क्या कहते हैं ?
    Ans – रिजर्वड वड्र्स
  22. परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह को कहते हैं ?
    Ans – डाटाबेस
  23. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है ?
    Ans – फार्मेटिंग
  24. विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क किसे माना जाता है ?
    Ans – ARPANET
  25. मदरबोर्ड में क्या रहता है, जो मदरबोर्ड पर सीपीयू को दूसरे पुर्जों से जोड़ता है ?
    Ans – सिस्टम बस
  26. यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली किस रूप में प्रयोग में लाई जाती है ?
    Ans – वेब सर्वर्स में
  27. एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन क्या है ?
    Ans – Xls
  28. रैम वोलाटाइल मेमोरी है इसे किस लिए जरुरत होती है ?
    Ans – डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पावर सप्लाई की जरूरत होती है
  29. E- mail address के दो भाग कौन-से होते हैं ?
    Ans – प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नाम
  30. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है ?
    Ans – डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
  31. यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता है तो इसमें क्या रहने का संभावना होता है ?
    Ans – इसमें वायरस रहने का संभावना होता है
  32. उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है ? जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं ?
    Ans – मेश
  33. भारत में विकसित ‘परम’ सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्थान ने किया है ?
    Ans – सी-डैक
  34. वर्ड डाक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है ?
    Ans – DOC
  35. भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस का नाम क्या है ?
    Ans – सी- ब्रेन
  36. वह सर्किट बोर्ड जिसमें सीपीयू और अन्य चिप होते हैं, उसे कहा जाता है ?
    Ans – मदरबोर्ड
  37. जंक ई-मेल को क्या कहते हैं ?
    Ans – स्पैम
  38. कैड शब्द का संबंध कंप्यूटर में किससे हैं ?
    Ans – डिजाइन से
  39. A.L.U. का पूरा नाम क्या होता है ?
    Ans – Arithmetic Logic Unit
  40. गूगल क्या है ?
    Ans – सर्च इंजन
  41. भाषा जिसे कंप्यूटर बिना ट्रांसलेशन प्रोग्राम के समझता है,तो वह कौन-सी भाषा कहलाती है ?
    Ans – मशीनी भाषा
  42. प्वाइंट एंड ड्रॉ डिवाइस किसे कहा जाता है ?
    Ans – माउस को
  43. लिनक्स किसका एक उदाहरण है ?
    Ans – ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का
  44. ट्रैकबॉल किसका उदाहरण है ?
    Ans – प्वाइंटिंग डिवाइस
  45. इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को क्या कहते हैं ?
    Ans – सर्किट बोर्ड
  46. किस प्रिंटर द्वारा स्ट्रोक से अक्षर प्रिंट होता है ?
    Ans – डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
  47. कौन-सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवयेर को नियंत्रित करता है ?
    Ans – सिस्टम

और यंहा पढ़े

Leave a Comment