Computer GK Question Answer In Hindi || कंप्यूटर सामान्य ज्ञान हिन्दी

GK Questions Answer कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, IIT, RBI, TET, CTET, UPSC Exam, IPS, इत्यादि में पूछे गए कंप्यूटर का GK Questions का संग्रह ।Computer GK Question Answer In Hindi || कंप्यूटर सामान्य ज्ञान हिन्दी

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान | कंप्यूटर जीके क्वेश्चन | Computer Gk Questions Answer




Q.डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?

(A) मापन
(B) गणना
(C) विद्युत
(D) लॉजिकल

आपका सही जवाब है
(B) गणना




Q.विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर है ?

(A) सिद्धार्थ
(B) डीप
(C) परम
(D) एनीयक

आपका सही जवाब है
(D) एनीयक



Q.भारत द्वारा निर्मित सुपर कंप्यूटर है –

(A) येन्हा 3
(B) जे 8
(C) परम 10000
(D) T3A

आपका सही जवाब है
(C) परम 10000




Q.गणना संयंत्र एबाकस का अविष्कार किस देश में हुआ ?

(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) यूनान
(D) चीन

आपका सही जवाब है
(D) चीन




Q.कंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन सा कार्य नही करता है ?

(A) आउटपुटिंग
(B) इनपुटिंग
(C) अंडर स्टैंडिंग
(D) कंट्रोलिंग

आपका सही जवाब है
(C) अंडर स्टैंडिंग




Q.माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ?

(A) प्रथम पीढ़ी
(B) द्वितीय पीढ़ी
(C) तृतीय पीढ़ी
(D) चतुर्थ पीढ़ी

आपका सही जवाब है
(D) चतुर्थ पीढ़ी




Q.चिंहात्मक डाटा(Alphanumeric Data)में प्रयोग किया जाता है ?

(A) चिन्हों का
(B) अंको का
(C) अक्षरों का
(D) उपरोक्त सभी

आपका सही जवाब है
(D) उपरोक्त सभी




Q.निम्न में से कोनसा इनपुट डिवाइस है ?

(A) प्रिंटर
(B) सर्वर
(C) कीबोर्ड
(D) मॉनिटर

आपका सही जवाब है
(C) कीबोर्ड




Q.बैंकिंग लेनदेन में ECS का अर्थ है ?

(A) इलेक्ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस
(B) एक्सेस क्रेडिट सुपरवाइजर
(C) एक्स्ट्रा कैश स्टेट्स
(D) एक्सचेंज क्लियरिंग स्टैंडर्ड

आपका सही जवाब है
(A) इलेक्ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस




Q.इनमें से कौन कंप्यूटर का गुण नही है ?

(A) जल्द निर्णय लेने की क्षमता
(B) बुद्धिहिन
(C) विविधता
(D) गोपनीयता

आपका सही जवाब है
(B) बुद्धिहिन




Q.सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?

(A) चार्ल्स बैबेज
(B) जोसेफ मेरी
(C) जॉन माउक्ली
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) जोसेफ मेरी



Q.इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?

(A) सी. वी. रमन ने
(B) चार्ल्स बैबेज ने
(C) जे. एस. किल्बी
(D) रॉबर्ट नायक ने


आपका सही जवाब है
(C) जे. एस. किल्बी




Q.ईथरनेट संबंधित है ?

(A) RAN
(B) LAN
(C) MAN
(D) WAN

आपका सही जवाब है
(B) LAN



Q.इनफार्मेशन का कलेक्शन क्या है ?

(A) प्रिंटर
(B) फाइल
(C) प्रिंट आउट
(D) पाथ

आपका सही जवाब है
(B) फाइल




Q.निम्न में से कौन डेटाबेस से सम्बंधित है ?

(A) MS Word
(B) MS Excel
(C) Notepad
(D) MS Access

आपका सही जवाब है
(D) MS Access




Q.ऑपरेटिंग सिस्टम का अर्थ है ?

(A) हाई लेवल लैंग्वेज को लो लेवल लैंग्वेज में बदलना
(B) प्रोग्राम्स का सेट जो कम्प्यूटर की वर्किंग को कंट्रोल करता है
(C) फ्लॉपी डिस्क ड्राइव जिस तरह ऑपरेट करती है
(D) एक कम्प्यूटर ऑपरेटर के काम करने का तरीका

आपका सही जवाब है
(B) प्रोग्राम्स का सेट जो कम्प्यूटर की वर्किंग को कंट्रोल करता है





Q.डेस्कटॉप पर आने के लिए शॉर्टकट कुंजी है ?

(A) Windows Key + E
(B) Windows Key + W
(C) Windows Key + D
(D) Ctrl + O

आपका सही जवाब है
(D) Ctrl + O




Q.विंडोज एक्सप्लोरर के एक पेन से दूसरे पेन में जाने के लिए कौन-सी की का इस्तेमाल होता है ?

(A) F1
(B) F2
(C) F3
(D) F6

आपका सही जवाब है
(D) F6




Q.रिबूट की शॉटकट कुंजी क्या है ?

(A) Ctrl + Alt + Del
(B) Ctrl + B + T
(C) Ctrl + C
(D) Ctrl + X

आपका सही जवाब है
(A) Ctrl + Alt + Del



Q.विंडोज + एल की का प्रयोग होता है ?

(A) डेस्कटॉप लॉक करने के लिए
(B) शटडाउन
(C) रिस्टार्ट
(D) लॉग ऑफ़

आपका सही जवाब है
(A) डेस्कटॉप लॉक करने के लिए




Q.विंडोज में निम्न में से कौन-सी माउस तकनीक का प्रयोग नहीं होता है ?

(A) Lifting
(B) Dragging
(C) Double Clicking
(D) Clicking

आपका सही जवाब है
(A) Lifting




Q.स्टार्ट मेन्यू को खोलने का शॉर्टकट है ?

(A) Window Logo
(B) Window Logo + @
(C) Window Logo + M
(D) Window Logo + F

आपका सही जवाब है
(A) Window Logo




Q.विंडोज में खुले हुए प्रोग्राम्स के बीच में अदला-बदली के लिए किसका प्रयोग होता है ?

(A) Alt + Tab
(B) Ctrl + Tab
(C) Shift + Tab
(D) Shift + Alt

आपका सही जवाब है
(B) Ctrl + Tab




Q.निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रोप्राइटरी ऑपरेटिंग सिस्टम है ?

(A) React OS
(B) Ubuntu
(C) Free BSD
(D) Windows 7

आपका सही जवाब है
(D) Windows 7




Q.Windows 10 को किस वर्ष लॉन्च किया गया था ?

(A) 2012
(B) 2014
(C) 2015
(D) 2013

आपका सही जवाब है
(C) 2015

General Knowledge हिन्दी सामान्य ज्ञान




Q.Windows 10 संबंध विंडोज के किस परिवार से है ?

(A) Windows AP
(B) Windows NET
(C) Windows NT
(D) Windows 9X

आपका सही जवाब है
(C) Windows NT




Q.Cortana का नाम एक चरित्र के नाम पर रखा गया है, जो निम्न वीडियो गेम श्रृंखला में है ?

(A) Final Fantasy
(B) Table
(C) Halo
(D) Destiny

आपका सही जवाब है
(C) Halo




Q.Windows 10 में नए अंतर्निहित ब्राउजर का नाम क्या है ?

(A) Super Internet Explorer Pro
(B) Opera
(C) Edge
(D) Cortana

आपका सही जवाब है
(C) Edge




Q.फोल्डर व फाइलों के प्रबंध में किस विंडोज प्रोग्राम का प्रयोग करेंगे ?

(A) Explorer
(B) Office
(C) Control Panel
(D) Accessories

आपका सही जवाब है
(A) Explorer




Q.विंडोज शटडाउन विकल्प पॉप-अप करने की शॉटकट कुंजी क्या है ?

(A) Ctrl + F4
(B) Ctrl + Shift + F4
(C) Alt + F4
(D) Win + F4

आपका सही जवाब है
(C) Alt + F4

Q.एक पेन ड्राइव (Pen Drive) है ?

(A) एक स्थिर द्वितीय भंडारण एकक
(B) एक चुंबकीय भंडारण एकक
(C) एक हटाये जाने वाली द्वितीय भंडारण एकक
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) एक हटाये जाने वाली द्वितीय भंडारण एकक




Q.किस भाषा में सर्वाधिक उपयुक्त डॉक्यूमेन्टेशन संभव है ?

(A) FORTRAN
(B) COBOL
(C) PASCAL
(D) C++

आपका सही जवाब है
(B) COBOL




Q.अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कम्प्यूटर भाषा है ?

(A) FORTRAN
(B) PASCAL
(C) COBOL
(D) C++

आपका सही जवाब है
(C) COBOL




Q.FORTRAN, ALGOL, PASCAL आदि भाषाओं को सिखाने के लिए किस भाषा को ‘नींव का पत्थर’ कहा जाता है ?

(A) C++
(B) BASIC
(C) COBOL
(D) इनमें कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) BASIC




Q. BASIC भाषा का प्रयोग निम्न में से किस कार्य के लिए किया जाता है ?

(A) वाणिज्यिक कार्यों के लिए
(B) वैज्ञानिक गणना हेतु
(C) बच्चों को सिखाने हेतु
(D) प्रारंभ में सरल भाषा को सिखाने हेतु

आपका सही जवाब है
(D) प्रारंभ में सरल भाषा को सिखाने हेतु




Q.जटिल वैज्ञानिक गणनाओं के लिए किस प्रोग्रामन भाषा का प्रयोग किया जाता है ?

(A) BASIC
(B) FORTRAN
(C) COBOL
(D) PASCAL

आपका सही जवाब है
(B) FORTRAN




Q.भाषा जिसे कम्प्यूटर समझता है, व निष्पादित करता है, कहलाती है ?

(A) अमरीकन भाषा
(B) मशीनी भाषा
(C) गुप्त/प्रच्छन्न भाषा
(D) इनमें कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) मशीनी भाषा




Q.अधिकतर कम्प्यूटर समझ सकता है ?

(A) अंग्रेजी भाषा सदृश उच्चस्तरीय निर्देश
(B) BASIC
(C) कोई भी भाषा
(D) इनमें कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) अंग्रेजी भाषा सदृश उच्चस्तरीय निर्देश




Q. ई-मेल (E-mail) का फुल फॉर्म क्या है ?

(A) इलेक्ट्रॉनिक मेल
(B) इलेक्ट्रिक मेल
(C) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक मेल
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) इलेक्ट्रॉनिक मेल



Q.कम्प्यूटर ग्रिड होता है ?

(A) कम्प्यूटर का एक हार्डवेयर घटक
(B) एक सॉफ्टवेयर अवसंरचना जिसमें कई अभिकलन प्रतिष्ठान जुड़े होते हैं
(C) सुपर कम्प्यूटर का एक आदि प्रारूप
(D) नाभिकीय अनुसंधान हेतु दीर्घ हैड्रान संघट्टनी का एक हार्डवेयर घटक

आपका सही जवाब है
(B) एक सॉफ्टवेयर अवसंरचना जिसमें कई अभिकलन प्रतिष्ठान जुड़े होते हैं




Q.ओरेकल (Oracle) है ?

(A) एक प्रचालन तंत्र
(B) शब्द संसाधाक सॉफ्टवेयर
(C) डेटाबेस सॉफ्टवेयर
(D) उपर्युक्त कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) डेटाबेस सॉफ्टवेयर




Q.विण्डोज (Windows) सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया ?

(A) एप्पल द्वारा
(B) IBM द्वारा
(C) विप्रो द्वारा
(D) माइक्रोसॉफ्ट द्वारा

आपका सही जवाब है
(D) माइक्रोसॉफ्ट द्वारा



Q.निम्नलिखित में कौन-सा सॉफ्टवेयर शब्द संसाधन में प्रयोग किया जाता है ?

(A) पेजमेकर
(B) वर्ड स्टार
(C) एम.एस. वर्ड
(D) उपर्युक्त में सभी

आपका सही जवाब है
(D) उपर्युक्त में सभी




Q.कम्प्यूटर में पासवर्ड सुरक्षा करती है ?

(A) हार्डवेयर के पुराने पड़ने से
(B) सॉफ्टवेयर की त्रुटियों से
(C) तंत्र के अनअधिकृत अभिगमन से
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) तंत्र के अनअधिकृत अभिगमन से




Q.वीडियो मेल से हम क्या भेज सकते हैं ?

(A) ग्राफिक्स
(B) वीडियो क्लिप्स
(C) वीडियो मैसेज
(D) ये सभी

आपका सही जवाब है
(D) ये सभी



Q.वह युक्ति जिसके द्वारा आंकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है ?

(A) मोडेम
(B) मॉनीटर
(C) माउस
(D) ओ.सी.आर.

आपका सही जवाब है
(A) मोडेम



Q.कम्प्यूटर साक्षरता दिवस (Computer Literacy Day) कब मनाया जाता है ?

(A) 1 दिसम्बर
(B) 22 दिसम्बर
(C) 2 दिसम्बर
(D) 19 दिसम्बर

आपका सही जवाब है
(C) 2 दिसम्बर



Q.विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटरों वाला देश है ?

(A) सं.रा.अ.
(B) रूस
(C) जापान
(D) ब्रिटेन

आपका सही जवाब है
(A) सं.रा.अ.




Q.भारत में सिलिकॉन वैली (Silicon valley) है ?

(A) हैदराबाद में
(B) कोलकाता में
(C) बेंगलुरु में
(D) चेन्नई में

आपका सही जवाब है
(C) बेंगलुरु में




Q.NASA द्वारा विकसित सर्वाधिक तेज सुपर कम्प्यूटर है ?

(A) कल्पना चावला
(B) कोलम्बिया
(C) ब्लू जीन
(D) परम

आपका सही जवाब है
(B) कोलम्बिया




Q.माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) है ?

(A) माइक्रोचिप निर्माण करने की एक संस्था
(B) सॉफ्टवेयर विकास करने वाली एक संस्था
(C) माइक्रोइंजीनियरिंग वाली एक संस्था
(D) कम्प्यूटर हार्डवेयर विकसित करने वाली एक संस्था

आपका सही जवाब है
(B) सॉफ्टवेयर विकास करने वाली एक संस्था




Q.www का पूर्ण रूप है ?

(A) वर्ल्ड वाइड वेब
(B) वेब वर्किंग विन्डो
(C) विन्डो वर्ल्ड वाइड
(D) वर्ल्ड वर्किंग वेब

आपका सही जवाब है
(D) वर्ल्ड वर्किंग वेब




Q.माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के संस्थापक हैं ?

(A) बिल गेटस
(B) सबीर भाटिया
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) बिल गेटस



Q.सूचना राजपथ’ किसे कहते हैं ?

(A) ई-मेल को
(B) पेजर को
(C) सेल्यूलर फोन को
(D) इंटरनेट को

आपका सही जवाब है
(D) इंटरनेट को



Q. ई-मेल (E-Mail) का जन्मदाता किसे माना जाता है ?

(A) बिल गेट्स
(B) टिमोथी बिल
(C) लिंकन गोलिटसबर्ग
(D) रे टामलिंसन

आपका सही जवाब है
(D) रे टामलिंसन




Q.भारत का प्रथम कम्प्यूटरीकृत डाकघर है ?

(A) नई दिल्ली का
(B) कोलकाता का
(C) मुम्बई का
(D) चेन्नई का

आपका सही जवाब है
(A) नई दिल्ली का




Q.पहला कम्प्यूटर भारत में कब और कहाँ लगाया गया ?

(A) आई.आई.टी., दिल्ली (1973)
(B) आई.आई.टी., बेंगलुरु (1971)
(C) IISCO, (1965)
(D) आई.एस.ओ., कोलकाता (1955)

आपका सही जवाब है
(D) आई.एस.ओ., कोलकाता (1955)

Q.निम्नलिखित में से कौन-सा एक वैध विंडोज डेस्कटॉप पेन नहीं है ?

(A) सिस्टम ट्रे
(B) टास्क बार
(C) मेन्यू बार
(D) क्विक लॉन्च टूलबार

आपका सही जवाब है
(A) सिस्टम ट्रे



Q.निम्नलिखित में से कौन-सी विंडोज की एक वैध फाइल सिस्टम नहीं है ?

(A) NTFS
(B) exFAT
(C) FAT8
(D) FAT32

आपका सही जवाब है
(C) FAT8



Q.कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?

(A) हरमन होलोरिथ
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) ब्लेज पास्कल
(D) वॉन न्यूमान

आपका सही जवाब है
(D) वॉन न्यूमान



Q.कम्प्यूटर का जनक’ किसे कहा जाता है ?

(A) लॉर्ड वैलिंगटन
(B) जैक किलबी
(C) बिल गेट्स
(D) चार्ल्स बैबेज

आपका सही जवाब है
(D) चार्ल्स बैबेज



Q.सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर का आविष्कार कब हुआ ?

(A) 1946 ई. में
(B) 1950 ई. में
(C) 1960 ई. में
(D) 1965 ई. में

आपका सही जवाब है
(A) 1946 ई. में



Q.प्रथम अंकीय कम्प्यूटर के ब्लू-प्रिन्ट के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?

(A) हरमन होलोरिथ
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) ब्लेज पास्कल
(D) विलियम बुरोस

आपका सही जवाब है
(B) चार्ल्स बैबेज



Q.कम्प्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है ?

(A) सॉफ्टवेयर
(B) हार्डवेयर
(C) फर्मवेयर
(D) ह्यूमनवेयर

आपका सही जवाब है
(B) हार्डवेयर

Gk Questions Answer In Hindi




Q.कम्प्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है ?

(A) प्रिन्टर
(B) कुंजी पटल
(C) सी. पी. यू.
(D) हार्ड डिस्क

आपका सही जवाब है
(C) सी. पी. यू.



Q.कम्प्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कम्प्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित (या चिप में दज) सामग्री को कहा जाता है ?

(A) सॉफ्टवेयर
(B) हार्डवेयर
(C) नेटवर्क
(D) फर्मवेयर

आपका सही जवाब है
(A) सॉफ्टवेयर



Q.कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है ?

(A) सी. पी. यू.
(B) की -बोर्ड
(C) डिस्क
(D) प्रिंटर

आपका सही जवाब है
(A) सी. पी. यू.



Q.कम्प्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है ?

(A) स्मृति
(B) कुंजी
(C) सी. पी. यू.
(D) हार्ड डिस्क

आपका सही जवाब है
(C) सी. पी. यू.



Q.माइक्रो प्रोसेसर के आविष्कारक का नाम है/हैं ?

(A) रॉबर्ट नोयस
(B) गार्डन मूर
(C) a एवं b दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) a एवं b दोनों



Q.संगणकों (Computers) में आई. सी. चिप प्रायः बने होते हैं ?

(A) सिलिकन के
(B) लेड के
(C) क्रोमियम के
(D) सोने के

आपका सही जवाब है
(A) सिलिकन के



Q.इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?

(A) चार्ल्स बैबेज ने
(B) जे. एस. किल्बी ने
(C) सी. वी. रमन ने
(D) रॉबर्ट नायक ने

आपका सही जवाब है
(B) जे. एस. किल्बी ने



Q.चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?

(A) आयरन ऑक्साइड
(B) फॉस्फोरस पेटाक्साइड
(C) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(D) सोडियम पेरोक्साइड है

आपका सही जवाब है
(A) आयरन ऑक्साइड



Q.मेगाबाइट (Mega Byte) में मापते हैं ?

(A) भूकम्प की तीव्रता
(B) जनसंख्या घनत्व
(C) शक्ति व्यय की क्षमता
(D) कम्प्यूटर की स्मृति क्षमता

आपका सही जवाब है
(D) कम्प्यूटर की स्मृति क्षमता



Q.कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है ?

(A) बाइट
(B) मिलीमीटर
(C) बिट
(D) मीटर

आपका सही जवाब है
(C) बिट



Q.स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है ?

(A) बाइट
(B) बग
(C) घन मीटर
(D) बिट

आपका सही जवाब है
(A) बाइट



Q.कम्प्यूटर आँकड़ों में अशुद्धि को कहा जाता है ?

(A) चिप
(B) बाइट
(C) बिट
(D) बग

आपका सही जवाब है
(D) बग



Q.1 किलोबाइट (KB) होता है बराबर ?

(A) 1,00,000 बाइट्स के
(B) 1,024 बाइट्स के
(C) 10,000 बाइट्स के
(D) 1,000 बाइट्स के

आपका सही जवाब है
(B) 1,024 बाइट्स के



Q.कम्प्यूटर हार्डवेयर जो आँकड़ों की बहुत अधिक मात्रा का भण्डारण कर सकता है, कहलाता है ?

(A) डिस्क
(B) चुम्बकीय टेप
(C) a एवं b दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) a एवं b दोनों



Q.मेमोरी (Memory) शब्द किससे संबंधित है ?

(A) लॉजिक से
(B) कंट्रोल से
(C) इनपुट से
(D) स्टोरेज से

आपका सही जवाब है
(D) स्टोरेज से



Q.सिम (SIM) का पूरा रूप है ?

(A) सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी माड्यूल
(B) सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी मशीन
(C) सेल्फ आइडेंटिटी मशीन
(D) सेल्फ आइडेंटिटी माड्यूल

आपका सही जवाब है
(A) सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी माड्यूल



Q.सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर (Printer) है ?

(A) लेजर प्रिन्टर
(B) जेट प्रिन्टर
(C) थर्मल प्रिन्टर
(D) डेजी ह्वील प्रिन्टर

आपका सही जवाब है
(A) लेजर प्रिन्टर




Q.डिजिटल कम्प्यूटर (Digital Computer)किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?

(A) मापन
(B) विद्युत्
(C) लॉजिकल
(D) गणना

आपका सही जवाब है
(D) गणना



Q.सुपर कम्प्यूटर अन्य कम्प्यूटरों से किस संदर्भ में भिन्न होते हैं ?

(A) बहुत अधिक कीमत
(B) वातानुकूलन की समस्या
(C) परिकलन क्षमता एवं वृहत स्मृति भंडार
(D) बहुआयामी उपयोग

आपका सही जवाब है
(C) परिकलन क्षमता एवं वृहत स्मृति भंडार




Q.निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है ?

(A) BASIC
(B) COBOL
(C) FORTRAN
(D) PASCAL

आपका सही जवाब है
(C) FORTRAN




Q.आधुनिक डिजिटल कम्प्यूटर में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है ?

(A) द्विआधारी अंक पद्धति
(B) अनुरूप गणना पद्धति
(C) दशमलव अंक पद्धति
(D) इनमें कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) द्विआधारी अंक पद्धति




Q.पद एम. बी. (MB) का प्रयोग किया जाता है ?

(A) मैग्नेटिक बिट्स के लिए
(B) मेगा बाइट्स के लिए
(C) मेगा बिट्स के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) मेगा बाइट्स के लिए




Q.कम्प्यूटर भाषा COBOL किसके लिये उपयोगी है ?

(A) व्यावसायिक कार्य
(B) ग्राफिक कार्य
(C) वैज्ञानिक कार्य
(D) इनमें कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) व्यावसायिक कार्य




Q.प्रोग्राम हेतु सर्वप्रथम विकसित की गई कम्प्यूटर भाषा है ?

(A) FORTRAN
(B) PASCAL
(C) COBOL
(D) BASIC

आपका सही जवाब है
(A) FORTRAN

हिन्दी सामान्य ज्ञान यहाँ पढ़े

Leave a Comment