General Knowledge Questions Answers In Hindi ।। सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।General Knowledge Questions Answers In Hindi ।। सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

भारत जीके | भारत सामान्य ज्ञान | Indian GK Quiz GK Questions Answer



Q.यूरोपीय संघ और किस देश ने हाल ही में डाटा ट्रांसफर संधि को मंज़ूरी दे दी है ?

(A) रूस
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) अमेरिका
(D) जापान

आपका सही जवाब है
(C) अमेरिका




Q.संयुक्त राज्य अमेरिका और किस देश की सेना ने हाल ही में सैन्य अभ्यास बालिकतन 2022 शुरू किया है ?

(A) रूस
(B) फिलीपींस
(C) फ्रांस
(D) ऑस्ट्रेलिया

आपका सही जवाब है
(B) फिलीपींस




Q.निम्न में से किसके द्वारा पेमेंट सिस्टम टच पॉइंट्स की जियो-टैगिंग के लिए फ्रेमवर्क जारी किया गया है ?

(A) निति आयोग
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) वित मंत्रालय
(D) योजना आयोग

आपका सही जवाब है
(B) भारतीय रिजर्व बैंक




Q.भारतीय मूल के राज सुब्रमण्यम को अमेरिका की किस कूरियर सेवा कंपनी ने अपना अगला सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की है ?

(A) यूनाइटेड पार्सल सर्विसेज
(B) फेडेक्स
(C) अगरवाल पैकर्स
(D) डीएचएल

आपका सही जवाब है
(B) फेडेक्स




Q.सऊदी अरब ग्रैंड प्रिक्स का दूसरा संस्करण हाल ही में कितने जीता है ?

(A) मैक्स वर्स्टापेन
(B) कार्लोस सैन्ज़ जूनियर
(C) लुईस हैमिल्टन
(D) चार्ल्स लेक्लर

आपका सही जवाब है
(A) मैक्स वर्स्टापेन




Q.रॉबर्ट अबेला ने सत्तारूढ़ लेबर पार्टी के 2022 के आम चुनाव में जीत के बाद किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है ?

(A) चीन
(B) अर्जेन्टीना
(C) माल्टा
(D) मालदीव

आपका सही जवाब है
(C) माल्टा




Q.ऑक्टोपस है एक ?

(A) मृदुकवची
(B) संधिपाद
(C) हेमीकॉर्डा
(D) शूलचर्मी

आपका सही जवाब है
(A) मृदुकवची




Q.निम्न में से किस अभिनेत्री को हाल ही में TIME100 इम्पैक्ट अवार्ड्स सूची में शामिल किया गया है ?

(A) कटरीना कैफ
(B) दीपिका पादुकोण
(C) दिव्या खोसला
(D) दिया मिर्जा

आपका सही जवाब है
(B) दीपिका पादुकोण




Q.निम्नलिखित में से कौन-सी अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस खेल प्रतियोगिता घास के मैदान पर खेली जाती है ?

(A) आस्ट्रेलियाई ओपन
(B) विम्बलडन
(C) फ्रेंच ओपन
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) विम्बलडन




Q.कंप्यूटर में उपयोग के लिए बाजार में बिकने वाले प्रोग्राम को क्या कहते हैं ?

(A) सॉफ्टवेयर सिस्टम
(B) सॉफ्टवेयर पैकेज
(C) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
(D) सॉफ्टवेयर भाषा

आपका सही जवाब है
(B) सॉफ्टवेयर पैकेज



Q.विश्व का सबसे बड़ा, लिखित एवं सर्वाधिक व्यापक संविधान किस देश का है ?

(A) ब्रिटेन
(B) अफ्रीका
(C) भारत
(D) कनाडा

आपका सही जवाब है
(C) भारत




Q. द इनहेरिटेंस ऑफ लॉस की लेखिका का क्या नाम है ?

(A) किरण देसाई
(B) सराह देसाई
(C) अनिता देसाई
(D) अरुंधती रॉय

आपका सही जवाब है
(A) किरण देसाई



Q.क्या आप जा रहे हैं ?’ ‘क्या’ में कौन-सा निपात है ?

(A) प्रश्रबोधक
(B) अवधारणबोधक
(C) आदरबोधक
(D) तुलनाबोधक

आपका सही जवाब है
(A) प्रश्रबोधक




Q.स्टेडियम कहाँ अवस्थित है ?

(A) कोलकाता
(B) भुवनेश्वर
(C) कटक
(D) पुणे

आपका सही जवाब है
(C) कटक




Q.कर्नाटक संगीत का पितामह किसे कहा जाता है ?

(A) स्वाति तिरुपाल
(B) पुरन्दर दास
(C) त्यागराज
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) पुरन्दर दास



Q.हरित क्रांति का सर्वाधिक निराशाजनक परिणाम किस फसल में देखने को मिला ?

(A) मक्का
(B) दलहन
(C) तिलहन
(D) सोयाबीन

आपका सही जवाब है
(B) दलहन




Q.व्यवसायिक बैंक का राष्ट्रियकरण कब किया गया ?

(A) 1966 में
(B) 1969 में
(C) 1980 में
(D) 1975 में

आपका सही जवाब है
(B) 1969 में




Q.पीतल में कौन-सी धातुएँ होती हैं ?

(A) तांबा एवं निकेल
(B) तांबा एवं लोहा
(C) तांबा एवं जस्ता
(D) निकेल एवं लोहा

आपका सही जवाब है
(C) तांबा एवं जस्ता




Q.यूरोप का सर्वाधिक महत्वपूर्ण बन्दरगाह रॉटरडम किस देश में स्थित है ?

(A) नीदरलैंड
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) बेल्जियम

आपका सही जवाब है
(A) नीदरलैंड




Q.टीबिया नामक हड्डी किसमें पायी जाती है ?

(A) मुँह
(B) टाँग
(C) खोपड़ी
(D) भुजा

आपका सही जवाब है
(B) टाँग

General Knowledge हिंदी सामान्य ज्ञान





Q.राज्यसभा का सभापति कौन होता है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) उपराष्ट्रपति




Q.किलपोवर प्रोजेक्ट’ किसके द्वारा शुरू किया गया है ?

(A) यूरोपियन स्पेस एजेंसी
(B) इसरो
(C) नासा
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) नासा




Q.IMAC एक प्रकार का है ?

(A) मशीन
(B) प्रोसेसर
(C) प्रोग्राम
(D) रजिस्टर

आपका सही जवाब है
(A) मशीन




Q.मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है ?

(A) मध्य मस्तिष्क
(B) मस्तिष्कांका
(C) प्रमस्तिष्क
(D) अनुमस्तिष्क

आपका सही जवाब है
(C) प्रमस्तिष्क




Q.अन्तरिम सरकार में मुस्लिम लीग के सदस्य शामिल थे ?

(A) 4
(B) 5
(C) 9
(D) 7

आपका सही जवाब है
(C) 9





Q.किस प्राकृत प्रदेश में गर्मी की ऋतु में सूर्य कभी अस्त नहीं होता है ?

(A) सवाना प्रदेश
(B) टुण्ड्रा प्रदेश
(C) टैगा प्रदेश
(D) भूमध्यसागरीय प्रदेश

आपका सही जवाब है
(B) टुण्ड्रा प्रदेश




Q.निम्नलिखित में से कौन एक अस्थायी कण है ?

(A) न्यूट्रॉन
(B) इलेक्ट्रॉन
(C) प्रोटॉन
(D) ये सभी

आपका सही जवाब है
(A) न्यूट्रॉन

Q.हड़प्पा सभ्यता 2500 बी.सी. के आस-पास विकास किया था आज उन्हें हम क्या कहते हैं ?

(A) पश्चिमी भारत और पाकिस्तान
(B) अफगानिस्तान और पश्चिमी भारत
(C) भारत और चीन
(D) पाकिस्तान और अफगानिस्तान

आपका सही जवाब है
(A) पश्चिमी भारत और पाकिस्तान




Q.निम्न में से किस वेद में बीमारियों का उपचार दिया गया है ?

(A) ऋग्‌
(B) साम
(C) अथर्व
(D) यजुर

आपका सही जवाब है
(C) अथर्व



Q.प्राचीन काल में ‘अवध’ को किस नाम से जाना जाता था ?

(A) कपिलवस्तु
(B) कौशाम्बी
(C) काशी
(D) कोसल

आपका सही जवाब है
(D) कोसल




Q.निम्नलिखित में से अनुसरण किए जाने वाले धर्म एवं पवित्र पुस्तिका की कौन सी जोड़ी असंगत है ?

(A) ईसाई धर्म: बाइबल
(B) जैन धर्म: उपनिषद
(C) सिख धर्म: गुरू ग्रंथ साहेब
(D) इस्लाम: कुरान

आपका सही जवाब है
(B) जैन धर्म: उपनिषद




Q.बौद्ध तीर्थस्थान ‘दाँत का मंदिर’ यहाँ स्थित है ?

(A) श्रीलंका
(B) नेपाल
(C) चीन
(D) मलेशिया

आपका सही जवाब है
(A) श्रीलंका




Q.बोरोबुडुर बौद्ध मंदिर कहाँ स्थित है ?

(A) श्रीलंका
(B) इंडोनेशिया
(C) मलेशिया
(D) नेपाल

आपका सही जवाब है
(B) इंडोनेशिया




Q.बौद्ध संरचना, ‘धम्मेख स्तूप’ (‘Dhamek Stupa’) कहाँ पर है ?

(A) कोणांक
(B) महाबलीपुरम
(C) सारनाथ
(D) सांची

आपका सही जवाब है
(C) सारनाथ




Q.भारत का सबसे बड़ा तथा दुनिया का सबसे बड़ा मठ, तवांग मठ कहां स्थित है ?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) अरूणाचल प्रदेश
(C) नागालैंड
(D) सिक्किम

आपका सही जवाब है
(B) अरूणाचल प्रदेश




Q.गौतम बुद्ध को ज्ञान कहाँ पर प्राप्त हुआ था ?

(A) अमरनाथ
(B) कुशीनगर
(C) लुम्बिनी
(D) बोधगया

आपका सही जवाब है
(D) बोधगया




Q.निम्नलिखित में से कौन सा एक बुद्ध की शिक्षाओं का संग्रह है ?

(A) ब्राह्मण
(B) पुराण
(C) त्रिपिटक
(D) आगम

आपका सही जवाब है
(C) त्रिपिटक




Q.निम्नलिखित में से कौन−सा यहूदी धर्म से संबंधित है ?

(A) तोरा
(B) गुरू ग्रंथ साहिब
(C) त्रिपिटक
(D) धम्मपदा

आपका सही जवाब है
(A) तोरा




Q.भारत का एक धर्म- जोरोआस्ट्रियन (Zoroastrian) मुख्य रूप से किस राज्य में पाया जाता है ?

(A) हरियाणा
(B) बिहार
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र

आपका सही जवाब है
(D) महाराष्ट्र




मौर्य वंश को किस वंश ने समाप्त किया ?

(A) गुप्त
(B) शिशुनाग
(C) चोल
(D) शुंग

आपका सही जवाब है
(D) शुंग


Q.मेवाड़ से युद्ध तथा चित्तौड़ की संधि किसके शासनकाल की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है ?

(A) अकबर और हेमू
(B) औरंगजेब
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ

आपका सही जवाब है
(C) जहाँगीर



Q.किस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में, 1000 शतक पुरे कर लिए है ?

(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) इंग्लैंड

आपका सही जवाब है
(C) ऑस्ट्रेलिया



Q. किसी परमाणु के गुण निर्भर करते हैं ?

(A) न्यूट्रॉन की संख्या पर
(B) इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर
(C) परमाणु भार पर
(D) प्रोटॉन की संख्या पर

आपका सही जवाब है
(B) इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर




Q.त्रिपुरा संकट की समाधि के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष किसे चुना गया ?

(A) सरदार पटेल
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) राजेंद्र प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) राजेंद्र प्रसाद




Q.निम्नलिखित में कौन एक यौगिक है ?

(A) पारा
(B) ओजोन
(C) अमोनिया
(D) वायु

आपका सही जवाब है
(C) अमोनिया



Q.विश्व पृथ्वी दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?

(A) 22 अप्रैल
(B) 11 मई
(C) 13 जून
(D) 17 जुलाई

आपका सही जवाब है
(A) 22 अप्रैल



Q.भारतीय संविधान को अपनाया गया ?

(A) गवर्नर जनरल द्वारा
(B) भारतीय संसद द्वारा
(C) ब्रिटिश संसद द्वारा
(D) संविधान सभा द्वारा

आपका सही जवाब है
(D) संविधान सभा द्वारा



Q.निम्नलिखित में कौन एक स्थलरुद्ध देश है ?

(A) ताजिकिस्तान
(B) कजाकिस्तान
(C) उज्बेकिस्तान
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) ताजिकिस्तान



Q.अग्निगृह किस धर्मावलम्बी का पूजा स्थल है ?

(A) यहूदी धर्म
(B) जैन धर्म
(C) बौद्ध धर्म
(D) पारसी धर्म

आपका सही जवाब है
(D) पारसी धर्म




Q.निम्नलिखित में से कौन-सी रूपान्तरित चट्टान है ?

(A) चूना पत्थर
(B) नीस
(C) कोयला
(D) ग्रेनाइट

आपका सही जवाब है
(B) नीस

Gk Questions Answer In Hindi यहाँ पढ़े





Q.भारत में दूध उत्पादन में अग्रणी राज्य है ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) पंजाब
(D) हरियाणा

आपका सही जवाब है
(A) उत्तर प्रदेश




Q.हाल ही में लुप्त हुआ जन्तु है ?

(A) डायनोसॉर
(B) ड्रेको
(C) मैमथ
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) डायनोसॉर




Q.विकास की प्रक्रिया में मनुष्य का निकटतम प्राणी है ?

(A) गाय
(B) हिरण
(C) बाघ
(D) बन्दर

आपका सही जवाब है
(D) बन्दर



Q.माउण्ट आबू का दिलवाड़ा मन्दिर किसको समर्पित है ?

(A) जैन तीर्थंकर
(B) भगवान विष्णु
(C) भगवान शिव
(D) भगवन बुद्ध

आपका सही जवाब है
(A) जैन तीर्थंकर



Q.सोना कौन-सा संज्ञा है ?

(A) समूहवाचक
(B) भाववाचक
(C) द्रव्यवाचक
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) द्रव्यवाचक



Q.भारत में वाणिज्यिक ऊर्जा की कितना प्रतिशत पूर्ति कोयले से होती है ?

(A) 50 %
(B) 53 %
(C) 67 %
(D) 76 %

आपका सही जवाब है
(C) 67 %

हिंदी सामान्य ज्ञान यहाँ पढ़े




Q.बेइंसाफी में प्रयुक्त उपसर्ग है ?

(A) बे
(B) इन
(C) बेइन
(D) बेई

आपका सही जवाब है
(A) बे



Q.निम्नलिखित में से कौन आयोडीन का सर्वोत्तम स्त्रोत है ?

(A) सेम
(B) मूली
(C) शैवाल
(D) ये सभी

आपका सही जवाब है
(C) शैवाल



Q.अंडा देने वाला स्तनधारी है ?

(A) मेढ़क
(B) चूहा
(C) कंगारू
(D) प्लेटीपस

आपका सही जवाब है
(D) प्लेटीपस



Q.भार के अनुपात में जल में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन का अनुपात होता है ?

(A) 8:1
(B) 1:8
(C) 1:2
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) 1:8



Q.नालंदा विश्वविद्यालय किसलिए विश्व प्रसिद्ध था ?

(A) तर्कशास्त्र
(B) चिकित्सा विज्ञान
(C) बौद्धधर्म दर्शन
(D) रसायन विज्ञानं

आपका सही जवाब है
(C) बौद्धधर्म दर्शन



Q.गरीबी हटाओ’ नारे के साथ किसका नाम जुड़ा है ?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गांधी
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) इन्दिरा गांधी

आपका सही जवाब है
(D) इन्दिरा गांधी




विक्रमशिला शिक्षा केन्द्र के संस्थापक का नाम है ?

(A) देवपाल
(B) धर्मपाल
(C) नयपाल
(D) नरेन्द्रपाल

आपका सही जवाब है
(B) धर्मपाल



Q.भारत के संपरीक्षा एवं लेखा प्रणालियों का प्रधान कौन होता है ?

(A) भारत का नियंत्रक एवं महालेखा
(B) वित्त आयोग
(C) योजना आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) भारत का नियंत्रक एवं महालेखा



Q.पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्व है ?

(A) लोहा
(B) ऑक्सीजन
(C) एलुमिनियम
(D) सिलिकन

आपका सही जवाब है
(B) ऑक्सीजन



Q.पंजाबी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?

(A) सिन्धी
(B) देवनागरी
(C) गुरुमुखी
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) गुरुमुखी



Q.धौलावीरा, एक पुरातात्विक स्थान, किस समयावधि से जुड़ा हुई है ?

(A) सिंधु घाटी सभ्यता
(B) चालुक्या अवधि
(C) मगध अवधि
(D) गुप्ता अवधि

आपका सही जवाब है
(A) सिंधु घाटी सभ्यता



Q.सिन्धु घाटी सभ्यता है ?

(A) लौह-युगीन सभ्यता
(B) अक्ष-युगीन सभ्यता
(C) कांस्य-युगीन सभ्यता
(D) ताम्र युगीन सभ्यता

आपका सही जवाब है
(C) कांस्य-युगीन सभ्यता



Q.हड़प्पा के लोग निम्नलिखित भगवान में से किसकी पूजा नहीं करते थे ?

(A) विष्णु
(B) कबूतर
(C) स्वास्तिक
(D) शिव

आपका सही जवाब है
(A) विष्णु




Q.सिंधु घाटी सभ्यता की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता क्या थी ?

(A) स्थानीय परिवहन प्रणाली
(B) ईंट के बने भवन
(C) प्रशासनिक प्रणाली
(D) वस्तु विनिमय प्रणाली

आपका सही जवाब है
(B) ईंट के बने भवन



Q.यजुर्वेद’ में यजुर का अर्थ क्या है ?

(A) प्रकृति
(B) बलिदान
(C) सत्य
(D) जीवन

आपका सही जवाब है
(B) बलिदान



Q.भारत का राष्ट्रीय आदर्श वाक्य, सत्यमेव जयते (अर्थात ‘‘सत्य की हमेशा विजय होती है’’) किस प्राचीन भारतीय शास्त्रों से उद्धत एक मंत्र है ?

(A) मुण्डकोपनिषद्‌
(B) भगवद्‌ गीता
(C) मत्स्य पुराण
(D) ऋग्वेद

आपका सही जवाब है
(A) मुण्डकोपनिषद्‌

Leave a Comment