Science GK-Science GK Questions Hindi-General Science In Hindi

भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञानScience GK-Science GK Questions Hindi-General Science In Hindi

साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके । Gk Questions Answer



Q.समुद्र के पानी से नमक निकालने के लिए निम्नलिखित में से कौनसी विधि अपनाई जाती है ?

(A) ऊर्ध्वपातन
(B) वाष्पीकरण
(C) क्रिस्टलीकरण
(D) आसवन

आपका सही जवाब है
(B) वाष्पीकरण




Q.किस प्रक्रिया द्वारा तेल को वेजीटेबिल घी (Vegetable Ghee) में परिवर्तित किया जाता है ?

(A) हाइड्रोजनीकरण (Hydrogenation)
(B) आसवन (Distillation)
(C) उपचयन (Oxidation)
(D) अपचयन (Reduction)

Q.निम्नलिखित में से किसमें कोबाल्ट उपस्थित रहता है ?

(A) हीमोग्लोबिन
(B) क्लोरोफिल
(C) विटामिन C
(D) विटामिन B12

आपका सही जवाब है
(D) विटामिन B12



Q.नेत्र पर प्रकाश की मात्रा का नियमन करती है ?

(A) कार्निया
(B) उपतारा
(C) दृष्टिपटल
(D) श्वेतपटल

आपका सही जवाब है
(B) उपतारा



Q.स्तनधारियों (Mammals) में निषेचन होता है ?

(A) गर्भाशयी नलिका में
(B) गर्भाशय में
(C) मूत्रमार्ग में
(D) अण्डाशय में

आपका सही जवाब है
(A) गर्भाशयी नलिका में



Q.एन्जाइम होते हैं ?

(A) सूक्ष्म जीवाणु
(B) प्रोटीन
(C) फफूंदी
(D) अकार्बनिक यौगिक

आपका सही जवाब है
(B) प्रोटीन



Q.चमगादड निम्नलिखित में से किस वर्ग में रखा जाता है ?

(A) सरीसृप
(B) पक्षी
(C) स्तनधारी
(D) जल-स्थलचर

आपका सही जवाब है
(C) स्तनधारी


Q.वनस्पति तेल के हाइड्रोजनीकरण में प्रयुक्त उत्प्रेरक है ?

(A) लोहा
(B) प्लेटीनम
(C) ताँबा
(D) निकिल

आपका सही जवाब है
(D) निकिल



Q.रिचर स्केल निम्नलिखित में से किसके मापन में प्रयुक्त होता है ?

(A) वायु की गति
(B) शरीर का ताप
(C) भूकम्प की तीव्रता
(D) सागर की गहराई

आपका सही जवाब है
(C) भूकम्प की तीव्रता



Q.सफेद रक्त कणिकाओं का प्रमुख कार्य है ?

(A) शरीर में उत्पादित हानिकारक उत्सर्जी पदार्थों को नष्ट करना
(B) ऊष्मा को वितरित करना
(C) रक्त का थक्का बनाने में मदद करना
(D) जीवाणुओं को नष्ट करना

आपका सही जवाब है
(D) जीवाणुओं को नष्ट करना



Q.पत्तियों पर पाए जाने वाले स्टोमेटा के खोलने में महत्वपूर्ण कारक होता है ?

(A) द्वार कोशिकाएं (Guard cells)
(B) कोशिकाओं में पर्णहरिम (क्लोरोफिल) की मात्रा
(C) कोशिकाओं में हॉर्मोन की मात्रा
(D) कोशिकाओं में प्रोटीन की मात्रा

आपका सही जवाब है
(A) द्वार कोशिकाएं (Guard cells)



Q.पत्तियाँ हरी दिखाई देती हैं, क्योंकि वे ?

(A) हरे प्रकाश का अवशोषण करती हैं
(B) हरे प्रकाश को परावर्तित करती हैं
(C) हरे प्रकाश का अवशोषण और उसका परावर्तन भी करती हैं
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) हरे प्रकाश को परावर्तित करती हैं



Q.निम्नलिखित प्रोटीनों में से कौन ऐसा है जो अधिकांश विषाणुओं (वायरसों) के लिए प्रभावी है ?

(A) ग्लुटेमिन
(B) इन्टरफेरॉन
(C) केसीन
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) इन्टरफेरॉन



Q.लम्बे पौधों में जल को ऊपर खींचने में सबसे आवश्यक बल होता है ?

(A) विद्युत् चुम्बकीय बल
(B) जल का संलागी बल
(C) परासरणी बल
(D) अंतःशोषणी बल

आपका सही जवाब है
(B) जल का संलागी बल



Q.हृदय की धड़कनों को अंकित करने वाले उपकरण को कहते हैं ?

(A) कार्डियोग्राफ
(B) कैसकोग्राफ
(C) क्रिसकोग्राफ
(D) सिस्मोग्राफ

आपका सही जवाब है
(A) कार्डियोग्राफ



Q.निम्नलिखित में से किस पौधे में लैटेक्स (Latex) नहीं पाया जाता ?

(A) पपीता
(B) बरगद
(C) आक या मदार
(D) नीम

आपका सही जवाब है
(D) नीम

General Knowledge हिन्दी सामान्य ज्ञान


Q.वाहनों के इंजन को ठण्डा करने वाले उपकरण/यंत्र को कहते हैं ?

(A) रेफ्रीजरेटर
(B) रेडिएटर
(C) कार्बोरेटर
(D) जी.एम. काउंटर

आपका सही जवाब है
(B) रेडिएटर



Q.एक ज्योडेसीय उपग्रह अध्ययन करता है ?

(A) पृथ्वी की आयु
(B) पृथ्वी के भूगर्भीय स्रोत
(C) बादलों की गति
(D) पृथ्वी का आकार

आपका सही जवाब है
(D) पृथ्वी का आकार



Q.निम्नलिखित में से कौनसा रोग सबसे घातक है ?

(A) चेचक
(B) पोलियो
(C) मलेरिया
(D) एड्स

आपका सही जवाब है
(D) एड्स

Q.टोलमी (Ptolemy) पृथ्वी का सिद्धान्त है कि ?

(A) पृथ्वी ब्रह्माण्ड का केन्द्र है और सूर्य उसके चारों ओर चक्कर लगाता है
(B) पृथ्वी ब्रह्माण्ड का केन्द्र नहीं है और सूर्य उसके चारों ओर चक्कर नहीं लगाता है
(C) पृथ्वी परिक्रमण के साथ-साथ परिभ्रमण भी करती
(D) पृथ्वी सूर्य का उपग्रह है

आपका सही जवाब है
(A) पृथ्वी ब्रह्माण्ड का केन्द्र है और सूर्य उसके चारों ओर चक्कर लगाता है



Q.बल्ब का आविष्कार किसने किया था ?

(A) रदरफोर्ड ने
(B) फ्लेमिंग ने
(C) एडीसन ने
(D) ओह्म ने

आपका सही जवाब है
(C) एडीसन ने




Q.स्ट्रेप्टोमाइसिन’ की खोज किसने की ?

(A) वाक्समैन
(B) रदरफोर्ड
(C) बुशवेल
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) वाक्समैन



Q.अमरीका की खोज किसने की थी ?

(A) वास्कोडिगामा
(B) कोलम्बस
(C) मारकोनी
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) कोलम्बस



Q.शक्ति का मात्रक है ?

(A) न्यूटन
(B) वाट
(C) जूल
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) जूल



Q.छापेखाने का आविष्कार किसने किया था ?

(A) विलियम केक्सटन
(B) रोबट वाट्सन
(C) रोन्टजेन ने
(D) कार्ल बेंज

आपका सही जवाब है
(A) विलियम केक्सटन



Q.एक्सरे (X-Rays) का आविष्कार किसने किया था ?

(A) रदरफोर्ड ने
(B) न्यूटन ने
(C) रोन्टजेन ने
(D) बेयर्ड ने

आपका सही जवाब है
(C) रोन्टजेन ने



Q.सापेक्षता के सिद्धान्त की खोज किसने की थी ?

(A) आइंस्टीन
(B) एडीसन
(C) खुराना
(D) न्यूटन

आपका सही जवाब है
(A) आइंस्टीन



Q. D.N.A. की खोज किसने की थी ?

(A) प्रो. चन्द्रशेखर
(B) वाटसन एण्ड क्रीक
(C) डाल्टन
(D) खुराना

आपका सही जवाब है
(C) डाल्टन



Q.अंधों के पढ़ने के लिए लेखन पद्धति का आविष्कार किसने किया था ?

(A) मैडम क्यूरी
(B) आइंस्टीन
(C) लूई ब्रेल
(D) आर्कमिडीज

आपका सही जवाब है
(C) लूई ब्रेल



Q.इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया था ?

(A) पास्कल
(B) जे. पी. एकर्ट
(C) चार्ल्स बेबेज
(D) कल्याडर. शेषथ

आपका सही जवाब है
(B) जे. पी. एकर्ट



Q.फाउन्टेन पैन का आविष्कार किसने किया ?

(A) वाटरमेन
(B) जीलेट
(C) फैराडे
(D) लैड स्टेनीयर

आपका सही जवाब है
(A) वाटरमेन


Q.आटोहान किस आविष्कार से सम्बन्धित है ?

(A) कृत्रिम रेडियो-एक्टिवता
(B) नाभिकीय संलयन
(C) नाभिकीय विखण्डन
(D) आपेक्षिक सिद्धान्त

आपका सही जवाब है
(C) नाभिकीय विखण्डन



Q.माइनर्स सेफ्टी लेम्प की खोज किसने की ?

(A) एडीसन
(B) हम्फ्री डेवी
(C) रिचर्ड आर्कराइट
(D) फैराडे

आपका सही जवाब है
(B) हम्फ्री डेवी



Q.वोल्ट किसका मात्रक है ?

(A) विद्युत धारा का
(B) प्रतिरोध का
(C) विभवान्तर का
(D) विशिष्ट प्रतिरोध का

आपका सही जवाब है
(C) विभवान्तर का

Gk Questions Answer In Hindi यहाँ भी पढ़े


Q.पेन्सिलीन का आविष्कार किया था ?

(A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(B) हारवर्ड
(C) हानसन
(D) रोबर्ट कोच

आपका सही जवाब है
(A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग



Q.निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने वंशानुगति के सिद्धान्तों को खोजा था ?

(A) डार्विन ने
(B) मेण्डल ने
(C) डीव्रीज ने
(D) लेमार्क ने

आपका सही जवाब है
(B) मेण्डल ने



Q.प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है ?

(A) समय का
(B) प्रकाश की तीव्रता का
(C) दूरी का
(D) इनमें से किसी का नहीं

आपका सही जवाब है
(C) दूरी का



Q.चेचक के टीके का आविष्कार किया था ?

(A) प्रीस्टले
(B) रफ्वेटिन
(C) एडवर्ड जेनर
(D) लायड

आपका सही जवाब है
(C) एडवर्ड जेनर



Q.पारद तापमापी के आविष्कारक कौन थे ?

(A) एडीसन
(B) फॉरेनहाइट
(C) गैलीलियो
(D) हिक्स

आपका सही जवाब है
(B) फॉरेनहाइट



Q.ओह्म के नियम से किस राशि का मात्रक लिया गया है ?

(A) विद्युत धारा का
(B) प्रतिरोध का
(C) विभवान्तर का
(D) विद्युत धारिता का

आपका सही जवाब है
(B) प्रतिरोध का



Q.वह वैज्ञानिक कौन था जिसने इस तथ्य का आविष्कार किया था कि ग्रहमण्डल का केन्द्र सूर्य है, पृथ्वी नहीं ?

(A) कोपरनिकस
(B) कैपलर
(C) न्यूटन
(D) गैलीलियो

आपका सही जवाब है
(A) कोपरनिकस



Q.अणु के कृत्रिम विभंजन की खोज की थी ?

(A) डॉल्टन ने
(B) फर्मी ने
(C) रदरफोर्ड ने
(D) मैडम क्यूरी ने

आपका सही जवाब है
(B) फर्मी ने



Q.जीवों के द्विनाम पद्धति (Binomial Nomenclature) के जन्मदाता थे ?

(A) मेण्डल
(B) लिनियस
(C) लेमार्क
(D) डार्विन

आपका सही जवाब है
(B) लिनियस



Q.हाइड्रोजन की खोज किसने की थी ?

(A) प्रीस्टले
(B) बॉयल
(C) चार्ल्स
(D) केवेंडिश

आपका सही जवाब है
(D) केवेंडिश



Q.जब ब्लीचिंग पाउडर की कार्बन डाइ-आक्साइड के साथ क्रिया कराते हैं, तो ?

(A) यह गैस को अवशोषित कर लेता है
(B) क्लोरीन गैस निकलती है
(C) कोई प्रतिक्रिया नहीं होती
(D) कैल्सियम क्लोराइड बनता है

आपका सही जवाब है
(B) क्लोरीन गैस निकलती है



Q.कौन सी धातु कॉपर सल्फेट घोल से अभिक्रिया नहीं करती ?

(A) Fe
(B) Ag
(C) Mg
(D) Zn

आपका सही जवाब है
(B) Ag



Q.समस्त बहुकोशिकीय जन्तुओं को किस विशिष्ट समूह में रखा जाता है ?

(A) मेटाजोआ
(B) प्रोटोजोआ
(C) पोरीफेरा
(D) आर्थोपोडा

आपका सही जवाब है
(A) मेटाजोआ



Q.गुणसूत्रों में विभाजन न होकर जो कोशिका विभाजन होता है, उसे कहते हैं ?

(A) सूत्री विभाजन (माइटोसिस)
(B) असूत्रीविभाजन (एमाइटोसिस)
(C) अर्धसूत्री विभाजन (मीओसिस)
(D) बीजाणुजनन

आपका सही जवाब है
(B) असूत्रीविभाजन (एमाइटोसिस)



Q.सबसे छोटी अन्तःस्रावी ग्रंथि (Endocrine gland) है ?

(A) पीयूष (पिट्यूटरी)
(B) परावटु (पैराथाइरॉयड)
(C) अधिवृक्क एड्रिनल
(D) वृषण

आपका सही जवाब है
(A) पीयूष (पिट्यूटरी)

हिन्दी सामान्य ज्ञान यहाँ भी पढ़े


Q.निम्नलिखित में से कौनसा जीवाश्म ईंधन (Fossil Fuel) नहीं है ?

(A) प्राकृतिक गैस
(B) पेट्रोल
(C) कोयला
(D) काठकोयला (चारकोल)

आपका सही जवाब है
(D) काठकोयला (चारकोल)



Q.आयनोस्फीयर की ऊँचाई किलोमीटर में है ?

(A) 1 किमी
(B) 10 किमी
(C) 100 किमी
(D) 1000 किमी

आपका सही जवाब है
(C) 100 किमी

Leave a Comment