Biology Gk – Biology Gk Questions In Hindi – Biology In Hindi

जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान- जीव विज्ञान जीवन का विज्ञान है। इसका नाम ग्रीक शब्द “बायोस” (जीवन) और “लोगो” (अध्ययन) से लिया गया है। जीवविज्ञानी जीवित जीवों की संरचना, कार्य, विकास, उत्पत्ति, विकास और वितरण का अध्ययन करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, IIT, UPSC Exam, IPS Interview इत्यादि में Biology Gk से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Biology के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके जीव विज्ञान संबंधित जानकारी बढ़ाने में उपयोगी हो सकती है। Biology MCQBiology Gk - Biology Gk Questions In Hindi - Biology In Hindi


Biology General Knowledge | जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान | जीव विज्ञान जीके



Q.अमीबा का प्रचलन अंग है ?

(A) सीलिया
(B) टेन्टेकिल्स
(C) कूटपाद
(D) फ्लैजिला

आपका सही जवाब है
(C) कूटपाद




Q.निद्रा रोग पैदा करता है ?

(A) ट्राइकोमोनास
(B) ट्रिपैनोसोमा
(C) लिशमैनिया
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) ट्रिपैनोसोमा




Q.काला-अजार उत्पन्न करने वाला प्रोटोजोआ है ?

(A) ट्रिपैनोसोमा
(B) ट्राइकोमोनास
(C) एन्टअमीबा
(D) लिशमैनिया

आपका सही जवाब है
(D) लिशमैनिया



Q.मच्छड़ में लाल खून का उभर आना किस पर पोषण के कारण होता है ?

(A) पौधे
(B) केंचुआ
(C) स्तनधारी
(D) तिलचट्टे

आपका सही जवाब है
(C) स्तनधारी



Q.कीटों में कितनी जोड़ी टांगें होती है ?

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

आपका सही जवाब है
(C) 3




Q.घरेलू मक्खी का लार्वा कहलाता है ?

(A) इमेंगो
(B) मेंगोट
(C) प्यूपा
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) मेंगोट



Q.निद्रा रोग फैलाती है ?

(A) सी. सी. मक्खी
(B) जूँ
(C) खटमल
(D) सैण्ड फ्लाई

आपका सही जवाब है
(D) सैण्ड फ्लाई



Q.बिच्छू का विष कहाँ पर होता है ?

(A) पैरो में
(B) डंक में
(C) मुँह में
(D) हाथ में

आपका सही जवाब है
(B) डंक में



Q.तारा मछली निम्नलिखित में से किस संघ का प्राणी है ?

(A) मोलस्का
(B) इकाइनोडर्मेटा
(C) आर्थोपोडा
(D) मत्स्य

आपका सही जवाब है
(B) इकाइनोडर्मेटा




Q.ऑक्टोपस है एक ?

(A) संधिपाद
(B) मृदुकवची
(C) हेमीकॉर्डा
(D) शूलचर्मी

आपका सही जवाब है
(B) मृदुकवची



Q निम्न में से कौन मानव मात्र के लिए उपयोगी नहीं है ?

(A) मधुमक्खी
(B) रेशम कीट
(C) फीता कृमि
(D) केंचुआ

आपका सही जवाब है
(C) फीता कृमि

Q.निम्न में से किसके अधपके मांस खाने से फीता कृमि मनुष्य की आँत में पहुँचता है ?

(A) बकरी
(B) सूअर
(C) गाय
(D) भेड़

आपका सही जवाब है
(B) सूअर



Q केंचुए में कितनी आँखे होती है ?

(A) एक
(B) दो
(C) बहुत
(D) कोई नेत्र नहीं

आपका सही जवाब है
(D) कोई नेत्र नहीं



Q.मेढक का लार्वा क्या कहलाता है ?

(A) टेडपॉल
(B) प्यूपा
(C) मेगोट
(D) ये सभी

आपका सही जवाब है
(A) टेडपॉल



Q.जेली फिश के नाम से जाना जाता है ?

(A) हाइड्रा
(B) ऑबिलिया
(C) ऑरीलिया
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) ऑरीलिया



Q.मेढक के हृदय में कितने कक्ष होते हैं ?

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

आपका सही जवाब है
(B) 3




Q.संसार में किसकी जीव की संख्या सर्वाधिक है ?

(A) पक्षी
(B) सरीसृप
(C) भृंग
(D) मछली

आपका सही जवाब है
(D) मछली




Q.निम्न में से कौन एक मीन है ?

(A) क्रे फिश
(B) सिल्वर फिश
(C) फ्लाइंग फिश
(D) कटल फिश

आपका सही जवाब है
(C) फ्लाइंग फिश



Q.नृशंस प्राणी कौन-सा है ?

(A) कछुआ
(B) पेंग्विन
(C) ऑटर
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) कछुआ



Q.शीत रक्तीय प्राणी है ?

(A) मछली
(B) छिपकली
(C) मेढक
(D) ये सभी

आपका सही जवाब है
(A) मछली



Q.सबसे विषैला सर्प है ?

(A) मूष सर्प
(B) वृक्षीय सर्प
(C) करैत
(D) पायथन

आपका सही जवाब है
(C) करैत



Q.हाल ही में लुप्त हुआ जन्तु है ?

(A) ड्रेको
(B) मैमथ
(C) डायनोसॉर
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) डायनोसॉर



Q.घोंसला बनाने वाला एकमात्र साँप है ?

(A) चेन वाइपर
(B) किंग कोबरा
(C) करैत
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) किंग कोबरा



Q.विषैली छिपकली है ?

(A) वैरेनस
(B) कैमीलियान
(C) हीलोडर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) हीलोडर्मा



Q.समुद्री सर्प को कहा जाता है ?

(A) कटल फिश
(B) सिल्वर फिश
(C) डेविल फिश
(D) हाइड्रो फिश

आपका सही जवाब है
(D) हाइड्रो फिश



Q.कौन-सा प्राणी सापों से लड़ता है ?

(A) नेवला
(B) गीदड़
(C) बाघ
(D) बन्दर

आपका सही जवाब है
(A) नेवला



Q.सर्प में मध्य कर्ण नहीं होता है, वे ध्वनि ग्रहण करते हैं ?

(A) जीभ से
(B) पैर से
(C) त्वचा से
(D) मुँह से

आपका सही जवाब है
(C) त्वचा से



Q.मधुमक्खी और कीड़ी किस वर्ग से संबंधित हैं ?

(A) कीट
(B) कीटाणु
(C) टीडा
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) कीट



Q.पक्षियों की हड्डियाँ होती है ?

(A) ठोस
(B) वातिल
(C) मजबूत
(D) मजबूत और ठोस

आपका सही जवाब है
(B) वातिल



Q.मेढक में फर्टीलाइजेशन की प्रकृति होती है ?

(A) बाह्य
(B) बाह्य व आन्तरिक दोनों
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) बाह्य




Q.टिड्डी क्या होती है ?

(A) पक्षी
(B) कीड़ा
(C) रसायन
(D) रोग

आपका सही जवाब है
(B) कीड़ा



Q.निम्नलिखित में से किस समूह के जीवों का डूबने से हुई मृत्यु का पता लगाने में महत्व है ?

(A) डायटम
(B) साइनोजीवाणु
(C) प्रोटोजोआ
(D) लाइकन

आपका सही जवाब है
(A) डायटम



Q.रक्त में प्रति स्कंदक पदार्थ कौन-सा है ?

(A) हेपैरिन
(B) थ्राम्बिन
(C) ग्लोबिन
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) हेपैरिन



Q.फिरोमोन्स पाए जाते हैं ?

(A) कीटों में
(B) चमगादड़ में
(C) पक्षियों में
(D) साँपों में

आपका सही जवाब है
(A) कीटों में



Q.मैमथ पूर्वज हैं ?

(A) कुत्ते का
(B) हाथी का
(C) ऊँट का
(D) घोड़े का

आपका सही जवाब है
(B) हाथी का

Q.मानव शरीर की किन कोशिकाओं में सबसे कम पुनर्योजना शक्ति होती है ?

(A) मस्तिष्क कोशिकाएँ
(B) अस्थि कोशिकाएँ
(C) यकृत कोशिकाएँ
(D) पेशी कोशिकाएँ

आपका सही जवाब है
(A) मस्तिष्क कोशिकाएँ



Q.रक्त समूह के खोजकर्ता हैं ?

(A) लैंडस्टीनर
(B) ल्यूवेनहॉक
(C) विएनर
(D) लिवाइन

आपका सही जवाब है
(A) लैंडस्टीनर



Q.किस रुधिर वर्ग में एंटीबॉडी नहीं पायी जाती है ?

(A) A
(B) B
(C) AB
(D) O

आपका सही जवाब है
(C) AB



Q.किस रुधिर वर्ग में दोनों एंटीबॉडी पायी जाती है ?

(A) A
(B) AB
(C) B
(D) O

आपका सही जवाब है
(D) O

General Knowledge हिन्दी सामान्य ज्ञान




Q.किस रुधिर वर्ग में कोई एन्टीजन नहीं पायी जाती है ?

(A) A
(B) B
(C) AB
(D) O

आपका सही जवाब है
(D) O




Q.मानव शरीर में लाल रक्त कण का निर्माण कहाँ होता है ?

(A) हृदय
(B) तिल्ली
(C) अस्थि मज्जा
(D) यकृत

आपका सही जवाब है
(C) अस्थि मज्जा



Q.शरीर में लाल रक्त कणिकाएँ कितने दिनों तक जीवित रहती है ?

(A) 60
(B) 120
(C) 365
(D) 465

आपका सही जवाब है
(B) 120




Q.लाल रक्त कणिकाएँ किस नाम से जानी जाती है ?

(A) इरिथ्रोसाइट्स
(B) इयोसिनोफिल्स
(C) ल्यूकोसाइट्स
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) इरिथ्रोसाइट्स



Q.लाल रक्त कणिकाएँ कहाँ उतपन्न होते हैं ?

(A) तिल्ली
(B) अस्थि मज्जा
(C) यकृत
(D) वृक्क

आपका सही जवाब है
(B) अस्थि मज्जा



Q.उच्च उन्नतांश पर मानव शरीर में RBC ?

(A) का आकर बढ़ेगा
(B) की संख्या घटेगी
(C) का आकर घटेगा
(D) की संख्या बढ़ेगी

आपका सही जवाब है
(D) की संख्या बढ़ेगी



Q.जब कोई बाहरी पदार्थ मानव रुधिर प्रणाली में प्रविष्ट होता है, तो प्रतिक्रिया कौन प्रारम्भ करता है ?

(A) RBC
(B) WBC
(C) जीवद्रव्य
(D) पट्टिकाणु

आपका सही जवाब है
(B) WBC



Q.लाल रक्त कणिकाओं का श्मसान कहलाता है ?

(A) हृदय
(B) प्लीहा
(C) वृक्क
(D) अस्थि मज्जा

आपका सही जवाब है
(B) प्लीहा



Q.ऐन्टीबॉडी का मुख्य कार्य किसके विरुद्ध होता है ?

(A) पोषक पदार्थों की कमी के
(B) संक्रमण के
(C) विपत्ति के
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) संक्रमण के




Q.हर्बर्ट का मानना था कि छात्रों को पढ़ाने के लिए ?

(A) अज्ञात से ज्ञात की ओर चलना चाहिए
(B) ज्ञात से अज्ञात की ओर चलना चाहिए
(C) उपरोक्त दोनों विधियों का साथ-साथ प्रयोग किया जाना चाहिए
(D) उपरोक्त दोनों में से किसी भी विधि का सहारा लिया जा सकता है

आपका सही जवाब है
(B) ज्ञात से अज्ञात की ओर चलना चाहिए




Q.छात्रों की अभिव्यंजना शक्ति और शैली की जाँच के लिए आप कौन-सा उपाय अपनाएंगे ?

(A) उनसे प्रश्न करके उनका उत्तर लेंगे
(B) उनको वस्तुनिष्ठ प्रश्न गृह-कार्य के लिए देंगे
(C) उनको प्रश्न देकर उनका उत्तर लिखने को कहेंगे
(D) ये सभी

आपका सही जवाब है
(C) उनको प्रश्न देकर उनका उत्तर लिखने को कहेंगे




Q.ह्वेल के हृदय में कितने चैम्बर होते हैं ?

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 1

आपका सही जवाब है
(C) 4



Q.सबसे विशाल जीवित स्तनपायी है ?

(A) हाथी
(B) मनुष्य
(C) नीली ह्वेल
(D) ऊँट

आपका सही जवाब है
(C) नीली ह्वेल



Q.स्तनी के हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं ?

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

आपका सही जवाब है
(C) 4



Q.मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जन्तु को पालतू बनाया ?

(A) कुत्ता
(B) गाय
(C) बिल्ली
(D) बकरी

आपका सही जवाब है
(A) कुत्ता



Q.लक्ष्य निर्धारण हेतु राडार तंत्र किसमें पाया जाता है ?

(A) चूहा
(B) खरगोश
(C) बिल्ली
(D) चमगादड़

आपका सही जवाब है
(D) चमगादड़

Q.भारत की सबसे बड़ी मछली है ?

(A) व्हेल शार्क
(B) हिलसा
(C) स्टोन फिश
(D) मार्लिन

आपका सही जवाब है
(A) व्हेल शार्क



Q.पांडा भी उसी कुल का है, जिसका है ?

(A) भालू
(B) खरगोश
(C) कुत्ता
(D) बिल्ली

आपका सही जवाब है
(A) भालू



निम्नलिखित में से कौन कीट नहीं है ?

(A) खटमल
(B) मच्छड़
(C) घरेलू मक्खी
(D) मकड़ी

आपका सही जवाब है
(D) मकड़ी



Q.अधिकांश कीट श्वसन कैसे करते हैं ?

(A) त्वचा से
(B) वातक तंत्र से
(C) फेफड़ों से
(D) क्लोम से

आपका सही जवाब है
(B) वातक तंत्र से



Q.निम्नलिखित में कौन अण्डे देता है और सीधे बच्चे नहीं देता ?

(A) एकिड्ना
(B) व्हेल
(C) सेही
(D) कंगारू

आपका सही जवाब है
(A) एकिड्ना



Q.तालाबों और कुओं में निम्नलिखित में से किस एक को छोड़ने से मच्छरों को नियन्त्रित करने में मदद मिलती है ?

(A) घोंघा
(B) केकड़ा
(C) गैंबुसिया
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) गैंबुसिया



Q.निम्नलिखित में से कौन-सा एक कपि नहीं है ?

(A) गिबन
(B) ऑरेंग उटैन
(C) लंगूर
(D) गोरिल्ला

आपका सही जवाब है
(C) लंगूर



Q.निम्नलिखित में से किस एक सर्फ का भोज्य मुख्य रूप से अन्य सर्प है ?

(A) रसल पृदाकु
(B) नागराज
(C) रैटन सर्प
(D) करैत

आपका सही जवाब है
(B) नागराज



Q.निम्न में से किसमें रक्त नहीं होता है किन्तु श्वसन करता है ?

(A) केंचुआ
(B) कंगारू
(C) हाइड्रा
(D) तिलचट्टा

आपका सही जवाब है
(C) हाइड्रा



Q.भारतीय वन्य जीवन के सन्दर्भ में उड्डयन वल्गुल निम्नलिखित में से क्या है ?

(A) चमगादड़
(B) गिद्ध
(C) बलाक
(D) चील

आपका सही जवाब है
(A) चमगादड़



Q.स्पंज के सिरे पर स्थित बड़ा छिद्र कहलाता है ?

(A) ऑस्टिया
(B) ट्रेकिया
(C) रेडुला
(D) अस्कुलम

आपका सही जवाब है
(D) अस्कुलम



Q.श्वसन की क्रिया सम्पन्न होती है ?

(A) हरित लवकों में
(B) राइबोसोम में
(C) लाइसोसोम में
(D) माइटोकॉण्ड्रिया में

आपका सही जवाब है
(D) माइटोकॉण्ड्रिया में



Q.मधुमक्खियों का पालना कहलाता है ?

(A) सेरीकल्चर
(B) पीसीकल्चर
(C) हॉर्टीकल्चर
(D) एपीकल्चर

आपका सही जवाब है
(D) एपीकल्चर



Q.हमारी छोड़ी हुई सांस की हवा में CO2 की मात्रा लगभग कितनी होती है ?

(A) 4 %
(B) 8 %
(C) 12 %
(D) 16 %

आपका सही जवाब है
(A) 4 %



क्रेब्स चक्र में किसका संश्लेषण होता है ?

(A) पाइरुविक अम्ल
(B) फ्यूमेरिक अम्ल
(C) लैक्टिक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) पाइरुविक अम्ल



(A) पाइरुविक अम्लमनुष्य के शरीर में मुख्य नाइट्रोजनीय अपशिष्ट कौन-सा होता है ?

(A) यूरिया
(B) अमोनिया
(C) अमोनिया नाइट्रेट
(D) यूरिक अम्ल

आपका सही जवाब है
(A) यूरिया



Q.अनॉक्सी श्वसन का अन्तिम उत्पाद होता है ?

(A) फ्यूमेरिक अम्ल
(B) पाइरुविक अम्ल
(C) जल
(D) लैक्टिक अम्ल

आपका सही जवाब है
(D) लैक्टिक अम्ल



Q.रक्त की अशुद्धियाँ किस अंग में जाकर छनती है ?

(A) फेफड़ों में
(B) हृदय में
(C) यकृत में
(D) वृक्कों में

आपका सही जवाब है
(D) वृक्कों में

Gk Questions Answer In Hindi




Q.मानव शरीर में यूरिया का निर्माण कहाँ होता है ?

(A) हृदय में
(B) तिल्ली में
(C) यकृत में
(D) वृक्क में

आपका सही जवाब है
(C) यकृत में



Q.किससे सम्बन्धित है ?

(A) यकृत
(B) अमाशय
(C) वृक्क
(D) हृदय

आपका सही जवाब है
(C) वृक्क



Q.मानव मूत्र का पीला रंग किसके कारण होता है ?

(A) यूरोक्रोम
(B) बाइल
(C) कोलेस्ट्राल
(D) रुधिर

आपका सही जवाब है
(A) यूरोक्रोम



Q.कृत्रिम गुर्दा निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?

(A) परासरण
(B) सक्रिय परिवहन
(C) विसरण
(D) डायलिसिस

आपका सही जवाब है
(D) डायलिसिस



Q.अपोहन का प्रयोग किस क्रिया को पूरा करने के लिए होता है ?

(A) फेफड़े
(B) यकृत
(C) हृदय
(D) वृक्क

आपका सही जवाब है
(D) वृक्क



Q.मानव शरीर में यूरिया की अधिकतम मात्रा किसमें पायी जाती है ?

(A) रक्त में
(B) मूत्र में
(C) वृक्क में
(D) हृदय में

आपका सही जवाब है
(B) मूत्र में



Q.निषेचन की क्रिया कहाँ होती है ?

(A) गर्माशय में
(B) अंडग्रंथी में
(C) अण्डवाहिनी में
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) अण्डवाहिनी में



Q.गर्भाशय में शिशु के विकास की जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है ?

(A) एक्स किरणों
(B) अल्ट्रावायलेट किरणें
(C) गामा किरणों
(D) अल्ट्रासाउण्ड

आपका सही जवाब है
(D) अल्ट्रासाउण्ड



Q.भ्रूण के विकास के लिए निम्नलिखित में किस अंग के द्वारा खाद्य की पूर्ति की जाती है ?

(A) गर्भाशय
(B) अण्डाशय
(C) अपरापोषिका
(D) बीजाण्डसन

आपका सही जवाब है
(D) बीजाण्डसन



Q.स्त्रियों की नसबंदी को कहा जाता है ?

(A) वैसेक्टोमी
(B) साइकेडेमी
(C) ट्यूबेक्टोमी
(D) न्यूरेटोमी

आपका सही जवाब है
(C) ट्यूबेक्टोमी



Q.पुरुषों की नसबंदी को क्या कहते हैं ?

(A) वैसेक्टोमी
(B) साइकेडेमी
(C) न्यूरेटोमी
(D) ट्यूबेक्टोमी

आपका सही जवाब है
(A) वैसेक्टोमी



Q.Rh फैक्टर का नाम किससे सम्बन्धित है ?

(A) भालू से
(B) बिल्ली से
(C) मनुष्य से
(D) बन्दर से

आपका सही जवाब है
(D) बन्दर से



Q.निम्नलिखित में से कौन एक ग्रन्थि नहीं है ?

(A) थाइरॉइड
(B) अग्न्याशय
(C) यकृत
(D) जठर

आपका सही जवाब है
(D) जठर



Q.मानव मस्तिष्क में बुद्धि का केन्द्र है ?

(A) सेरेबेलम
(B) मेडुला आबलांगटा
(C) सेरेब्रम
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) सेरेब्रम



Q.मस्तिष्क के किस भाग में भूख लगने व भोजन से दृप्टि की अनुभूति कराने के केन्द्र स्थित होते हैं ?

(A) मस्तिष्क गोलार्द्ध में
(B) हाइपोथैलेमस में
(C) अनुमस्तिष्क में
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) हाइपोथैलेमस में



Q.मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है ?

(A) मस्तिष्कांका
(B) मध्य मस्तिष्क
(C) प्रमस्तिष्क
(D) अनुमस्तिष्क

आपका सही जवाब है
(C) प्रमस्तिष्क



Q.सेरेब्रम किससे से सम्बन्धित है ?

(A) यकृत
(B) नाड़ी
(C) हृदय
(D) मस्तिष्क

आपका सही जवाब है
(D) मस्तिष्क

हिन्दी सामान्य ज्ञान और यहाँ पढ़े

Leave a Comment