Science GK-Science GK Questions Hindi-General Science In Hindi

भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञानScience GK-Science GK Questions Hindi-General Science In Hindi

साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके । Gk Questions Answer



Q.आँसुओं (Tears) में कौनसा पदार्थ घुला रहता है ?

(A) सामान्य नमक
(B) समुद्र
(C) स्टार्च
(D) ग्लुकोस

आपका सही जवाब है
(A) सामान्य नमक



Q.लोहे पर जंग (Rust) लगती है ?

(A) फेरिक ऑक्साइड से
(B) जलयोजित फेरस तथा फेरिक ऑक्साइड से
(C) क्षारकीय फेरस एवं फेरिक कार्बोनेट से
(D) उपर्युक्त सभी के कारण

आपका सही जवाब है
(D) उपर्युक्त सभी के कारण



Q.वनस्पति तेलों को घी में परिवर्तित किया जाता है ?

(A) ऊष्मा उपचार (Heat Treatment) से
(B) हाइड्रोजनीकरण द्वारा
(C) ऑक्सीजन द्वारा
(D) एंजाइमो (Enzymes) के द्वारा

आपका सही जवाब है
(B) हाइड्रोजनीकरण द्वारा



Q.इन्सुलिन (Insuline) की खोज की थी ?

(A) बैन्टिग ने
(B) डोमेक ने
(C) रोनॉल्ड रॉस ने
(D) हार्वे ने

आपका सही जवाब है
(A) बैन्टिग ने



Q.निम्नलिखित में से कौन सी एक मिश्रधातु है ?

(A) जस्ता
(B) स्टील
(C) सीसा
(D) एल्यूमीनियम

आपका सही जवाब है
(B) स्टील



Q.निम्नलिखित में से कौनसा तत्व प्रबल क्षारीय ऑक्साइड बनाता है जब ऑक्सीजन में जलता है ?

(A) फास्फोरस
(B) सोडियम
(C) लोहा
(D) गंधक

आपका सही जवाब है
(B) सोडियम



Q.निम्नलिखित में से कौन सी ईंधन गैस (Fuel gas) नहीं है ?

(A) भाप-अंगार गैस (Water gas)
(B) प्रोड्यूसर गैस (Producer gas)
(C) हास गैस (Laughing gas)
(D) मार्श गैस (Marsh gas)

आपका सही जवाब है
(C) हास गैस (Laughing gas)



Q.फेदम (Fathom) है ?

(A) एक मछली होती है
(B) एक पौधे का नाम है
(C) एक बर्तन को कहते हैं
(D) एक माप (Measure) है

आपका सही जवाब है
(D) एक माप (Measure) है




Q.रिचर स्केल (Richter Scale) किसके नापने में प्रयोग होता है ?

(A) भूकम्प की तीव्रता
(B) वायु की गति
(C) समुद्र की गहराई
(D) शरीर का ताप

आपका सही जवाब है
(A) भूकम्प की तीव्रता



Q.प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) प्राप्त किया जाता है ?

(A) सोडियम बाईकार्बोनेट से
(B) जिप्सम से
(C) यूरिया से
(D) कार्बन से

आपका सही जवाब है
(B) जिप्सम से



Q.डायनामाइट के आविष्कारक निम्नलिखित में से कौन हैं ?

(A) आइन्स्टाइन
(B) न्यूटन
(C) अल्फ्रेड नोबेल
(D) मेडम क्यूरी

आपका सही जवाब है
(C) अल्फ्रेड नोबेल



Q.राडार (Radar) में किस प्रकार की तरंगें होती हैं ?

(A) विद्युत तरंगें
(B) विद्युत चुम्बकीय तरंगें
(C) ध्वनि तरंगें
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) विद्युत चुम्बकीय तरंगें



Q.चिकित्सा व युद्ध में उपयोग के लिए किन किरणों पर नवीनतम अनुसन्धान हो रहा है ?

(A) एक्स किरणे
(B) लेसर किरणें
(C) गामा किरणें
(D) केथोड किरणें

आपका सही जवाब है
(B) लेसर किरणें



Q.तेज गति से आता हुआ वाहन हार्न बजाता है, तो उसका पिच ?

(A) उतना ही सुनाई देता है
(B) अधिक सुनाई देता है
(C) कम सुनाई देता है
(D) पहले कम और फिर अधिक

आपका सही जवाब है
(B) अधिक सुनाई देता है


Q.आकाश के नीले दिखाई देने का मुख्य कारण है ?

(A) सूर्य की रोशनी नीली होती है
(B) वायुमण्डल में उपस्थित धूल आदि के कणों द्वारा सौर किरणों का प्रकीर्णन
(C) प्रकाश परावर्तन
(D) प्रकाश अपवर्तन

आपका सही जवाब है
(B) वायुमण्डल में उपस्थित धूल आदि के कणों द्वारा सौर किरणों का प्रकीर्णन


Q.सूती और ऊनी रेशों में अन्तर ज्ञात किया जा सकता है ?

(A) छूकर
(B) जलाकर
(C) NaOH से क्रिया कराके
(D) H.SO से क्रिया कराके

आपका सही जवाब है
(B) जलाकर


Q.गर्मियों में सफेद कपड़े क्यों पहने जाते हैं ?

(A) ऊष्मा के बुरे अवशोषक हैं
(B) सस्ते होते हैं
(C) आकर्षक होते हैं
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) ऊष्मा के बुरे अवशोषक हैं



Q.बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक ?

(A) घट जाएगा
(B) बढ़ जाएगा
(C) अपरिवर्तित रहेगा
(D) शून्य हो जाएगा

आपका सही जवाब है
(A) घट जाएगा



Q.संतरे में कौन सा विटामिन अधिक होता है ?

(A) Vitamin D
(B) Vitamin A
(C) Vitamin C
(D) Vitamin B

आपका सही जवाब है
(C) Vitamin C



Q.निम्नलिखित में से गलत कथन कौन सा है ?

(A) लोहा पानी में डूब जाता है
(B) लकड़ी पानी पर तैरती है
(C) पारा पानी पर तैरता है
(D) पारे में लोहा तैरता है

आपका सही जवाब है
(C) पारा पानी पर तैरता है



Q.एल्यूमिनियम किस खनिज से प्राप्त की जाती है ?

(A) मोनानाइट
(B) एन्थ्रासाइट
(C) बॉक्साइट
(D) थोरियम

आपका सही जवाब है
(C) बॉक्साइट



Q.चमगादड़ अँधेरे में भी उड़ सकते हैं, क्योंकि उन्हें सहायता प्राप्त होती है ?

(A) अल्ट्रावायलेट वेव से
(B) अल्ट्रासोनिक वेव से
(C) रेडियेशन से
(D) स्पेशल रेटिना से

आपका सही जवाब है
(B) अल्ट्रासोनिक वेव से


Q.ब्लैक होल क्या है ?

(A) नीहारिकाएँ
(B) उल्काएँ
(C) सूर्य के धब्बे
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(D) इनमें से कोई नहीं



Q.जल में स्थाई कठोरता का कारण है ?

(A) मैग्नीशियम कार्बोनेट
(B) कैल्सियम क्लोराइड
(C) जिंक क्लोराइड
(D) कैल्सियम बाइकार्बोनेट

आपका सही जवाब है
(B) कैल्सियम क्लोराइड



Q.सूर्य उदय होते समय व डूबते समय लाल क्यों दिखाई देता है ?

(A) विकिरण
(B) जल-वाष्प
(C) धूल के कण
(D) प्रकीर्णन

आपका सही जवाब है
(D) प्रकीर्णन


Q.कैलोरी की मापन इकाई है ?

(A) ऊष्मा
(B) ठोस
(C) तरल
(D) ध्वनि

आपका सही जवाब है
(A) ऊष्मा

Q.लोहे में जंग’ लगना है एक ?

(A) भौतिकीय क्रिया
(B) रासायनिक क्रिया
(C) सामान्य क्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) रासायनिक क्रिया

General Knowledge हिन्दी सामान्य ज्ञान


Q.घरों में विद्युत् संयंत्र जोड़े जाते हैं ?

(A) श्रेणी (Series) क्रम में
(B) समान्तर (Parallel) क्रम में
(C) मिश्रित क्रम में
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) समान्तर (Parallel) क्रम में



Q विधुत बल्ब (Bulb) का फिलामेंट किसका बना होता है ?

(A) क्रोमियम
(B) टंगस्टन
(C) ताँबा
(D) जस्ता

आपका सही जवाब है
(B) टंगस्टन



Q.केतली में पानी का गर्म होना उदाहरण है ?

(A) चालन (Conduction) का
(B) संवहन (Convection) का
(C) विकिरण (Radiation) का
(D) संघनन (Condensation) का

आपका सही जवाब है
(B) संवहन (Convection) का



Q.एस. आई. में बल का मात्रक क्या है ?

(A) जूल
(B) न्यूटन
(C) वाट
(D) घन सेन्टीमीटर

आपका सही जवाब है
(B) न्यूटन



Q.यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में किसके द्वारा बदला जाता है ?

(A) ट्रान्सफॉर्मर
(B) आमीटर
(C) गेल्वेनोमीटर
(D) डायनमो

आपका सही जवाब है
(D) डायनमो



Q.वायु क्या है ?

(A) तत्व
(B) मिश्रण
(C) यौगिक
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) मिश्रण



Q.सल्फर का उपयोग होता है ?

(A) डायनामाइट में
(B) गनपॉउडर में
(C) बारूद में
(D) उपर्युक्त सभी में

आपका सही जवाब है
(D) उपर्युक्त सभी में



Q.यदि पृथ्वी पर से कोई चट्टान चन्द्रमा पर ले जाई जावेगी तो ?

(A) उसके भार में कोई अन्तर नहीं आएगा
(B) उसकी मात्रा में कमी आएगी
(C) उसके भार में कमी आएगी
(D) उसके भार में वृद्धि होगी

आपका सही जवाब है
(C) उसके भार में कमी आएगी



Q.ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक कौन सी धातु है ?

(A) सोना
(B) एल्यूमिनियम
(C) चाँदी
(D) पीतल

आपका सही जवाब है
(C) चाँदी



Q.बिल्ली को रात में अधिक दिखाई देता है ?

(A) स्वभाववश
(B) पुतली की विशेष बनावट की वजह से
(C) दिन में नींद आने से
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) पुतली की विशेष बनावट की वजह से



Q.गर्मी में मकान को सफेद रंग से पुतवाना क्यों पसन्द करते हैं ?

(A) आँख को अच्छे लगते हैं
(B) ऊष्मा के कुचालक होते हैं
(C) ऊष्मा के अच्छे परावर्तक होते हैं
(D) ऊष्मा के सुचालक होते हैं

आपका सही जवाब है
(C) ऊष्मा के अच्छे परावर्तक होते हैं



Q.एक ही ताप एवं दाब पर समान आयतन वाली गैसों में अणुओं की संख्या समान होती है” निम्नलिखित में से यह नियम कौनसा है ?

(A) बॉयल का नियम
(B) चार्ल्स का नियम
(C) गेलूसाक का आयतन सम्बन्धी नियम
(D) एवोगेद्रो की परिकल्पना का नियम

आपका सही जवाब है
(D) एवोगेद्रो की परिकल्पना का नियम



Q.केतली में लकड़ी का हेन्डल क्यों लगाते हैं ?

(A) फैशन की वजह से
(B) लकड़ी ताप का कुचालक है और हैन्डल गर्म नहीं होता
(C) हल्का होता है
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) लकड़ी ताप का कुचालक है और हैन्डल गर्म नहीं होता



Q.जब हम वायुमण्डल में ऊपर की ओर जाते हैं तो ?

(A) ताप कम होता है तथा दाब बढ़ता है
(B) ताप बढ़ता है तथा दाब कम होता है
(C) ताप तथा दाब दोनों बढ़ते हैं
(D) ताप व दाब दोनों ही घटते हैं

आपका सही जवाब है
(D) ताप व दाब दोनों ही घटते हैं



Q.बायो गैस’ का मुख्य अवयव है ?

(A) ईथेन
(B) अमोनिया
(C) मीथेन
(D) एथिलीन

आपका सही जवाब है
(C) मीथेन

Gk Questions Answer In Hindi ये भी पढ़े Republic Day


Q.सूखी बर्फ (Dry Ice) होती है, ठोस ?

(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) हाइड्रोजन परऑक्साइड

आपका सही जवाब है
(B) कार्बन डाइऑक्साइड



Q.नेत्र के लैंस में फोकस दूरी किस के द्वारा सही रखी जाती है ?

(A) रैटिना के द्वारा
(B) आइरिस के द्वारा
(C) सिलियरी माँसपेशियों के द्वारा
(D) कार्निया के द्वारा

आपका सही जवाब है
(C) सिलियरी माँसपेशियों के द्वारा



Q.साधारण नमक का वैज्ञानिक नाम क्या है ?

(A) सोडियम सल्फेट
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) सोडियम बाइकार्बोनेट
(D) अमोनियम क्लोराइड

आपका सही जवाब है
(B) सोडियम क्लोराइड



Q.लुढ़कती हुई गेंद कुछ दूर लुढ़कने के बाद स्वयं रुक जाती है, निम्नलिखित में से किस कारण से ?

(A) घर्षण बल
(B) गुरुत्वाकर्षण
(C) जड़त्व
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) घर्षण बल



Q.शहरों में तालाब का पानी शुद्ध करने के लिए कौनसी गैस प्रयोग की जाती है ?

(A) सल्फर डाइऑक्साइड
(B) क्लोरीन
(C) नाइट्रोजन
(D) अमोनिया

आपका सही जवाब है
(B) क्लोरीन



Q.संगमरमर (Marble) किसका रूप है ?

(A) शैल (Shale)
(B) नेस (Neiss)
(C) चूना पत्थर (Lime Stone)
(D) बलुआ पत्थर (Sand Stone)

आपका सही जवाब है
(C) चूना पत्थर (Lime Stone)



Q.लोहे में जंग लगने का मुख्य कारक है ?

(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) नाइट्रोजन
(D) नियॉन

आपका सही जवाब है
(A) ऑक्सीजन



Q.रोबोट (Robot) क्या है ?

(A) एक प्रकार का रॉकेट
(B) एक बम
(C) मनुष्य से मिलता-जुलता एक यन्त्र जो आदेशानुसार कार्य करता है
(D) अफ्रीका के जंगलों में मिलने वाला एक जानवर

आपका सही जवाब है
(C) मनुष्य से मिलता-जुलता एक यन्त्र जो आदेशानुसार कार्य करता है



Q.कुपोषण से सबसे अधिक किसकी कमी होती है ?

(A) विटामिन ‘ए’
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) विटामिन ‘सी’
(D) प्रोटीन

आपका सही जवाब है
(D) प्रोटीन



Q.दो समानान्तर दर्पणों के बीच प्रतिबिम्ब बनते हैं ?

(A) दो
(B) चार
(C) आठ
(D) अनन्त

आपका सही जवाब है
(D) अनन्त



Q.जब कोई जहाज नदी में से समुद्र में प्रवेश करता है तो ?

(A) ऊपर उठ जाता है
(B) नीचे धंस जाता है
(C) उसके स्तर में कोई बदलाव नहीं आता है
(D) उपर्युक्त सभी

आपका सही जवाब है
(A) ऊपर उठ जाता है

Q.क्या कारण है कि गेंद किसी ऊँचे स्थान पर अधिक उछलती है ?

(A) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर मैदानों की अपेक्षा वायु दाब अधिक होता है
(B) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर वायुमण्डल विरल होने के कारण गेंद को कम प्रतिरोध का सामना करना पड़ता
(C) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर गुरुत्वाकर्षण बल कम होता है
(D) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर वायुमंडल शुद्ध होता है

आपका सही जवाब है
(C) क्योंकि ऊँचे स्थानों पर गुरुत्वाकर्षण बल कम होता है



Q.पृथ्वी पर कोई गतिशील पिण्ड विश्राम की अवस्था में निम्नलिखित कारण से आता है ?

(A) जड़त्वीय नियम के कारण
(B) घर्षण बल के कारण
(C) संवेग-संरक्षण के कारण
(D) गुरुत्वाकर्षण बल के कारण

आपका सही जवाब है
(B) घर्षण बल के कारण



Q.मात्रा के साथ निम्नलिखित में कौनसा भौतिक गुण प्रभावित नहीं होता है ?

(A) आयतन
(B) द्रव्यमान
(C) भार
(D) घनत्व

आपका सही जवाब है
(D) घनत्व



Q.जब सूर्य की रोशनी किसी प्रिज्म में से होकर गुजरती है तो बताइए निम्नलिखित में से किस रंग का अपवर्तन सबसे अधिक होता है ?

(A) नीला
(B) लाल
(C) नारंगी
(D) हरा

आपका सही जवाब है
(A) नीला



Q.जब कोई मनुष्य रोशनी से अंधेरे कमरे में घुसता है तो उसे कुछ समय तक कुछ नहीं दिखाई देता है. बाद में उसे दिखाई देना आरम्भ होता है, क्योंकि ?

(A) उसकी आँख की आइरिस सिकुड़ती है
(B) उसकी आँख की आइरिस फैलती है
(C) उसकी आँख के लेन्स और रेटिना की दूरी बढ़ जाती है
(D) उसकी आँख के लेन्स की लम्बाई बढ़ जाती है

आपका सही जवाब है
(A) उसकी आँख की आइरिस सिकुड़ती है



Q.मैक नम्बर सम्बन्धित है

(A) ध्वनि की गति से
(B) जलयान की गति से
(C) हवाई जहाज की गति से
(D) अन्तरिक्ष यान की गति से

आपका सही जवाब है
(C) हवाई जहाज की गति से



Q.बिजली के हीटरों में नाइक्रोम (Nichrome) धातु का तत्व (element) उपयोग में लाया जाता है, क्योंकि ?

(A) इसकी प्रतिरोधकता अधिक होती है
(B) इसका गलनांक अधिक होता है
(C) इसमें अधिक शक्तिशाली विद्युत धारा प्रवाहित की जा सकती है
(D) उपर्युक्त सभी कारणों से

आपका सही जवाब है
(D) उपर्युक्त सभी कारणों से



Q.निम्नलिखित में से कौन सी विद्युत चुम्बकीय तरंगों का तरंगदैर्घ्य सबसे अधिक है ?

(A) पराबैंगनी किरणें
(B) सूर्य की रोशनी
(C) गामा किरणें
(D) अवरक्त किरणें

आपका सही जवाब है
(D) अवरक्त किरणें



Q.सबसे हल्की धातु कौन सी होती है ?

(A) लीथियम
(B) ईरीडियम
(C) एल्यूमीनियम
(D) ओस्मियम

आपका सही जवाब है
(A) लीथियम



Q.किस धातु का गलनांक सबसे अधिक है ?

(A) ओस्मियम
(B) टंगस्टन
(C) मोलिब्डिनम
(D) एल्यूमीनियम

आपका सही जवाब है
(B) टंगस्टन



Q.ध्वनि की गति सर्वाधिक होती है ?

(A) वायु में
(B) जल में
(C) निर्वात में
(D) स्टील में

आपका सही जवाब है
(B) जल में



Q.लाल रंग का गुलाब हरी रोशनी में कैसा दिखाई देता है ?

(A) पीला
(B) गुलाबी
(C) काला
(D) लाल

आपका सही जवाब है
(C) काला



Q.जब किसी धातु को गर्म किया जाता है तो उसका घनत्व ?

(A) बढ़ता है
(B) कोई अन्तर नहीं होता
(C) कम हो जाता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) कम हो जाता है



Q.डायनुमो का कार्य है ?

(A) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करना
(B) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करना
(C) विद्युत ऊर्जा को ऊष्मा में परिवर्तित करना
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करना



Q.दूध की शुद्धता किस यंत्र द्वारा नापी जाती है ?

(A) मैनोमीटर
(B) हाइड्रोमीटर
(C) लैक्टोमीटर
(D) फैदोमीटर

आपका सही जवाब है
(C) लैक्टोमीटर



Q.हड्डियों और दाँतो में जो रासायनिक पदार्थ विद्यमान रहता है, उसे क्या कहते हैं ?

(A) कैल्सियम क्लोराइड
(B) कैल्सियम बोरेट
(C) कैल्सियम फॉस्फेट
(D) कैल्सियम सल्फेट

आपका सही जवाब है
(C) कैल्सियम फॉस्फेट

हिन्दी सामान्य ज्ञान ये भी पढ़े


Q.टेलीविजन का आविष्कार किसने किया ?

(A) जे. एल. बेयर्ड
(B) मैकमिलन
(C) जेम्स वाट
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) जे. एल. बेयर्ड



Q.किस अम्ल का उपयोग निर्जलीकारक (Dehydrating Agent) के रूप में किया जाता है ?

(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) एसिटिक अम्ल
(D) नाइट्रिक अम्ल

आपका सही जवाब है
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल



Q.लोहे के पाइप, जिनसे पानी की सप्लाई की जाती है, पर जस्ते (Zn) की परत इसलिए चढ़ाई जाती है कि जंग न लगे. इस परत चढ़ाने की प्रक्रिया को कहते हैं ?

(A) अनीलीकरण
(B) वल्कनीकरण
(C) यशद लेपन
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) यशद लेपन



Q.विलेय को विलयन से पृथक किया जा सकता है ?

(A) निस्पंदन (Filtration) द्वारा
(B) वाष्पीकरण (Evaporation) द्वारा
(C) निस्तारण (Decantation) द्वारा
(D) अवसादन (Sedimentation) द्वारा

आपका सही जवाब है
(B) वाष्पीकरण (Evaporation) द्वारा



Q.पोटैशियम क्लोरेट को गर्म करने पर ?

(A) नाइट्रोजन गैस निकलती है
(B) ऑक्सीजन गैस निकलती है
(C) हाइड्रोजन गैस निकलती है
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) ऑक्सीजन गैस निकलती है



Q.निम्नलिखित में से कौन सी गैस वायुमण्डल में नहीं होती है ?

(A) नाइट्रोजन
(B) हीलियम
(C) क्लोरीन
(D) क्रिप्टन

आपका सही जवाब है
(C) क्लोरीन

Leave a Comment