Computer GK Question Answer In Hindi | कंप्यूटर सामान्य ज्ञान हिन्दी

GK Questions Answer कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, IIT, RBI, TET, CTET, UPSC Exam, IPS, इत्यादि में पूछे गए कंप्यूटर का GK Questions का संग्रह ।Computer GK Question Answer In Hindi | कंप्यूटर सामान्य ज्ञान हिन्दी

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | Computer Gk Questions Answer




Q.प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गये मूल प्रोग्राम को क्या कहा जाता है ?

(A) यूथ प्रोग्राम
(B) फर्म प्रोग्राम
(C) स्त्रोत प्रोग्राम
(D) लूप प्रोग्राम

आपका सही जवाब है
(C) स्त्रोत प्रोग्राम



Q.ओरेकल (Oracle) है ?

(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) डाटाबेस सॉफ्टवेयर
(C) शब्द संसाधक सॉफ्टवेयर
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) शब्द संसाधक सॉफ्टवेयर



Q.किस ऑपरेटिंग सिस्टम में उपयोगकर्ता एक साथ कई कंप्यूटर ऑपरेट कर सकते हैं ?

(A) एम. एस. डॉस
(B) टाइम शेयरिंग
(C) विंडोज
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) टाइम शेयरिंग




Q. C.D.A का तात्पर्य है ?

(A) कंप्यूटर एल्गोरिथम फॉर डिजाइन
(B) कंप्यूटर एडेड डिजाइन
(C) कंप्यूटर एप्लीकेशन इन डिजाइन
(D) ये सभी

आपका सही जवाब है
(B) कंप्यूटर एडेड डिजाइन




Q.टैली (Tally) सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है ?

(A) नेटवर्किंग
(B) संचार
(C) एकाउंटिंग
(D) DTP

आपका सही जवाब है
(C) एकाउंटिंग




Q.रिज्यूमे बनाने के लिए किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है ?

(A) Pagemaker
(B) Ms-Word
(C) Java
(D) (A) और (B)

आपका सही जवाब है
(D) (A) और (B)



Q.किसी प्रोग्राम के मानव द्वारा पठनीय वर्शन को क्या कहा जाता है ?

(A) प्रोग्राम कोड
(B) सोर्स कोड
(C) ह्यूमन कोड
(D) सिस्टम कोड

आपका सही जवाब है
(A) प्रोग्राम कोड



Q. MS-Word किसका उदाहरण है ?

(A) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) कम्पाइलर
(D) रनिंग प्रोग्राम

आपका सही जवाब है
(A) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर




Q.एक बार में एक स्स्टमेंट को कन्वर्ट और एक्जीक्यूट करता है ?

(A) इंटरप्रिंटर
(B) कम्पाइलर
(C) कनवर्टर
(D) इंस्ट्रक्शन्स

आपका सही जवाब है
(A) इंटरप्रिंटर



Q.पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना क्या कहलाता है ?

(A) बूटिंग
(B) स्टार्टिंग
(C) रीबूटिंग
(D) सैकंड-स्टार्टिंग

आपका सही जवाब है
(C) रीबूटिंग




Q.लाइनेक्स किस किस्म का सॉफ्टवेयर है ?

(A) ओपन सोर्स
(B) प्रॉपराइटरी
(C) शेयरवेयर
(D) हिडेन टाइप

आपका सही जवाब है
(A) ओपन सोर्स



Q. POST का पूरा नाम क्या है ?

(A) Program On Self Test
(B) Program On System Test
(C) Power On Self Test
(D) Power On System Test

आपका सही जवाब है
(C) Power On Self Test



Q.जब एक कंप्यूटर में दो प्रोसेसर लगाए जाते हैं, तो उसे क्या कहते हैं ?

(A) पैरेलल प्रोसैसिंग
(B) डबल प्रोसैसिंग
(C) डुप्लिकेट प्रोसैसिंग
(D) सीक्वेंशियल प्रोसैसिंग

आपका सही जवाब है
(A) पैरेलल प्रोसैसिंग



Q.मेनफ्रेम या सुपरकंप्यूटर में एक्सेस के लिए यूजर्स अक्सर क्या उपयोग करते हैं ?

(A) डेस्कटॉप
(B) टर्मिनल
(C) हैंडहेल्ड
(D) नोड

आपका सही जवाब है
(B) टर्मिनल




Q.किस टोपोलोजी में नेटवर्क कंमपोनेंट एक ही केबल से कनेक्ट किए जाते हैं ?

(A) मेश
(B) रिंग
(C) बस
(D) स्टार

आपका सही जवाब है
(C) बस




Q.नियमों का एक सेट है ?

(A) डोमेन
(B) यूआरएल
(C) रिसोर्स लोकेटर
(D) प्रोटोकॉल

आपका सही जवाब है
(D) प्रोटोकॉल




Q.किसका लघु रूप है ?

(A) लार्ज एरिया नेटवर्क
(B) लोकल एरिया नोड्स
(C) लार्ज एरिया नोड्स
(D) लोकल एरिया नेटवर्क

आपका सही जवाब है
(D) लोकल एरिया नेटवर्क




Q.उस नेटवर्क टोपोलोजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियाँ हैं ?

(A) ट्री
(B) स्टार
(C) मेश
(D) रिंग

आपका सही जवाब है
(C) मेश




Q.टिपिकल नेटवर्क में सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर है ?

(A) नेटवर्क सर्वर
(B) डेस्कटॉप
(C) नेटवर्क स्विच
(D) नेटवर्क स्टेशन

आपका सही जवाब है
(A) नेटवर्क सर्वर




Q.वेब पेज का एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्यूमेन्ट खुलता है, उसे क्या कहते हैं ?

(A) URL
(B) एंकर
(C) रेफरेन्स
(D) हाइपरलिंक

आपका सही जवाब है
(D) हाइपरलिंक




Q.ई-मेल भेजते समय किस लाइन में संदेश की विषय वस्तु के बारे में बताया जाता है ?

(A) CC
(B) टू
(C) सब्जेक्ट
(D) कन्टेन्ट्स

आपका सही जवाब है
(C) सब्जेक्ट



Q.अनसॉलिसिटेड-ई-मेल को क्या कहते हैं ?

(A) न्यूजग्रुप
(B) बैकबोन
(C) यूजनेट
(D) स्पैम

आपका सही जवाब है
(D) स्पैम



Q.भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है ?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) सिक्किम
(C) असम
(D) झारखण्ड

आपका सही जवाब है
(B) सिक्किम





Q.भारत की पहली राजनीतिक पार्टी जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया ?

(A) समाजवादी पार्टी
(B) भारतीय जनता पार्टी
(C) राष्ट्रिय जनता पार्टी
(D) लोक जनशक्ति पार्टी

आपका सही जवाब है
(B) भारतीय जनता पार्टी

General Knowledge हिन्दी सामान्य ज्ञान




Q. HTML का पूरा नाम क्या है ?

(A) Hyper Text Mark Up Language
(B) Hyper Tech Mark Up Language
(C) Hyper Text Mail Language
(D) Hyper Tech Mail Language

आपका सही जवाब है
(A) Hyper Text Mark Up Language




Q.निम्नलिखित में से इंटरनेट किसके द्वारा चलाया जाता है ?

(A) VSNL
(B) IETF
(C) Inter NIC
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(D) इनमें से कोई नहीं



Q. HTTP का उपयोग करती है ?

(A) वेबपेज
(B) सर्वर
(C) वर्कशीट
(D) वर्कबुक

आपका सही जवाब है
(A) वेबपेज




Q.जो डिवाइस दो या दो से अधिक नेटवर्कों को जोड़ता है उसे क्या कहा जाता है ?

(A) बस
(B) रोाडवे
(C) गेटवे
(D) पाथवे

आपका सही जवाब है
(C) गेटवे

Q.वर्कशीट में सेलों का आयताकार समूह निम्न में से कौन सा है ?

(A) सेल रेफरेंस
(B) सेल वैल्यू
(C) सेल फार्मूला
(D) सेल रेंज

आपका सही जवाब है
(D) सेल रेंज



Q.डिवाइस के मेन फोल्डर को क्या कहते हैं ?

(A) रुट डिरेक्टरी
(B) प्लैटफॉर्म
(C) डिवाइस ड्राइवर
(D) मेन डिरेक्टरी

आपका सही जवाब है
(A) रुट डिरेक्टरी




Q.कट, कॉपी और पेस्ट करने के लिए कौन-सा मेनू सेलेक्ट किया जाता है ?

(A) स्पेशल
(B) टूल्स
(C) फाइल
(D) एडिट

आपका सही जवाब है
(D) एडिट



Q.प्रिन्ट के लिए कौन-सा मेनु सेलेक्ट किया जाता है ?

(A) स्पेशल
(B) टूल्स
(C) फाइल
(D) एडिट

आपका सही जवाब है
(C) फाइल



Q.एक्सेल में एक्टिव सेल के कंटेंट्स को कौन डिस्प्ले करता है ?

(A) नेम बॉक्स
(B) रो हेडिंग्स
(C) फार्मूला बार
(D) टास्कपेन

आपका सही जवाब है
(C) फार्मूला बार



Q.किसी डाटाबेस के डाटा फाइलों की सूची को क्या कहा जाता है ?

(A) डाटा डायरी
(B) डाटा डिस्क
(C) डाटा डिक्शनरी
(D) डाटा कोष

आपका सही जवाब है
(C) डाटा डिक्शनरी



Q.कम्प्यूटर में संचित फाइलों के समूह को क्या कहा जाता है ?

(A) डिक्शनरी
(B) इन्डेक्स
(C) सूची
(D) डायरेक्टरी

आपका सही जवाब है
(D) डायरेक्टरी




Q. M.S Word में स्पेलिंग को सही करने वाले सॉफ्टवेयर को क्या कहते हैं ?

(A) स्पेल चेक
(B) एक्सप्रेस
(C) आउटलुक
(D) स्पेलप्रो

आपका सही जवाब है
(A) स्पेल चेक




Q.सारे वर्ड डॉक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है ?

(A) TXT
(B) DOC
(C) FIL
(D) WRD

आपका सही जवाब है
(B) DOC




Q.किसी कॉलम में टेक्स्ट प्रायः अलाइन (Align) होते हैं ?

(A) लेफ्ट
(B) जस्टिफाइड
(C) सेन्टर
(D) राइट

आपका सही जवाब है
(A) लेफ्ट




Q.एक्सल में किस विकल्प के प्रयोग से चार्ट बनाये जा सकते हैं ?

(A) बार चार्ट
(B) पाई चार्ट
(C) चार्ट विर्जड
(D) पिवट टेबल

आपका सही जवाब है
(C) चार्ट विर्जड

Q.कोई वेबसाइट एक्सेस करने पर सबसे पहले जो पेज या मेन पेज दिखाई पड़ता है उसे क्या कहते हैं ?

(A) Master Page
(B) Home Page
(C) First Page
(D) Banner Page

आपका सही जवाब है
(B) Home Page



Q. w.w.w प्रोटोकॉल का उपयोग करता है ?

(A) HTTP
(B) WBC
(C) FTP
(D) MTP

आपका सही जवाब है
(A) HTTP



Q.कंप्यूटर को इंटरनेट में जोड़ने में मदद करता है ?

(A) नेट फिट
(B) ब्राउजर
(C) केबल
(D) ये सभी

आपका सही जवाब है
(B) ब्राउजर



Q. org’ का संबन्ध किस क्षेत्र से है ?

(A) गैर-व्यावसायिक
(B) शिक्षा
(C) संगठन
(D) व्यावसायिक

आपका सही जवाब है
(C) संगठन



Q. .com डोमेन का संबंध है ?

(A) व्यापारिक संस्था
(B) व्यक्तिगत विशेषता
(C) कला से संबंध
(D) ये सभी

आपका सही जवाब है
(A) व्यापारिक संस्था



Q.वेबसाइट का एड्रेस निम्नलिखित में से कहलाता है ?

(A) User ID
(B) User Address
(C) URL
(D) ये सभी

आपका सही जवाब है
(C) URL




Q.भारत में इंटरनेट की सुबिधा कब से प्रारंभ हुई थी ?

(A) 1992
(B) 1993
(C) 1994
(D) 1995

आपका सही जवाब है
(D) 1995



Q. मोडेम का पूरा नाम क्या है ?

(A) मोडूलेटर डिमोडूलेशन
(B) मोडूलेटर डिमोडूलेटर
(C) मोडूलेटर डिस्कशन
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) मोडूलेटर डिमोडूलेटर



Q.इंटरनेट का पूरा नाम क्या है ?

(A) इंटरनेशनल नेटवर्क
(B) इंटरकॉम नेटवर्क
(C) इंटरकांटिनेंटल नेटवर्क
(D) इंटरनल नेटवर्क

आपका सही जवाब है
(A) इंटरनेशनल नेटवर्क




Q. ई-मेल का पूरा नाम क्या है ?

(A) इलेक्ट्रिक मेल
(B) इलेक्ट्रॉनिक मेल
(C) इंग्लिश मेल
(D) इसेन्सियल मेल

आपका सही जवाब है
(B) इलेक्ट्रॉनिक मेल




Q. ई-मेल के जन्मदाता किसे माना जाता है ?

(A) रे टामलिंसन
(B) बिल गेट्स
(C) लिंकन गोलिटसबर्ग
(D) चार्ल्स बैबेज

आपका सही जवाब है
(A) रे टामलिंसन




Q.सूचना राजपथ’ किसे कहते हैं ?

(A) इंटरनेट को
(B) ई-मेल को
(C) फोन को
(D) पेजर को

आपका सही जवाब है
(A) इंटरनेट को



Q.w.w.w के आविष्कारक हैं ?

(A) वॉन न्यूमेन
(B) जे एस किल्बी
(C) टिमबर्नर्स ली
(D) चार्ल्स बैबेज

आपका सही जवाब है
(C) टिमबर्नर्स ली




Q.इंटरनेट का स्टांडर्ड प्रोटोकॉल है ?

(A) HTML
(B) Java
(C) TCP/IP
(D) ये सभी

आपका सही जवाब है
(C) TCP/IP




Q.वेव पेज को रीलोड करने हेतु कौन सा बटन दवाए जाते है ?

(A) रीलोड
(B) रिस्टोर
(C) रीफ्रेश
(D) इनमें से कोई भी

आपका सही जवाब है
(C) रीफ्रेश



Q.सबसे लोकप्रिय इंटरनेट गतिविधि है ?

(A) संप्रेषण
(B) शॉपिंग
(C) मनोरंजन
(D) सर्चिंग

आपका सही जवाब है
(A) संप्रेषण




Q.ई-मेल लिखना किसके समान है ?

(A) फोन पर बाते करना
(B) पत्र लिखना
(C) पैकेज भेजना
(D) तस्वीर बनाना

आपका सही जवाब है
(B) पत्र लिखना




Q.मोशन पिक्चर क्लिपों को बदलने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रयोग किया जाता है ?

(A) ड्राइंग
(B) कंप्यूटर डिज़ाइन
(C) वीडियो एडिटिंग
(D) पेंटिंग

आपका सही जवाब है
(C) वीडियो एडिटिंग



Q.निम्नलिखित में से कौन-सा ईमेल का भाग नहीं है ?

(A) (_)
(B) ()
(C) (.)
(D) (@)

आपका सही जवाब है
(B) ()




Q.सॉफ्टवेयर में कमांडों और ऑप्शनों की सूचियां होती हैं ?

(A) मनु बार
(B) मेन पेज
(C) टूल बार
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) टूल बार



Q.निम्नलिखित में से कौन निःशुल्क ई-मेल सेवा प्रदान करता है ?

(A) रेडिफमेल
(B) याहू
(C) हॉटमेल
(D) ये सभी

आपका सही जवाब है
(D) ये सभी




Q.MS Office 2000 को किस कंपनी ने बनाया ?

(A) कोरल
(B) लोटस
(C) माइक्रोसॉफ्ट
(D) नॉवेल

आपका सही जवाब है
(C) माइक्रोसॉफ्ट

Gk Questions Answer In Hindi





Q.माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के संस्थापक हैं ?

(A) पॉल एलन
(B) बिल गेटस
(C) (A) और (B)
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) (A) और (B)




Q. एस. एस. विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है ?

(A) GUI
(B) CUI
(C) MUI
(D) LUI

आपका सही जवाब है
(A) GUI




Q.विण्डोज सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया ?

(A) विप्रो द्वारा
(B) एप्पल कापंरिशन द्वारा
(C) IBM द्वारा
(D) ये सभी

आपका सही जवाब है
(C) IBM द्वारा




Q.विंडोज 98 का विकास कब हुआ ?

(A) 2000
(B) 2003
(C) 1998
(D) 1999

आपका सही जवाब है
(C) 1998




Q.भारत में इंटरनेट उपभोक्ताओं की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है ?

(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) केरल
(D) तमिलनाडु

आपका सही जवाब है
(A) महाराष्ट्र




Q.चिकित्सा शास्त्र के जनक किसे कहा जाता है ?

(A) थियोफ्रेस्ट्स
(B) हिप्पोक्रेटस
(C) डार्विन
(D) गैलन

आपका सही जवाब है
(B) हिप्पोक्रेटस




Q.फेसबुक का सबसे अधिक यूजर किस देश के हैं ?

(A) रूस
(B) भारत
(C) चीन
(D) अमेरिका

आपका सही जवाब है
(D) अमेरिका



Q.विश्व में सर्वाधिक कंप्यूटरों वाला देश कौन-सा है ?

(A) चीन
(B) रूस
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) न्यूजीलैंड

आपका सही जवाब है
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका




Q.Twitter के सबसे अधिक यूजर किस देश में है ?

(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) टर्की
(D) आस्ट्रेलिया

आपका सही जवाब है
(C) टर्की




Q.कीबोर्ड को हिन्दी में क्या कहा जाता है ?

(A) सुचना देने वाला
(B) कुंजी पटल
(C) कीबोर्ड
(D) ये सभी

आपका सही जवाब है
(B) कुंजी पटल




Q.निम्न में से किसका सम्बन्ध कम्प्यूटर के “प्रोसेसर” से नहीं है ?

(A) ड्यूल कोर
(B) i7
(C) एंड्राइड
(D) सेलरों

आपका सही जवाब है
(C) एंड्राइड



Q.दक्षिण गंगोत्री स्थित है ?

(A) अंटार्कटिका
(B) आस्ट्रेलिया
(C) अफ्रीका
(D) एशिया

आपका सही जवाब है
(A) अंटार्कटिका



Q.स्क्रीन पर प्रदर्शित पिक्सल की संख्या किसके नाम से जाने जाते हैं ?

(A) कलर डेप्थ
(B) रिफ्रेश रेट
(C) स्क्रीन रेसोलुशन
(D) व्यूविंग साइज

आपका सही जवाब है
(C) स्क्रीन रेसोलुशन




Q.टेक्स्ट में आपकी पोजीशन कौन दिखाता है ?

(A) ब्लिंकर
(B) प्वाइंटर
(C) कर्सर
(D) कॉजर

आपका सही जवाब है
(C) कर्सर

हिन्दी सामान्य ज्ञान यहाँ पढ़े

Leave a Comment