Top Gk Questions Answers In Hindi ।। सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर ।।

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।Top Gk Questions Answers In Hindi ।। सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर ।।

सामान्य ज्ञान  Gk Question Answer| General Knowledge In Hindi


Q.कावेरी नदी कहा गिरती है ?

(A) अरब सागर में
(B) बंगाल की खाड़ी में
(C) कर्नाटक तथा तमिलनाडु
(D) पाक जलडमरुमध्य में

आपका सही जवाब है
(B) बंगाल की खाड़ी में




Q.खैबर का दर्रा कहा है ?

(A) भूटान
(B) पाकिस्तान
(C) भारत
(D) बांग्लादेश

आपका सही जवाब है
(B) पाकिस्तान




Q.निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा हिमालय प्रदेश में स्थित है ?

(A) पाचा ला
(B) वारा ला
(C) जैलेप्ला
(D) शिपकी ला

आपका सही जवाब है
(C) जैलेप्ला



Q. त्यागराज अराधना त्यौहार कहाँ मनाया जाता है ?

(A) अड्यार
(B) उडीपी
(C) मामलपुरम
(D) तंजावूर

आपका सही जवाब है
D) तंजावूर



Q.बिहू किसका मुख्य पर्व है ?

(A) असम
(B) उड़ीसा
(C) झारखंड
(D) बिहार

आपका सही जवाब है
(A) असम



Q.हजरत ईसामसीह को सूली पर किस दिन चढ़ाया गया था ?

(A) ईस्टर सण्डे
(B) पाम सण्डे
(C) मौण्डी थर्सड़े
(D) गुड़ फ्राइडे

आपका सही जवाब है
(D) गुड़ फ्राइडे




Q.ईद-उल-जुहा किसकी याद में मनाया जाता है ?

(A) पैगंबर मुहम्मद
(B) हजरत अबूवक्र
(C) हजरत अली
(D) हजरत इब्राहिम

आपका सही जवाब है
(D) हजरत इब्राहिम




Q.बिहार का मुख्य त्यौहार है ?

(A) वैशाखी
(B) छठ
(C) पोंगल
(D) ओणम

आपका सही जवाब है
(B) छठ




Q.पारसी नववर्ष दिवस क्या कहलाता है ?

(A) नवरोज
(B) नवदिन
(C) नवरात्रि
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) नवरोज




Q.छठ पर्व में किस देवता की पूजा होती है ?

(A) शिव
(B) चाँद
(C) सूर्य
(D) दुर्गा

आपका सही जवाब है
(C) सूर्य

General Knowledge हिन्दी सामान्य ज्ञान


Q.सागा दावा किस धर्म का प्रमुख पर्व है ?

(A) जैन
(B) पारसी
(C) हिन्दू
(D) बौद्ध

आपका सही जवाब है
(D) बौद्ध




Q.लट्ठमार होली खेली जाती है ?

(A) मथुरा में
(B) अमृतसर में
(C) बनारस में
(D) लखनऊ में

आपका सही जवाब है
(A) मथुरा में



Q.रथ यात्रा उत्सव कहाँ मनाया जाता है ?

(A) कोणार्क में
(B) द्वारिका में
(C) हरिद्वार में
(D) पुरी में

आपका सही जवाब है
(D) पुरी में




Q.नौरोज त्यौहार किससे संबंधित है ?

(A) सिक्ख
(B) मुस्लिम
(C) पारसी
(D) हिन्दू

आपका सही जवाब है
(C) पारसी




Q.दुर्गापूजा त्यौहार मनाया जाता है ?

(A) चैत्य मॉस में
(B) आश्विन मास में
(C) भद्रो मास में
(D) श्रवण मॉस में

आपका सही जवाब है
(B) आश्विन मास में




Q.किस वर्ष विवेकानंद ने विश्व धर्म संसद में भाग लिया ?

(A) 1893 ई.
(B) 1895 ई.
(C) 1897 ई.
(D) 1899 ई.

आपका सही जवाब है
(A) 1893 ई.




Q.तीन संगीत किसकी प्रसिद्ध पेंटिंग है ?

(A) पिकासो
(B) राफेल
(C) विंची
(D) एन्जोलो

आपका सही जवाब है
(A) पिकासो




Q.निम्नलिखित में से किसके शासन काल में मुगल चित्रकला शिखर पर पहुंच चुकी थी ?

(A) अकबर
(B) औरंग जेब
(C) शाहजहां
(D) जहांगीर

आपका सही जवाब है
D) जहांगीर




Q.मुग़ल काल में मंसूर था एक महान ?

(A) कवि
(B) सूफी संत
(C) चित्रकार
(D) वास्तुकार

आपका सही जवाब है
(C) चित्रकार




Q.लोक चित्रकला मधुबनी किस राज्य में लोकप्रिय है ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) असम
(D) बिहार

आपका सही जवाब है
(D) बिहार




Q.महाराष्ट्र और कर्नाटक में पश्चिमी घाट क्या कहलाते हैं ?

(A) नीलगिरि पर्वत
(B) दक्कन पठार
(C) सहयाद्रि
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) सहयाद्रि




Q.कोड़ाईकनाल किस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है ?

(A) पालनी
(B) अरावली
(C) विन्ध्याचल
(D) नीलगिरि

आपका सही जवाब है
(A) पालनी




Q.छोटानागपुर पठार है ?

(A) एक अग्रगम्भीर है
(B) एक समप्राय भूमि है
(C) एक पदस्थली है
(D) एक गर्त है

आपका सही जवाब है
(B) एक समप्राय भूमि है




Q.छोटानागपुर पठार की सबसे ऊँची चोटी है ?

(A) धूपगढ़
(B) महाबलेश्वर
(C) पारसनाथ
(D) पंचमढ़ी

आपका सही जवाब है
(C) पारसनाथ



Q.दक्षिण भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर है ?

(A) अनामुदी
(B) महेन्द्रगिरि
(C) दोदाबेट्टा
(D) महाबलेश्वर

आपका सही जवाब है
(A) अनामुदी



Q.अरावली एवं विन्ध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौन-सा पठार स्थित है ?

(A) मालवा का पठार
(B) प्रायद्वीपीय पठार
(C) दक्कन का पठान
(D) छोटा नागपुर का पठार

आपका सही जवाब है
(A) मालवा का पठार



Q.सिलवासा राजधानी है ?

(A) दादरा एवं नगर हवेली की
(B) अरुणाचल प्रदेश की
(C) दमन एवं दीव की
(D) लक्षद्वीप की

आपका सही जवाब है
A) दादरा एवं नगर हवेली की




Q.निम्नलिखित राज्यों में से किसकी तटरेखा सर्वाधिक है ?

(A) गुजरात
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र

आपका सही जवाब है
(A) गुजरात




Q.भारत का एकमात्र शीत मरुस्थल है ?

(A) लद्दाख
(B) चम्बा
(C) लाचेन
(D) पूर्वी कामेंग

आपका सही जवाब है
(A) लद्दाख




Q.भारत का प्रमाणिक समय उस स्थान का स्थानीय समय है जो स्थित है ?

(A) कोलकाता के समीप
(B) दिल्ली के समीप
(C) भोपाल के समीप
(D) इलाहाबाद के समीप

आपका सही जवाब है
(D) इलाहाबाद के समीप




Q.सर्प्रथम इंडिया शब्द का प्रयोग भारत के लिए किस भाषा में किया गया ?

(A) उर्दू
(B) अरबी
(C) फ़ारसी
(D) ग्रीक

आपका सही जवाब है
(D) ग्रीक




Q.सबसे लम्बी तटीय रेखा वाला राज्य है ?

(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) तमिलनाडु

आपका सही जवाब है
(C) गुजरातQ.कोंकण तट कहाँ से कहाँ तक विस्तृत है ?

(A) गोवा से कोच्चि
(B) गोवा से मुंबई
(C) गोवा से दमण
(D) गोवा से दीव

आपका सही जवाब है
(C) गोवा से दमण




Q.लक्षद्वीप समूह स्थित है ?

(A) कच्छ की खाड़ी में
(B) बंगाल की खाड़ी में
(C) मन्नार की खाड़ी में
(D) अरब सागर में

आपका सही जवाब है
(D) अरब सागर में




Q.कौन सी रेखा भारत के मध्य से होकर गुजरती है ?

(A) कर्क रेखा
(B) आर्कटिक रेखा
(C) विषुवत रेखा
(D) मकर रेखा

आपका सही जवाब है
(A) कर्क रेखा




Q.इंदिरा प्वाइण्ट का अन्य नाम है ?

(A) ला-हि-चिंग
(B) पारसन प्वाइण्ट
(C) पिग्मेलियम प्वाइण्ट
(D) इनमें से सभी

आपका सही जवाब है
(D) इनमें से सभी




Q.भारत और श्रीलंका को पृथक करने वाला जलडमरूमध्य क्या कहलाता है ?

(A) मलक्का जलसंधि
(B) हार्मुज जलसंधि
(C) पाक जलसंधि
(D) डोवर जलसंधि

आपका सही जवाब है
(C) पाक जलसंधि




Q.श्रीलंका को भारत से पृथक करती है ?

(A) बंगाल की खाड़ी
(B) मन्नार की खाड़ी
(C) पामीर ग्रंथि
(D) विंध्यन पर्वत श्रेणी

आपका सही जवाब है
B) मन्नार की खाड़ी




Q.निम्नलिखित में से किस राज्य से होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है ?

(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) उड़ीसा

आपका सही जवाब है
(D) उड़ीसा




Q.भारत की मुख्य भूमि को रामेश्वरम द्वीप से कौन अलग करता है ?

(A) पम्बन चैनल
(B) नौ डिग्री चैनल
(C) दस डिग्री चैनल
(D) पाक जलसंधि

आपका सही जवाब है
(A) पम्बन चैनल




Q.निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान भूमध्य रेखा के निकटतम स्थित है ?

(A) केप केमोरिन
(B) इंदिरा कॉल
(C) इंदिरा प्वाइण्ट
(D) रामेश्वरम

आपका सही जवाब है
(C) इंदिरा प्वाइण्ट




Q.निम्नलिखित में से वह क्षेत्र कौन-सा है जिसकी सीमा अरुणाचल प्रदेश से नहीं लगती है ?

(A) असम
(B) मणिपुर
(C) भूटान
(D) नगालैंड

आपका सही जवाब है
(B) मणिपुर




Q.कर्क रेखा कहाँ से होकर नहीं गुजरती है ?

(A) उड़ीसा
(B) गुजरात
(C) पश्चिम बंगाल
(D) त्रिपुरा

आपका सही जवाब है
(A) उड़ीसा

Gk Questions Answer In Hindi MP Board 2024



Q.निम्न में से कौन-सा राज्य भारत के वृहद प्रायद्वीपीय पठार का भाग नहीं है ?

(A) महाराष्ट्र
(B) उड़ीसा
(C) आंध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रेदश

आपका सही जवाब है
(D) मध्य प्रेदश




Q.सियाचिन ग्लेशियर भारत के किस राज्य में है ?

(A) भारत और पाकिस्तान
(B) चीन और नेपाल
(C) भारत और नेपाल
(D) भारत और चीन

आपका सही जवाब है
(A) भारत और पाकिस्तान




Q.भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा का निर्धारण किसने किया ?

(A) लॉर्ड माउंटबेटन
(B) लॉरिस
(C) सर स्टेफोर्ड रेडक्लिफ
(D) सर सिरिल जॉन रेडक्लिफ

आपका सही जवाब है
(D) सर सिरिल जॉन रेडक्लिफ





Q.भारत प्राचीन सुपर महाद्वीप गोडवानालैण्ड का भाग था, इसमें वर्तमान समय का निम्न भूभाग शामिल था ?

(A) अफ्रीका
(B) आस्ट्रेलिया
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) ये सभी

आपका सही जवाब है
(D) ये सभी




Q.निम्नलिखित राज्यों में से किसकी तटरेखा सर्वाधिक है ?

(A) गुजरात
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र

आपका सही जवाब है
(A) गुजरात




Q.निम्नलिखित में से कौन भारतीय मानसून को प्रभावित नहीं करता है ?

(A) एलनिनो
(B) गल्फस्ट्रीम
(C) तिब्बत का पठार
(D) जेटस्ट्रीम

आपका सही जवाब है
(B) गल्फस्ट्रीम




Q.अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे अधिक ऊंचाई वाली चोटी कौन है ?

(A) माउण्ट थुइल्लर
(B) सौडिल पीक
(C) माउण्ट कोयल
(D) माउण्ट दियावालो

आपका सही जवाब है
(B) सौडिल पीक




Q.भारतीय मानसून का वर्णन सबसे पहले किस अरब विद्वान द्वारा किया गया ?

(A) अलबरूनी
(B) अल अहमदी
(C) अल मसूदी
(D) इब्न खुरदाद बेह

आपका सही जवाब है
(C) अल मसूदी




Q.भारत में सर्वाधिक वर्षा किस मानसून से होती है ?

(A) दक्षिण-पश्चिम मानसून
(B) दक्षिण-पूर्वी मानसून
(C) उत्तर-पश्चिम मानसून
(D) उत्तर-पूर्वी मानसून

आपका सही जवाब है
(A) दक्षिण-पश्चिम मानसून




Q.निम्नलिखित में से किस राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून से वर्षा नहीं होती है ?

(A) राजस्थान
(B) पंजाब
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु

आपका सही जवाब है
(D) तमिलनाडु



Q.भारत की जलवायु की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता कौन-सी है ?

(A) पवनों की दिशा में परिवर्तन
(B) हवाओं का मौसमी परिवर्तन
(C) वर्ष भर लगातार वर्षा
(D) ग्रीष्म एवं शीतकालीन पवनों का प्रभावी होना

आपका सही जवाब है
(A) पवनों की दिशा में परिवर्तन





Q.दिल्ली में अधिक वार्षिक तापांतर का कारण है ?

(A) कर्क रेखा से निकटता
(B) अल्प वर्षा
(C) समुद्र से अधिक दूरी
(D) मरुस्थल से निकटता

आपका सही जवाब है
(C) समुद्र से अधिक दूरी



Q.दक्षिण-पश्चिम मानसून निम्नलिखित में से किस प्रदेश में सर्प्रथम प्रवेश करता है ?

(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) गोवा
(D) महाराष्ट्र

आपका सही जवाब है
(B) केरल




Q.वर्षा की सर्वाधिक विरलता निम्नलिखित में से कहाँ पायी जाती है ?

(A) लेह
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) जैसलमेर

आपका सही जवाब है
(A) लेह




Q.मानसून निर्वतन से सबसे अधिक वर्षा कहा होती है ?

(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) चेन्नई
(D) दिल्ली

आपका सही जवाब है
(C) चेन्नई





Q.भारत में वर्षा का औसत है ?

(A) 98 सेमी
(B) 118 सेमी
(C) 128 सेमी
(D) 138 सेमी

आपका सही जवाब है
(B) 118 सेमी




Q.बांदीपुर प्रोजेक्टर टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है ?

(A) असम
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) मध्य प्रदेश

आपका सही जवाब है
(C) कर्नाटक

हिन्दी सामान्य ज्ञान और यहाँ पढ़ो


Q.कानपुर किसलिए प्रसिद्ध है ?

(A) चमड़ा उद्योग
(B) कोयला खान
(C) लौह-इस्पात उद्योग
(D) चीनी उद्योग

आपका सही जवाब है
(A) चमड़ा उद्योग




Q.महाराष्ट्र स्थित पिम्परी किसलिए प्रसिद्ध है ?

(A) सीमेंट उद्योग के लिए
(B) घड़ी निर्माण के लिए
(C) कागज उद्योग के लिए
(D) एंटीबायोटिक उद्योग के लिए

आपका सही जवाब है
(D) एंटीबायोटिक उद्योग के लिए




Q.देश की प्रमुख मोटर निर्माता कम्पनी मारुती उद्योग लिमिटेड कहाँ स्थापित है ?

(A) गुड़गांव
(B) चेन्नई
(C) पुणे
(D) कोलकाता

आपका सही जवाब है
(A) गुड़गांवQ.भारत का सबसे महत्वपूर्ण लघु उद्योग है ?



Q.देश की प्रमुख जीप निर्माता कम्पनी महिंद्रा एण्ड महिंद्रा कम्पनी लिमिटेड किस स्थान पर स्थित है ?

(A) जमशेदपुर
(B) चेन्नई
(C) पुणे
(D) गुड़गांव

आपका सही जवाब है
(C) पुणे



Q.बरौनी तेलशोधक कारखाने की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई है ?

(A) फ़्रांस
(B) जर्मनी
(C) इंगलैंड
(D) पूर्व सोवियत संघ

आपका सही जवाब है
(D) पूर्व सोवियत संघ




Q.नेपानगर किस उद्योग के लिए जाना जाता है ?

(A) हथकरघा
(B) सीमेण्ट
(C) उर्वरक
(D) अखबारी कागज

आपका सही जवाब है
(D) अखबारी कागज




Q.भारत की जनसंख्या कब करोड़ की हो गई ?

(A) मई, 2000 में
(B) मई, 2001 में
(C) मई, 2002 में
(D) मई, 2003 में

आपका सही जवाब है
(A) मई, 2000 में




Q.भारत में जनसंख्या वृद्धि के इतिहास में कौन-सा वर्ष महाविभाजन का वर्ष कहलाता है ?

(A) 1951 ई.
(B) 1991 ई.
(C) 2001 ई.
(D) 1921 ई.

आपका सही जवाब है
(D) 1921 ई.




Q.निम्नलिखित में से कौन एक उत्तर भारतीय नृत्य है ?

(A) कत्थक
(B) कथकली
(C) ओडिसी
(D) मणिपुरी

आपका सही जवाब है
(A) कत्थक




Q.महावीर जैन की मृत्यु किस नगर में हुई ?

(A) राजगीर
(B) कुण्डग्राम
(C) कुशीनगर
(D) पावापुरी

आपका सही जवाब है
(D) पावापुरी




Q.निम्नलिखित में से किस भक्ति संत ने अपने सन्देश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिंदी का प्रयोग किया ?

(A) दादू
(B) तुलसीदास
(C) रामानंद
(D) कबीर

आपका सही जवाब है
(C) रामानंद





Q.भारत में आधुनिक डाक प्रणाली का प्राम्भ कब हुआ ?

(A) 1893 ई.
(B) 1852 ई.
(C) 1854 ई.
(D) 1880 ई.

आपका सही जवाब है
(C) 1854 ई.




Q.भारत में प्रथम डाक टिकट कहाँ जारी किया गया ?

(A) लाहौर
(B) नैनी
(C) मुंबई
(D) करांची

आपका सही जवाब है
(D) करांची




Q.डाक विभाग की स्थापन कब हुई ?

(A) 1854 ई.
(B) 1880 ई.
(C) 1882 ई.
(D) 1884 ई.

आपका सही जवाब है
(A) 1854 ई.




Q.भारत में डाक टिकट किस गवर्नर जनरल के शासनकाल में शुरू किया गया ?

(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड बैटिक
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड वेलेजली

आपका सही जवाब है
(C) लॉर्ड डलहौजी





Q.कर्क रेखा कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?

(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8

आपका सही जवाब है
(D) 8

Leave a Comment