विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।
भारत जीके | भारत सामान्य ज्ञान | Indian GK Quiz GK Questions Answer
Q.शिवाजी का जन्म कब हुआ तथा उन्हें छत्रपति की उपाधि कब दी गई ?
(A) 1627/1661
(B) 1627/1674
(C) 1625/1671
(D) 1626/1675
आपका सही जवाब है
(B) 1627/1674
Q.पेशवाई को कब समाप्त किया गया हैं ?
(A) 1858
(B) 1802
(C) 1861
(D) 1818
आपका सही जवाब है
(D) 1818
Q.बक्सर के युद्ध (1764) में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व करने वाला था ?
(A) हेक्टर मुनरो
(B) चार्ल्स आयर कूट
(C) राबर्ट क्लाइव
(D) वारेन हेस्टिग्स
आपका सही जवाब है
(A) हेक्टर मुनरो
Q.बंगाल का वैध शासन कब से कब तक चला ?
(A) 1760 से 1793 तक
(B) 1764 से 1793 तक
(C) 1757 से 1767 तक
(D) 1765 से 1772 तक
आपका सही जवाब है
(D) 1765 से 1772 तक
Q.भारत का प्रथम गवर्नर जनरल व वायसराय था ?
(A) लॉर्ड मिण्टो
(B) लार्ड कर्जन
(C) लार्ड हेस्टिग्स
(D) लॉर्ड कैनिंग
आपका सही जवाब है
(D) लॉर्ड कैनिंग
Q.वर्ष 1798 ई० में लाई वेलेस्ली द्वारा प्रस्तावित सहायक संधि (Subsidiary Alliance) को स्वीकार करनेवाला सबसे पहला भारतीय शासक था ?
(A) मैसूर का राजा
(B) हैदराबाद का निजाम
(C) अवध का नवाब
(D) कर्नाटक का नवाब
आपका सही जवाब है
(B) हैदराबाद का निजाम
Q.तीसरे आंग्ल-मैसूर युद्ध को रोकने के लिए टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों के साथ कौन-सी संधि की ?
(A) मैसूर की संधि
(B) बिदनूर की संधि
(C) मंगलौर की संधि
(D) श्रीरंगपट्टनम की संधि
आपका सही जवाब है
(D) श्रीरंगपट्टनम की संधि
Q.राज्यक्षय /हड़प निति /जब्ती सिद्धान्त’ (Doctrine of Lapse) किसके द्वारा लागू की गई थी ?
(A) विलियम बैंटिक
(B) डलहौजी
(C) हेस्टिग्स
(D) कैनिंग
आपका सही जवाब है
(B) डलहौजी
Q.किस सिख गुरु ने फारसी में ‘जफरनामा’ लिखा था ?
(A) गुरु हरिकिशन
(B) गुरु गोविंद सिंह
(C) .गुरु तेगबहादुर
(D) गुरु हरिराय
आपका सही जवाब है
(B) गुरु गोविंद सिंह
Q.किस सिख गुरु ने गुरु नानक की जीवनी लिखी थी ?
(A) गुरु अमरदास ने
(B) गुरु रामदास ने
(C) गुरु अर्जुनदेव ने
(D) गुरु अंगददेव ने
आपका सही जवाब है
(C) गुरु अर्जुनदेव ने
Q.भारत में डाक व्यवस्था शुरु करनेवाला ब्रिटिश गवर्नर जनरल था ?
(A) लार्ड वेलेस्ली
(B) लार्ड आकलैण्ड
(C) लार्ड बैंटिक
(D) लार्ड डलहौजी
आपका सही जवाब है
(D) लार्ड डलहौजी
Q.1757 में सिराजुद्दौला किसके द्वारा पराजित किया गया ?
(A) कैनिंग
(B) क्लाइव
(C) कार्नवालिस
(D) हेस्टिंग्स
आपका सही जवाब है
(B) क्लाइव
Q.सिक्खों के सैन्य संप्रदाय खालसा पंथ’ का प्रवर्तन किसने किया ?
(A) हर किशन
(B) गोविंद सिंह
(C) तेग बहादुर
(D) हरराम
आपका सही जवाब है
(B) गोविंद सिंह
Q.सुगौली की संधि (1816 ई०) किनके बीच संपन्न हुई थी ?
(A) ईस्ट इंडिया कंपनी और मिथिला
(B) ईस्ट इंडिया कंपनी और अवध
(C) अवध का नवाब और नेपाल
(D) ईस्ट इंडिया कंपनी और नेपाल
आपका सही जवाब है
(D) ईस्ट इंडिया कंपनी और नेपाल
Q.टीपू सुल्तान की मृत्यु 1799 ई० में कहाँ हुई थी ?
(A) श्रीरंगपट्टनम में
(B) मैसूर में
(C) वांडीवाश में
(D) कुर्ग में
आपका सही जवाब है
(A) श्रीरंगपट्टनम में
Q.हड़प नीति (Doctrine of Lapse) के अन्तर्गत कौन से भारतीय राज्य कब्जे गये थे ?
(A) मैसूर, सतारा व भावनगर
(B) झांसी, नागपुर व सतारा
(C) झांसी, नागपुर व ट्रावणकोर
(D) झांसी, सतारा व मैसूर
आपका सही जवाब है
(B) झांसी, नागपुर व सतारा
Q.ठगी प्रथा के उन्मूलन से संबद्ध गवर्नर जनरल थे ?
(A) बैंटिक
(B) डलहौजी
(C) रिपन
(D) कार्नवालिस
आपका सही जवाब है
(A) बैंटिक
Q.वोडयार किसके शासक थे ?
(A) विजयनगर
(B) ट्रावणकोर
(C) मैसुर रियासत
(D) इनमें से कोई नहीं
आपका सही जवाब है
(C) मैसुर रियासत
Q.टीपू सुल्तान की राजधानी थी ?
(A) बंगलौर
(B) श्रीरंगपट्टनम
(C) भाग्यनगर
(D) मैसूर
आपका सही जवाब है
(B) श्रीरंगपट्टनम
Q.भारत का प्रथम गवर्नर जनरल था ?
(A) कार्नवालिस
(B) विलियम बैंटिक
(C) लार्ड कैनिंग
(D) वारेन हेस्टिंग्स
आपका सही जवाब है
(B) विलियम बैंटिक
Q.क्लाइव को बंगाल का गवर्नर यनाया गया ?
(A) 1758 ई० में
(B) 1759 ई० में
(C) 1756 ई० में
(D) 1757 ई० में
आपका सही जवाब है
(A) 1758 ई० में
Q.द्वैध शासन नीति को किसने समाप्त किया था ?
(A) कर्जन
(B) वारेन हेस्टिग्स
(C) लार्ड रिपन
(D) लार्ड माउण्टबैटन
आपका सही जवाब है
(B) वारेन हेस्टिग्स
Q.अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किसने किया था ?
(A) सिक्खों ने
(B) मुगलों ने
(C) मराठों ने
(D) राजपूतों ने
आपका सही जवाब है
(C) मराठों ने
General Knowledge हिंदी सामान्य ज्ञान
Q.प्रशासनिक अव्यवस्था (कुशासन) के आधार पर डलहौजी ने किस राज्य को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया था ?
(A) उड़ीसा
(B) बर्मा
(C) संयुक्त प्रांत
(D) अवध
आपका सही जवाब है
(D) अवध
Q.आदिग्रंथ’ किसने संकलित किया था ?
(A) गुरु अर्जुन ने
(B) गुरु रामदास ने
(C) गुरु गोविंद सिंह ने
(D) गुरु नानक ने
आपका सही जवाब है
(A) गुरु अर्जुन ने
Q.भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव किससे पड़ी ?
(A) 1835 के मैकाले के मिनट से
(B) 1882 के हंटर आयोग से
(C) 1854 के वुड़ के डिस्पैच से
(D) 1813 के चार्टर अधिनियम से
आपका सही जवाब है
(A) 1835 के मैकाले के मिनट से
Q.किसके शासनकाल में ‘ब्लैक होल’ दुर्घटना घटित हुई थी ?
(A) मीर जाफर
(B) सिराजुद्दौला
(C) मीर कासिम
(D) अलीवर्दी खाँ
आपका सही जवाब है
(B) सिराजुद्दौला
Q.सिक्खों के अंतिम गुरु कौन थे ?
(A) गुरु तेगबहादुर
(B) गुरु अर्जुनदेव
(C) गुरु गोविंद सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
आपका सही जवाब है
(C) गुरु गोविंद सिंह
Q.निम्नलिखित में से कौन-सा युद्ध था जिसने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्य का प्रारंभ किया ?
(A) 1857 का विद्रोह
(B) मैसूर की तीसरी लड़ाई
(C) बक्सर का युद्ध
(D) प्लासी का युद्ध
आपका सही जवाब है
(D) प्लासी का युद्ध
Q.बंगाल के किस गवर्नर के समय में सरकारी खजाना मुर्शिदाबाद से कलकत्ता स्थानान्तरित किया गया ?
(A) वेन्सिटार्ट
(B) कर्टियर
(C) वारेन हेस्टिंग्स
(D) राबर्ट क्लाइव
आपका सही जवाब है
(C) वारेन हेस्टिंग्स
Q.डिंडीगुल नाम है ?
(A) तमिलनाडु में एक नगर का
(B) कर्नाटक में एक त्योहार का
(C) आंध्र प्रदेश में एक तटीय नगर का
(D) केरल में एक पक्षी विहार का
आपका सही जवाब है
(A) तमिलनाडु में एक नगर का
Q.किस अधिनियम के तहत वारेन हेस्टिग्स बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल बनाये गये ?
(A) 1793 का चार्टर ऐक्ट
(B) 1813 का चार्टर ऐक्ट
(C) 1833 का चार्टर ऐक्ट
(D) 1773 का रेग्युलेटिंग ऐक्ट
आपका सही जवाब है
(D) 1773 का रेग्युलेटिंग ऐक्ट
Q.किसके समय में कलकत्ता में प्रथम न्यायालय की स्थापना की गई थी ?
(A) वेन्सिटार्ट
(B) वेरेस्ट
(C) वारेन हेस्टिंग्स
(D) राबर्ट क्लाइव
आपका सही जवाब है
(C) वारेन हेस्टिंग्स
Q.बंगाल के किस गवर्नर जनरल के काल में पिट्स इंडिया एक्ट (1784) पारित किया गया ?
(A) कार्नवालिस
(B) वेलेस्ली
(C) लार्ड मिण्टों
(D) वारेन हेस्टिंग्स
आपका सही जवाब है
(D) वारेन हेस्टिंग्स
Q.निम्नलिखित भारतीय शासकों में से कौन था जिसने विदेशों में आधुनिक पद्धति से दूतावास स्थापित किए थे ?
(A) मीर कासिम
(B) शाह आलम II
(C) टीपू सुल्तान
(D) हैदर अली
आपका सही जवाब है
(C) टीपू सुल्तान
Q.ब्रिटिश भारतीय राज्य क्षेत्र का अंतिम प्रमुख विस्तार हुआ ?
(A) डलहौजी के समय से
(B) लिटन के समय से
(C) कर्जन के समय से
(D) डफरिन के समय से
आपका सही जवाब है
(A) डलहौजी के समय से
Q. 1707 ई० में औरंगजेब की मृत्यु के बाद मुहम्मद मुअज्जम किस नाम से मुगल राजसिंहासन पर बैठा ?
(A) जहांदारशाह
(B) शाह आलम II
(C) मुहम्मदशाह
(D) बहादुरशाह I
आपका सही जवाब है
(D) बहादुरशाह I
Gk Questions Answer In Hindi यंहा पढ़े
Q.ठगों के दमन में निम्नलिखित में से कौन संबद्ध था ?
(A) एलेक्जेंडर बनर्स
(B) कर्नल स्लीमैन
(C) कैप्टन राबर्ट पेम्बरटन
(D) जनरल हेनरी प्रेन्डरग्रान्ट
आपका सही जवाब है
(B) कर्नल स्लीमैन
Q.बहादुरशाह I की मृत्यु के बाद जहांदारशाह मुगल सिंहासन पर आसीन हुआ। वह किसकी सहायता से सम्राट् बना ?
(A) अब्दुल्ला खां
(B) हुसैन अली खां
(C) जुल्फिकार खां
(D) इनमें से कोई नहीं
आपका सही जवाब है
(C) जुल्फिकार खां
Q.फर्रुखसियर किसके सहयोग से मुगल बादशाह बना ?
(A) सैय्यद बंधु
(B) मुहम्मद अमीर खां
(C) मीर जुमला
(D) जुल्फिकार खां
आपका सही जवाब है
(A) सैय्यद बंधु
Q.सैय्यद बंधुओं ने मराठों के सहयोग से किस मुगल सम्राट को सत्ताच्युत कर हत्या कर दी ?
(A) फरूखसियर
(B) रफी-उद-दरजात
(C) रफीउद्दौला
(D) जहांदार शाह
आपका सही जवाब है
(A) फरूखसियर
Q.नृप निर्माता’ (King Maker) के रूप में किन्हें जाना जाता है ?
(A) जुल्फिकार खां
(B) चिनकिलिच खां
(C) सैय्यद बंधु
(D) मीर जुमला
आपका सही जवाब है
(C) सैय्यद बंधु
Q.किस मुगल बादशाह का मूल नाम रौशन अख्तर था ?
(A) बहादुरशाह II
(B) शाह आलम ॥
(C) मुहम्मदशाह ‘रंगीला’
(D) इनमें से कोई नहीं
आपका सही जवाब है
(C) मुहम्मदशाह ‘रंगीला’
Q.अवध, हैदराबाद, भरतपर, रुहेलखंड एवं फरूखाबाद किस मुगल शासक के समय में स्वतंत्र हुए ?
(A) मुहम्मदशाह ‘रंगीला’
(B) अहमदशाह
(C) शाहआलम ॥
(D) फर्रुखसियर
आपका सही जवाब है
(A) मुहम्मदशाह ‘रंगीला’
Q.मुर्शीद कुली जाफर खां को बंगाल (1717 ई०) तथा उड़ीसा (1719 ई०) की सूबेदारी किस मुगल बादशाह से मिली ?
(A) जहांदारशाह
(B) फर्मवासियर
(C) मुहम्मदशाह।
(D) बहादुरशाह l
आपका सही जवाब है
(B) फर्मवासियर
Q.किसने मुर्शिदाबाद की स्थापना की तथा उसे ढाका के स्थान पर बंगाल की राजधानी बनायी ?
(A) शुजाउद्दीन
(B) अलीवर्दी खां
(C) सिराजुद्दौला
(D) मुर्शीद कुली जाफर खां
आपका सही जवाब है
(D) मुर्शीद कुली जाफर खां
Q.निम्नलिखित में से किसे ‘जाटों का अफलातून’ (Plato of Jats) एवं जाटों का आदरणीय व विद्वान व्यक्ति’ (The Jat Ulysses) कहा जाता है ?
(A) बदन सिंह
(B) सूरजमल
(C) चूरामन
(D) इनमें से कोई नहीं
आपका सही जवाब है
(B) सूरजमल
Q.किसने ग्रामीण जाटों को एक सैनिक शक्ति के रूप में संगठित किया ?
(A) राजाराम
(B) चुरामन
(C) बदन सिंह
(D) गोकुला
आपका सही जवाब है
(B) चुरामन
Q.भारत में निम्न वायसरायों में से किसके काल में इंडियन पीनल कोड, सिविल प्रोसीजर कोड और क्रिमिनल प्रोसीजर कोड पारित किये गये ?
(A) लार्ड डलहौजी
(B) लार्ड कैनिंग
(C) लार्ड डफरिन
(D) लार्ड मेयो
आपका सही जवाब है
(B) लार्ड कैनिंग
Q.सती प्रथा का अन्त करने तथा ठगी को समाप्त करने का श्रेय किसको जाता है ?
(A) लार्ड विलियम बैंटिक
(B) लार्ड आकलैंड
(C) लार्ड कैनिंग
(D) लार्ड डलहौजी
आपका सही जवाब है
(A) लार्ड विलियम बैंटिक
Q.निम्नलिखित में से ब्रिटिश सरकार का वह गवर्नर जनरल कौन था जिसने भारत में डाक टिकट शुरु किए थे ?
(A) लार्ड कैनिंग
(B) लार्ड विलियम बैंटिक
(C) लार्ड आकलैंड
(D) लार्ड डलहौजी
आपका सही जवाब है
(D) लार्ड डलहौजी
Q.निम्नलिखित में से अवध के स्वायत्त राज्य का संस्थापक कौन थे ?
(A) सादत खां ‘बुरहान-उल-मुल्क’
(B) सफदरजंग
(C) शेर खां
(D) शुजाउद्दौला
आपका सही जवाब है
(A) सादत खां ‘बुरहान-उल-मुल्क’
Q.निम्नलिखित में से किसने मीर कासिम तथा शुजाउद्दौला के साथ मिलकर अंग्रेजी ईस्ट इंडिया पर युद्ध घोषित किया और वे बाद में बक्सर के युद्ध में अंग्रेजों से पराजित हुए ?
(A) फर्रुखसियर
(B) मुहम्मद शाह
(C) शाह आलम II
(D) जहाँदार शाह
आपका सही जवाब है
(C) शाह आलम II
Q.ईस्ट इंडिया कंपनी और बंगाल के नवाब के बीच जब प्लासी का युद्ध हुआ उस समय मुगल सम्राट् कौन था ?
(A) अज़ीजुद्दीन आलमगीर ll
(B) मुहम्मद शाह
(C) शाह आलम ll
(D) अहमद शाह
आपका सही जवाब है
(C) शाह आलम ll
Q.काल कोठरी (ब्लैक होल) की घटना, जिसमें 146 में से 123 लोग एक छोटी कोठरी में बंद कर दिए जाने के कारण मर गए थे, कहाँ घटी थी ?
(A) मुंगेर
(B) ढाका
(C) कलकत्ता
(D) मुर्शिदावाद
आपका सही जवाब है
(C) कलकत्ता
Q.ईस्ट इंडिया कंपनी के नेतृत्व में राबर्ट क्लाइव का उत्तराधिकारी निम्नलिखित में से कौन था ?
(A) हेस्टिग्स
(B) वेलेस्ली
(C) कार्नवालिस
(D) बैंटिक
आपका सही जवाब है
(A) हेस्टिग्स
Q.प्लासी के युद्ध के बाद भारत के लिए शाश्वत दुःख की काली रात का आरंभ हुआ’ – यह किस बंगला कवि का कथन है ?
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) काजी नजरुल इस्लाम
(C) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(D) नवीन चन्द्र सेन
आपका सही जवाब है
(D) नवीन चन्द्र सेन
Q.किस इतिहासकार ने 1765 ई० से 1772 ई० तक कंपनी के राज्य को (द्वैध शासन के काल को) ‘डाकुओं का राज्य’ की संज्ञा दी है ?
(A) के० एम० पणिक्कर
(B) ताराचंद
(C) जदुनाथ सरकार
(D) इनमें से कोई नहीं
आपका सही जवाब है
(A) के० एम० पणिक्कर
Q.सुरक्षा प्रकोष्ठ नीति’ (Ring fence policy) संबंधित है ?
(A) लार्ड हेस्टिग्स से
(B) लार्ड इलहौजी से
(C) वारेन हेस्टिंग्स से
(D) हेनरी लारेन्स से
आपका सही जवाब है
(C) वारेन हेस्टिंग्स से
Q.निम्नलिखित में से किस भारतीय को राबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायब दीवान नियुक्त किया था ?
(A) राय दुर्लभ
(B) राजा शिताब राय
(C) अमीचंद
(D) मानक चंद
आपका सही जवाब है
(B) राजा शिताब राय
Q.इलाहाबाद की संधि (1765) के बाद राबर्ट क्लाइव ने मुर्शिदाबाद का उपदीवान किसे बनाया था ?
(A) राजा शिताव राय
(B) सय्यद गुलाम हुसैन
(C) मुहम्मद रजा खान
(D) राय दुर्लभ
आपका सही जवाब है
(C) मुहम्मद रजा खान
Q.रणजीत सिंह ने सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा प्राप्त किया था ?
(A) जमां शाह से
(B) दोस्त मुहम्मद से
(C) शेर अली से
(D) शाह शुजा से
आपका सही जवाब है
(D) शाह शुजा से
Q.ब्रिटिश जनरल जिसने हैदर अली को पोर्टानोवा के युद्ध में हराया था ?
(A) सर आयरकूट
(B) सर हेक्टर मुनरो
(C) जनरल गोडाई
(D) कैप्टेन पौपहेम
आपका सही जवाब है
(A) सर आयरकूट
Q.महाराजा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी थे ?
(A) हरि सिंह नलवा
(B) शेर सिंह
(C) नौनिहाल सिंह
(D) खड़क सिंह
आपका सही जवाब है
(D) खड़क सिंह
Q.सबसे अधिक निर्णायक युद्ध जिसने अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को संस्थापित कर दिया था, था ?
(A) बक्सर का युद्ध
(B) वांडीवाश का युद्ध
(C) पानीपत का तीसरा युद्ध
(D) प्लासी का युद्ध
आपका सही जवाब है
(A) बक्सर का युद्ध
Q.किस सिख गुरु नै विद्रोही राजकुमार खुसरो की सहायता धन एवं आशीर्वाद से की थी ?
(A) गुरु गोविंद सिंह ने
(B) गुरु तेगबहादुर ने
(C) गुरु अर्जुनदेव ने
(D) गुरु हरगोविंद ने
आपका सही जवाब है
(C) गुरु अर्जुनदेव ने
हिंदी सामान्य ज्ञान यंहा पढ़े
Q. 1 नवम्बर, 1858 को महारानी विक्टोरिया का घोषणापत्र इलाहाबाद में पढ़कर सुनाया था ?
(A) लार्ड कैनिंग ने
(B) लार्ड बर्नहम ने
(C) सर हारकोर्ट बटलर ने
(D) लार्ड विलियम बैंटिक ने
आपका सही जवाब है
(A) लार्ड कैनिंग ने
Q.तथाकथित कुशासन के आधार पर किस गवर्नर जनरल ने मैसूर राज्य के प्रशासन को ले लिया था ?
(A) लार्ड विलियम बैंटिक ने
(B) लार्ड हार्डिंग ने
(C) लार्ड हेस्टिंग्स ने
(D) लार्ड वेलेस्ली ने
आपका सही जवाब है
(A) लार्ड विलियम बैंटिक ने
Q.रणजीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे ?
(A) अहलूवालिया
(B) सुकरचकिया
(C) रामगढ़िया
(D) संधावालिया
आपका सही जवाब है
(B) सुकरचकिया
Q.किसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानान्तरित की ?
(A) सिराजुद्दौला
(B) मीर जाफर
(C) मीर कासिम
(D) अलीवर्दी खाँ
आपका सही जवाब है
(C) मीर कासिम
Q.किसकी समाधि के कारण नन्देर गुरुद्वारा सिक्खों द्वारा पवित्र माना जाता है ?
(A) गुरु अंगद
(B) गुरु अर्जुनदेव
(C) गुरु गोविन्द सिंह
(D) गुरु रामदास
आपका सही जवाब है
(C) गुरु गोविन्द सिंह
Q.टीपू सुल्तान अंग्रेजों के साथ युद्ध में कब मारे गये थे ?
(A) 1799 ई०
(B) 1793 ई०
(C) 1769 ई०
(D) 1857 ई०
आपका सही जवाब है
(A) 1799 ई०
Q.बक्सर के युद्ध (1764) के समय दिल्ली का शासक कौन था ?
(A) शाह आलम l
(B) बहादुरशाह जफर
(C) शाह आलम ll
(D) औरंगजेब
आपका सही जवाब है
(C) शाह आलम ll