General Knowledge Questions Answers In Hindi ।। सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।General Knowledge Questions Answers In Hindi ।। सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

भारत जीके | भारत सामान्य ज्ञान | Indian GK Quiz GK Questions Answer




Q. किसने ‘कुलीन प्रथा’/’कुलीनतावाद’ का आरंभ किया ?

(A) लक्ष्मण सेन
(B) सामंत सेन
(C) बल्लाल सेन
(D) विजय सेन

आपका सही जवाब है
(C) बल्लाल सेन



Q.किसने स्मृति ग्रंथ ‘दान सागर’ एवं ज्योतिष ग्रंथ ‘अद्भुत सागर’ की रचना की ?

(A) बल्लाल सेन
(B) विजय सेन
(C) सामंत सेन
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) बल्लाल सेन




Q.कायस्थों का एक जाति के रूप में प्रथम उल्लेख कहाँ मिलता है ?

(A) पराशर स्मृति
(B) ओशनम स्मृति
(C) याज्ञवल्क्य स्मृति
(D) स्कंद पुराण

आपका सही जवाब है
(B) ओशनम स्मृति




Q.कश्मीर पर लगभग 50 वर्षों तक शासन करने वाली (लगभग 50वषों तक शासन करने वाली रानी दिद्दा मूल रूप से किस वंश की राजकुमारी थी ?

(A) लोहार वंश
(B) उत्पल वंश
(C) कार्कोट वंश
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) लोहार वंश




Q.गुर्जर प्रतिहार के उज्जयिनी शाखा का संस्थापक कौन था ?

(A) नागभट्ट II
(B) नागभट्ट ।
(C) हरिश्चन्द
(D) मिहिरभोज

आपका सही जवाब है
(B) नागभट्ट ।




Q.ओदंतपुरी विश्वविद्यालय (बिहारशरीफ नालंदा जिला का मुख्यालय, बिहार) का संस्थापक था ?

(A) महिपाल
(B) देवपाल
(C) गोपाल
(D) धर्मपाल

आपका सही जवाब है
(C) गोपाल




Q.जैन वास्तुकला का प्राचीनतम उदाहरण मिलता है ?

(A) वाराणसी में
(B) दिलवाड़ा में
(C) खजुराहो में
(D) पुरी में

आपका सही जवाब है
(B) दिलवाड़ा में




Q.मोढेरा का सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है ?

(A) गुजरात
(B) बंगाल
(C) बिहार
(D) उड़ीसा

आपका सही जवाब है
(A) गुजरात




Q.कल्हण कृत राजतरंगिन्णी में कुल कितने तरंग है ?

(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 10

आपका सही जवाब है
(C) 8




Q.किस विदेशी यात्री ने गुर्जर-प्रतिहार वंश की ‘अल-गुजर’ एवं इस वंश के शासकों को ‘बैरा’ कहकर पुकारा ?

(A) अलमसूदी
(B) अलवरुनी
(C) सुलेमान
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) अलमसूदी




Q.प्रतिहार स्वयं को किसका वंशज मानते थे जो राम के प्रतिहार (अर्थात् द्वारपाल) थे ?

(A) लक्ष्मण
(B) चन्द्र
(C) सूर्य
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) लक्ष्मण




Q.कर्पूरमंजरी’ नाटक के रचयिता राजशेखर को किस प्रतिहार शासक ने संरक्षण दिया ?

(A) नागभट्ट II
(B) मिहिरभोज
(C) नागभट्ट I
(D) महेन्द्रपाल 1

आपका सही जवाब है
(D) महेन्द्रपाल 1




Q.750 ई० में बंगाल के पाल वंश की स्थापना करनेवाले गोपाल ऐसे शासक थे जिन्हें ?

(A) सामंती सरदारों ने चुना
(B) संपन्न वर्ग के लोगो ने चुना
(C) बगैर संघर्ष के राजा घोषित किया गया
(D) उपर्युक्त सभी

आपका सही जवाब है
A) सामंती सरदारों ने चुना



Q.किस पाल शासक को गुजराती कवि सोडूढ़ल ने ‘उत्तरापथ स्वामिन्’ कहा ?

(A) गोपाल
(B) देवपाल
(C) धर्मपाल
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) धर्मपाल



Q.बड़ा इमामबाड़ा कहाँ स्थित है ?

(A) इलाहाबाद
(B) लखनऊ
(C) आगरा
(D) पटना

आपका सही जवाब है
(B) लखनऊ



Q.किस राजपूत शासक ने ‘जिच मुहम्मदशाही’ नामक आँकड़ों का समूह बनाया जिससे लोग खगोल संबंधी अवलोकन कर सके ?

(A) मान सिंह
(B) सवाई जयसिंह
(C) अजीत सिंह
(D) भारमल

आपका सही जवाब है
(B) सवाई जयसिंह



Q.प्रसिद्ध चेतक घोड़ा किससे संबंधित है ?

(A) लक्ष्मीबाई
(B) अकबर
(C) राणा प्रताप
(D) शिवाजी

आपका सही जवाब है
(C) राणा प्रताप



Q.हवामहल कहाँ अवस्थित है ?

(A) दिल्ली
(B) बंगलौर
(C) जयपुर
(D) छत्तीसगढ़

आपका सही जवाब है
(C) जयपुर



Q.गोविंद महल, जो हिन्दू वास्तुकला का अप्रतिम उदाहरण है, स्थित है ?

(A) खजुराहो में
(B) ओरछा में
(C) ग्वालियर में
(D) दतिया में

आपका सही जवाब है
(D) दतिया में



Q.निम्नलिखित में से किसने दिल्ली में खगोलीय वेधशाला, जिसे ‘जंतर मंतर’ कहते है, बनवायी थी ?

(A) सूरजमल ने
(B) जयसिंह II ने
(C) अकबर ने
(D) शाहजहाँ ने

आपका सही जवाब है
(B) जयसिंह II ने



Q.निम्नलिखित में से कौन बीजगणित के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए विशेष रूप से जाना जाता है ?

(A) ब्रह्मगुप्त
(B) भास्कर
(C) लल्ल
(D) आर्यभट्ट

आपका सही जवाब है
(B) भास्कर



Q.महाभारत की विषयवस्तु पर विभिन्न भाषाओं के कृतिकारों के निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित है ?

(A) पम्पा – कन्नड़
(B) काशीराम – उड़िया
(C) सरलादास – बंगाली
(D) टिक्कण – मराठी

आपका सही जवाब है
(A) पम्पा – कन्नड़



Q.कौन-से वृहत् मंदिर के प्रारंभिक अभिकल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन II के राज्यकाल के दौरान हुए ?

(A) कामाख्या मंदिर
(B) अंकोरवाट मंदिर
(C) श्री मरियम्मन मंदिर
(D) वादु गुहा मंदिर

आपका सही जवाब है
(B) अंकोरवाट मंदिर



निम्नलिखित में कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित है ?

(A) हेमकुंड गुरुद्वारा- हिमाचल प्रदेश
(B) उदयगिरि गुफाएँ – महाराष्ट्र
(C) अमरावती बौद्ध स्तूप – आंध्र प्रदेश
(D) विक्रमशिला मठ – उत्तर प्रदेश

आपका सही जवाब है
(C) अमरावती बौद्ध स्तूप – आंध्र प्रदेश



Q.सूर्य मंदिर स्थित है ?

(A) पुरी में
(B) गया में
(C) खजुराहो में
(D) कोणार्क में

आपका सही जवाब है
(D) कोणार्क में



Q.भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला गवर्नर जनरल कौन था ?

(A) सर जाने शौर
(B) वारेन हेस्टिंग्स
(C) लाई मक्यिंज आफ हेस्टिंग्स
(D) राबर्ट क्लाइव

आपका सही जवाब है
(B) वारेन हेस्टिंग्स

Q.बंगाल की निम्नलिखित फैक्ट्रियों में से एक जो पुर्तगालियों द्वारा स्थापित की ?

(A) चिनसुरा
(B) हुगली
(C) श्रीरामपुर
(D) बांदेल

आपका सही जवाब है
(B) हुगली




Q.भारत में तम्बाकू के प्रचलन का श्रेय किसे है ?

(A) पुर्तगालियों को
(B) डचों को
(C) फ्रांसीसियों को
(D) अंग्रेजों को

आपका सही जवाब है
(A) पुर्तगालियों को




Q.भारत में फ्रांसीसियों ने अपना सबसे पहला कारखाना निम्न स्थानों में से कहाँ लगाया ?

(A) पुलीकट
(B) कोचीन
(C) कासिम बाजार
(D) सूरत

आपका सही जवाब है
(D) सूरत




Q.भारत में पहली मुद्रण मशीन (Printing Press) की स्थापना किसने की ?

(A) अंग्रेजों ने
(B) फ्रांसीसियों ने
(C) डचों ने
(D) पुर्तगालियों ने

आपका सही जवाब है
(D) पुर्तगालियों ने

General Knowledge Questions in Hindi हिंदी सामान्य ज्ञान




Q.यूरोपीय व्यापारिक कंपनियों के कारखाने (Factory) होते थे ?

(A) भण्डारगृह एवं उत्पादन केन्द्र दोनों
(B) केवल उत्पादन केन्द्र
(C) केवल भण्डारगृह
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) भण्डारगृह एवं उत्पादन केन्द्र दोनों




Q.पुर्तगाली उपनिवेशों गोवा, दमन और दीव को किस वर्ष जन-आंदोलन के बल पर भारत सरकार ने भारतीय गणराज्य में विलय किया ?

(A) 1954 में
(B) 1961 में
(C) 1950 में
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) 1961 में




Q.पुर्तगालियों की पहली फैक्ट्री कालीकट में 1500 ई० में किसने स्थापित किया ?

(A) अल्मीडा
(B) वास्को डि गामा
(C) पेड्रो अल्वारेज कैब्रल
(D) अल्बुकर्क

आपका सही जवाब है
C) पेड्रो अल्वारेज कैब्रल




भारत से भारतीय वस्त्रों को प्रमुख निर्यात की वस्तु बनाने का श्रेय किसे हैं ?

(A) पुर्तगालियों को
(B) अंग्रेजों को
(C) डचों (हालैण्डवासियों) को
(D) फ्रांसीसियों को

आपका सही जवाब है
D) फ्रांसीसियों को




Q.डचों को भारतीय व्यापार से अलग करने में कौन सफल रहे ?

(A) पुर्तगीज
(B) अंग्रेज
(C) स्वीडिश
(D) फ्रेंच

आपका सही जवाब है
(B) अंग्रेज




Q.वह कौन-सा निर्णायक युद्ध था, जिसमें अंग्रेजों ने डचों को हरा दिया जिस कारण डचों की भारत में चुनौती खत्म हो गई ?

(A) बक्सर का युद्ध (1764)
(B) वांडीवाश का युद्ध (1760)
(C) बेदरा का युद्ध (1759)
(D) प्लासी का युद्ध (1757)

आपका सही जवाब है
(C) बेदरा का युद्ध (1759)




Q.सीकरी और आगरा पहुँचने वाला पहला अंग्रेज व्यापारी था ?

(A) जॉन मिल्डेन हौल
(B) विलियम हाकिन्स
(C) सर टामस रो
(D) राल्फ फिच

आपका सही जवाब है
(D) राल्फ फिच




Q.डचों ने अपनी पहली फैक्ट्री 1605 ई० में कहाँ स्थापित की ?

(A) कालीकट
(B) मसूलीपट्टनम
(C) पुलीकट
(D) सूरत

आपका सही जवाब है
(B) मसूलीपट्टनम



Q.31 दिसम्बर, 1600 को किसने एक रॉयल चार्टर (राजकीय अधिकार पत्र) जारी कर ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को पूर्वी देशों के साथ व्यापार करने का एकमात्र अधिकार दिया ?

(A) क्रामवेल ने
(B) जेम्स I ने
(C) रानी एलिजाबेथ ने
(D) चार्ल्स I ने

आपका सही जवाब है
(C) रानी एलिजाबेथ ने




Q.ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का प्रथम गवर्नर कौन था ?

(A) राल्फ फिच
(B) राबर्ट क्लाइव
(C) टामस रो
(D) टामस स्माइथ

आपका सही जवाब है
(D) टामस स्माइथ



Q.किस मुगल बादशाह ने 6 फरवरी 1613 को एक फरमान जारी का अंग्रेजों को सूरत में एक स्थायी कोठी खोलने की अनुमति दी ?

(A) जहाँगीर
(B) शाहजहाँ
(C) औरंगजेब
(D) अकबर

आपका सही जवाब है
(A) जहाँगीर




Q.कैप्टेन विलियम हाकिन्स किस जहाज से भारत पहुँचा ?

(A) स्क्वायर
(B) ड्रैगन
(C) हेक्टर
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) हेक्टर




किस मुगल बादशाह ने अंग्रेजों से 1-1/2 लाख रुपये मुआवजा के तौर पर वसूल किए ?

(A) जहाँगीर
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहाँ
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) औरंगजेब




Q.कौन इंग्लैण्ड के सम्राट जेम्स l का राजदूत बनकर 1615 ई० में मुग़ल बादशाह जहाँगीर के दरबार में अजमेर पहुँचा ?

(A) सर टामस रो
(B) विलियम हाकिन्स
(C) राल्फ फिच
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) सर टामस रो




Q.इण्टरलोपर्स’ (Interlopers) थे ?

(A) ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के कर्मचारी
(B) अधिकृत व्यापारी
(C) अनधिकृत व्यापारियों के रूप में सामुद्रिक लुटे
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) अनधिकृत व्यापारियों के रूप में सामुद्रिक लुटे




Q. 1639 ई० में अंग्रेज फ्रांसिस डे ने कहाँ के शासक से मद्रास को पट्टे पर लिया और वहां एक किलाबंद कोठी बनवाई ?

(A) गोलकुंडा के सुल्तान से
(B) कालीकट के राजा से
(C) चंद्रगिरि के राजा से
(D) बीजापुर के सुल्तान से

आपका सही जवाब है
(C) चंद्रगिरि के राजा से




Q.अंग्रेजों ने पूर्वी भारत में पहली बार उड़ीसा में महानदी के मुहाने (डेल्टा) पर हरिहरपुर, बालासोर एवं पीपली में फैक्ट्रियां कब स्थापित की ?

(A) 1613 ई० में
(B) 1651 ई० में
(C) 1633 ई० में
(D) 1608 ई० में

आपका सही जवाब है
(C) 1633 ई० में




Q.किसने 1680 ई० में एक ‘फरमान जारी कर अंग्रेजों पर चुंगी की दर 2 %’ से बढ़ाकर 3-1/2 %’ कर दिया ?

(A) जहाँगीर
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहाँ
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) औरंगजेब

Q.पृथ्वीराज विजय’ का लेखक कौन था ?

(A) पृथ्वीराज चौहान
(B) जयनक
(C) नयचंद सूरी
(D) चंदबरदाई

आपका सही जवाब है
(B) जयनक




Q.निम्नलिखित में किस यूरोपीय ने भारत में सबसे पहले अपना व्यापार फैलाया और प्रभावित किया ?

(A) फ्रेंच
(B) डच
(C) पुर्तगाली
(D) ब्रिटिश

आपका सही जवाब है
(C) पुर्तगाली



Q.वर्ष 1498 ई० में वास्को डि गामा भारत में कहीं उतरा था ?

(A) कालीकट
(B) मंगलोर
(C) कोचीन
(D) गोवा

आपका सही जवाब है
(A) कालीकट

Gk Questions Answer In Hindi हिंदी सामान्य ज्ञान





Q.वास्को डि गामा कहाँ का रहनेवाला था ?

(A) हालैंड
(B) अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) पुर्तगाल

आपका सही जवाब है
(D) पुर्तगाल




Q.वह अंग्रेज जिसने सम्राट् जहाँगीर के दरबार में आकर भेंट किया था ?

(A) राल्टा बिता
(B) सर जोण्ड
(C) सर जान शोर
(D) सर टामस रो

आपका सही जवाब है
(D) सर टामस रो




Q.गोवा, दमन और दीव का उपनिवेशीकरण मूलतः किया गया था ?

(A) अंग्रेजों द्वारा
(B) फ्रांसीसियों द्वारा
(C) पुर्तगालियों द्वारा
(D) डचों द्वारा

आपका सही जवाब है
(C) पुर्तगालियों द्वारा




Q.अल्बुकर्क ने गोआ को 1510 ई० में किससे छीना था ?

(A) बीजापुर के सुल्तान से
(B) फ्रांस से
(C) इंग्लैंड से
(D) राजा जमोरिन से

आपका सही जवाब है
(A) बीजापुर के सुल्तान से




Q.ब्रिटिशों ने भारत में सूरत में अपनी पहली फैक्ट्री स्थापित करने की अनुमति निम्नलिखित में किससे प्राप्त की थी ?

(A) जहाँगीर से
(B) शाहजहाँ से
(C) औरंगजेब से
(D) अकबर से

आपका सही जवाब है
(A) जहाँगीर से




Q.भारत तक समुद्री मार्ग की खोज की गई थी ?

(A) पुर्तगालियों द्वारा
(B) डचों द्वारा
(C) फ्रांसीसियों द्वारा
(D) अंग्रेजों द्वारा

आपका सही जवाब है
(A) पुर्तगालियों द्वारा




Q.तृतीय कर्नाटक युद्ध (एंग्लो-फ्रेंच संघर्ष) की समाप्ति किस संधि से हुई ?

(A) वेसीन की संधि
(B) ए-ला-शापेल की संधि
(C) सूरत की संधि
(D) पेरिस की संधि

आपका सही जवाब है
(D) पेरिस की संधि



Q.भारत के समुद्री मार्ग की खोज किसने की ?

(A) मैंगल्स
(B) वास्को डी गामा
(C) टॉमस मूर
(D) कोलंबस

आपका सही जवाब है
(B) वास्को डी गामा




Q.पुर्तगाली व्यापारिक कंपनी के भारत आगमन का सर्वप्रमुख उद्देश्य था ?

(A) राज्य स्थापित करना
(B) धर्मान्तरण करना
(C) काली मिर्च व अन्य मसालों के व्यापार पर एकाधिकार प्राप्त करना
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) काली मिर्च व अन्य मसालों के व्यापार पर एकाधिकार प्राप्त करना




Q.पुर्तगालियों ने भारत में सर्वप्रथम कहाँ फैक्ट्री स्थापित किया ?

(A) कालीकट
(B) पुलीकट
(C) कैन्नानूर
(D) कोचीन

आपका सही जवाब है
(A) कालीकट




Q.जब 17 मई, 1498 ई० में वास्कोडिगामा कालीकट में उतरा तो किसने उसका स्वागत किया ?

(A) कोचीन के नायर ने
(B) द्रावणकोर के तिरुवेदी ने
(C) कालीकट (कोजीकोड़) के राजा जमोरिन ने
(D) कैन्नानूर के कोलाथिरी ने

आपका सही जवाब है
(C) कालीकट (कोजीकोड़) के राजा जमोरिन ने




Q.ब्रिटिश के साथ वेसीन की संधि निम्नलिखित पेशवाओं में से किसने की थी ?

(A) बालाजी विश्वनाथ ने
(B) बाजीराव । ने
(C) बाजीराव || ने
(D) माधवराव ने

आपका सही जवाब है
(C) बाजीराव || ने




Q.1717 ई० में निम्नलिखित में कौन से मुगल सम्राट् ने अंग्रेजों की ईस्ट इंडिया कंपनी को भारत में व्यापार पर विशेषाधिकार प्रदान करने का फरमान जारी किया ?

(A) जहाँदार शाह
(B) फर्रुखसियर
(C) बहादुरशाह
(D) शाह आलम II

आपका सही जवाब है
(B) फर्रुखसियर




Q.ईस्ट इंडिया कंपनी के नेतृत्व में राबर्ट क्लाइव का उत्तराधिकारी निम्नलिखित में से कौन था ?

(A) हेस्टिंग्स
(B) वेलेस्ली
(C) बैंटिक
(D) कार्नवालिस

आपका सही जवाब है
(A) हेस्टिंग्स




Q.किस पुर्तगाली गवर्नर ने ‘नीले पानी की नीति’ (Blue water policy) अपनाई ?

(A) नुनो द कुन्हा
(B) अल्फांसो डी अल्बुकर्क
(C) फ्रांसिस्को डी अल्मीडा
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) फ्रांसिस्को डी अल्मीडा




Q.किसे ‘भारत में पुर्तगाली साम्राज्य का वास्तविक संस्थापक’ कहा जाता है ?

(A) नुनो द कुन्हा
(B) अल्फांसो डी अल्बुकर्क
(C) फ्रांसिस्को डी अल्मीडा
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) अल्फांसो डी अल्बुकर्क




Q.अल्बुकर्क ने बीजापुर के किस सुल्तान से गोवा को छीना ?

(A) मुहम्मद आदिल शाह
(B) अली आदिल शाह
(C) युसूफ आदिल शाह
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) युसूफ आदिल शाह




Q.निम्नलिखित में से किस अंग्रेज ने पुर्तगालियों को सौली / स्वाल्ली (Sowelly) के स्थान पर हराया ?

(A) टामस रो
(B) जोशिया चाइल्ड
(C) विलियम हाकिंस
(D) थॉमस बेस्ट

आपका सही जवाब है
(D) थॉमस बेस्ट

Computer Gk हिंदी सामान्य ज्ञान





Q.पुर्तगाली उपनिवेश का प्रथम गवर्नर भारत में कौन हुआ ?

(A) फ्रांसिस्को डी अल्मीडा
(B) वास्को डी गामा
(C) बार्थोलोम्यू डियाज़
(D) अल्फांसो डी अल्बुकर्क

आपका सही जवाब है
(A) फ्रांसिस्को डी अल्मीडा




Q.उस क्षेत्र की पहचान करें जहाँ से यूरोपवासियों को सर्वोत्तम शोरा और अफीम प्राप्त होता था ?

(A) गुजरात
(B) बंगाल
(C) मद्रास (चेन्नई)
(D) बिहार

आपका सही जवाब है
(D) बिहार




Q.किसे जहाँगीर ने ‘खान’ की उपाधि से सम्मानित किया ?

(A) एडवर्ड टेरी
(B) हाकिन्स
(C) सर टामस रो
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) हाकिन्स




Q.भारत में 1612 ई० में अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्ट्री कहाँ स्थापित की थी ?

(A) बंगाल में हुगली
(B) अर्काट
(C) सूरत
(D) गोवा

आपका सही जवाब है
(C) सूरत




Q.निम्नलिखित में से जिस एक शासक ने ईस्ट इंडिया कंपनी को ‘दीवानी’ प्रदान की थी, वह था ?

(A) शाह आलम l
(B) शाह आलम ll
(C) शुजाउद्दौला
(D) फर्रुखसियर

आपका सही जवाब है
(B) शाह आलम ll



Q.एक द्वीप पर निर्मित भारत का बड़ा नगर है ?

(A) पोर्ट ब्लेयर
(B) पणजी
(C) मुम्बई
(D) रामेश्वरम

आपका सही जवाब है
(C) मुम्बई

Leave a Comment