Science GK-Science GK Questions Hindi-General Science In Hindi

भौतिक जगत और प्रकृति के नियमों का अध्ययन और ज्ञान को हम विज्ञान कहते है। विज्ञान में सामान्य सत्य को कवर करने वाले ज्ञान या मौलिक कानूनों के संचालन को शामिल किया जाता है। Science GK/ General Science GK से संबन्धित सामान्य ज्ञान जो आपके आने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकती है। विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञानScience GK-Science GK Questions Hindi-General Science In Hindi

साइंस के महत्वपूर्ण प्रश्न | जनरल साइंस हिंदी | साइंस जीके | विज्ञान जीके GK Question Answer


Q.निम्नलिखित चार ऊर्जा फसलों में से एक की खेती एथेनॉल के लिए की जा सकती है ?

(A) जट्रोफा
(B) मक्का
(C) पौन्गामिया
(D) सूरजमुखी

आपका सही जवाब है
(A) जट्रोफा



Q.जीवन की मूलभूत इकाई (Unit) क्या है ?

(A) कोशिका
(B) अंग
(C) ऊतक
(D) नाभिक

आपका सही जवाब है
(A) कोशिका



Q.रेशा फसलें निम्नलिखित में से कौन-सी हैं ?

(A) जूट, गन्ना, अलसी
(B) कपास, मक्का, तम्बाकू
(C) कपास, सन, जूट
(D) सन, कपास मक्का

आपका सही जवाब है
(C) कपास, सन, जूट



Q.निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिकांग पादप कोशिका में पाया जाता है, किन्तु जन्तु कोशिका में नहीं पाया जाता है ?

(A) क्लोरोप्लास्ट
(B) राइबोसोम
(C) माइटोकॉण्ड्रिया
(D) एन्डोप्लास्मिक रेटीकुलम

आपका सही जवाब है
(A) क्लोरोप्लास्ट



Q.कोशिका के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?

(A) कोशिकाओं के आकार और आमाप विशिष्ट कार्य से संबंधित होते हैं
(B) कुछ कोशिकाओं के बदलते आकार होते हैं
(C) प्रत्येक कोशिका में निष्पादन की अपनी क्षमता होती है
(D) सभी देह ऊतकों में एक ही प्रकार की कोशिकाएं विद्यमान हैं

आपका सही जवाब है
(D) सभी देह ऊतकों में एक ही प्रकार की कोशिकाएं विद्यमान हैं



Q.80% से अधिक कोशिका (Cell) में पाया जाने वाला पदार्थ है ?

(A) प्रोटीन
(B) चर्बी
(C) खनिज
(D) जल

आपका सही जवाब है
(D) जल



Q.कोशिका का जीवित अंश ‘जीवद्रव्य (Protoplasm) कहलाता है। यह किससे बना होता है ?

(A) केवल कोशिकाद्रव्य
(B) केवल केन्द्रकद्रव्य
(C) कोशिकाद्रव्य और केन्द्रकद्रव्य
(D) कोशिकाद्रव्य, केन्द्रकद्रव्य और अन्य कोशिकांग

आपका सही जवाब है
(D) कोशिकाद्रव्य, केन्द्रकद्रव्य और अन्य कोशिकांग




Q.निम्नलिखित में से किन कोशिकाओं में नाभिक नहीं होता है ?

(A) मूल रोम कोशिका
(B) लाल रक्त कोशिका
(C) प्लेटलेट
(D) मोनोसाइट

आपका सही जवाब है
(B) लाल रक्त कोशिका



Q.निम्नलिखित कोशिका अंगकों में से कौन-सा एक अर्द्धपारगम्य है ?

(A) कोशिका झिल्ली
(B) प्लाज्मा झिल्ली
(C) कोशिका भित्ति
(D) केन्द्रक

आपका सही जवाब है
(A) कोशिका झिल्ली



Q.निम्न में से कौन-से कोशिकाओं के आत्मघाती बैग कहे जाते हैं ?

(A) लाइसोसोम्स
(B) राइबोसोम्स
(C) डिक्टोसोम्स
(D) फैगोसोम्स

आपका सही जवाब है
(A) लाइसोसोम्स



Q.निम्नलिखित में से किसको कोशिका (Cell) का ‘पावर प्लांट’ भी कहा जाता है ?

(A) गॉल्जीकाय
(B) माइटोकॉण्ड्रिया
(C) राइबोसोम
(D) लाइसोसोम

आपका सही जवाब है
(B) माइटोकॉण्ड्रिया



Q.मानव शरीर में मौजूद निम्नलिखित कोशिकाओं में से किसमें माइटोकॉण्ड्रिया नहीं पाया जाता ?

(A) लाल रक्त कोशिका
(B) यकृत कोशिका
(C) मांसपेशी कोशिका
(D) श्वेत रक्त कोशिका

आपका सही जवाब है
(A) लाल रक्त कोशिका



Q.कोशिका का शक्ति-स्रोत होता है ?

(A) माइटोकॉन्ड्रिया
(B) कोशिका भित्ति
(C) राइबोसोम
(D) न्यूक्लियस

आपका सही जवाब है
(A) माइटोकॉन्ड्रिया



Q.निम्नलिखित की कोशिका सूक्ष्मतम जीवित कोशिका है ?

(A) बैक्टीरियम
(B) ब्रेड मोल्ड
(C) माइकोप्लाज्मा
(D) वायरस

आपका सही जवाब है
(C) माइकोप्लाज्मा



Q.निम्नलिखित में से कोशिका का नियंत्रक केन्द्र कौन है ?

(A) केन्द्रक
(B) प्लाज्मा
(C) लाइसोसोम
(D) क्रोमोसोम

आपका सही जवाब है
(A) केन्द्रक



Q.निम्नलिखित में से किस एक कोशिकीय कोशिकांग समूह DNA होना है ?

(A) सूत्रकणिका, केन्द्रक, हरितलवक
(B) सूत्रकणिका, गॉल्जीकाय, केन्द्रक
(C) सूत्रकणिका, जीवद्रव्य कला, केन्द्रक
(D) हरितलवक, केन्द्रक, राइबोसोम

आपका सही जवाब है
(A) सूत्रकणिका, केन्द्रक, हरितलवक



Q.किस देश की गायें ‘टी कप काऊ’ के नाम से जानी जाती है ?

(A) आस्ट्रेलिया
(B) न्यूजीलैंड
(C) भारत
(D) डेनमार्क

आपका सही जवाब है
(C) भारत



Q.DNA की पॉलिन्यूक्लिओटाइड श्रृंखला में क्या समाविष्ट होता है ?

(A) एक नाइट्रोजनी क्षारक, डि ऑक्सीराइबोस शर्करा और फॉस्फेट समूह
(B) एक नाइट्रोजनी क्षारक, राइबोस शर्करा और फॉस्फेट समूह
(C) डिऑक्सीराइबोस शर्करा, राइबोस करा और फॉस्फेट समूह
(D) केवल एक नाइट्रोजन

आपका सही जवाब है
(A) एक नाइट्रोजनी क्षारक, डि ऑक्सीराइबोस शर्करा और फॉस्फेट समूह



Q.थारपारकर’ किस पशु की नस्ल है ?

(A) गाय
(B) भैंस
(C) बकरी
(D) भेड़

आपका सही जवाब है
(A) गाय



Q.गाय की सर्वाधिक दूध देने वाली नस्ल है ?

(A) हरियाणा
(B) अमृत महल
(C) साहीवाल
(D) नागौर

आपका सही जवाब है
(C) साहीवाल



Q.सुजाता’ किस पशु की प्रजाति है ?

(A) गाय
(B) बकरी
(C) भेंड़
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) गाय



Q.निम्नलिखित में से क्या डी.एन.ए. में मौजूद रहता है किन्तु आर.एन.ए. में मौजूद नहीं रहता है ?

(A) थायमीन
(B) ऐडेनीन
(C) ग्वानीन
(D) साइटोसीन

आपका सही जवाब है
(A) थायमीन



Q.राइबोजोम्स होते हैं ?

(A) डी.एन.ए.
(B) आर.एन.ए.
(C) प्रोटीन्स
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) आर.एन.ए.



Q.RNA का प्राथमिक कार्य होता है ?

(A) प्रकाश संश्लेषण
(B) प्रोटीन संश्लेषण
(C) प्रतिकृति बनाना
(D) अनुवाद करना

आपका सही जवाब है
(B) प्रोटीन संश्लेषण




Q. डी. एन. ए. की द्विकुंडलिनी संरचना किसके द्वारा दी गई थी ?

(A) जैकब तथा मोनोड
(B) वाटसन तथा क्रिक
(C) एच. जी. खुराना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) वाटसन तथा क्रिक

Q.गाय एवं भैंस कितने दिनों बाद पुनः ऋतुमयी होती हैं ?

(A) 18 दिन
(B) 21 दिन
(C) 23 दिन
(D) 25 दिन

आपका सही जवाब है
(B) 21 दिन

General Knowledge हिन्दी सामान्य ज्ञान


Q.निम्नलिखित में कौन भैस की नस्ल नहीं है ?

(A) सुरती
(B) मुर्रा
(C) नीली
(D) मेवाती

आपका सही जवाब है
(D) मेवाती



Q.विश्व में सर्वाधिक भैंसें किस देश में पायी जाती हैं ?

(A) श्रीलंका
(B) पाकिस्तान
(C) चीन
(D) भारत

आपका सही जवाब है
(D) भारत



Q.भैंस के दूध में औसत वसा की मात्रा क्या होती है ?

(A) 7.2%
(B) 4.5%
(C) 9.0%
(D) 10.0%

आपका सही जवाब है
(A) 7.2%



Q.मुर्रा भैस किस लक्षण से पहचानी जाती है ?

(A) छोटा मुख
(B) भारी शरीर
(C) लम्बी पूँछ
(D) छल्लेदार सींग

आपका सही जवाब है
(D) छल्लेदार सींग


Q.सबसे ज्यादा वसा किस भैंस के दूध में पायी जाती है ?

(A) मुर्रा
(B) भादवारी
(C) मेहसाना
(D) नागपुरी

आपका सही जवाब है
(B) भादवारी



Q.निम्न में से सबसे अधिक औसत दूध देने वाली भैंस की नस्ल है ?

(A) मुर्रा
(B) जाफराबादी
(C) भदावारी
(D) नागपुरी

आपका सही जवाब है
(B) जाफराबादी



Q.भारत में दुग्ध में सर्वाधिक वसा प्रतिशत रखने वाली भैंस की नस्ल है ?

(A) मेहसाना
(B) भदावरी
(C) मुर्रा
(D) जाफराबादी

आपका सही जवाब है
(B) भदावरी



गरीबों की गाय’ के नाम से किसे जाना जाता है ?

(A) बकरी
(B) भैंस
(C) सूअर
(D) भेड़

आपका सही जवाब है
(A) बकरी



Q.एग्लोनुबियन’ नस्ल की बकरी का मूल स्थान कहाँ है ?

(A) ब्रिटेन
(B) फ्रांस
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) भारत

आपका सही जवाब है
(A) ब्रिटेन



Q.निम्न में से कौन बकरी अधिक दूध देने के लिए जानी जाती है ?

(A) जमुनापारी
(B) बरबरी
(C) मेहसाना
(D) कश्मीरी

आपका सही जवाब है
(B) बरबरी



Q.विश्व की दूध की रानी’ किस नस्ल की बकरी को कहा जाता है ?

(A) अल्जेरियम
(B) सानेन
(C) मराडी
(D) अंगोरा

आपका सही जवाब है
(B) सानेन



Q.बकरी की किस नस्ल को जर्सी भी कहा जाता है ?

(A) सानेन
(B) अंगोरा
(C) एंग्लोनूबियन
(D) मराडी

आपका सही जवाब है
(C) एंग्लोनूबियन



Q.सर्वाधिक दूध देने वाली बकरी है ?

(A) थारपारकर
(B) मेरिनो
(C) जमुनापारी
(D) पश्मीना

आपका सही जवाब है
(C) जमुनापारी



Q.शहरी बकरी’ (City Goat) के नाम से कौन जानी जाती है ?

(A) जमुनापारी
(B) बीकानेरी
(C) बरबरी
(D) इनमें कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) बीकानेरी



Q.गाय की दूध की तुलना में बकरी के दूध के संबंध में निम्नलिखित से क्या सत्य है ?

(A) लौह लवण अधिक होता है
(B) लौह लवण समान होता है
(C) लौह लवण बहुत कम होता है
(D) लौह लवण नहीं होता है

आपका सही जवाब है
(A) लौह लवण अधिक होता है



Q.मोहेर’ नामक ऊन अंगोरा नामक नस्ल से प्राप्त किया जाता है। यह किसकी नस्ल है ?

(A) बकरी
(B) भेड़
(C) खरगोश
(D) याक

आपका सही जवाब है
(A) बकरी


Q.ऊन के लिए विख्यात पशु ‘पश्मीना’ क्या है ?

(A) भेंड़
(B) खरगोश
(C) बकरी
(D) याक

आपका सही जवाब है
(C) बकरी



Q.बकरी का दूध अधिक सुपाच्य होता है, क्योंकि ?

(A) प्रोटीन की मात्रा कम पायी जाती है
(B) वसा गोलिकाएँ छोटी-छोटी होती हैं
(C) वसा की मात्रा बहुत ही कम होती है
(D) उपर्युक्त सभी

आपका सही जवाब है
(B) वसा गोलिकाएँ छोटी-छोटी होती हैं



Q.सबसे अच्छा ऊन निम्नलिखित में से किससे प्राप्त होता है ?

(A) बकरी
(B) भेड़
(C) खरगोश
(D) याक

आपका सही जवाब है
(A) बकरी

Q.आनुवंशिक यूनिट अर्थात् ‘जीन’ होते हैं ?

(A) केन्द्रकीय झिल्ली में
(B) कोशिका कला में
(C) लाइसोसोम में
(D) गुणसूत्रों में

आपका सही जवाब है
(D) गुणसूत्रों में

Gk Questions Answer In Hindi ये भी पढ़े


Q. DNA के दो स्ट्रैण्ड बंधे होते हैं ?

(A) हाइड्रोजन बॉण्ड्स द्वारा
(B) सहसंयोजक बॉण्ड्स द्वारा
(C) स्थिर वैद्युत बल द्वारा
(D) वाण्डरवाल्स बलों द्वारा

आपका सही जवाब है
(A) हाइड्रोजन बॉण्ड्स द्वारा


Q.सबसे पहले डीएनए (DNA) को अलग किसने किया था ?

(A) फ्रेडरिक हॉफमिश्चर
(B) अल्ब्रेक्ट कोसेल
(C) फोबस लेवेने
(D) वाटसन और क्रिक

आपका सही जवाब है
(C) फोबस लेवेने


Q.DNA के एक तंतुगच्छ (स्टैंड) से RNA में आनुवंशिक सूचना के प्रतिरूपण की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?

(A) स्थानांतरण
(B) अनुलेखन
(C) प्रतिकृतियन
(D) उत्परिवर्तन

आपका सही जवाब है
(B) अनुलेखन


Q. DNA अंगुली छाप का प्रयोग किसकी पहचान के लिए किया जाता है ?

(A) माता-पिता
(B) बलात्कारी
(C) चोर
(D) उपर्युक्त सभी

आपका सही जवाब है
(D) उपर्युक्त सभी


Q.विषाणुओं में होता है ?

(A) केवल DNA
(B) केवल RNA
(C) केवल DNA
(D) या तो RNA या DNA

आपका सही जवाब है
(D) या तो RNA या DNA


Q. डी.एन.ए. का संबंध जिस अति मूल प्रोटीन से है, उसे क्या कहते हैं ?

(A) गैर एल्ब्यूमिन
(B) हिस्टोन
(C) गैर हिस्टोन
(D) एल्ब्यूमिन

आपका सही जवाब है
(B) हिस्टोन


Q.दूध के दही के रूप में जमने का कारण है ?

(A) माइकोबैक्टीरियम
(B) स्टैफाइलोकोकस
(C) लैक्टोबैसिलस
(D) यीस्ट

आपका सही जवाब है
(C) लैक्टोबैसिलस


Q.पौधों को संक्रमित करने वाले अधिकांश विषाणुओं में क्या होता है ?

(A) एकल तंतुगुच्छ वाला DNA
(B) एकल तंतुगुच्छ वाला RNA
(C) दोहरे तंतुगुच्छ वाला DNA और RNA
(D) केवल दोहरे तंतुगुच्छ वाला RNA

आपका सही जवाब है
(D) केवल दोहरे तंतुगुच्छ वाला RNA


Q.सिम्बिओटिक कीटाणु जो कि वातावरणीय नाइट्रोजन के स्थिरीकरण के लिए उत्तरदायी है, किसमें पाया जाता है ?

(A) मटर में
(B) गेहूँ में
(C) जई में
(D) मक्का में

आपका सही जवाब है
(A) मटर में


Q.निम्नलिखित में से कौन सा नाइट्रोजन फिक्सिंग बैक्टीरिया है ?

(A) सालमोनेल्ला
(B) राइजोबियम
(C) स्यूडोमोनास
(D) ई.कोली

आपका सही जवाब है
(B) राइजोबियम


Q.आनुवंशिक हेरफेर द्वारा, प्राकृतिक पृथक्कृतों से विकसित जीवाणुओं का कौन सा जीवाणु विभेद समुद्र में बिखरे तेल का निवारण करने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है ?

(A) एग्रोबेक्टीरियम
(B) क्लोस्ट्रिडियम
(C) नाइट्रोसोमोनास
(D) स्यूडोमोनास

आपका सही जवाब है
(D) स्यूडोमोनास


Q.फलीदार पादपों की जड़ों में उपस्थित गाँठों में पाये जाने वाले नत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु हैं ?

(A) मृतोपजीवी
(B) प्रोटोपघटनी
(C) सहजीवी
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) सहजीवी


Q.अवायवीय स्थिति में जैविक पदार्थ के जीवाणु अपघटन को क्या कहते हैं ?

(A) किण्वनीकरण
(B) उर्वरीकरण
(C) संदूषण
(D) कम्पोस्टिंग

आपका सही जवाब है
(A) किण्वनीकरण


Q.प्रशीतन (Refrigeration) खाद्य परिरक्षण में मदद करता है ?

(A) जीवाणुओं को मारकर
(B) जैव रासायनिक अभिक्रियाओं की दर को कम कर
(C) एन्जाइम क्रिया नष्ट कर
(D) खाद्य पदार्थ को बर्फ की परत से ढंक कर

आपका सही जवाब है
(B) जैव रासायनिक अभिक्रियाओं की दर को कम कर

हिन्दी सामान्य ज्ञान ये भी पढ़े


Q.जीवों के निम्नलिखित प्रकारों में से छत्रक किससे सम्बद्ध है ?

(A) शैवाल
(B) फर्न
(C) कवक
(D) लाइकेन

आपका सही जवाब है
(C) कवक


Q.यीस्ट मिलाने पर गुंथे हुए आटे के उठने का क्या कारण है ?

(A) ताप में वृद्धि
(B) द्रव्य के परिमाण में वृद्धि
(C) यीस्ट कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि
(D) कार्बन डाइऑक्साइड गैस का निर्मोचन

आपका सही जवाब है
(D) कार्बन डाइऑक्साइड गैस का निर्मोचन


Q.सामान्य खाद्य छत्रक (Mushroom) क्या होता है ?

(A) कवकीय बीजाणुओं का पुंज
(B) कवक तन्तु का प्रकार
(C) कसकर ठसाठस भरे कवक जाल
(D) अलैंगिक बीजाणु पैदा करने के लिए प्रयुक्त संरचना

आपका सही जवाब है
(C) कसकर ठसाठस भरे कवक जाल


Q.ब्रेड बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला खमीर ?

(A) किण्वन के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है
(B) किण्वन की प्रक्रिया में मदद नहीं करता है
(C) संरक्षक (प्रोजवेंटिव) के रूप में कार्य करता है
(D) इससे स्वादिष्ट बना देता है

आपका सही जवाब है
(A) किण्वन के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है


Q.लाल सिन्धी’ है ?

(A) भैसों की प्रजाति
(B) घोड़े की प्रजाति
(C) गाय की प्रजाति
(D) मानव की प्रजाति

आपका सही जवाब है
(C) गाय की प्रजाति


Q.निम्न में से किसे बडिंग के माध्यम से तैयार किया जाता है ?

(A) प्लाज्मोडियम
(B) अमीबा
(C) पैरामीशियम
(D) यीस्ट

आपका सही जवाब है
(D) यीस्ट


Q.थारपारकर प्रजाति कहाँ पायी जाती है ?

(A) जनजाति क्षेत्र
(B) राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र
(C) हाड़ौती क्षेत्र
(D) तोताबाती क्षेत्र

आपका सही जवाब है
(B) राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र


Q.हल्लीकर’ नस्ल की गाय का मूल स्थान कहाँ माना जाता है ?

(A) बिहार
(B) मैसूर
(C) उत्तर प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

आपका सही जवाब है
(B) मैसूर


Q.निम्नलिखित में से कौन विदेशी नस्ल की गाय नहीं है ?

(A) कांकरेज
(B) ब्राउन स्वीस
(C) होल्सटीन फ्रीजियन
(D) जर्सी

आपका सही जवाब है
(A) कांकरेज


Q.गाय की जो नस्ल अधिक दूध देती है, वह है ?

(A) थारपारकर
(B) साहीवाल
(C) हरियाणा
(D) गंगातीरी

आपका सही जवाब है
(B) साहीवाल


Q.भारत में कौन-सी गाय की संकर नस्ल पैदा की गई है ?

(A) करन फ्रीज
(B) गर्नसी
(C) जर्सी
(D) करन स्वीस

आपका सही जवाब है
(A) करन फ्रीज


Q.गर्नसी’ गाय का मूल स्थान कहाँ है ?

(A) इंग्लैंड
(B) फ्रांस
(C) हॉलैंड
(D) न्यूजीलैंड

आपका सही जवाब है
(B) फ्रांस


Q.दुधारु गाय की क्या पहचान होती है ?

(A) अयन पूर्ण विकसित होता है
(B) दुग्ध नलिका उभरी रहती है
(C) दुग्धनलिका टेढ़ी-मेढ़ी होता है
(D) इनमें से सभी

आपका सही जवाब है
(D) इनमें से सभी

Leave a Comment