Biology Gk – Biology Gk Questions In Hindi – Biology In Hindi

जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान- जीव विज्ञान जीवन का विज्ञान है। इसका नाम ग्रीक शब्द “बायोस” (जीवन) और “लोगो” (अध्ययन) से लिया गया है। जीवविज्ञानी जीवित जीवों की संरचना, कार्य, विकास, उत्पत्ति, विकास और वितरण का अध्ययन करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, IIT, UPSC Exam, IPS Interview इत्यादि में Biology Gk से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Biology के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके जीव विज्ञान संबंधित जानकारी बढ़ाने में उपयोगी हो सकती है। Biology MCQuzBiology Gk - Biology Gk Questions In Hindi - Biology In Hindi


Biology General Knowledge | जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान | जीव विज्ञान जीके




Q.निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण दूध में मिठास आ जाती है ?

(A) साइक्रोज
(B) सुक्रोज
(C) कैरोटिन
(D) लैक्टोज

आपका सही जवाब है
(D) लैक्टोज




Q.नवजात शिशुओं मे हड्डियों की संख्या कितनी होती है ?

(A) 200
(B) 206
(C) 208
(D) 216

आपका सही जवाब है
(C) 208



Q.मनुष्य में कुल कितनी हड्डियाँ होती है ?

(A) 212
(B) 206
(C) 202
(D) 200

आपका सही जवाब है
(B) 206



Q.मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते हैं ?

(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 16

आपका सही जवाब है
(B) 12



Q.मनुष्य की खोपड़ी में कितनी अस्थियाँ होती है ?

(A) 8
(B) 30
(C) 32
(D) 34

आपका सही जवाब है
(A) 8




Q.शरीर की सर्वाधिक प्रबल अस्थि होती है ?

(A) जाँघ में
(B) गर्दन में
(C) भुजा में
(D) जबड़े में

आपका सही जवाब है
(D) जबड़े में



Q.मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है ?

(A) नाखून
(B) नाक
(C) स्टेपिस
(D) जबड़े

आपका सही जवाब है
(C) स्टेपिस



Q.मानव शरीर की सबसे लम्बी हड्डी है ?

(A) फिबुला
(B) स्टेपीस
(C) फीमर
(D) टीबिया

आपका सही जवाब है
(C) फीमर



Q.निम्नलिखित में से कौन मानव के पैर की हड्डी नहीं है ?

(A) टीबिया
(B) फिबुला
(C) फीमर
(D) ह्यूमरस

आपका सही जवाब है
(D) ह्यूमरस



Q.टीबिया नामक हड्डी किसमें पायी जाती है ?

(A) भुजा
(B) मुँह
(C) टाँग
(D) खोपड़ी

आपका सही जवाब है
(C) टाँग



Q.मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी ?

(A) खोखली होती है
(B) कीलक होती है
(C) संरन्ध्री होती है
(D) ठोस होती है

आपका सही जवाब है
(A) खोखली होती है



Q.मनुष्य के जीवन काल में कितने दाँत दो बार विकसित होते हैं ?

(A) 4
(B) 12
(C) 20
(D) 28

आपका सही जवाब है
(C) 20



Q.मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है ?

(A) मेरुदण्ड
(B) भुजा
(C) रिब केज
(D) जाँघ

आपका सही जवाब है
(D) जाँघ



Q.मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है ?

(A) बड़ी आँत
(B) अमाशय
(C) छोटी आँत
(D) पैन्क्रियास

आपका सही जवाब है
(C) छोटी आँत



Q.मानव तंत्र में निम्नलिखित में से कौन-सा एक पाचन एन्जाइम नहीं है ?

(A) ट्रिप्सिन
(B) पेप्सिन
(C) टॉयलिन
(D) गैस्ट्रीन

आपका सही जवाब है
(D) गैस्ट्रीन



Q.मानव शरीर में निम्नलिखित हार्मोनों में से कौन-सा रक्त कैल्सियम और फॉस्फेट को विनियमित करता है ?

(A) ग्लूकैगॉन
(B) थायरॉक्सिन
(C) वृद्धिकर हार्मोन
(D) परावटु हार्मोन

आपका सही जवाब है
(D) परावटु हार्मोन



Q.मुख में मण्ड का शर्करा में पाचन किसके द्वारा होता है ?

(A) टायलिन
(B) लाइपेज
(C) एमाइलेज
(D) पेप्सिन

आपका सही जवाब है
(A) टायलिन



Q.मानव की पाचन नली लगभग कितने फीट लम्बी होती है ?

(A) 16
(B) 18
(C) 22
(D) 32

आपका सही जवाब है
(D) 32



Q.पाचन तंत्र का हिस्सा नहीं होता है ?

(A) यकृत
(B) आंत
(C) कॉर्निया
(D) पित्ताशय

आपका सही जवाब है
(C) कॉर्निया



Q.दुग्ध प्रोटीन को पचाने वाला एन्जाइम है ?

(A) ट्रिप्सिन
(B) इरोप्सिन
(C) रेनिन
(D) पेप्सिन

आपका सही जवाब है
(C) रेनिन



Q.लार में कौन-सा एन्जाइम पाया जाता है ?

(A) टायलिन
(B) रेजिन
(C) रेनिन
(D) टेनिन

आपका सही जवाब है
(A) टायलिन



Q.अधिकतम पोषक तत्व रक्त में कहाँ से अवशोषित किये जाते हैं ?

(A) मुहँ
(B) छोटी आँत
(C) बड़ी आँत
(D) पेट

आपका सही जवाब है
(B) छोटी आँत



Q.मुख से निकली लार किसका पाचन करती है ?

(A) प्रोटीन
(B) विटामिन
(C) स्टार्च
(D) वसा

आपका सही जवाब है
(C) स्टार्च



Q.पेट में भोजन को पचाने के लिए निम्नांकित में से किसकी खास आवश्यकता होती है ?

(A) पानी
(B) हवा
(C) खनिज
(D) एन्जाइम

आपका सही जवाब है
(D) एन्जाइम



Q.निम्नलिखित में से किस अम्ल की उपस्थिति मानव पेट में होती है ?

(A) पिक्रिक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) नाइट्रिक अम्ल

आपका सही जवाब है
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल



Q.प्रोटीन का पाचन कहाँ से प्रारम्भ होता है ?

(A) मुख गुहा
(B) ग्रास नली
(C) उदर
(D) छोटी आँत

आपका सही जवाब है
(C) उदर



Q.पाचन क्रिया में प्रोटीन निम्नलिखित में से किस पदार्थ में बदल जाते हैं ?

(A) वसा
(B) एमीनो अम्ल
(C) शर्करा
(D) ग्लूकोज

आपका सही जवाब है
(B) एमीनो अम्ल



Q.पित्त निम्न में से किसके द्वारा पैदा किया जाता है ?

(A) यकृत
(B) ग्रहणी
(C) अग्न्याशय
(D) अमाशय

आपका सही जवाब है
(A) यकृत

General Knowledge हिन्दी सामान्य ज्ञान





Q.पचे हुए भोजन में मौजूद विषैले पदार्थ का कौन-सा अंग चूषण करता है ?

(A) अग्न्याशय
(B) यकृत
(C) अमाशय
(D) वृक्क

आपका सही जवाब है
(B) यकृत



Q.पित्त जमा होता है ?

(A) ग्रहणी में
(B) पित्ताशय में
(C) प्लीहा में
(D) यकृत में

आपका सही जवाब है
(B) पित्ताशय में




Q.सर्वप्रथम रक्त परिसंचरण तंत्र का अध्ययन किसने किया था ?

(A) ब्राउन
(B) लैंडस्टीनर
(C) हार्वे
(D) कॉर्नबर्ग

आपका सही जवाब है
(C) हार्वे



Q.गति प्रेरक किससे सम्बन्धित है ?

(A) मस्तिष्क
(B) फेफड़ा
(C) गुर्दा
(D) हृदय

आपका सही जवाब है
(D) हृदय



Q.पेस मेकर का सम्बन्ध किससे है ?

(A) फेफड़ा
(B) हृदय
(C) गुर्दा
(D) दिमाग

आपका सही जवाब है
(B) हृदय

Q.मानव शरीर के कौन से अंग का प्रत्यारोपण नहीं किया जाता है ?

(A) गुर्दा
(B) मस्तिष्क
(C) फेफड़ा
(D) हृदय

आपका सही जवाब है
(B) मस्तिष्क



Q.मनुष्य के रक्त में कौन-सा समूह सर्वदाता है ?

(A) A
(B) B
(C) AB
(D) O

आपका सही जवाब है
(D) O




Q.किसी प्राणी के शरीर के समस्त भार का अधिकांश भाग होता है ?

(A) रुधिर
(B) ऊतक
(C) अस्थि
(D) जल

आपका सही जवाब है
(D) जल



Q.मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है ?

(A) 1350
(B) 1230
(C) 1100
(D) 1500

आपका सही जवाब है
(A) 1350



Q.पाचन के रसों में निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?

(A) अमीनो अम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) टैनिक अम्ल
(D) लैक्टिक अम्ल

आपका सही जवाब है
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल



Q.रक्त शुद्ध करने वाला अंग है ?

(A) वृक्क
(B) फेफड़ा
(C) हृदय
(D) यकृत

आपका सही जवाब है
(A) वृक्क




Q. EEG का प्रयोग किसकी गतिविधि दर्ज करने के लिए किया जाता है ?

(A) फेफड़ा
(B) हृदय
(C) मस्तिष्क
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) मस्तिष्क




Q.मानव के हृदय में कितने वाल्व होते हैं ?

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

आपका सही जवाब है
(D) 4



Q.मानव हृदय में कक्षा की संख्या है ?

(A) चार
(B) पाँच
(C) तीन
(D) दो

आपका सही जवाब है
(A) चार



Q.सर्वग्राही कौन से रुधिर वर्ग का होता है ?

(A) A
(B) B
(C) AB
(D) O

आपका सही जवाब है
(C) AB




Q.आयोडीन युक्त हार्मोन है ?

(A) एड्रिनेलिन
(B) इन्सुलिन
(C) थायरॉक्सिन
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) थायरॉक्सिन




Q.निम्नलिखित में से किस एक जीव में पसलियों की संख्या सबसे अधिक 24 है ?

(A) मगर
(B) मानव
(C) मत्स्य
(D) साँप

आपका सही जवाब है
(B) मानव




Q.मानव शरीर में पृच्छ, कौन-सी संरचना में संलग्न होता है ?

(A) क्षुद्रान्त्र
(B) वृहदान्त्र
(C) आमाशय
(D) पित्ताशय

आपका सही जवाब है
(B) वृहदान्त्र



Q.सम्पूर्ण शरीर के द्रव्यमान का कितने प्रतिशत रक्त की मात्रा होती है ?

(A) 8 %
(B) 7 %
(C) 11 %
(D) 13 %

आपका सही जवाब है
(B) 7 %




Q.सामान्य व्यक्ति में दिल की धड़कन की औसत दर होती है ?

(A) 82
(B) 92
(C) 72
(D) 90

आपका सही जवाब है
(C) 72




Q.रक्त जमने में किस तत्व की मुख्य भूमिका होती है ?

(A) MG
(B) Ca
(C) Fe
(D) Cu

आपका सही जवाब है
(B) Ca



Q.यदि किसी व्यक्ति की रुधिर वाहिकाओं की त्रिज्या कम हो जाए, तो उसका रक्त दाब ?

(A) बढ़ेगा
(B) घटेगा
(C) उतना ही रहेगा
(D) पुरुषों में बढ़ेगी और महिलाओं में घटेगा

आपका सही जवाब है
(A) बढ़ेगा



Q.निम्नलिखित में से कौन-सी मानव हार्मोन में आयोडीन मिश्रित होता है ?

(A) ऑक्सीटोसीन
(B) थाइरॉक्सिन
(C) प्रोजेस्टीओरेन
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) थाइरॉक्सिन




Q.निषेचित अण्डाणु के इम्प्लान्टेशन के लिए गर्भाशय कौन-सा हार्मोन तैयार करता है ?

(A) ऑक्सीटोसिन
(B) प्रोलैक्टिन
(C) एस्ट्रोजिन
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) एस्ट्रोजिन

Q.सोते समय रक्त दाब में क्या परिवर्तन होता है ?

(A) घटता है
(B) पहले जैसा रहता है
(C) बढ़ता है
(D) पहले घटता फिर बढ़ता है

आपका सही जवाब है
(A) घटता है



Q.निम्नलिखित में से किनकी भित्तियों पर रक्त द्वारा डाले गए दबाब को रक्त डाब कहते हैं ?

(A) शिरा
(B) कोशिका
(C) हृदय
(D) धमनी

आपका सही जवाब है
(D) धमनी



Q.मनुष्य के शरीर में हृदय को एक बार धड़कने के लिए कितना समय लगता है ?

(A) 1 सेकण्ड
(B) 2 सेकण्ड
(C) 0.8 सेकण्ड
(D) 1.5 सेकण्ड

आपका सही जवाब है
(C) 0.8 सेकण्ड



Q.मानव हृदय में कितने कोष्ठक होते है ?

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

आपका सही जवाब है
(C) 4




Q.स्वस्थ्य मनुष्य में प्रति मिनट हृदय स्पन्दन होता है ?

(A) 50 बार
(B) 72 बार
(C) 80 बार
(D) 95 बार

आपका सही जवाब है
(B) 72 बार




Q.नाड़ी दर कहाँ से मापा जाता है ?

(A) धमनी से
(B) तंत्रिका से
(C) त्वचा से
(D) शिरा से

आपका सही जवाब है
(A) धमनी से



Q.रक्त में पायी जाने वाली धातु है ?

(A) कैल्सियम
(B) सोडियम
(C) लोहा
(D) जिंक

आपका सही जवाब है
(C) लोहा



Q.शरीर की विशालतम धमनी है ?

(A) वेनाकेवा
(B) निलय
(C) एरोटा
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) एरोटा




Q.रक्त का शुद्धिकरण कहाँ होता है ?

(A) हृदय
(B) यकृत
(C) किडनी
(D) फेफड़ा

आपका सही जवाब है
(C) किडनी



Q.मानव शरीर में खून के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?

(A) हीमोलेसिस
(B) पैरालेसिस
(C) डायलेसिस
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) डायलेसिस




Q.हीमोग्लोबिन में होता है ?

(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) जस्ता
(D) मैंगनीज

आपका सही जवाब है
(A) लोहा



Q.रक्त में लाल रंग निम्न में से किसके कारण होता है ?

(A) प्लाज्मा
(B) RBC
(C) WBC
(D) हीमोग्लोबिन

आपका सही जवाब है
(D) हीमोग्लोबिन




Q.हीमोग्लोबिन किसका महत्वपूर्ण घटक है ?

(A) पट्टिकाणु
(B) जीवद्रव्य
(C) RBC
(D) WBC

आपका सही जवाब है
(C) RBC



Q.निम्नलिखित में से किसकी सहायता से रक्त द्वारा ऑक्सीजन ले जाया जाता है ?

(A) बिम्बाणु
(B) लोहित कोशिकाएँ
(C) श्वेताणु
(D) लसीकाणु

आपका सही जवाब है
(B) लोहित कोशिकाएँ



Q.हीमोग्लोबिन का कार्य है ?

(A) रक्ताल्पता का निवारण
(B) लौह का उपयोजन
(C) ऑक्सीजन ले जाना
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) ऑक्सीजन ले जाना

Gk Questions Answer In Hindi




Q.मानव शरीर में रुधिर बैंक का कार्य कौन करता है ?

(A) प्लीहा
(B) हृदय
(C) यकृत
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) प्लीहा



Q.मानव रक्त का pH मान होता है ?

(A) 8.1
(B) 8.3
(C) 7.4
(D) 9.1

आपका सही जवाब है
(C) 7.4



Q.उपस्थि तथा हड्डियों के निर्माण और सम्पोषण में आवश्यक तत्व होता है ?

(A) कैल्सियम
(B) मैग्नीशियम
(C) सिलिकॉन
(D) जिंक

आपका सही जवाब है
(A) कैल्सियम



Q.निम्नलिखित की कमी से एनीमिया रोग होता है ?

(A) लोहा
(B) कैल्सियम
(C) आयोडीन
(D) जस्ता

आपका सही जवाब है
(A) लोहा



Q.टाइफाइड से शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है ?

(A) आंत
(B) आमाशय
(C) मस्तिष्क
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) आंत



Q.मनुष्य के शरीर को सर्वाधिक शक्तिशाली पेशी है ?

(A) अंगुली
(B) पाँव
(C) जबड़ा
(D) कलाई

आपका सही जवाब है
(C) जबड़ा



Q.सीमेंट और अस्थियों दोनों में विद्यमान तत्व है ?

(A) कैल्सियम
(B) फॉस्फोरस
(C) नाइट्रोजन
(D) सिलिकॉन

आपका सही जवाब है
(A) कैल्सियम



Q.किस अम्ल के मांसपेशियों में जमा होने के कारण मनुष्य को थकान महसूस होती है ?

(A) लैक्टिक अम्ल
(B) साइट्रिक अम्ल
(C) यूरिक अम्ल
(D) ये सभी

आपका सही जवाब है
(A) लैक्टिक अम्ल



Q.निम्नलिखित में से किसकी पेशियों में स्वस्पंदन का गुण पाया जाता है ?

(A) वृक्क
(B) आँत
(C) हृदय
(D) यकृत

आपका सही जवाब है
(C) हृदय



Q.मानव शरीर के निम्नलिखित अंगों में से कॉर्निया किसका भाग है ?

(A) कान
(B) आँख
(C) वृक्क
(D) नाक

आपका सही जवाब है
(B) आँख



Q.नेत्र में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा का नियंत्रण निम्न में से किस अंग द्वारा किया जाता है ?

(A) कोरॉइड
(B) आइरिस
(C) रेटिना
(D) कॉर्निया

आपका सही जवाब है
(B) आइरिस



Q.नेत्रदान में आँख का कौन-सा भाग प्रयुक्त किया जाता है ?

(A) नेत्र लेंस
(B) सम्पूर्ण आँख
(C) रेटिना
(D) कॉर्निया

आपका सही जवाब है
(D) कॉर्निया




Q.आँख के किस भाग में वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है ?

(A) रेटिना
(B) प्यूपिल
(C) आइरिस
(D) कॉर्निया

आपका सही जवाब है
(A) रेटिना



Q.त्वचा का रंग किसके कारण होता है ?

(A) हार्मोन्स
(B) मेलानिन
(C) एन्जाइम
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) मेलानिन



Q.मानव नेत्र में उपस्थित रेटिना में रंगों में विभेद के लिए उपस्थित होते हैं ?

(A) कोरॉइड
(B) आइरिस
(C) कोन्स
(D) रॉडस

आपका सही जवाब है
(C) कोन्स



Q.मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन है ?

(A) हृदय
(B) यकृत
(C) मस्तिष्क
(D) चमड़ा

आपका सही जवाब है
(D) चमड़ा



Q.मनुष्य में त्वचा किस स्थान पर सबसे अधिक मोटी होती है ?

(A) हथेली पर
(B) नितम्बों पर
(C) सिर पर
(D) तलुए पर

आपका सही जवाब है
(D) तलुए पर

हिन्दी सामान्य ज्ञान यहाँ पढ़े





Q.त्वचा की ऊपरी सतह कहलाती है ?

(A) प्रोटोडर्मिस
(B) डर्मिस
(C) एपिडर्मिस
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) एपिडर्मिस



Q.मनुष्य के आँसू में कौन-सा एन्जाइम होता है, जिसमे जीवाणु मर जाते हैं ?

(A) यूरिऐज
(B) टायलिन
(C) लाइसोजाइम
(D) एमाइलेज

आपका सही जवाब है
(C) लाइसोजाइम



Q.निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ मानव शरीर में सबसे अधिक कठोर होता है ?

(A) दल्तवल्क
(B) नख
(C) दन्तधातु
(D) अस्थि

आपका सही जवाब है
(A) दल्तवल्क



Q.मानव शरीर का कौन-सा अंग पुनरुद्भवन को प्रदर्शित करता है ?

(A) प्लीहा
(B) मस्तिष्क
(C) वृक्क
(D) यकृत

आपका सही जवाब है
(D) यकृत

Leave a Comment