GK Questions Answer Hindi – Interesting General Knowledge

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, IIT, UPSC, IPS, IAS, इत्यादि के भारत से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के सवाल(Questions) ।भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान के सवाल । भारत से संबन्धित प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सभी सबाल उत्तर के साथ पढ़े यहाँ।GK Questions Answer Hindi - Interesting General Knowledge

भारत सामान्यलिए ज्ञान | India General Knowledge In Hindi

Q.मामल्लपुरम का वराह मंदिर किसने बनवाया था?

(A) महेन्द्रवर्मन प्रथम
(B) सिंह विष्णु
(C) आदित्य प्रथम
(D) नरसिंहवर्मन प्रथम

आपका सही जवाब है
(B) सिंह विष्णु

Q.प्राचीन भारत में पत्थर काट के बनाई गई इमारतों के सबसे शुरुआती उदाहरण कौन से हैं?

(A) अजंता की गुफाएं
(B) बारबरा की गुफाएँ
(C) एलीफैंटा की गुफाएँ
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) बारबरा की गुफाएँ

Q.भगवतगीता महाभारत के किस पर्व से संबंधित है?

(A) भीष्म पर्व
(B) वन पर्व
(C) शांति पर्व
(D) द्रोण पर्व

आपका सही जवाब है
(A) भीष्म पर्व

Q.कंबोडिया का अंकोरवाट मंदिर किस हिन्दू देवता को समर्पित है?

(A) ब्रह्मा
(B) गणेश
(C) शिव
(D) विष्णु

आपका सही जवाब है
(D) विष्णु

Q.पंचमहल कहाँ स्थित है?

(A) आगरा
(B) बरेली
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) अलीगढ़

आपका सही जवाब है
(C) फतेहपुर सीकरी

Q.टावर ऑफ साइलेंस भारत में किस धर्म से संबंधित है?

(A) ईसाई
(B) पारसी
(C) सिख
(D) यहूदी

आपका सही जवाब है
(B) पारसी

Q.वेदांतम सत्यनारायण किस नृत्य के सर्वश्रेष्ठ गुरु माने जाते हैं?

(A) ओडिसी
(B) कुचिपुड़ी
(C) भरतनाट्यम
(D) कत्थक

आपका सही जवाब है
(B) कुचिपुड़ी

Q.ढुंडीराज फाल्के फ़िल्म जगत के किस महापुरुष से संबंधित है?

(A) देव आनंद
(B) दादा साहेब फाल्के
(C) पृथ्वीराज कपूर
(D) गुरु दत्त

आपका सही जवाब है
(B) दादा साहेब फाल्के

Q.भारत में बनी पहली रंगीन फ़िल्म कौन सी थी?

(A) राजा हरिश्चंद्र
(B) आलम आरा
(C) किस्मत
(D) किसान कन्या

आपका सही जवाब है
(D) किसान कन्या

Q.पंडवानी किस प्रदेश का लोकनृत्य/ नाटक है?

(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) छत्तीसगढ़

आपका सही जवाब है
(D) छत्तीसगढ़

Q.निम्नलिखित में कौन सा स्थान जैन धर्म से संबंधित है?

(A) पालीताना
(B) श्रवलबेलगोला
(C) रत्नगिरि
(D) खंडगिरि

आपका सही जवाब है
(C) रत्नगिरि

Q.चोरटेन किस धर्म से संबंधित शब्द है?

(A) बौद्ध
(B) पारसी
(C) यहूदी
(D) ईसाई

आपका सही जवाब है
(A) बौद्ध

Q.बिष्णुपुर, जो टेराकोटा मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है, किस प्रदेश में है?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश

आपका सही जवाब है
(A) पश्चिम बंगाल

Q.भारत के किस राज्य में गुप्त काल के मंदिर अच्छी आकृति में पाए जाते हैं?

(A) तमिलनाडु
(B) बिहार
(C) जम्मू कश्मीर
(D) मध्य प्रदेश

आपका सही जवाब है
(D) मध्य प्रदेश

Q.प्रसिद्ध विश्व धरोहर स्थल टेराकोटा आर्मी किस देश में है?

(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) मंगोलिया

आपका सही जवाब है
(C) चीन

Q.प्रसिद्ध रहस्यपूर्ण त्रिमूर्ति सदाशिव कहाँ स्थित है?

(A) अजंता
(B) ऐलोरा
(C) जोगेश्वरी
(D) एलीफैंटा

आपका सही जवाब है
(D) एलीफैंटा

Q.भारत ने यूनेस्को कन्वेंशन, 1972 को कब मंजूरी दी?

(A) 1975
(B) 1973
(C) 1979
(D) 1977

आपका सही जवाब है
(D) 1977

Q.दुनिया की पहली पारंपरिक ज्ञान डिजिटल लाइब्रेरी किस देश में तैयार हो रही है?

(A) चीन
(B) भारत
(C) यूनाइटेड स्टेट्स
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) भारत

Q.डॉ एम बालमुरलीकृष्ण किस क्षेत्र के प्रसिद्ध कलाकार थे?

(A) कर्नाटक संगीत
(B) हिंदुस्तानी संगीत
(C) ध्रुपाद तरीका
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(A) कर्नाटक संगीत

Q.हेमिस गोम्पा किस क्षेत्र में है?

(A) लद्दाख
(B) सिक्किम
(C) नागपुर
(D) ग्वालियर

आपका सही जवाब है
(A) लद्दाख

Q.नृत्य और संगीत की प्रसिद्ध मुद्रा लावणी किस प्रदेश में प्रयोग की जाती है?

(A) छत्तीसगढ़
(B) मध्य प्रदेश
(C) गोवा
(D) महाराष्ट्र

आपका सही जवाब है
(D) महाराष्ट्र

Q.सैंडलवुड निम्नलिखित में किसके लिए प्रयोग किया जाता है?

(A) तेलुगु सिनेमा
(B) कन्नड़ सिनेमा
(C) दक्षिण भारतीय सिनेमा
(D) तमिल सिनेमा

आपका सही जवाब है
(B) कन्नड़ सिनेमा

Q.पुत्तराज सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) नृत्य
(B) संगीत
(C) साहित्य
(D) चित्रकला

आपका सही जवाब है
(B) संगीत

Q.संगीत के क्षेत्र में ताना रिरि पुरस्कार किस सरकार द्वारा दिया जाता है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात

आपका सही जवाब है
(D) गुजरात

Q.बोहाग बिहू मुख्य रूप से किस उत्तर पूर्व भारत के प्रदेश का त्यौहार है?

(A) मिज़ोरम
(B) मेघालय
(C) अरुणांचल प्रदेश
(D) असम

आपका सही जवाब है
(D) असम

Q.निम्नलिखित में कौन से मंदिर में शिव की आराधना नटराज के रूप में की जाती है?

(A) मदुरई
(B) चिदम्बरम
(C) तंजौर
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) चिदम्बरम

Q.जब तमिलनाडु में पोंगल मनाया जाता है, तब उत्तर भारत में कौन सा त्यौहार मनाया जाता है?

(A) दीपावली
(B) होली
(C) बैशाखी
(D) मकर संक्रांति

आपका सही जवाब है
(D) मकर संक्रांति

General Knowledge हिन्दी सामान्य ज्ञान

Q.मुस्लिम तीर्थस्थल गलियाकोट किस प्रदेश में है?

(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) जम्मू कश्मीर

आपका सही जवाब है
(A) राजस्थान

Q.भामकालपम नृत्य नाटक से सिद्धेंद्र योगी द्वारा निम्नलिखित भारतीय शास्त्रीय नृत्य रूप में से कौन सा विकसित किया गया था?

(A) ओडिसी
(B) कुचिपुड़ी
(C) कथकली
(D) यक्षगान

आपका सही जवाब है
(B) कुचिपुड़ी

Q.उत्तर पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र का हेडक्वार्टर कहाँ है?

(A) ईटानगर
(B) गुवाहाटी
(C) दीमापुर
(D) आइजोल

आपका सही जवाब है
(C) दीमापुर

Q.निम्नलिखित में कौन से संत मोची का कार्य करते थे?

(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) मलूकदास
(D) रैदास

आपका सही जवाब है
(D) रैदास

Q.निम्नलिखित में से कौन सा मंदिर वास्तुकला की द्रविड़ शैली की विशेषता है?

(A) गोपुर
(B) शिखर
(C) मंडप
(D) विमान

आपका सही जवाब है
(D) विमान

Q.निम्नलिखित में कौन सी चोल काल की सबसे प्रसिद्ध मूर्ति है?

(A) नटराज
(B) मुरुगन
(C) विष्णु
(D) वेंकटेश्वर

आपका सही जवाब है
(A) नटराज

Q.महाबलीपुरम के पैगोडा किसके द्वारा बनवाये गए थे?

(A) पल्लव
(B) चालुक्य
(C) चेर
(D) चोल

आपका सही जवाब है
(A) पल्लव

Q.पाली भाषा में निगण्ठा नटपुत्त किसे कहा गया है?

(A) महावीर
(B) गौतम बुद्ध
(C) पार्श्वनाथ
(D) ऋषभदेव

आपका सही जवाब है
(A) महावीर

Q.निम्नलिखित में से कौन सा तमिल व्याकरणिक ग्रंथ है?

(A) सिलाप्पिडिकरम
(B) पट्टूपट्टू
(C) तोलकाप्पियम
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) तोलकाप्पियम

Q.कौन सा वेद आधा गद्य और आधा काव्य में है?

(A) सामवेद
(B) ऋग्वेद
(C) अथर्ववेद
(D) यजुर्वेद

आपका सही जवाब है
(D) यजुर्वेद

Q.वल्लभी काल किस काल को कहा जाता है?

(A) मौर्यकाल
(B) गुप्तकाल
(C) कुषाणकाल
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) गुप्तकाल

Q.कल्हण की राजतरंगिणी की रचना कौन सी शताब्दी में हुई?

(A) 10वीं
(B) 11वीं
(C) 12वीं
(D) 13वीं

आपका सही जवाब है
(C) 12वीं

Q.वैदिक काल में किस यज्ञ में यज्ञ सामग्री में सुरा का प्रयोग किया जाता था?

(A) राजसूय
(B) अग्निस्तोम
(C) वाजपेय
(D) सौत्रामणी

आपका सही जवाब है
(D) सौत्रामणी

Q.ऋग्वेद के अनुसार दशराज युद्ध किस नदी पर हुआ था?

(A) सरस्वती
(B) गंगा
(C) परुषणी
(D) वितस्ता

आपका सही जवाब है
(C) परुषणी

Q.जहाँगीर ने फारस के राजा शाह अब्बास प्रथम की पेंटिंग के लिए किसे फारस भेजा था?

(A) बसावन
(B) बिशनदास
(C) मनोहर
(D) दशरथ

आपका सही जवाब है
(B) बिशनदास

Q.वेदों का प्रमुख टीकाकार सयन किस साम्राज्य से जुड़ा हुआ था?

(A) पल्लव साम्राज्य
(B) विजयनगर साम्राज्य
(C) चोल साम्राज्य
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) विजयनगर साम्राज्य

Q.निम्नलिखित में कौन सा मंदिर चोल साम्राज्य से संबंधित है?

(A) कोरंगनाथ
(B) बृहदेश्वर
(C) ऐरवातेश्वर
(D) कैलाशनाथ

आपका सही जवाब है
(D) कैलाशनाथ

Q.निम्नलिखित में कौन से सम्प्रदाय की स्थापना संत तुकाराम ने की?

(A) वारकरी सम्प्रदाय
(B) परनामी सम्प्रदाय
(C) श्री सम्प्रदाय
(D) रुद्र सम्प्रदाय

आपका सही जवाब है
(A) वारकरी सम्प्रदाय

Q.बनी ठनी नामक प्रसिद्ध चित्रकृति किस चित्रकला से सम्बंधित है?

(A) पहाड़ चित्रकला
(B) किशनगढ़ चित्रकला
(C) राजपूत चित्रकला
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(B) किशनगढ़ चित्रकला

Gk Questions Answer In Hindi UP Board

Q.पंडित जसराज किस घराने से संबंधित हैं?

(A) जयपुर
(B) किराना
(C) मेवाती
(D) बनारस

आपका सही जवाब है
(C) मेवाती

Q. सिंघे खाबाब्स किस प्रदेश का त्यौहार है?

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) जम्मू कश्मीर
(C) राजस्थान
(D) हरयाणा

आपका सही जवाब है
(B) जम्मू कश्मीर

Q.करगम किस प्रदेश का लोकनृत्य है?

(A) केरल
(B) आंध्र प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु

आपका सही जवाब है
(D) तमिलनाडु

Q.भरतीय शास्त्रीय संगीत में खयाल और तराना के संस्थापक कौन माने जाते हैं?

(A) बैजू बावरा
(B) तानसेन
(C) अमीर खुसरो
(D) इनमें से कोई नहीं

आपका सही जवाब है
(C) अमीर खुसरो

Q.निम्नलिखित में किसने अग्निवीणा नामक प्रसिद्ध बंगाली पुस्तक लिखी?

(A) रविन्द्र नाथ टैगोर
(B) शरत चंद्र चट्टोपाध्याय
(C) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(D) नाज़ी नज़रुल इस्लाम

आपका सही जवाब है
(D) नाज़ी नज़रुल इस्लाम

Q.भारत का सबसे बड़ा संग्रहालय कौन सा है?

(A) सलार जंग संग्रहालय
(B) निज़ाम का संग्रहालय
(C) भारतीय संग्रहालय कोलकाता
(D) आंध्र प्रदेश प्रादेशिक पुरातत्व संग्रहालय

आपका सही जवाब है
(D) आंध्र प्रदेश प्रादेशिक पुरातत्व संग्रहालय

Q.निम्नलिखित में किसने पश्चिम बंगाल का राष्ट्रगान आमार सोनार बंगला लिखा?

(A) रविंद्र नाथ टैगोर
(B) नज़रुल इस्लाम
(C) शान्तिदेव घोष
(D) अनिसुर रहमान

आपका सही जवाब है
(A) रविंद्र नाथ टैगोर

Q.केरल में विषु नामक त्यौहार किस महीने में मनाया जाता है?

(A) फरवरी
(B) जनवरी
(C) अप्रैल
(D) मार्च

आपका सही जवाब है
(C) अप्रैल

Q.हुसरी और बिहुना किस प्रदेश के नृत्य के रूप हैं?

(A) बिहार
(B) असम
(C) पश्चिम बंगाल
(D) उड़ीसा

आपका सही जवाब है
(C) पश्चिम बंगाल

Q.निम्नलिखित में किसने पाथेर पांचाली नामक उपन्यास लिखा जिसके आधार पर सत्यजीत रे ने इसी नाम की फ़िल्म बनाई?

(A) बिभूतिभूषण बंदोपाध्याय
(B) बंकिम चंद्र चटर्जी
(C) शम्भूनाथ पंडित
(D) शरत चंद्र चट्टोपाध्याय

आपका सही जवाब है
(A) बिभूतिभूषण बंदोपाध्याय

Q.मत्तूर गांव जहां के निवासी संस्कृत बोलने के लिए जाने जाते हैं, किस प्रदेश में है?

(A) कर्नाटक
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तेलंगाना
(D) तमिलनाडु

आपका सही जवाब है
(B) आंध्र प्रदेश

Q.बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस नामक विश्व धरोहर स्थल किस प्रदेश में है?

(A) गोवा
(B) महाराष्ट्र
(C) मणिपुर
(D) तमिलनाडु

आपका सही जवाब है
(A) गोवा

Q.मड़ई त्यौहार किस प्रदेश का आदिवासी त्यौहार है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़

आपका सही जवाब है
(D) छत्तीसगढ़

Q.दप्पू नृत्य किस प्रदेश का नृत्य है?

(A) गुजरात
(B) पश्चिम बंगाल
(C) कर्नाटक
(D) आंध्र प्रदेश

आपका सही जवाब है
(D) आंध्र प्रदेश

Q.भारत दुर्दशा के लेखक निम्नलिखित में से कौन हैं?

(A) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(B) हरिशंकर परसाई
(C) महादेवी वर्मा
(D) गोपालचंद्र गिरिधरदास

आपका सही जवाब है
(A) भारतेंदु हरिश्चंद्र

Q.शेषेर कविता निम्नलिखित में किसकी रचना है?

(A) रविंद्र नाथ टैगोर
(B) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(D) भारतेंदु हरिश्चंद्र

आपका सही जवाब है
(A) रविंद्र नाथ टैगोर

Q.सबरीमाला किस प्रदेश में है?

(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) आंध्र प्रदेश

आपका सही जवाब है
(A) केरल

Q.भारत के अलावा तमिल भाषा कहाँ की आधिकारिक भाषा है?

(A) श्रीलंका और सिंगापुर
(B) मॉरिशस और सिंगापुर
(C) श्रीलंका और मलेशिया
(D) इंडोनेशिया और मलेशिया

आपका सही जवाब है
(A) श्रीलंका और सिंगापुर

Q.रम्मन किस प्रदेश का त्यौहार है?

(A) उत्तराखंड
(B) पंजाब
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश

आपका सही जवाब है
(A) उत्तराखंड

Q.प्रसिद्ध नाबाकलेबर त्यौहार किस प्रदेश से संबंधित है?

(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) उड़ीसा

आपका सही जवाब है
(D) उड़ीसा

Q.कला घोड़ा नामक कला त्यौहार किस शहर से संबंधित है?

(A) पुणे
(B) कोच्ची
(C) मुम्बई
(D) मैसूर

आपका सही जवाब है
(C) मुम्बई

Q.निम्नलिखित में किस मंदिर को ब्लैक पैगोड़ा कहा जाता है?

(A) लिंगराज मंदिर, भुवनेश्वर
(B) सूर्य मंदिर कोणार्क
(C) मीनाक्षी मंदिर, मदुरै
(D) जगन्नाथ मंदिर, पुरी

आपका सही जवाब है
(B) सूर्य मंदिर कोणार्क

Q.निम्नलिखित में किसे बंगाल का ग्रीता गार्बो कहा जाता है?

(A) अमरावती
(B) सुचित्रा सेन
(C) भारती शिरोडकर
(D) कानन देवी

आपका सही जवाब है
(B) सुचित्रा सेन

Q.हनुक्ख नामक प्रकाश का महोत्सव किस धर्म से संबंधित है?

(A) पारसी
(B) बौद्ध
(C) कन्फ्यूशियस
(D) यहूदी

आपका सही जवाब है
(D) यहूदी

Q.थीपुसम त्यौहार किस समुदाय के द्वारा मनाया जाता है?

(A) तेलुगु
(B) मलयालम
(C) तमिल
(D) मराठी

आपका सही जवाब है
(C) तमिल

Q.फ्लेमिंगो त्यौहार किस प्रदेश में मनाया जाता है?

(A) कर्नाटक
(B) आंध्र प्रदेश
(C) बिहार
(D) केरल

आपका सही जवाब है
(B) आंध्र प्रदेश

Q.शून्य का अविष्कार किसने किया?

(A) ब्रह्मभट्ट
(B) आर्यभट्ट
(C) अज्ञात भारतीय
(D) वराहमिहिर

आपका सही जवाब है
(C) अज्ञात भारतीय

Q.वेद समाज की स्थापना किसने की?

(A) स्वामी दयानंद सरस्वती
(B) राजा राममोहन राय
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) केशवचंद्र सेन

आपका सही जवाब है
(D) केशवचंद्र सेन

महाराष्ट्र के वारकरी सम्प्रदाय की स्थापना किसने की?

(A) नामदेव
(B) तुकाराम
(C) ध्यानेश्वर
(D) विसोबा खेचर

आपका सही जवाब है
(C) ध्यानेश्वर

हिन्दी सामान्य ज्ञान और यहाँ पढ़ो

Leave a Comment