भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके GK Question Answer
Q.त्रिविध टीका (Triple antigen vaccine) किन तीन रोगों के लिए दिया जाता है ?
(A) डिप्थीरिया, चेचक तथा टाइफॉइड
(B) डिप्थीरिया, चेचक तथा पीलिया
(C) डिप्थीरिया, काली खाँसी तथा टेटेनस
(D) डिप्थीरिया, पीलिया तथा टाइफॉइड
आपका सही जवाब है
(C) डिप्थीरिया, काली खाँसी तथा टेटेनस
Q.पौधों के लिए अनिवार्य तत्वों की कमी किन-किन को देकर दूर की जा सकती है ?
(A) नाइट्रोजन, पोटाश और फॉस्फोरस
(B) ताँबा, नाइट्रोजन और लोहा
(C) लोहा, मैग्नीशियम और पोटाश
(D) जस्ता, बोरोन और ताँबा
आपका सही जवाब है
(D) जस्ता, बोरोन और ताँबा
Q.निम्नलिखित में से कौन विद्युत् का सुचालक है ?
(A) अक्रिय गैसें
(B) वायु
(C) प्लाज्मा
(D) जल वाष्प
आपका सही जवाब है
(C) प्लाज्मा
Q.जस्ता तथा पारा तत्व ?
(A) अपरूप हैं
(B) विरल मृदा तत्व हैं
(C) साधारण तत्व हैं
(D) ट्रांजिशन तत्व हैं
आपका सही जवाब है
(D) ट्रांजिशन तत्व हैं
Q.जिप्सम के सबसे विशाल भण्डार देश के निम्नलिखित में से किस राज्य में पाए जाते हैं ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
आपका सही जवाब है
(B) राजस्थान
Q.पौधों में जल एक महत्वपूर्ण घटक है जो भाग लेता है ?
(A) उत्स्वेदन में
(B) ठण्डा होने में
(C) प्रकाश संश्लेषण में
(D) श्वसन में
आपका सही जवाब है
(C) प्रकाश संश्लेषण में
Q.निम्नलिखित में से कौन सा प्रोटोनलयी एन्जाइम (Proteolytic Enzyme) है ?
(A) डाइस्टेस
(B) यूरिऐस
(C) टाइलिन
(D) पेपैन
आपका सही जवाब है
(D) पेपैन
Q.ध्वनि तरंगों को विद्युत् तरंगों में परिवर्तित करने वाले यंत्र को कहते हैं ?
(A) माइक्रोटोम
(B) लाउडस्पीकर
(C) माइक्रोफोन
(D) मैगनेटोमीटर
आपका सही जवाब है
(C) माइक्रोफोन
Q.डोलोमाइट का महत्वपूर्ण उपयोग किस उद्योग में होता है ?
(A) सीमेन्ट उद्योग
(B) इस्पात तथा सम्बन्धित उद्योग
(C) निर्माण कार्यों में
(D) उर्वरक उद्योग
आपका सही जवाब है
(B) इस्पात तथा सम्बन्धित उद्योग
Q.द्रवों में आवेश का प्रवाह (Flow) होता है ?
(A) अणुओं द्वारा
(B) आयनों (Ions) द्वारा
(C) इलेक्ट्रॉनों द्वारा
(D) परमाणुओं द्वारा
आपका सही जवाब है
(B) आयनों (Ions) द्वारा
Q.कोशिका में माइट्रोकोन्ड्रिया पाए जाते हैं ?
(A) केन्द्रक में
(B) केन्द्रिक में
(C) कोशिका द्रव्य में
(D) कोशिका भित्ति में
आपका सही जवाब है
(C) कोशिका द्रव्य में
Q.वह गैस कौनसी है जो अक्रिय (Inert) होते हुए भी स्थायी नहीं है ?
(A) हीलियम
(B) रेडान
(C) नाइट्रोजन
(D) जीनान
आपका सही जवाब है
(B) रेडान
Q.गेहूँ के दाने में पाई जाने वाली प्रोटीन को कहते हैं ?
(A) एल्बुमिन
(B) ग्लोबुलिन
(C) ग्लुटेलिन
(D) हिस्टोन
आपका सही जवाब है
(C) ग्लुटेलिन
Q.पौधों में प्रोटीन का संश्लेषण मुख्य रूप से होता है ?
(A) जड़ों में
(B) पत्तियों में
(C) तनों में
(D) विभज्योतकी (Meristematic) तथा संग्राहक ऊतकों में
आपका सही जवाब है
(D) विभज्योतकी (Meristematic) तथा संग्राहक ऊतकों में
Q.विभव प्रवणता (Potential Gradient) का मापक होता है ?
(A) कूलाम
(B) ओम सेमी
(C) वोल्ट/सेमी
(D) ऐम्पियर
आपका सही जवाब है
(B) ओम सेमी
Q.न्यूट्रॉन तथा प्रोटॉन की संख्याओं के योगफल को कहते हैं ?
(A) क्वान्टम संख्या
(B) परमाणु संख्या
(C) द्रव्यमान संख्या
(D) एवोगाद्रो संख्या
आपका सही जवाब है
(C) द्रव्यमान संख्या
Q.पोलियो रोग किस वर्ग के रोगाणु द्वारा होता है ?
(A) विषाणु से
(B) जीवाणु से
(C) कवक से
(D) शैवाल से
आपका सही जवाब है
(A) विषाणु से
Q.निकोटिन (Nicotine) पदार्थ किस पौधे में पाया जाता है ?
(A) तम्बाकू
(B) सिनकोना
(C) बैलेडोना
(D) सर्पगन्धा
आपका सही जवाब है
(A) तम्बाकू
Q.कार्बोहाइड्रेट्स का निर्माण होता है ?
(A) C, N, O से
(B) C, H, S से
(C) C, S, P से
(D) C, H, O से
आपका सही जवाब है
(D) C, H, O से
Q.निम्नलिखित में से किस पौधे की जड़ों पर ग्रंथियाँ (Nodules) पाई जाती हैं ?
(A) आलू
(B) टमाटर
(C) मक्का
(D) मटर
आपका सही जवाब है
(D) मटर
Q.निम्नलिखित में से कौनसा C4 पौधा है ?
(A) मटर
(B) नारियल
(C) मक्का
(D) पीपल
आपका सही जवाब है
(C) मक्का
Q.टाइफॉइड तथा पेचिश रोग फैलते हैं ?
(A) वायु प्रदूषण से
(B) जल प्रदूषण से
(C) स्थलीय प्रदूषण से
(D) रेडियोधर्मी प्रदूषण से
आपका सही जवाब है
(B) जल प्रदूषण से
Q.प्राचीन चट्टानों पर अंकित होने वाले जीवों के अभिचिह्नों को कहते हैं ?
(A) समजात अंग
(B) समवर्ती रचनाएं
(C) जीवश्म
(D) अवेशेषी अंग
आपका सही जवाब है
(C) जीवश्म
General Knowledge हिन्दी सामान्य ज्ञान
Q.समुद्री घोड़ा है ?
(A) एक समुद्री स्तनधारी
(B) एक मछली
(C) एक कोरल पौधा
(D) एक समुद्री शैवाल
आपका सही जवाब है
(B) एक मछली
Q.परायूरेनियम तत्व (Transuranic Elements) होते हैं ?
(A) वे तत्व जो यूरेनस ग्रह से आगे पाए जाते हैं
(B) वे तत्व जिनका परमाणु क्रमांक यूरेनियम से अधिक होता है
(C) गैसीय तत्व
(D) तत्वों के समस्थानिक रूप
आपका सही जवाब है
(B) वे तत्व जिनका परमाणु क्रमांक यूरेनियम से अधिक होता है
Q.निम्नलिखित में से कौनसा अण्डे देने वाला जन्तु है ?
(A) कंगारू
(B) चूहा
(C) चमगादड़
(D) डकविल
आपका सही जवाब है
(D) डकविल
Q.वायुमण्डल के दाब में होने वाले परिवर्तनों को मापते है ?
(A) बैरोग्राफ द्वारा
(B) क्रेस्कोग्राफ
(C) बेरोमीटर द्वारा
(D) सिस्मोग्राफ द्वारा
आपका सही जवाब है
(A) बैरोग्राफ द्वारा
Q.निम्नलिखित में से कौन सा रोग सबसे घातक है ?
(A) चेचक
(B) पोलियो
(C) मलेरिया
(D) एड्स
आपका सही जवाब है
(D) एड्स
Q.वाहनों के इंजन को ठण्डा करने वाले उपकरण/यंत्र को कहते हैं ?
(A) रेफ्रीजरेटर
(B) रेडिएटर
(C) कार्बोरेटर
(D) जी.एम. काउंटर
आपका सही जवाब है
(B) रेडिएटर
Q.पौधों में श्वसन होता है ?
(A) केवल रात में
(B) केवल प्रातः के समय
(C) केवल दिन में
(D) दिन में भी और मुख्यतया रात में
आपका सही जवाब है
(D) दिन में भी और मुख्यतया रात में
Q.कृषि शास्त्र’ में किसको उन्नत किया जाता है ?
(A) पौधों और पशुओं को
(B) फसल वाले पौधों को
(C) केवल फलों के पौधों को
(D) कृषि को
आपका सही जवाब है
(A) पौधों और पशुओं को
Q.ट्रक फार्मिंग’ (Truck farming) क्या है ?
(A) व्यापारिक स्तर पर सब्जियों की कृषि
(B) व्यापारिक स्तर पर फलों की कृषि
(C) व्यापारिक स्तर पर फूलों की कृषि
(D) भारी संख्या में ट्रक संचालन करना
आपका सही जवाब है
(A) व्यापारिक स्तर पर सब्जियों की कृषि
Q.सघन खेती’ का संबंध किससे है ?
(A) श्रम के सघन उपयोग से उपज
(B) उर्वरक के सघन उपयोग से उपज
(C) आयातित निवेशों के बड़े पैमाने पर उपयोग द्वारा उपज बढ़ाना
(D) मौजूदा भूमि के सघन उपयोग से उपज बढ़ाना
आपका सही जवाब है
(D) मौजूदा भूमि के सघन उपयोग से उपज बढ़ाना
Q.फ्लोरीकल्चर’ के अंतर्गत किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) फलों का
(B) सब्जियों का
(C) वनों का
(D) फूलों का
आपका सही जवाब है
(D) फूलों का
Q.ओलरीकल्चर शब्द का संबंध है ?
(A) सब्जी विज्ञान से
(B) पुष्प विज्ञान से
(C) फसल विज्ञान से
(D) पल विज्ञान से
आपका सही जवाब है
(A) सब्जी विज्ञान से
Gk Questions Answer In Hindi ये भी पढ़े
Q.पोमोलॉजी’ के अंतर्गत किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) फलों का
(B) फूलों का
(C) शाक-सब्जियों का
(D) वनों का
आपका सही जवाब है
(A) फलों का
Q.मोनोकल्चर एक विशिष्ट लक्षण है ?
(A) स्थानान्तरित कृषि व्यवस्था का
(B) आजीविका कृषि का
(C) व्यापारिक अनाज की कृषि
(D) विशिष्ट बागवानी
आपका सही जवाब है
(A) स्थानान्तरित कृषि व्यवस्था का
Q.सिल्वीकल्चर के अंतर्गत किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) फलों का
(B) फूलों का
(C) शाक-सब्जियों का
(D) वनों का
आपका सही जवाब है
(D) वनों का
Q.मृदा से संबंधित विज्ञान क्या कहलाता है ?
(A) मृदा विज्ञान
(B) शिक्षा शास्त्र
(C) पारिस्थितिकी
(D) पोमोलॉजी
आपका सही जवाब है
(A) मृदा विज्ञान
Q.मृदा के अध्ययन का उल्लेख करने के लिए प्रयुक्त शब्द क्या है ?
(A) भूमिविज्ञान
(B) भूगर्भशास्त्र
(C) डॉक्सोलॉजी
(D) पारिस्थितिकी
आपका सही जवाब है
A) भूमिविज्ञान
Q.भारतीय कृषि अनुसंधान समिति ने भारतीय मिट्टी को कितने वर्गों में विभाजित किया है ?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 11
आपका सही जवाब है
C) 8
Q.जीवित चीजों पर मुदा के प्रभाव का अध्ययन, मृदा विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है ?
(A) एन्ड्रोलॉजी
(B) एडाफोलॉजी
(C) एग्रोबायोलॉजी
(D) डेस्मोलॉजी
आपका सही जवाब है
(B) एडाफोलॉजी
Q.नूतन जलोढ़ मिट्टी किस नाम से जानी जाती है ?
(A) खादर
(B) बांगड़
(C) भावर
(D) रेह
आपका सही जवाब है
(A) खादर
Q.किस मिट्टी में अधिक समय तक आर्द्रता बनाये रखने की क्षमता होती है ?
(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लैटराइट मिट्टी
आपका सही जवाब है
(B) काली मिट्टी
Q.काली मिट्टी का काला रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?
(A) कार्बनिक पदार्थ
(B) गोबर की खाद
(C) टिटेनीफेरस मैग्नेटाइट एवं ह्यूमस
(D) ह्यूमस
आपका सही जवाब है
(C) टिटेनीफेरस मैग्नेटाइट एवं ह्यूमस
Q.किस मिट्टी में कृषि के लिए सिंचाई की आवश्यकता नहीं पड़ती है ?
(A) काली मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लैटराइट मिट्टी
आपका सही जवाब है
(A) काली मिट्टी
Q.किस मिट्टी का स्थानीय नाम रेगुड़ (Regur) है ?
(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) लैटराइट मिट्टी
(D) जलोढ़ मिट्टी
आपका सही जवाब है
(B) काली मिट्टी
Q.कपास की खेती के लिए इन सभी में से सर्वाधिक उपयुक्त मिट्टी कौन-सी है ?
(A) लैटेराइट मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) जलोढ़ मिट्टी
आपका सही जवाब है
(C) काली मिट्टी
Q.मूंगफली की खेती के लिए कौन-सी मिट्टी उपयु होती है ?
(A) काली मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) लैटराइट मिट्टी
(D) जलोढ़ मिट्टी
आपका सही जवाब है
(A) काली मिट्टी
Q.कृषि शास्त्र’ में किसको उन्नत किया जाता है ?
(A) पौधों और पशुओं को
(B) फसल वाले पौधों को
(C) केवल फलों के पौधों को
(D) कृषि को
आपका सही जवाब है
(A) पौधों और पशुओं को
Q.बीजों के अंकुरण में कौन-सा कारक महत्वपूर्ण नहीं है ?
(A) हवा
(B) नमी
(C) उपयुक्त तापमान
(D) सूर्य की रोशनी
आपका सही जवाब है
(D) सूर्य की रोशनी
Q.सघन खेती’ का संबंध किससे है ?
(A) श्रम के सघन उपयोग से उपज
(B) उर्वरक के सघन उपयोग से उपज
(C) आयातित निवेशों के बड़े पैमाने पर उपयोग द्वारा उपज बढ़ाना
(D) मौजूदा भूमि के सघन उपयोग से उपज बढ़ाना
आपका सही जवाब है
(D) मौजूदा भूमि के सघन उपयोग से उपज बढ़ाना
Q.खरीफ की फसल कब बोई जाती है ?
(A) जून-जुलाई में
(B) अक्टूबर-नवम्बर में
(C) मार्च-अप्रैल में
(D) नवम्बर-दिसम्बर में
आपका सही जवाब है
(A) जून-जुलाई में
Q.शीतकालीन फसल ऋतु को भारत में किस नाम से जाना जाता है ?
(A) रबी
(B) शीतल
(C) खरीफ
(D) पोडु
आपका सही जवाब है
(A) रबी
Q.रबी की फसल कब बोई जाती है ?
(A) मार्च अप्रैल में
(B) नवम्बर-दिसम्बर में
(C) जून जुलाई में
(D) अक्टूबर-नवम्बर मे
आपका सही जवाब है
(D) अक्टूबर-नवम्बर मे
Q.भारतीय कृषि में जुलाई से अक्टूबर तक की अवधि को कहते हैं ?
(A) रबी का मौसम
(B) खरीफ का मौसम
(C) खरीफ पूर्व का मौसम
(D) मन्दी का मौसम
आपका सही जवाब है
(B) खरीफ का मौसम
Q.ऐम्पियर मात्रक है ?
(A) प्रकाश तीव्रता का
(B) विधुत् आवेश का
(C) विद्युत् धारा का
(D) चुम्बकीय क्षेत्र का
आपका सही जवाब है
(C) विद्युत् धारा का
Q.खरीफ की फसल काटी जाती है ?
(A) मार्च में
(B) जून के प्रारंभ में
(C) नवम्बर के प्रारंभ में
(D) दिसम्बर में
आपका सही जवाब है
(C) नवम्बर के प्रारंभ में
Q.निम्नलिखित में से समय का मात्रक नहीं है ?
(A) अधि वर्ष
(B) चन्द्र माह
(C) प्रकाश वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
आपका सही जवाब है
(C) प्रकाश वर्ष
Q.पारसेक (Parsec) इकाई है ?
(A) दूरी की
(B) समय की
(C) प्रकाश की चमक की
(D) चुम्बकीय बल की
आपका सही जवाब है
(A) दूरी की
Q.ल्यूमेन (Lumen) किसका मात्रक है ?
(A) ज्योति तीव्रता का
(B) ज्योति फ्लक्स का
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
आपका सही जवाब है
(B) ज्योति फ्लक्स का
हिन्दी सामान्य ज्ञान ये भी पढ़े
Q.निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है ?
(A) डेसिबल – ध्वनि की प्रबलता की इकाई
(B) अश्व शक्ति – शक्ति की इकाई
(C) समुद्री मील – दूरी की इकाई
(D) सेल्सियस – ऊष्मा की इकाई
आपका सही जवाब है
(D) सेल्सियस – ऊष्मा की इकाई
Q.निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(A) खरीफ फसलें सर्दियों की फसलें हैं
(B) रबी फसलें मानसून की फसलें हैं
(C) गेहूँ रबी की फसल है
(D) सरसों खरीफ की फसल है
आपका सही जवाब है
(C) गेहूँ रबी की फसल है
Q.पास्कल (Pa) इकाई है ?
(A) आर्द्रता की
(B) दाब की
(C) वर्षा की
(D) तापमान की
आपका सही जवाब है
(B) दाब की
Q.निम्नलिखित में से कौन खरीफ की फसल नहीं है ?
(A) ज्वार
(B) धान
(C) मक्का
(D) चना
आपका सही जवाब है
(D) चना
Q.निम्नलिखित में से कौन खरीफ की फसल है ?
(A) जौ
(B) सरसों
(C) बाजरा
(D) मूंगफली
आपका सही जवाब है
(C) बाजरा
Q.निम्नलिखित में से कौन रबी की फसल नहीं है ?
(A) मूंगफली
(B) गेहूँ
(C) जौ
(D) मसूर
आपका सही जवाब है
(A) मूंगफली
Q.निम्नलिखित में से कौन रबी की फसल है ?
(A) धान
(B) गेहूँ
(C) ज्वार
(D) बाजरा
आपका सही जवाब है
(B) गेहूँ
Q.निम्नलिखित में से कौन खरीफ की फसल है ?
(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) मटर
(D) सरसों
आपका सही जवाब है
(A) गेहूँ
Q.निम्नलिखित में से कौन कीट-आकर्षक फसल है ?
(A) भिण्डी
(B) पालक
(C) सनई
(D) सूर्यमुखी
आपका सही जवाब है
(A) भिण्डी
Q.गेहूँ बोने का उपयुक्त मौसम कौन-सा होता है ?
(A) अक्टूबर-नवम्बर
(B) नवम्बर-दिसम्बर
(C) जनवरी-फरवरी
(D) मार्च-अप्रैल
आपका सही जवाब है
(A) अक्टूबर-नवम्बर
Q.निम्नांकित फसलों में कौन-सी फसल नकदी फसल के रूप में जानी जाती है ?
(A) चावल
(B) गेहूँ
(C) बाजरा
(D) कपास
आपका सही जवाब है
(D) कपास
Q.निम्नलिखित में नकदी फसल है ?
(A) मक्का
(B) गेहूँ
(C) तम्बाकू
(D) धान
आपका सही जवाब है
(C) तम्बाकू
Q.निम्नलिखित फलीदार पौधों में से कौन पेट्रो पादप भी है ?
(A) अरहर
(B) मटर
(C) चना
(D) करेज
आपका सही जवाब है
(D) करेज