जीव विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान- जीव विज्ञान जीवन का विज्ञान है। इसका नाम ग्रीक शब्द “बायोस” (जीवन) और “लोगो” (अध्ययन) से लिया गया है। जीवविज्ञानी जीवित जीवों की संरचना, कार्य, विकास, उत्पत्ति, विकास और वितरण का अध्ययन करते हैं। सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, IIT, UPSC Exam, IPS Interview इत्यादि में Biology Gk से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यहाँ Biology के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो आपके जीव विज्ञान संबंधित जानकारी बढ़ाने में उपयोगी हो सकती है। Biology MCQ
Biology General Knowledge | जीव विज्ञान सामान्य ज्ञान | जीव विज्ञान जीके
Q.जर्म-प्लाज्म का सिद्धांत किसने दिया था?
(A) लीवेन हॉक
(B) डार्विन
(C) बीजमैन
(D) स्प्लैंजानी
आपका सही जवाब है
(C) बीजमैन
Q.ओंकोजीन संबंधित है?
(A) पीलिया से
(B) तपेदिक से
(C) आंत्रज्वर से
(D) कर्क रोग से
आपका सही जवाब है
(D) कर्क रोग से
Q.तीव्रता एवं प्रयुक्ता के आधार पर निम्नलिखित में से कौनसा कर्क रोग उत्पन्न कर सकता है तथा उसका उपचार भी करता है?
(A) एल्कोहॉल
(B) तम्बाकू
(C) पराबैंगनी किरणें
(D) आयनीय विकिरण
आपका सही जवाब है
(D) आयनीय विकिरण
Q.यदि कोई मानवीय रोग विश्व के बृहत क्षेत्र में फैलता है, उसे क्या कहते है?
(A) एपिडेमिक
(B) पेंड़ेमिक
(C) एपिजूटिक
(D) एनडेमिक
आपका सही जवाब है
(B) पेंड़ेमिक
Q.EBOLA है एक?
(A) प्राणघातक विषाणु
(B) आतंकवादी संगठन
(C) AIDS परीक्षण
(D) इनमें से कोई नही
आपका सही जवाब है
(A) प्राणघातक विषाणु
Q.निम्नलिखित में से किसका उपयोग रक्त कैंसर के उपचार में किया जाता है?
(A) सोडियम- 24
(B) आयोडीन- 131
(C) फॉस्फोरस- 32
(D) कोबाल्ट- 60
आपका सही जवाब है
(C) फॉस्फोरस- 32
Q.इम्यूनोलॉजी’ का जनक कौन है?
(A) लुइस पाश्चर
(B) रॉबर्ट कोच
(C) लैंडस्टीनर
(D) एडवर्ड जेनर
आपका सही जवाब है
(D) एडवर्ड जेनर
Q.मिनीमाता व्याधि निम्न धातु की हानिकारक मात्रा के कारण हुई है?
(A) निकल
(B) बोरोन
(C) पारा
(D) आर्सेनिक
आपका सही जवाब है
(C) पारा
Q.निम्नलिखित रोगों में कौन टाइगर मच्छरों द्वारा संचालित नही होता है?
(A) डेंगू
(B) पीत ज्वर
(C) जापानी एनसेफेलाइटिस
(D) चिकनगुनिया
आपका सही जवाब है
(C) जापानी एनसेफेलाइटिस
कृत्रिम इन्सुलिन के आविष्कारक कौन थे?
(A) पाश्चर एवं कोच
(B) बैटिग एवं बेस्ट
(C) क्रैव्स एवं क्रैब
(D) जेनर एवं कुक
आपका सही जवाब है
(B) बैटिग एवं बेस्ट
Q.मनोविश्लेषण पद्धति के प्रतिपादक कौन थे?
(A) फ्रॉयड
(B) पिनेल
(C) युंग
(D) एडलर
आपका सही जवाब है
(A) फ्रॉयड
Q. L.S.D. के प्रवर्तक कौन थे?
(A) बांडरा
(B) बैक
(C) शीनदमैन
(D) हाफमैन
आपका सही जवाब है
(D) हाफमैन
Q.अष्टांग योग का प्रतिपादन किसने किया था?
(A) महर्षि जैमिनी
(B) गौतम मुनि
(C) महर्षि पतंजलि
(D) महर्षि कपिल
आपका सही जवाब है
(C) महर्षि पतंजलि
Q.किस प्रकार के शराब के पीने से रोगी की मृत्यु हो जाती है?
(A) मिथाइल अल्कोहल
(B) इथाइल अल्कोहल
(C) इथाइल तथा मिथाइल अल्कोहल
(D) इसमें से कोई नही
आपका सही जवाब है
(A) मिथाइल अल्कोहल
Q.अपनी महानता के बारे में झूठा विश्वास है?
(A) डिप्रेसिव स्टूपर
(B) साइजोफ्रिनिया
(C) पैरानोय्या
(D) पीडोफिलिया
आपका सही जवाब है
(C) पैरानोय्या
Q.जिन बच्चों को सूर्य का प्रकाश नही मिलता वह रोगी होते है?
(A) रिकेट्स के
(B) मिक्सीडिमा के
(C) रात्रि-अंधेपन के
(D) इनमें से कोई नही
आपका सही जवाब है
(A) रिकेट्स के
Q.किस मनोरोग को पागल की संज्ञा दी जाती है?
(A) साइकोसिस
(B) साइकोन्यूरोसिस
(C) पोड़ोफिलिया
(D) डिलिरियस मेनिया
आपका सही जवाब है
(A) साइकोसिस
Q.जयपुरी पैर का अविष्कार किसने किया था?
(A) डॉ. सेठी ने
(B) डॉ. चुघ ने
(C) डॉ. स्वामी ने
(D) डॉ. खुराना ने
आपका सही जवाब है
(A) डॉ. सेठी ने
General Knowledge हिन्दी सामान्य ज्ञान
Q.इटाई-इटाई रोग शरीर के किस तत्व की अधिकता से होता है?
(A) कैडमियम
(B) नाइट्रेट
(C) पारा
(D) आर्सेनिक
आपका सही जवाब है
(A) कैडमियम
Q.निम्नलिखित में से कौनसा एक रोग जीवाणु द्वारा कारित होता है और मक्खियों द्वारा विष्ठा के माध्यम से फैलता है?
(A) टायफॉयड
(B) कुकुर खांसी
(C) चेचक
(D) डिप्थीरिया
आपका सही जवाब है
(A) टायफॉयड
Q.कैंसर संबंधित है?
(A) घावों के सड़ जाने से
(B) ऊतकों की अनियंत्रित वृद्धि से
(C) बड़े ट्यूमरों से
(D) ऊतकों के नियंत्रित विभाजन से
आपका सही जवाब है
(B) ऊतकों की अनियंत्रित वृद्धि से
Q.निम्नलिखित में से कौनसा रोग कीट वाहित रोग नहीं है?
(A) काला-आजार
(B) मलेरिया
(C) प्लेग
(D) बेरी-बेरी
आपका सही जवाब है
(D) बेरी-बेरी
Q.आधुनिक चर्मशोधन उद्योगों में ऐसी कौनसी भारी धातु पाई जाती है, जो विषैली होती है?
(A) जस्ता
(B) निकेल
(C) सीसा
(D) क्रोमियम
आपका सही जवाब है
(D) क्रोमियम
Q.स्ट्रांन्शियम लवण के द्वारा बुन्सेन ज्वाला को कौनसा रंग प्रदान किया जाता है?
(A) सेब का हरा रंग
(B) नीलाभ हरा
(C) इनमें से कोई नही
(D) किरमिजी लाल
आपका सही जवाब है
(D) किरमिजी लाल
Q.विषाणु में क्या होता है ?
(A) प्रोटीन और लिपिड
(B) न्यूक्लिप एसिड और प्रोटीन
(C) लिपिड और कार्बोहाइड्रेट
(D) कार्बोहाइड्रेट और न्यूक्लिक एसिड
आपका सही जवाब है
(B) न्यूक्लिप एसिड और प्रोटीन
Q.ताम्र की डिस्क में एक छेद है, यदि डिस्क को गर्म किया जाए, तो छेद का आकार?
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) उतना ही रहता है
(D) पहले बढ़ता है और फिर घटता है
आपका सही जवाब है
(B) घटता है
Q.एड्स का कारण है ?
(A) बैक्टीरिया
(B) अमीबा
(C) वायरस
(D) फफूंदी
आपका सही जवाब है
(C) वायरस
Q.निम्नलिखित में से कौन-सा रंग विषाणु के कारण होता है ?
(A) चेचक
(B) हैजा
(C) मलेरिया
(D) यक्ष्मा
आपका सही जवाब है
(A) चेचक
Q.H.I.V संबंधित है ?
(A) कैंसर
(B) एड्र्स
(C) हेपेटाइटिस
(D) प्लेग
आपका सही जवाब है
(B) एड्र्स
Q. A.I.D.S फैलता है ?
(A) हाथ मिलाने से
(B) शारीरिक सम्पर्क से
(C) कीटों से
(D) श्वास सम्पर्क से
आपका सही जवाब है
(B) शारीरिक सम्पर्क से
Q.हाइड्रा की स्रावी कोशिकाओं में कौन-सा सहजीवी शैवाल मिलता है ?
(A) यूक्लोरेला
(B) स्पाइरागाईरा
(C) यूलोथ्रिक्स
(D) नोस्टोक
आपका सही जवाब है
(A) यूक्लोरेला
Q.डबल रोटी के निर्माण में किस कवक का प्रयोग किया जाता है ?
(A) एसीटोबैक्टर
(B) एस्परजिलस
(C) सैकरोमाइसेस
(D) पेनीसिलियम
आपका सही जवाब है
(C) सैकरोमाइसेस
Q.कुत्ते के काटने से जिस विष्णु के द्वारा घात रोग उत्पन्न होता है, कहलाता है ?
(A) मम्स
(B) चेचक
(C) पीलिया
(D) हाइड्रोफोबिया
आपका सही जवाब है
(D) हाइड्रोफोबिया
Q.निम्नलिखित में से कौन-सा एक कवक एवं उच्च पादप की जड़ों के बीच उपयोगी कार्यात्मक संबंध को दर्शाता है ?
(A) कोरेलॉयड
(B) जैव उर्वरक
(C) माइकोराइजा
(D) जड़ लाइकेन
आपका सही जवाब है
(C) माइकोराइजा
Q.अफ्लाटॉक्सिन है ?
(A) साँपों का विष
(B) कवक द्वारा उत्पन्न विष
(C) एन्टीबायोटिक
(D) जीवाणुओं द्वारा उत्पन्न विष
आपका सही जवाब है
(B) कवक द्वारा उत्पन्न विष
Q.निम्नलिखित में से कौन खाने योग्य कवक है ?
(A) पेनीसीलियम
(B) म्युकर
(C) राइजोपस
(D) एगैरिकस
आपका सही जवाब है
(D) एगैरिकस
Q.लाइकेन जिन दो वर्ग के पौधों से मिलकर बनता है, वे है ?
(A) शैवाल और ब्रायोफाइटा
(B) कवक और फर्न
(C) कवक और शैवाल
(D) जीवाणु और विषाणु
आपका सही जवाब है
(C) कवक और शैवाल
Q.गले में लाल सदन रोग उत्पन्न होता है ?
(A) जीवाणुओं द्वारा
(B) निमेटोड द्वारा
(C) कवकों द्वारा
(D) विषाणुओं द्वारा
आपका सही जवाब है
(C) कवकों द्वारा
Q.लाइकेन सूचक होते हैं ?
(A) जल प्रदूषण के
(B) वायु प्रदूषण के
(C) मृदा प्रदूषण के
(D) विकिरण प्रदूषण के
आपका सही जवाब है
(B) वायु प्रदूषण के
Q.रुधिर में श्वेत रक्त कणिकाओं की अत्यधिक मात्रा में उपस्थिति को रोग विज्ञान की भाषा में कहते हैं ?
(A) एनोक्सिया
(B) सेप्टीसीमिया
(C) एनीमिया
(D) ल्यूकेमिया
आपका सही जवाब है
(D) ल्यूकेमिया
Q.पीलिया में दुष्प्रभावित होता है ?
(A) आमाशय
(B) छोटी आंत
(C) यकृत
(D) इनमें से कोई नहीं
आपका सही जवाब है
(C) यकृत
Q.निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन बी. काम्पलेक्स समूह से संबंधित नहीं है ?
(A) राइबोफ्लेविन
(B) थायमीन
(C) पाइरीडाक्सिन
(D) रेटिनाल
आपका सही जवाब है
(D) रेटिनाल
Gk Questions Answer In Hindi
Q.निम्नलिखित आनुवंशिक रोगों में कौन यौन-संबंधित है ?
(A) हीमोफीलिया
(B) टे-सैक्स व्याधि
(C) सिस्टिक फाइब्रोसिस
(D) हाइपर टेंशन
आपका सही जवाब है
(A) हीमोफीलिया
Q.मनुष्य में पाचन क्रिया कहाँ प्राम्भ होती है ?
(A) मलाशय
(B) पक्वाशय
(C) मुख
(D) अमाशय
आपका सही जवाब है
(C) मुख
Q.लेप्रोसी बेसिलस का आविष्कार किया था ?
(A) कोच ने
(B) हार्वे ने
(C) फ्लेमिंग ने
(D) हेनसेन ने
आपका सही जवाब है
(D) हेनसेन ने
Q.जनसंख्या के अध्ययन को क्या कहते हैं ?
(A) टॉरपीडोलॉजी
(B) टीलिओलॉजी
(C) डेमोग्राफी
(D) जियोग्राफी
आपका सही जवाब है
(C) डेमोग्राफी
Q.आनुवंशिकी किससे संबंधित है ?
(A) रक्त चाप
(B) आनुवंशिकता
(C) श्वसन तंत्र
(D) पाचन तंत्र
आपका सही जवाब है
(B) आनुवंशिकता
Q.मोलस्का समुदाय के जंतुओं के कवच का अध्ययन कहलाता है ?
(A) कॉनकोलॉजी
(B) इकोलॉजी
(C) मैलेकोलॉजी
(D) पोरोलॉजी
आपका सही जवाब है
(A) कॉनकोलॉजी
Q.जब हम बकरी का मांस खाते है तब हम है ?
(A) प्राथमिक उपभोक्ता हैं
(B) तृतीय उपभोक्ता है
(C) द्वितीयक उपभोक्ता हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
आपका सही जवाब है
(C) द्वितीयक उपभोक्ता हैं
Q.कैंसर संबंधी रोगों का अध्ययन कहलाता है ?
(A) न्यूरोलॉजी
(B) सीरोलॉजी
(C) ओंकोलॉजी
(D) ऑरगेनोलॉजी
आपका सही जवाब है
(C) ओंकोलॉजी
Q.अन्तः परद्रव्य जालक की खोज की ?
(A) सुटन ने
(B) राबर्ट्स ने
(C) वाटसन ने
(D) पोर्टर ने
आपका सही जवाब है
(D) पोर्टर ने
Q.वास्तविक केन्द्रक किसमें अनुपस्थित होता है ?
(A) जीवाणुओं में
(B) लइकनों में
(C) कवकों में
(D) हरे शैवालों में
आपका सही जवाब है
(A) जीवाणुओं में
Q.प्रोग्रैम्ड सेल डेथ का कोशिकीय एवं आणविक नियंत्रण क्या कहलाता है ?
(A) एजिंग
(B) एपोप्टोसिस
(C) निक्रोसिस
(D) डिजेनरेशन
आपका सही जवाब है
(A) एजिंग
Q.कोशिका भित्ति होती है ?
(A) अर्द्धपारगम्य
(B) पारगम्य
(C) अपारगम्य
(D) चयनात्मक पारगम्य
आपका सही जवाब है
(B) पारगम्य
Q.कोशिका को एक निश्चित रूप प्रदान करती है ?
(A) केन्द्रिका
(B) कोशिका झिल्ली
(C) कोशिका भित्ति
(D) गॉल्जीकाय
आपका सही जवाब है
(C) कोशिका भित्ति
Q.पादप कोशिकाओं का सबसे बाहरी आवरण कहलाता है ?
(A) अन्तः परद्रव्यी जालिका
(B) कोशिका झिल्ली
(C) कोशिका भित्ति
(D) टोनोप्लास्ट
आपका सही जवाब है
(C) कोशिका भित्ति
Q.वंशागति की इकाई है ?
(A) फीनोटाइप
(B) जीन
(C) जीनोटाइप
(D) इनमें से कोई नहीं
आपका सही जवाब है
(B) जीन
Q.जीन शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था ?
(A) वाटसन
(B) जोहान्सन
(C) वाल्डेयर
(D) क्रिक
आपका सही जवाब है
(B) जोहान्सन
Q.हरगोविंद खुराना को किस आविष्कार के लिए सम्मानित किया गया ?
(A) प्रोटीन संश्लेषण के लिए
(B) नाइट्रोजन क्षारों का संश्लेषण के लिए
(C) जीन संश्लेषण के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
आपका सही जवाब है
(C) जीन संश्लेषण के लिए
Q.खरीफ फसल ?
(A) चना
(B) धान
(C) सरसों
(D) मटर
आपका सही जवाब है
(B) धान
Q.हरित क्रांति और श्वेत क्रांति क्रमशः संबन्धित हैं ?
(A) खाद्यान्न एवं अंडा उत्पादन
(B) खाद्यान्न एवं मत्स्य उत्पादन
(C) तेल एवं दुग्ध उत्पादन
(D) खाद्यान्न एवं दुग्ध उत्पादन
आपका सही जवाब है
(D) खाद्यान्न एवं दुग्ध उत्पादन
Q.जायद-फसलों की पैदावार मुख्यतः कितने महीने में होती है ?
(A) नवम्बर से अप्रैल के बीच
(B) जून से अक्टूबर की बीच
(C) मार्च और जून के बीच
(D) इनमें से कोई नहीं
आपका सही जवाब है
(C) मार्च और जून के बीच
Q.सब्जियों को उगाना तथा उसके रख रखाव का अध्ययन कहलाता है ?
(A) हार्टीकल्चर
(B) एग्रोनोमी
(C) ओलेरी कल्चर
(D) एग्रीकल्चर
आपका सही जवाब है
(C) ओलेरी कल्चर
नाइट्रोजन स्थिरीकारक जीवाणुओंसहित जड़ ग्रंथिकाएँ उपस्थित होती हैं ?
(A) सरसो
(B) कपास
(C) चना
(D) गेहूं
आपका सही जवाब है
(C) चना
Q.पौधों के लिए अधिक मात्रा में आवश्यक तत्व ?
(A) नाइट्रोजन
(B) फॉस्फोरस
(C) कैल्सियम
(D) सल्फर
आपका सही जवाब है
(A) नाइट्रोजन
Q.एग्रीकल्चर निम्न में से है ?
(A) मधुमक्खी
(B) रेशम कीट पालन
(C) मछली पालन
(D) इनमें से कोई नहीं
आपका सही जवाब है
(A) मधुमक्खी
Q.मोम की प्राप्ति निम्न में से किससे होती है ?
(A) श्रमिक
(B) रानी मक्खी
(C) नर मक्खी
(D) इनमें से कोई नहीं
आपका सही जवाब है
(A) श्रमिक
Q.गंधी कीड़ा इसका नाशक जीव है ?
(A) कपास
(B) गेहूं
(C) गन्ना
(D) धान
आपका सही जवाब है
(D) धान
Q.मवेशी प्रजनन की सबसे उपयुक्त विधि है ?
(A) नियंत्रित प्रजनन
(B) बाह्य अंडोत्सर्ग एवं भ्रूण अंतरण
(C) कृत्रिम गर्भाधान
(D) बेतरतीब समागम
आपका सही जवाब है
(C) कृत्रिम गर्भाधान
Q.अवांछित पौधे कहे जाते हैं ?
(A) झाड़ी
(B) नरकुल
(C) घास
(D) खरपतवार
आपका सही जवाब है
(D) खरपतवार
Q.रस्ट किस पौधे का कवकीय रोग है ?
(A) धान
(B) सरसों
(C) चना
(D) गेंहूं
आपका सही जवाब है
(D) गेंहूं
Q.सभी जन्तुएं हैं ?
(A) परजीवी
(B) परपोषी
(C) स्वपोषी
(D) मृतजीवी
आपका सही जवाब है
(B) परपोषी
Q.सब्जियों को उगना तथा उसके रख रखाव का अध्ययन कहलाता है ?
(A) हॉर्टीकल्चर
(B) एग्रोनामी
(C) ओलेरी कल्चर
(D) एग्रीकल्चर
आपका सही जवाब है
(C) ओलेरी कल्चर
Q.नाइट्रोजन स्थिरीकारक जीवाणुओंसहित जड़ ग्रंथिकाएं उपस्थिति होती हैं ?
(A) सरसो
(B) कपास
(C) चना
(D) गेंहूं
आपका सही जवाब है
(C) चना
Q.निम्न में से कौन कीट एक सामाजिक प्राणी है ?
(A) घरेलू मक्खी
(B) मच्छर
(C) बर
(D) मधुमक्खी
आपका सही जवाब है
(D) मधुमक्खी
Q.कोशिका शब्द का इस्तेमाल सर्वप्रथम किया गया था ?
(A) फ्लेमिंग द्वारा
(B) ल्यूवेन हूक द्वारा
(C) राबर्ट हूक के द्वारा
(D) रॉबर्ट हूक के द्वारा
आपका सही जवाब है
(D) रॉबर्ट हूक के द्वारा
हिन्दी सामान्य ज्ञान यहाँ पढ़े
Q.मानव के शरीर में पाई जाने वाली सबसे बड़ी कोशिका है ?
(A) किडनी की कोशिकाएं
(B) पेशी कोशिकाएं
(C) यकृत की कोशिकाएं
(D) तंत्रिका तंत्र की कोशिकाएं
आपका सही जवाब है
(D) तंत्रिका तंत्र की कोशिकाएं
Q.भोजन के सभी तत्वों को संतुलित मात्रा में प्रतिदिन लेने को कहते हैं ?
(A) पोषण
(B) संतुलित आहार
(C) जंक खाना
(D) स्वास्थ्य आहार
आपका सही जवाब है
(B) संतुलित आहार
Q.कोशिका सिद्धांत का प्रतिपादन किया गया था ?
(A) डार्विन तथा वैलेस द्वारा
(B) शलाइडेन एवम श्वान द्वारा
(C) वाटसन एवम क्रिक द्वारा
(D) मेण्डेल एवं जार्ज द्वारा
आपका सही जवाब है
(B) शलाइडेन एवम श्वान द्वारा
Q.छोटी चेचक बीमारी रोगाणु है ?
(A) कवक
(B) जीवाणु
(C) विषाणु
(D) इनमें से कोई नहीं
आपका सही जवाब है
(C) विषाणु
Q.जीवित कोशिकाएं जो यांत्रिक बल प्रदान करती हैं ?
(A) कौलेनकाइमा
(B) स्केलराइड
(C) स्कैलेरेनकाइमा
(D) फ्लोएम
आपका सही जवाब है
(A) कौलेनकाइमा
Q.स्वाइन फ्लू शरीर के किस तंत्र प्रणाली को प्रभावित करता है ?
(A) तंत्रिका तंत्र
(B) श्वसन तंत्र
(C) कंकाल तंत्र
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
आपका सही जवाब है
(B) श्वसन तंत्र
Q.लिग्नीनयुक्त मृत कोशिकाएं हैं ?
(A) स्कैलेरेनकाइमा
(B) कौलेनकाइमा
(C) पैरेनकाइमा
(D) इनमें कोई नहीं
आपका सही जवाब है
(A) स्कैलेरेनकाइमा
Q.पौधे में द्वितीय वृद्धि के लिए उत्तरदायी होते हैं ?
(A) इंटरकैलरी मेरीस्टेम
(B) एपीकल मेरीस्टेम
(C) लैटरल मेरीस्टेम
(D) ये सभी
आपका सही जवाब है
(C) लैटरल मेरीस्टेम
Q.सिलिएटिड एपिथीलिएम उपस्थित होते हैं ?
(A) ट्रैकिया में
(B) आंत में
(C) यूटरस में
(D) ओसोफेगस में
आपका सही जवाब है
(A) ट्रैकिया में
Q.मृत कोशिकाओं द्वारा निर्मित होती है ?
(A) फ्लोएम
(B) इंडोडर्मिस
(C) एपिडर्मिस
(D) जाइलम
आपका सही जवाब है
(C) एपिडर्मिस
Q.रुधिर के द्र्वीय भाग को कहते हैं ?
(A) प्लाज्मा
(B) वैक्सीन
(C) सीरम
(D) लिम्फ
आपका सही जवाब है
(A) प्लाज्मा
Q.लिगामेंट द्वारा आपस में जुड़ते हैं ?
(A) एक पेशियाँ दूसरे पेशियों से
(B) एक अस्थि दूसरे अस्थि से
(C) पेशियाँ अस्थियों से
(D) एक अंग दूसरे अंग से
आपका सही जवाब है
(C) पेशियाँ अस्थियों से
Q.ऑस्टियो ब्लास्ट उपस्थित होते हैं ?
(A) लैमिला में
(B) हेवर्सन कैनाल में
(C) डेन्ड्राइटस में
(D) कैनिकुली में
आपका सही जवाब है
(A) लैमिला में