GK Questionspdf – India Gk Hindi Answer – Bharat GK General Knowledge

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, Upsc Exam, Ias Exam, IPS Question with Answer भारत से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल (Questions) भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल । भारत से संबन्धित प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सभी सबाल उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।GK Questionspdf - India Gk Hindi Answer - Bharat GK General Knowledge

भारत सामान्य ज्ञान | India General Knowledge In Hindi

Q.परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) बेंगलुरु
(B) भुबनेश्वर
(C) मुंबई
(D) भोपाल

आपका सही जवाब है
(C) मुंबई

Q.भारतीय सिनेमा के जनक थे ?

(A) देविका रानी
(B) दादासाहब फालके
(C) लूमियर ब्रदर्स
(D) अन्य

आपका सही जवाब है
(B) दादासाहब फालके

Q.भारत में डॉक व्यवस्था शुरू करने वाला ब्रिटिश गवर्नर जनरल था ?

(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड क्रिप्स
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड माउण्टबेटन

आपका सही जवाब है
(A) लॉर्ड डलहौजी

Q.भारत में शिक्षा है एक ?

(A) नागरिक अधिकार
(B) राज्य दायित्व
(C) राजनीतिक अधिकार
(D) मूलभूत अधिकार

आपका सही जवाब है
(D) मूलभूत अधिकार

Q.भारत के तीसरे राष्ट्रपति कौन थे, जिनका अपने कार्यकाल में ही निधन हुआ था ?

(A) संजीव रेड्डी
(B) डॉ. जाकिर हुसैन
(C) डॉ. वी. वी. गिरी
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) डॉ. जाकिर हुसैन

Q.भारत का राष्ट्रीय ध्वज नियम, कब से लागू कर दिया गया ?

(A) 2000
(B) 2001
(C) 2002
(D) 2003

आपका सही जवाब है
(C) 2002

Q.कौन सा नदी दक्षिण भारत की गंगा कहलाती है ?

(A) कावेरी
(B) तुंगभद्र
(C) गोदावरी
(D) कृष्णा

आपका सही जवाब है
(C) गोदावरी

Q.प्रतिवर्ष भारत का वृहत्तम पशु मेल लगता है ?

(A) शोलापुर में
(B) सोनीपत में
(C) सोनमार्ग में
(D) सोनपुर में

आपका सही जवाब है
(D) सोनपुर में

Q.भारत का बोस्टन किसे कहा जाता है ?

(A) अहमदाबाद
(B) वड़ोदरा
(C) मुम्बई
(D) सूरत

आपका सही जवाब है
(A) अहमदाबाद

Q.ग्लोब पर कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?

(A) पाँच
(B) आठ
(C) चार
(D) छः

आपका सही जवाब है
(B) आठ

Q.भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन–सा है ?

(A) चंडीगढ़
(B) मिज़ोरम
(C) सिक्किम
(D) गोआ

आपका सही जवाब है
(C) सिक्किम

General Knowledge हिन्दी सामान्य ज्ञान

Q.प्रथम भारतीय रंगीन फिल्म है ?

(A) राजा हरिश्चन्द्र
(B) किशन कन्हैया
(C) सीता विवाह
(D) सती सुलोचना

आपका सही जवाब है
(B) किशन कन्हैया

Q.लाइफ टाइम अचिवमेंट के ऑस्कर पुरस्कार विजेता ?

(A) सत्यजीत राय
(B) भानु अथैया
(C) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(D) किरन बेदी

आपका सही जवाब है
(A) सत्यजीत राय

Q.भारत के प्रथम वायसराय ?

(A) सर जॉन शोर
(B) लॉर्ड केनिंग
(C) लार्ड विलियम बेन्टिक
(D) अर्ल कॉर्नवॉलिस

आपका सही जवाब है
(B) लॉर्ड केनिंग

Q.भारत की केन्द्र सरकार की प्रथम महिला मंत्री है ?

(A) श्रीमती शन्नो देवी
(B) बी. एस. रमा देवी
(C) राजकुमारी अमृत कौर
(D) प्रिया हिमोरानी

आपका सही जवाब है
(C) राजकुमारी अमृत कौर

Q.भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री ?

(A) इंदिरा गांधी
(B) अमृता प्रीतम
(C) सरोजिनी नायडू
(D) श्रीमती सुचेतो कृपलानी

आपका सही जवाब है
(D) श्रीमती सुचेतो कृपलानी

Q.भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति ?

(A) श्रीमती प्रतिमा पाटिल
(B) श्रीमती सुचेतो कृपलानी
(C) इंदिरा गांधी
(D) अन्य

आपका सही जवाब है
(A) श्रीमती प्रतिमा पाटिल

Q.भारत के लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष ?

(A) जी. वी. मावलंकर
(B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद
(C) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी
(D) अन्य

आपका सही जवाब है
A) जी. वी. मावलंकर

Q.शतरंज में प्रथम विश्व चैम्पियन भारतीय ?

(A) व्लादिमीर क्रैमनिक
(B) मीर सुल्तान खान ने
(C) विश्वनाथन आनंद
(D) दिव्येंदु बरुआ

आपका सही जवाब है
(C) विश्वनाथन आनंद

Q.भारत का प्रथम कागज रहित समाचार पत्र है ?

(A) हरि भूमि
(B) द न्यूज टुडे
(C) रभात खबर
(D) अन्य

आपका सही जवाब है
(B) द न्यूज टुडे

Q.दोहरा शतक बनाने वाली प्रथम भारतीय महिला क्रिकेटर है ?

(A) मिथाली राज
(B) अंजुम चोपड़ा
(C) अमिता शर्मा
(D) पूनम यादव

आपका सही जवाब है
(A) मिथाली राज

Q.भारत का प्रथम कागज रहित समाचार पत्र द न्यूज टुडे कब शुरू हुआ था ?

(A) 23 जनवरी 2003 को
(B) 13 जनवरी 2001 को
(C) 3 जनवरी 2001 को
(D) 9 जनवरी 2002 को

आपका सही जवाब है
(C) 3 जनवरी 2001 को

Q.अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में नियुक्त प्रथम भारतीय न्यायाधीश ?

(A) डॉ नागेन्द्र सिंह
(B) जी. वी. मावलंकर
(C) जगदीश चंद्र बसु
(D) आर. के. नारायण

आपका सही जवाब है
(A) डॉ नागेन्द्र सिंह

Q.भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय है ?

(A) श्री पदमावती महिला विशवविद्यालय
(B) एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय
(C) वनस्थली विद्यापीठ
(D) LSR महिला विश्वविद्यालय

आपका सही जवाब है
(B) एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय

Q.भारत के निम्न में से किस राज्य में परुषों की संख्या स्त्रियों से कम है ?

(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र

आपका सही जवाब है
(C) केरल

Q.भारत में सबसे ऊँचा बाँध भाखड़ा किस नदी पर बना है ?

(A) झेलम
(B) सतलुज
(C) गोदावरी
(D) व्यास

आपका सही जवाब है
(B) सतलुज

Q.भारत की पहली आइरन स्टील कम्पनी कहाँ स्थित है ?

(A) जमशेदपुर में
(B) हीरापुर में
(C) मुम्बई में
(D) गुवाहाटी में

आपका सही जवाब है
(A) जमशेदपुर में

Q.भारत का कौन सा राज्य शक़्कर का कटोरा कहलाता है ?

(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश

आपका सही जवाब है
(D) उत्तर प्रदेश

Q.भारत में कितने राष्ट्रीय राजमार्ग हैं ?

(A) 95
(B) 115
(C) 195
(D) 228

आपका सही जवाब है
(D) 228

Q.भारत का एकमात्र स्थान, जहाँ टीन पाया जाता है ?

(A) रीवा
(B) हजारीबाग
(C) सूरत
(D) अहमदाबाद

आपका सही जवाब है
(B) हजारीबाग

Gk Questions Answer In Hindi

Q वह नदी घाटी जिसे भारत का रुर के नाम से पुकारा जाता है ?

(A) गोदावरी
(B) दामोदर
(C) पेरियार
(D) हुगली

आपका सही जवाब है
(B) दामोदर

Q.भारत में किस राज्य को भारत का खाद्यान्न भण्डार के रूप में जाना जाता है ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) तमिलनाडु

आपका सही जवाब है
(B) पंजाब

Q.शान्त घाटी स्थित है ?

(A) तमिलनाडु में
(B) हिमाचल प्रदेश में
(C) केरल में
(D) अरुणाचल प्रदेश में

आपका सही जवाब है
(C) केरल में

Q.मदुरै कहाँ है ?

(A) तमिलनाडु में
(B) आन्ध्र प्रदेश में
(C) सिक्किम में
(D) मेघालय में

आपका सही जवाब है
(A) तमिलनाडु में

Q.भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(A) कोलकाता में
(B) लखनऊ में
(C) दार्जिलिंग में
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) लखनऊ में

हिन्दी सामान्य ज्ञान यहाँ पढ़े

Q भारत में ऊर्जा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्त्रोत है ?

(A) नाभिकीय ऊर्जा
(B) कोयला
(C) पेट्रोल
(D) जल विद्युत

आपका सही जवाब है
(B) कोयला

Q.राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस मनाया जाता है ?

(A) 25 मार्च
(B) 28 फरवरी
(C) 22 दिसम्बर
(D) 5 जून

आपका सही जवाब है
(B) 28 फरवरी

Q.भारत के तट रेखा की लम्बाई है ?

(A) 1500 किमी.
(B) 6100 किमी
(C) 6590 किमी
(D) 6500 किमी

आपका सही जवाब है
(B) 6100 किमी

Q.भारत में समुद्री तट रेखा वाले राज्यों की संख्या कितनी है ?

(A) 10
(B) 8
(C) 9
(D) 6

आपका सही जवाब है
(C) 9

Q.भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणी नोक है ?

(A) कैलीमेयर प्वाइण्ट
(B) केप केमोरिन
(C) इन्दिरा प्वाइण्ट
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) केप केमोरिन

Q.भारत का सबसे दक्षिणी बिन्दु है ?

(A) केप केमोरिन
(B) कैलीमेयर प्वाइण्ट
(C) इन्दिरा प्वाइण्ट
(D) नॉरीमन प्वाइण्ट

आपका सही जवाब है
(C) इन्दिरा प्वाइण्ट

Q.भारत और चीन के बीच कौन-सी रेखा सीमा निर्धारण करने का कार्य करती है ?

(A) रेडक्लिफ रेखा
(B) डूरण्ड रेखा
(C) मैकमोहन रेखा
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) मैकमोहन रेखा

Q.भारत एवं पाकिस्तान को विभाजित करने वाली रेखा कहलाती है ?

(A) रेडक्लिफ रेखा
(B) डूरण्ड रेखा
(C) मैकमोहन रेखा
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
A) रेडक्लिफ रेखा

Q.भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश के साथ है ?

(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) बांग्लादेश
(D) म्यान्मार

आपका सही जवाब है
(C) बांग्लादेश

Q.भारत का पूर्वी समुद्री तट किस नाम से जाना जाता है ?

(A) दीघा तट
(B) मालावार तट
(C) कोंकण तट
(D) कोरोमण्डल तट

आपका सही जवाब है
(D) कोरोमण्डल तट

Leave a Comment