General Knowledge Questions Answers In Hindi ।। सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।General Knowledge Questions Answers In Hindi ।। सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

विश्व जीके | विश्व सामान्य ज्ञान | World GK Quiz GK Questions Answer



Q.जायरे की राजधानी ‘किंशासा’ का प्राचीन नाम है ?

(A) लियोपोल्डविले
(B) कुस्तुनतुनिया
(C) अंगोरा
(D) क्रिस्टीना

आपका सही जवाब है
(A) लियोपोल्डविले



Q.नार्वे की राजधानी ‘ओस्लो’ का प्राचीन नाम है ?

(A) बटाविया
(B) क्रिस्टीना
(C) सैगान
(D) सैलिसबरी

आपका सही जवाब है
(B) क्रिस्टीना



Q.जाम्बिया की राजधानी बान्जुल का प्राचीन नाम है ?

(A) लियोपोल्डविले
(B) सैगान
(C) क्रिस्टीना
(D) बाथ्रस्ट

आपका सही जवाब है
(D) बाथ्रस्ट



Q.तुर्की की राजधानी अंकारा का प्राचीन नाम है ?

(A) अक्रा
(B) कस्तुनतुनिया
(C) इस्ताम्बुल
(D) अंगोरा

आपका सही जवाब है
(D) अंगोरा



Q.निम्नलिखित में किस नगर का प्राचीन नाम ‘सैगान’ है ?

(A) पनामा सिटी
(B) हो-ची-मिन्ह सिटी
(C) ओस्लो
(D) मैक्सिको सिटी

आपका सही जवाब है
(B) हो-ची-मिन्ह सिटी



Q.चीन की राजधानी ‘बीजिंग’ का पुराना नाम है ?

(A) सैगान
(B) बटाविया
(C) ब्राथस्ट
(D) पीकिंग

आपका सही जवाब है
(D) पीकिंग



Q.जायर का पुराना नाम था ?

(A) सिबरा लियोन
(B) बेनिन
(C) लाईबेरिया
(D) कांगो गणराज्य

आपका सही जवाब है
(D) कांगो गणराज्य



Q.अफ्रीका देश इथीयोपिया का प्राचीन नाम है ?

(A) गोल्ड कोस्ट
(B) अपर बोल्टा
(C) बेचुआनलैंड
(D) अबीसीनिया

आपका सही जवाब है
(D) अबीसीनिया



Q.नामीबिया का प्राचीन नाम है ?

(A) उत्तरी रोडेशिया
(B) दक्षिणी रोडेशिया
(C) दक्षिण-पश्चिम अफ्रीका
(D) अपर बोल्टा

आपका सही जवाब है
(C) दक्षिण-पश्चिम अफ्रीका



Q.स्थानान्तरणशील कृषि की शुरुआत सर्वप्रथम कहाँ से हुई ?

(A) थाईलैंड से
(B) कांगो बेसिन से
(C) अमेजन बेसिन से
(D) इंडोनेशिया से

आपका सही जवाब है
(A) थाईलैंड से



Q. झूम (Jhoom) है ?

(A) कृषि (खेती) का एक प्रकार
(B) एक लोक नृत्य
(C) एक नदी का नाम
(D) भारत के उत्तर-पूर्व की एक जनजाति

आपका सही जवाब है
(A) कृषि (खेती) का एक प्रकार




Q.लदांग संबंधित है ?

(A) पशुचारण से
(B) स्थानान्तरणशील कृषि से
(C) दुग्ध पशुपालन से
(D) बागानी कृषि से

आपका सही जवाब है
(B) स्थानान्तरणशील कृषि से



Q.लदांग चलवासी कृषि किस देश से संबंधित है ?

(A) ब्राजील
(B) मलेशिया
(C) श्रीलंका
(D) इंडोनेशिया

आपका सही जवाब है
(B) मलेशिया



Q.सामान्य जीवन निर्वहन कृषि श्रीलंका में निम्न में से किस नाम से जानी जाती है ?

(A) हुमा
(B) मिल्पा
(C) चेन्ना
(D) कोनूको

आपका सही जवाब है
(C) चेन्ना



Q.थाईलैंड में की जाने वाली स्थानांतरित कृषि को किस नाम से जाना जाता है ?

(A) तमराई
(B) टावी
(C) हुमा
(D) तुंग्या

आपका सही जवाब है
(A) तमराई



Q.वियतनाम एवं लाओस में की जाने वाली स्थानांतरित कृषि को क्या कहा जाता है ?

(A) टावी
(B) तमराई
(C) तुंग्या
(D) रे

आपका सही जवाब है
(D) रे



Q.म्यांमार में की जाने वाली स्थानान्तरणशील कृषि किस नाम से जानी जाती है ?

(A) तुंग्या
(B) कैंगिन
(C) रे
(D) तमराई

आपका सही जवाब है
(A) तुंग्या



Q.निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ?

(A) मसोले-कांगो
(B) चेन्ना-म्यांमार
(C) तमराई-थाईलैंड
(D) टावी-मालागासी

आपका सही जवाब है
(B) चेन्ना-म्यांमार



Q.ट्रक फार्मिंग (Truck Farming) का अभिप्राय है ?

(A) अंगूर की खेती से
(B) बागवानी कृषि से
(C) जलज कृषि से
(D) रेशम कीट पालन से

आपका सही जवाब है
(B) बागवानी कृषि से



Q.निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है ?

(A) रोका-ब्राजील
(B) कैंगिन-फिलीपीन्स
(C) लदांग-म्यांमार
(D) रे-वियतनाम

आपका सही जवाब है
(C) लदांग-म्यांमार



Q.महानगरों के बाहरी भाग में की जाने वाली फलों, सब्जियों एवं फूलों की गहन कृषि को कहा जाता है ?

(A) बाजार कृषि
(B) ट्रक फार्मिंग
(C) उद्यान कृषि
(D) इनमें से सभी

आपका सही जवाब है
(A) बाजार कृषि

General Knowledge हिंदी समान्य ज्ञान



Q.विश्व में बागानी कृषि का सर्वाधिक विकास कहाँ हुआ है ?

(A) अमेजन बेसिन
(B) कांगो बेसिन
(C) दक्षिण पूर्वी एशिया
(D) मध्य अमेरिका

आपका सही जवाब है
(C) दक्षिण पूर्वी एशिया



Q.सघन खेती के लिए खेतिहर क्षेत्र होना चाहिए ?

(A) कम वर्षा वाला
(B) सिंचित
(C) अंसिचित
(D) अधिक वर्षा वाला

आपका सही जवाब है
(B) सिंचित



Q.सर्वाधिक सघन खेती प्रचलित है ?

(A) भारत में
(B) इंडोनेशिया में
(C) जापान में
(D) चीन में

आपका सही जवाब है
(C) जापान में




Q.बिना सिंचाई की सहायता से की जाने वाली तर खेती (Wet Farming) के लिए वार्षिक वर्षा की कितनी मात्रा आवश्यक होती है ?

(A) 50 से 100 सेमी.
(B) 100 से 200 सेमी.
(C) 200 सेमी. से अधिक
(D) 50 सेमी. से कम

आपका सही जवाब है
(C) 200 सेमी. से अधिक




Q.विश्व में किस प्रकार की कृषि का सर्वाधिक प्रचलन है ?

(A) विस्तृत कृषि
(B) स्थानबद्ध कृषि
(C) बागानी कृषि
(D) गहन कृषि

आपका सही जवाब है
(B) स्थानबद्ध कृषि




Q.एशिया महाद्वीप के मानसूनी जलवायु वाले क्षेत्रों तथा जहाँ जनसंख्या का बहुत अधिक घनत्व पाया जाता है, में किस प्रकार की कृषि की जाती है ?

(A) विस्तृत कृषि
(B) गहन जीविका कृषि
(C) गहन कृषि
(D) मिश्रित कृषि

आपका सही जवाब है
(B) गहन जीविका कृषि




Q.पृथ्वी पर दिन और रात होते हैं ?

(A) दैनिक गति के कारण
(B) वार्षिक गति के कारण
(C) छमाही गति के कारण
(D) तिमाही गति के कारण

आपका सही जवाब है
(A) दैनिक गति के कारण

Q.कौन से भारतीय शहर हेवी इलेक्ट्रिकल्स से सम्बन्दित है ?

(A) नागपुर
(B) रायपुर
(C) भोपाल
(D) लखनऊ

आपका सही जवाब है
(D) लखनऊ




Q.धान की खेती के लिए उत्तम मिट्टी कौन सी है ?

(A) सख्त मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) दोमट मिट्टी
(D) लाल मिट्टी

आपका सही जवाब है
(C) दोमट मिट्टी




Q.राणा प्रताप सागर सम्बन्धित है ?

(A) सौर ऊर्जा से
(B) सिंचाई से
(C) नाभिकीय ऊर्जा से
(D) जल विद्युत से

आपका सही जवाब है
(D) जल विद्युत से




Q.भारत में हरित क्रान्ति का श्रेय जिस सुविख्यात कृषि औद्योगिकीविज्ञ को जाता है, उसका नाम है ?

(A) आर. वेंकटमन
(B) सीताकान्त महापात्र
(C) डॉ. वर्गीस कुरियन
(D) जयन्त नार्लिकर

आपका सही जवाब है
(C) डॉ. वर्गीस कुरियन




Q.पृथ्वी और सूर्य के बीच अधिकतम दूरी किस तिथि को होती है ?

(A) 22 जुलाई 1947 को
(B) 30 जनवरी
(C) 4 जुलाई
(D) 21 सितम्बर

आपका सही जवाब है
(C) 4 जुलाई




Q.भारत के राजचिन्ह में प्रयुक्त होनेवाले शब्द ‘ सत्यमेव जयते ‘ किस उपनिषद् से लिए गए हैं ?

(A) ईश उपनिषद्
(B) मुण्डक उपनिषद्
(C) कठ उपनिषद्
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) मुण्डक उपनिषद्





Q.गायत्री मंत्र किस पुस्तक से लिया गया है ?

(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद

आपका सही जवाब है
(A) ऋग्वेद




Q.हिन्दी किस लिपि में लिखी जाती है ?

(A) पर्शियन
(B) रोमन
(C) देवनागरी
(D) पाली

आपका सही जवाब है
(C) देवनागरी




Q.ब्राह्यी लिपि को किसने स्पष्ट किया ?

(A) जेम्स प्रिन्सेप
(B) जॉन मार्शल
(C) जॉन एक फ्लीट
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) जेम्स प्रिन्सेप




Q.राष्ट्रीय खेल दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?

(A) 29 मार्च
(B) 29 अगस्त
(C) 20 सितम्बर
(D) 2 दिसम्बर

आपका सही जवाब है
(B) 29 अगस्त




Q.राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस दिन मनाया जाता है ?

(A) 21 जनवरी
(B) 21 मार्च
(C) 28 फरवरी
(D) 23 मार्च

आपका सही जवाब है
(C) 28 फरवरी

Gk Questions Answer In Hindi यंहा पढ़े


Q.सबसे छोटा ग्रह है ?

(A) मंगल
(B) शनि
(C) बुध
(D) नेप्चून

आपका सही जवाब है
(C) बुध




Q.सबसे बड़ा ग्रह है ?

(A) बृहस्पति
(B) पृथ्वी
(C) युरेनस
(D) शुक्र

आपका सही जवाब है
(A) बृहस्पति




Q.अगुलहास धारा किस महासागर में बनती है ?

(A) प्रशान्त महासागर में
(B) हिन्द महासागर में
(C) आर्कटिक महासागर में
(D) अन्य

आपका सही जवाब है
(B) हिन्द महासागर में




Q मैंगनीज के उत्पादन में भारत का दूसरा स्थान है, प्रथम देश कौन सा है ?

(A) फ्रांस
(B) रुसी संघ
(C) कनाडा
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

आपका सही जवाब है
(B) रुसी संघ




Q.पृथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है ?

(A) ताँबा और जस्ता
(B) निकेल और ताँबा
(C) लोहा और जस्ता
(D) लोहा और निकेल

आपका सही जवाब है
(D) लोहा और निकेल




Q.निम्नांकित में से कौन देश कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक है ?

(A) ब्राजील
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) चीन

आपका सही जवाब है
(C) अमेरिका




Q.इनमें किसको जापान का मैनचेस्टर कहा जाता है ?

(A) ओसाका
(B) टोकियो
(C) नागासाकी
(D) याकोहामा

आपका सही जवाब है
(A) ओसाका




Q.भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान ‘Deccan Educational Society’ नामक संस्था की स्थापना किसने की थी ?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी

आपका सही जवाब है
(C) बाल गंगाधर तिलक





Q.1857 के गदर के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?

(A) लॉर्ड केनिंग
(B) नील आर्मस्ट्रांग
(C) जॉन मथाई
(D) अन्य

आपका सही जवाब है
(A) लॉर्ड केनिंग




Q.विन्ध्याचल और सतपुड़ा पहाड़ियों के बीच से होकर बहने वाली नदी है ?

(A) नर्मदा
(B) सिंधु नदी
(C) कोसी
(D) गोदावरी

आपका सही जवाब है
(A) नर्मदा





Q.भारत भारतीयों के लिए ‘ नारा किस संस्था ने दिया था ?

(A) अशासकीय संस्था
(B) आर्य समाज ने
(C) ब्राह्म समाज ने
(D) अन्य

आपका सही जवाब है
(B) आर्य समाज ने




Q.इन्वेस्टर प्रोटेक्शन फण्ड (Investor Protection Fund) किस संस्था ने स्थापित किया है ?

(A) पूंजी मुद्दे ने
(B) DLF ने
(C) सेबी (SEBI) ने
(D) अन्य

आपका सही जवाब है
(C) सेबी (SEBI) ने





Q.भारत की प्रथम बहुउद्देशीय परियोजना किस नदी पर बनाई गई थी ?

(A) कावेरी नदी
(B) गंडक नदी
(C) दामोदर नदी पर
(D) यमुना नदी

आपका सही जवाब है
(C) दामोदर नदी पर





Q.कुण्डापुर एंव करवार कच्छ वनस्पति स्थान कहाँ स्थित हैं ?

(A) केरल राज्य में
(B) कर्नाटक राज्य में
(C) तमिल नाडु राज्य में
(D) त्रिपुरा राज्य में

आपका सही जवाब है
(B) कर्नाटक राज्य में




Q.भारत में प्रथम स्थापित परमाणु-संयंत्र (Atomic Plant) कौन-सा है ?

(A) तारापुर परमाणु संयंत्र
(B) कैटेनोम परमाणु संयंत्र.
(C) कुडनकुलम परमाणु संयंत्र
(D) अन्य

आपका सही जवाब है
(A) तारापुर परमाणु संयंत्र

हिंदी समान्य ज्ञान जनरल नॉलेज





Q.यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom- U.K) में शामिल हैं –

(A) इंगलैण्ड तथा उतरी आयरलैण्ड
(B) उतरी आयरलैण्ड तथा वेल्स
(C) स्कॉटलैण्ड तथा वेल्स
(D) (A) और (D)

आपका सही जवाब है
(D) (A) और (D)




Q.राष्ट्रिय प्रतीक के निचले भाग में उत्क्रीर्णित शब्द ‘सत्यमेव जयते’ किस सन्दर्भ से लिए गए हैं ?

(A) पुराण
(B) जातक
(C) मुदकोपनिषद्
(D) महाभारत

आपका सही जवाब है
(C) मुदकोपनिषद्




Q.आगरा शहर को किसने बसाया ?

(A) सिकन्द लोदी
(B) अकबर
(C) बहलोल लोदी
(D) शाहजहाँ

आपका सही जवाब है
(A) सिकन्द लोदी




Q.बिहू निम्नलिखित में से किसका लोकप्रिय उत्सव है ?

(A) असम
(B) उड़ीसा
(C) बिहार
(D) बंगाल

आपका सही जवाब है
(A) असम



Q.अशोक के शिलालेखों की लिपि क्या है ?

(A) गुरुमुखी
(B) ब्राह्यी
(C) देवनागरी
(D) हयरोग्लाइफिक्स

आपका सही जवाब है
(B) ब्राह्यी




Q.महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के रूप में उल्लेख सबसे पहले किसने किया था ?

(A) सुभाषचन्द्र बोस
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) बल्ल्भभाई पटेल सी
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
A) सुभाषचन्द्र बोस




Q.विवेकानन्द रॉक मेमोरियल कहाँ स्थित है ?

(A) अण्डमान निकोबार
(B) लक्षद्वीप
(C) केरल
(D) तमिलनाडु

आपका सही जवाब है
(D) तमिलनाडु




Q.प्रथम गोलमेज सम्मेलन कहाँ हुआ था ?

(A) नई दिल्ली में
(B) लन्दन में
(C) बम्बई में
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) लन्दन में




Q.देश का लोह पुरुष किसे कहा जाता है ?

(A) सरदार पटेल
(B) पं. जवाहरलाल नेहरू
(C) महात्मा गांधी
(D) लोकमान्य तिलक

आपका सही जवाब है
(A) सरदार पटेल




Q.महात्मा गांधीजी को ‘अधनंगा फकीर’ किसने कहा ?

(A) हिटलर
(B) जिन्ना
(C) चर्चिल
(D) माउण्टबेटन

आपका सही जवाब है
(C) चर्चिल



Q.महात्मा गांधी का जन्म हुआ था ?

(A) 1859
(B) 1869
(C) 1879
(D) 1889

आपका सही जवाब है
(B) 1869




Q.महात्मा गांधी निम्नलिखित में से किनसे अधिक प्रभावित थे ?

(A) बर्नार्ड शा
(B) लिओ टॉलस्टॉय
(C) कार्ल मार्क्स
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) लिओ टॉलस्टॉय




Q.निम्नलिखित में से कौन सी गंगा की सहायक नदी नहीं है ?

(A) सुवर्ण रेखा
(B) सोन
(C) गण्डक
(D) कोसी

आपका सही जवाब है
(A) सुवर्ण रेखा




Q.पंजाब केसरी के नाम से विख्यात थे ?

(A) रजनीत सिंह
(B) गुरु गोविन्द सिंह
(C) गुरु नानक
(D) लाला राजपत राय

आपका सही जवाब है
(D) लाला राजपत राय




Q.किस राज्य की सीमा चीन से जुड़ी हुई है ?

(A) मणिपुर
(B) नगालैण्ड
(C) असम
(D) अरुणाचल प्रदेश

आपका सही जवाब है
(D) अरुणाचल प्रदेश




Q.कितने वर्ष के पश्चात राष्ट्रीय जनगणना होती है ?

(A) दस
(B) पाँच
(C) तीन
(D) पच्चीस

आपका सही जवाब है
(A) दस




Q.ऑपरेशन फ्लड से सम्बन्धित है ?

(A) तमिलनाडु
(B) बाढ़ नियन्त्रण
(C) दूध का आयात
(D) डेयरी विकास

आपका सही जवाब है
(D) डेयरी विकास

Interesting Gk यहाँ पढ़े

Leave a Comment