Gk Questions Answer In Hindi General Knowledge हिन्दी सामान्य ज्ञान

❇️Most important Previous Years Questions❇️

कई प्रतियोगी परीक्षाओं में तथा विभिन्न कक्षाओं के सामान्य ज्ञान के विषय में GK Questions Hindi के प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए हम आपके ज्ञान को मनोरंजन के साथ जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए Quez लेकर आए हैं। GK Questions Hindi अपने आप में इतना विस्तृत विषय है जो उस अथाह सागर की तरह बढ़ता जा रहा है जिसका अंत नज़र नहीं आता है। इस ब्लॉग में सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स, General Knowledge Questions in Hindi, राज्य पर आधारित जनरल नॉलेज और भी बहुत कुछ दिया गया है।Gk Questions Answer In Hindi General Knowledge हिन्दी सामान्य ज्ञान

भारत समान्य ज्ञान लिए | India General Knowledge In Hidi

Q.1905 में बंगाल विभाजन किस वायसराय ने किया ?
Ans.लार्ड कर्जन

Q. विजयनगर किस नदी के तट पर स्थित है ?
Ans. तुंगभद्रा

Q. मीनाक्षी मंदिर कहाँ स्थित है?
Ans. मदुरई

Q. किस मुगल शासक का दो बार राज्यभिषेक हुआ?
Ans. औरंगजेब

Q. भारतीय संविधान में संघवाद किस देश से लिया गया है ?
Ans. कनाडा

Q. सर्वोच्च न्यायालय की व्यवस्था भारतीय संविधान में किस देश से लिया गया है ?
Ans. संयुक्त राज्य अमेरिका

Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम प्रेसीडेन्ट था?
Ans. बदरुद्दीन तैयबजी

Q. आनुवांशिकी का जनक कहा जाता है ?
Ans. ग्रिगर जोहान मेन्डल

Q. किस मुगल शासक को ‘आलमगीर’ कहा जाता था?
Ans. औरंगजेब

Q. फूलों के संवर्धन के विज्ञान को क्या कहते हैं?
Ans. फ्लोरीकल्चर

Q. भारत में पहली बार जनगणना कब हुई ?
Ans – 1872

Q. कोलकाता किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans – हुगली

Q. ‘पौधों में जीवन होता है’ यह किस भारतीय वैज्ञानिक ने बताया था ?
Ans – जगदीश चन्द्र बसु

Q. मनुष्य के शरीर में कितने गुणसूत्र होते हैं ?
Ans – 23 जोड़े या 46

Q. ‘डबल फाल्ट’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है ?
Ans – टेनिस

Q. भारत छोड़ो आन्दोलन कब शुरु हुआ ?
Ans – 8 अगस्त 1942

Q. जब सहायक गठबंधन शुरू किया गया था तो गवर्नर जनरल कौन था ?
Ans – लॉर्ड वैलेस्ली

Q. वायुमंडलीय दाब किस यंत्र से मापा जाता है ?
Ans – बैरोमीटर

Q. अग्नि- II मिसाइल किस प्रकार की मिसाइल है ?
Ans – बैलिस्टिक मिसाइल

Q. यूएनओ ने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम कब पारित किया ?
Ans – मार्च 1986 में

Q. किसने वर्नाकुलर प्रेस अधिनियम पारित किया ?
Ans – लॉर्ड लिटन

Q. भारत का एकमात्र “सक्रिय ज्वालामुखी” कौन सा है ?
Ans – बंजर द्वीप

Q. संयुक्त राष्ट्र के ध्वज पर जैतून की शाखाओं का प्रतीक क्या है ?
Ans – शांति का प्रतीक

Q. भारत के पहले और एकमात्र रेलवे विश्वविद्यालय का नाम क्या है ?
Ans – राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान

Q. ‘रामचरितमानस’ किसने लिखी ?
Ans – तुलसीदास

Q. योजना आयोग द्वारा भारत को 2020 ई. तक विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया दृष्टि-पत्र क्या था ?
Ans – इण्डिया विजन-2020

Q. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब की गई थी ?
Ans – 1 अप्रैल, 1935 में

Q. भारत में पहली पंचवर्षीय योजना कब शुरू की गई थी ?
Ans – 1 अप्रैल, 1951 में

Q. भारत में सबसे अधिक कृषि भूमि किस फसल के अन्तर्गत आता है ?
Ans – चावल

Q. इस समय भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत उद्यम कौन-सा है ?
Ans – भारतीय रेलवे

General Knowledge हिन्दी सामान्य ज्ञान

Q. राष्ट्रीय विकास परिषद् का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?
Ans – प्रधानमंत्री

Q. भारत निर्माण योजना का सम्बन्ध किससे है ?
Ans – अवस्थापन विकास से

Q. किस राज्य में सर्वाधिक अनुसूचित जनजातियाँ निवास करती हैं ?
Ans – मध्य प्रदेश में

Q. भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी सामान्यतः किस क्षेत्र में दिखाई देती है ?
Ans – कृषि क्षेत्र में

Q. प्रथम पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को सर्वाधिक प्राथमिकता दी गयी है ?
Ans – कृषि क्षेत्र को

Q. ‘अन्त्योदय’ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
Ans – गरीबों में सबसे अधिक गरीबों की सहायता करना

Q. ‘बुल’ एवं ‘बीयर’ शब्द किससे सम्बन्धित हैं ?
Ans – शेयर बाजार से

Q. भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसे कहा जाता है ?
Ans – डाॅ. मनमोहन सिंह को

Q. द्वितीय पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र के विकास पर सर्वाधिक बल दिया गया था ?
Ans – उद्योग क्षेत्र

Q. भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में पाई जाने वाली बेरोजगारी का मुख्य स्वरूप क्या होता है ?
Ans – प्रच्छन्न

Q. अर्थव्यवस्था में मुद्रा के मूल्य और कीमत स्तर के बीच क्या सम्बन्ध होता है ?
Ans – प्रतिलोम का

Q. भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान किस क्षेत्र का होता है ?
Ans – विनिर्माण क्षेत्र का

Q. भारत अण्डा के उत्पादन में विश्व में कौन-सा स्थान पर है ?
Ans – तीसरा

Q. ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी के आकलन हेतु किस सूचकांक को आधार माना गया है ?
Ans – कृषि श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक को

Q. भारत में कर्मचारियों के महँगाई भत्ते निर्धारित करने का आधार क्या है ?
Ans – उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

Q. बजट घाटा का क्या अर्थ होता है ?
Ans – कुल प्राप्तियों एवं कुल खर्च में अन्तर

Q. भुगतान सन्तुलन के विपरीत होने की दशा में कौन-सा कदम स्थिति सुधारने में सहायक होता है ?
Ans – अवमूल्यन

Q. पंचवर्षीय योजनाओं के इतिहास में भारत की सर्वाधिक असफल योजना किस योजना को माना जाता है ?
Ans – तृतीय योजना

Q. दसवीं पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत कितने प्रतिशत वार्षिक विकास दर का लक्ष्य निर्धारित किया गया था ?
Ans – 8%

Q. यादव सम्राटों की राजधानी कहाँ थी ?
Ans – देवगिरि

Q. पल्लवों की राजभाषा क्या थी ?
Ans – संस्कृत

Q. राजपूत काल कब से कब तक माना जाता है ?
Ans – छठी सदी से बारहवीं सदी तक

Q. 712 ई. में सिंध पर मोहम्मद बिन कासिम के आक्रमण के समय वहाँ का शासक कौन था ?
Ans – दाहिर

Q. सर्वप्रथम जजिया कर लगाने का श्रेय किसे दिया जाता है ?
Ans – मोहम्मद बिन कासिम

Q. ‘दिल्लिका’ किसका पुराना नाम है ?
Ans – दिल्ली का

Q. ‘पृथ्वीराजरासों’ की रचना किसने किया है ?
Ans – चंद्रबरदई ने

Q. प्रसिद्ध दिलवाड़ा जैन मंदिर कहाँ स्थित है ?
Ans – माउंट आबू पर

Q. खजुराहो में स्थित मंदिरों का निर्माण किसने कराया है ?
Ans – चंदेल शासकों ने

Q. विजय स्तंभ कहाँ स्थित है ?
Ans – चित्तौड़गढ़

Q. महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया था ?
Ans – 17 बार

Q. सोमनाथ मंदिर पर मुहम्मद गजनवी के आक्रमण के समय गुजरात का शासक कौन था ?
Ans – भीमदेव I

Q. महमूद गजनवी का प्रसिद्ध आक्रमण कौन-सा था ?
Ans – सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण

Q. मुहम्मद गजनवी ने गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर को कब लूटा था ?
Ans – 1025-26

Q. किस नाटक के कुछ अंश ‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ नामक मस्जिद पर लिखे हैं ?
Ans – हरिकेलि

Q. रानी पद्मनी का नाम खिलजी की चित्तौड़ विजय से जोड़ा जाता है। रानी पद्मनी किसकी पत्नी थीं ?
Ans – राणा रतन सिंह

Q. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने किया है ?
Ans – धर्मपाल

Q. ‘गीत गोविंद’ किसने लिखी है ?
Ans – जयदेव

Q. जयदेव किसकी सभा को अलंकृत करते थे ?
Ans – लक्ष्मण सेन

Q. ‘अलवर’ के संस्थापक कौन थे ?
Ans – अजय पाल

Q. किय शासक के दरबार में जैन आचार्य हेमचंद्र को संरक्षण मिला ?
Ans – जय सिंह (सिद्धराज)

Q. चंदावर का युद्ध किस-किस के मध्य हुआ ?
Ans – जयचंद और मोहम्मद गौरी

Q. किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था ?
Ans – धर्मपाल

Q. भारत पर सर्वप्रथम अरब आक्रमण किसने किया ?
Ans – मुहम्मद बिन कासिम

Q. जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में स्थित है ?
Ans – ओड़िशा

Q. कोणार्क में स्थित सूर्य देव मंदिर के संस्थापक कौन थे ?
Ans – नरसिंह I

Q. ब्लैक पगोड़ा कहाँ स्थित है ?
Ans – कोणार्क में

Q. लिंगराज मंदिर कहाँ स्थित है ?
Ans – भुवनेश्वर में

Gk Questions Answer In Hindi

Q. लिंगराज मंदिर की नींव किसने डाली ?
Ans – ययाति केसरी ने

Q. पांडय साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी ?
Ans – मदुरै

Q. भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी?
Ans – बोधगया

Q. रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ?
Ans – विटामिन A

Q. आर्य समाज की स्थापना किसने की ?
Ans – स्वामी दयानंद ने

Q.पंजाबी भाषा की लिपि कौनसी है ?
Ans – गुरुमुखी

Q. दूध से क्रीम किस प्रक्रिया से बनाई जाती है ?
Ans – अपकेन्द्रिय बल

Q. कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ?
Ans – चीन

Q. किसे सीमांत गाँधी कहा जाता है ?
Ans – खान अब्दुल गफ्फार खान

Q. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है ?
Ans – ग्रीनलैंड

Q. स्वतन्त्र भारत के प्रथम राष्ट्पति कौन थे ?
Ans – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

Q. काली मिट्टी किस फसल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है ?
Ans – कपास

Q. कौन-सा विदेशी आक्रमणकारी ‘कोहिनूर हीरा’ एवं ‘मयूर सिंहासन’ लूटकर अपने साथ स्वदेश ले गया ?
Ans – नादिरशाह

Q. भारत में सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन-सी है ?
Ans – अरावली पर्वतमाला

Q. धरती के तल का लगभग कितने प्रतिशत पानी है ?
Ans – 71%

Q. भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश से लगती है ?
Ans – बांग्लादेश

Q. हमारे सौर मण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है ?
Ans – बृहस्पति

Q. किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है ?
Ans – कोसी

Q. गैस सिलेंडरों से गैस लीकेज का पता लगाने के लिए उसमे किस गंध युक्त पदार्थ को मिलाया जाता है ?
Ans – इथाइल मर्केप्टेन

Q. वायुमंडल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है ?
Ans – नाइट्रोजन

Q. कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस राज्य में स्थित है ?
Ans – ओड़िसा

Q. किस देश से अलग होकर वर्ष 1971 में बांग्लादेश का निर्माण हुआ था ?
Ans – भारत

Q. कंप्यूटर भाषा में WWW का अर्थ क्या है ?
Ans – World Wide Web

Q. एक किलोबाइट (KB) में कितनी बाइट होती है ?
Ans – 1024 बाईट

Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1929 के ऐतिहासिक अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?
Ans – जवाहर लाल नेहरु

Q. केन्द्रीय असेम्बली में बम फेंकने में भगत सिंह का साथी कौन था ?
Ans – बटुकेश्वर दत्त

Q. मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की मांग सबसे पहले कब की थी ?
Ans – 1940 में

Q. वायुमंडल की सबसे निचली सतह को क्या कहते हैं ?
Ans – क्षोभमंडल

Q. पृथ्वी को 1 डिग्री देशांतर घूमने में कितना समय लगता है ?
Ans – 4 मिनट

Q. प्लास्टर ऑफ़ पेरिस किससे बनता है ?
Ans – जिप्सम

Q. मछलियाँ किसकी सहायता से साँस लेती है ?
Ans – गलफड़ों

Q. हरे पौधों द्वारा भोजन बनाने की क्रिया क्या कहलाती है ?
Ans – प्रकाश संश्लेषण

Q. रिजर्व बैक आफ इण्डिया का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
Ans – मुम्बई

Q. पोंगल किस राज्य का त्योहार है ?
Ans – तमिलनाडु

Q. गिद्धा और भंगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं ?
Ans – पंजाब

Q. भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ?
Ans – राष्ट्रपति

Q. भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ?
Ans – अरुणाचल प्रदेश

हिन्दी सामान्य ज्ञान यहाँ पढ़े

Leave a Comment